नौकरी

RBI Assistant 2017 Exam Pattern Syllabus

RBI Assistant 2017 Exam Pattern Syllabus

RBI (Reserve Bank Of India) Assistant Recruitment 2017 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है इसके अन्दर 623 Vacancies के लिए घोषणा की है और जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन देना चाहता है वह RBI Assistant 2017 Notification को एक बार ध्यानपूर्वक देखें और वह आखिरी तारीख से पहले अपना आवेदन पत्र दे सकता है. इसके लिए उम्मीदवार ऑनलाइन सबमिशन कर सकता है ऑनलाइन फॉर्म सबमिशन 18 अक्टूबर से शुरू हुआ और यह 10 नवंबर 2017 को बंद हो जाएगा

तो जो भी उमीदवार इसके लिए सबमिशन करना चाहता है वो ऑनलाइन सबमिशन कर सकता है आवेदन करते टाइम फॉर्म की एक कॉपी जरुरु निकलवा ले फिर इसके लिए आवेदन करें और इस भर्ती के लिए एग्जाम की तारीख RBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर बताई गई है. इस जॉब के लिए Prelims एग्जाम 27 और 28 नवंबर को लिया जायेगा 2017 है और Main Examination 20 दिसंबर 2017 को करवाई जाएगी.

तो जिस भी उमीदवार ने इसके लिए आवेदन किया है और वी इसकी तैयारी की सोच रहे है तो टाइम बहुत कम है इसलिए आज से ही तैयारी करनी शुरु करे और तैयारी करने से पहले आपको इसके एग्जाम Syllabus के बारे में जरुर देख लेना चाहिए ताकि आपको तैयारी करते समय कोई प्रोब्ल्र्म न हो और आपकी तैयारी अच्छे से थोड़े टाइम हो जाये क्योकि यदि आपको पहले Prelims एग्जाम 27 और 28 नवंबर को देना है उसके लिए ज्यादा ध्यान देना पड़ेगा ताकि आपकी अच्छी तैयारी हो

और आप एग्जाम को क्लियर कर सके उसके बाद आपको Main Examination जो 20 दिसंबर को है उसके बारे में तैयार होना है लेकिन आपको तैयारी दोनों की साथ करनी होगी क्योकि यदि आपका Prelims एग्जामक्लियर होता है तो आपके पास थोडा टाइम बचता है Main Examination के लिए तो आज हम आपको RBI Assistant 2017 एग्जाम Syllabus के बारे में बतायेंगे की आपको किस टॉपिक पे किस तरह तैयारी है तो देखिये

RBI Assistant 2017 Exam Pattern

Preliminary Examination

Sr. No. Name Of Tests (Objective) प्रश्नों की संख्या अधिकतम अंक कुल समय
1 English Language 30 30 1 घंटे
2 Numerical Ability 35 35
3 Reasoning Ability 35 35
कुल 100 100

Main Examination

Sr. No. टेस्ट का नाम (उद्देश्य) प्रश्नों की संख्या अधिकतम अंक कुल समय
1 Test Of Reasoning 40 40 2 घंटे
2 Test Of English Language 40 40
3 Test Of Numerical Ability 40 40
4 Test Of General Awareness 40 40
5 Test Of Computer Knowledge 40 40
कुल 200 200

C. Language Proficiency Test (LPT)

RBI Assistant 2017 के लिए एक और टेस्ट देना पड़ता है Language Proficiency Test (LPT) जो ऑनलाइन एग्जाम के लिए देना पड़ता है.

RBI Assistant 2017 एग्जाम Syllabus

RBI Assistant 2017 एग्जाम की तैयारी करने से पहले आपको एग्जाम सिलेबस के बारे में जान लेना चाहिए ताकि आपकी तैयारी अच्छे से हो और थोड़े टाइम में आप एग्जाम के के लिए तैयार हो जाये तो देखिये इस एग्जाम के अन्दर क्या क्या टॉपिक आएंगे और आप उनकी किस तरह तैयारी कर सकते है .

QUANTITATIVE SECTION;-

यह टॉपिक या सब्जेक्ट इस एग्जाम का बहुत महत्वपूर्ण सेक्शन होता है इसके अन्दर Profit and loss, percentage, number system, averages, ratios, proportions, speed and distance, time, analogies और distance, ages, 10th, 12th क्लास मैथमेटिकल टॉपिक्स आते है इसके अन्दर आपको अच्छी ट्रिक्स आनी चाहिए तभी आप इसके अन्दर टाइम बचा सकते है

इसकी तैयारी के लिए टिप्स

  • आपको NCERT की बुक्स पढनी चाहिए|
  • आपको शॉर्टकट ट्रिक्स के लिए ऑनलाइन ट्यूटोरियल देखने चाहिए |
  • आपको पिछले प्रश्न पत्र से अभ्यास करना चाहिए वो निकाल के देखने चाहिए |
  • Mock drills की टेस्ट सीरीज़ से तैयारी करनी चाहिए |
  • अपको अपना टाइम मैनेज करना चाहिए और जिसमें आप कमजोर हैं उसको ज्यादा टाइम दे |

REASONING SECTION;-

यह भी RBI Assistant 2017 एग्जाम का बहुत महत्वपूर्ण और इंटरेस्टेड सेक्शन है इसके अन्दर puzzles, data interpretation, number series, blood relations, odd series, coding, और dcoding टॉपिक आते है इस सेक्शन में भी उमीदवार मार नही खाता है क्योकि इसके अन्दर थोड़ी सी पकड़ के साथ अच्छी तैयारी की जा सकती है

इसकी तैयारी के लिए टिप्स

  • इस टॉपिक के लिए Rs. Agarwal or Abhijit Guha की बुक को पढना चाहिए
  • आपको शॉर्टकट ट्रिक्स के लिए ऑनलाइन ट्यूटोरियल देखने चाहिए |
  • आपको पिछले प्रश्न पत्र से अभ्यास करना चाहिए वो निकाल के देखने चाहिए |
  • ऑनलाइन टेस्ट सीरीज़ लें
  • अपको अपना टाइम मैनेज करना चाहिए और जिसमें आप कमजोर हैं उसको ज्यादा टाइम दे |

ENGLISH LANGUAGE-

यह इस एग्जाम का थोडा सा हार्ड टॉपिक होता है यह उमीदवारो को सबसे हार्ड लगता है क्योकि इसकी कट ऑफ बहुत कम जाती है और इसके अन्दर basic grammatical topics, sentence correction, editing and omitting, synonyms and antonyms, comprehension आते है आपको अच्छी प्रक्टिच्स के साथ इसकी तैयारी कर सकते है |

इसकी तैयारी के लिए टिप्स

  • इस टॉपिक की तैयारी के लिए समाचार पत्र और आर्टिकल पढ़े |
  • अच्छी grammar बुक से तैयारी करे |
  • ऑनलाइन ट्यूटोरियल देखने चाहिए |

GENERAL KNOWLEDGE;-

यह इस एग्जाम का सबसे आसान सेक्शन होता है इसके अन्दर worldwide issues के बारे में पूछा जाता है इसकी तैयारी के लिए आपको दैनिक दैनिक समाचार पत्र पढ़ना चाहिए|

BASIC COMPUTER KNOWLEDGE-

यह भी RBI Assistant 2017 एग्जाम का महत्वपूर्ण सेक्शन होता है इसके अन्दर Ms excel, Windows Os, the internet, and emails के बारे नॉलेज होनी चाहिए और कंप्यूटर की भी बेसिक नॉलेज होनी चाहिए |

RBI Assistant 2017 Selection Procedure

इस जॉब के लिए उमीदवार को दो एग्जाम क्लियर करने पड़ेंगे उसके बाद ही जॉब के बारे में सोच सकता है इसमें पहले Preliminary एग्जाम होता है इसके क्लियर होने के बाद Main एग्जाम होता है फिर उसके बाद इंटरव्यू और फी जोनिंग होती है

Preliminary exam-

Preliminary exam कुल अंक 100 अंक का होता है इसमें तीन टॉपिक आते है English language, reasoning ability और quantitative part और सबसे बड़ी बात इसमें negative मार्किंग होती है प्रत्येक गलत जवाब के लिए ¼ नकारात्मक अंक होंगे। और यह एक घंटे का होता है |

Main exam-

Preliminary exam क्लियर होने के बाद Main exam होता है Main exam कुल अंक 200 अंक का होता है इसमें 5 टॉपिक आते है English language, reasoning ability और quantitative part और general knowledge और computer. और इसमें भी negative मार्किंग होती है प्रत्येक गलत जवाब के लिए ¼ नकारात्मक अंक होंगे। और यह 3 घंटे का होता है |

RBI Assistant के एग्जाम की तैयारी के लिए टिप्स

यदि किसी उमीदवार ने RBI Assistant 2017 के लिए आवेदन किया है और एग्जाम की तैयारी करना चाहता है तो हम आपको कुछ टिप्स देते है जो आपको काम आ सकती है तो देखिये

  • सबसे पहले, उम्मीदवारों को आप नियमित रूप से महत्वपूर्ण विषयों के पाठ्यक्रमों, समाचार पत्रों आदि को पढना शुरु करना चाहिए |
  • और एक study plan बनाये और तैयारी Reasoning and Quantitative Aptitude सेक्शन से शुरु करनी चाहिए |
  • एक टाइम पे एक ही सब्जेक्ट पे ध्यान से पढ़ाई करनी चाहिए |
  • और उमीदवार की daily Current Affairs को पढना चाहिए |
  • syllabusपूरा होने के बाद अच्छे से सभी टॉपिक को revise करना चाहिए |
  • आपको पिछले प्रश्न पत्र से अभ्यास करना चाहिए वो निकाल के देखने चाहिए |
  • ऑनलाइन टेस्ट सीरीज़ लें

तो आप इस तरह से इस एग्जाम की तैयारी कर सकते है.

इस पोस्ट में आपको RBI Assistant 2017 Exam Pattern Syllabus , rbi exam papers rbi assistant syllabus 2017 pdf rbi assistant exam syllabus bankers adda rbi assistant exam syllabus 2017 के बारे में बताया गया है .

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *