Rajasthan Police Constable Solved Paper

Rajasthan Police Constable Solved Paper

Rajasthan Police डिपार्टमेंट हर साल अलग अलग डिपार्टमेंट मे भर्तिया निकालता है जिसमे लाखो उम्मीदवार आवेदन करते है ओर तैयारी करते है तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि की जरूरत पड़ेगी इसलिए इस पोस्ट मे हमने आपको Constable Old Paper Rajasthan Police Model Paper 2018 Rajasthan Police Paper 2014 In Hindi Rajasthan Police Constable Model Paper Raj Police Gk Notes से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं तो इन्हे ध्यानपूर्वक पढे ओर आपनी तैयारी करे

1. राजस्थान की प्रथम बाघ परियोजना ‘रणथम्भौर टाइगर प्रोजेक्ट’ कहाँ स्थित है?
◉ पाठनपोल
◉ सवाई माधोपुर
◉ कोटा
◉ दौसा
Answer
सवाई माधोपुर

2. मौर्य शासन प्रबन्ध के अन्तर्गत राजस्व व्यवस्था की देख-रेख करने वाले अधिकारी का नाम था-

◉ समाहर्ता
◉ अर्थाध्यक्ष
◉ सन्निधाता
◉ इनमें से कोई नहीं
Answer
समाहर्ता

3. हवामहल 1799 में किस राजा द्वारा निर्मित करवाया गया?

◉ सवाई प्रतापसिंह
◉ वीर प्रताप
◉ राणा साँगा
◉ महाराज माधोसिंह
Answer
सवाई प्रतापसिंह

4. यदि INTIMATION, INFORMATION, INTEREST, INTERROGATION तथा INSTIGATION को शब्दकोश के अनुसार क्रमपूर्वक रखा जाए तो अन्तिम शब्द में बाईं ओर से चौथा अक्षर कौन-सा होगा?

◉ I
◉ R
◉ T
◉ O
Answer
I

5. एक स्कूल में छात्रों की कुल संख्या 3,250 है। यदि उस स्कूल में लड़कियों की संख्या 1,495 है तो लड़कों की कुल संख्या का लड़कियों की कुल संख्या से क्रमशः कितना अनुपात है?

◉ 23 : 27
◉ 27 : 23
◉ 25 : 29
◉ 29 : 25
Answer
27 : 23

6. ‘वीर भारत समाज’ की स्थापना किसने की?

◉ विजय सिंह पथिक
◉ जोरावर सिंह बारहट
◉ गोकुल दास असावा
◉ मास्टर आदित्येन्द्र
Answer
विजय सिंह पथिक

7. मनुस्मृति है-

◉ कानून की पुस्तक
◉ धार्मिक ग्रंथ
◉ जीवनी
◉ प्रशासनिक सिद्धान्त
Answer
धार्मिक ग्रंथ

8. मोहन, प्रबीर से बड़ा है। सुरेश, प्रबीर से छोटा है,मिहिर सुरेश से बड़ा है, परन्तु प्रबीर से छोटा है। इन चारों में से सबसे छोटा कौन है?

◉ मिहिर
◉ प्रबीर
◉ मोहन
◉ सुरेश
Answer
सुरेश

9. तराइन के प्रथम युद्ध में 1191 में पृथ्वीराज चौराहा ने किसको हराया था?

◉ अलाउद्दीन खिलजी
◉ इब्राहिम लोदी
◉ मुहम्मद गौरी
◉ बाबर
Answer
मुहम्मद गौरी

10. गरासिया जनजाति का प्रमुख त्यौहार कौन-सा है?

◉ शिवरात्रि
◉ रक्षाबन्धन
◉ दीपावली
◉ होली
Answer
होली

11. ‘ऊपरमाल’ क्या है?

◉ नाकोड़ा पहाड़ क्षेत्र
◉ चित्तौड़गढ़ व भीलवाड़ा की पठारी भूमि
◉ छप्पन नदी का मैदानी क्षेत्र
◉ आबू क्षेत्र का पठारी भाग
Answer
चित्तौड़गढ़ व भीलवाड़ा की पठारी भूमि

12. ITED के अक्षरों से कितने सार्थक शब्द बनाए जा सकते हैं जबकि प्रत्येक शब्द व् प्रत्येक अक्षर केवल एक बार प्रयोग हो?

◉ दो
◉ एक भी नहीं
◉ एक
◉ तीन से अधिक
Answer
तीन से अधिक

13. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत की स्थिति है?

◉ सातवीं
◉ दूसरी
◉ आठवीं
◉ चौथी
Answer
सातवीं

14. राजस्थान में ‘छप्पनियाँ काल’ के नाम से कौन-सी समयावधि जानी जाती है?

◉ 1956 – 1958 A.D.
◉ 1899 – 1900 A.D.
◉ 1905 – 1906 A.D.
◉ 1888 – 1889 A.D.
Answer
1899 – 1900 A.D.

15. पंडित रविशंकर का 12 दिसम्बर, 2012 को 92 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया। यह किस यंत्र से सम्बंधित थे?

◉ तबला
◉ बांसुरी
◉ हारमोनियम
◉ सितार
Answer
सितार

16. राजस्थान में सर्वाधिक जनसंख्या निम्नलिखित में किस भू-आकृतिक प्रदेश में रहती है?

◉ पश्चिमी मरुस्थल
◉ पूर्वी मैदान
◉ दक्षिणी-पूर्वी पठार
◉ अरावली प्रर्वतीय प्रदेश
Answer
पूर्वी मैदान

17. मोरेल बांध किस नदी पर स्थित है?

◉ कोठारी
◉ जाखम
◉ मोरेल
◉ जंवाई
Answer
मोरेल

18. ‘गोल्डन गर्ल’ है-

◉ सुनीता रानी
◉ कर्णम मल्लेश्वरी
◉ पी.टी. ऊषा
◉ कुंजुरानी देवी
Answer
पी.टी. ऊषा

19. राजस्थान के किस नगर के समीप से कर्क रेखा गुजरती है?

◉ टोंक
◉ जयपुर
◉ जालौर
◉ बांसवाड़ा
Answer
बांसवाड़ा

20. तालछापर और परिहार रन किस क्षेत्र में स्थित हैं?

◉ गोड़वार बेसिन में
◉ शेखावाटी क्षेत्र में
◉ नागौर क्षेत्र में
◉ घग्घर क्षेत्र में
Answer
शेखावाटी क्षेत्र में

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top