नौकरी

Rajasthan Patwari Syllabus 2023 Exam Pattern In Hindi

Rajasthan Patwari Syllabus 2023 Exam Pattern In Hindi

RSMSSB Patwari Syllabus 2022 Rajasthan Patwari Exam Pattern – RSMSSB Patwari Bharti 2023 के लिए अधिसूचना जारी की है .RSMSSB ने राज्य में पटवारी की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इसलिए जो उम्मीदवार RSMSSB Patwari , की नौकरी करना चाहते उसके लिए यह एक सुनेहरा मौका है .यहाँ हमने RSMSSB Patwari Exam Pattern Syllabus के बारे में पूरी डिटेल में बताया है .बड़ी संख्या में उम्मीदवार Rajasthan Patwari Exam Pattern Syllabus की खोज कर रहे होंगे .क्योंकि इससे उनको यह पता चल जाता है की परीक्षा में कितने प्रश्न पूछे जाएँगे ,कितने विषय होंगे ,कुल प्रश्नों की संख्या, अधिकतम अंक, नेगेटिव मार्किंग किस प्रकार से होगी आदि इसलिए हम आपको इस पोस्ट में RSMSSB Patwari Exam Pattern Syllabus 2023 के बारे बताएँगे .

अगर आप RSMSSB Patwari भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको राजस्थान पटवारी सिलेबस को बड़े ध्यान से जांचना होगा.राजस्थान ने Patwari की भर्ती जारी की है . इसलिए जो योग्य उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर रहे है उसे आवेदन करने से पहले इसकी अधिसूचना को पढना चाहिए और परीक्षा से पहले इसके Exam Pattern और Syllabus को जरुर देखना चाहिए .क्योंकि इससे उम्मीदवार की परीक्षा के लिए अच्छे तैयारी हो जाती .इसलिए जो उम्मीदवार इस परीक्षा के योग्य है या जो उम्मीदवार इस परीक्षा में उपस्थित होना चाहते हैं .उसे नीचे Rajasthan Patwari Exam Pattern और Syllabus के बारे में पूरी डिटेल में बताया गया है.यह आपकी परीक्षा में मदद करेगा .

राजस्थान पटवारी परीक्षा के लिए नया सिलेबस यहाँ उपलब्ध करवाया गया है। जो अभ्यर्थी पटवारी भर्ती की तैयारी कर रहे है वो यहाँ से नया सिलेबस डाउनलोड कर सकते है। जो अभ्यर्थी पटवारी भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे है उनके लिए अच्छी खबर है इस बार पटवारी के लिए 1 ही परीक्षा का आयोजन होगा।

RSMSSB Patwari Syllabus 2023 PDF Details

Authority NameRajasthan Subordinate & Ministerial Services Selection Board (RSMSSB)
Examination NamePatwari Bharti Written Test
Department NameRajasthan Revenue Mandal
SyllabusPatwari Syllabus
Official websitersmssb.rajasthan.gov.in

Rajasthan Patwari Exam Pattern 2023

किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए उस परीक्षा का पैटर्न का हमें पता होना बहुत जरूरी है .जिससे आपको एग्जाम की तैयारी करने में मदद मिलेगी .आज हम आपको यहाँ RSMSSB Patwari Exam Pattern के बारे में पूरी डिटेल में बताएँगे .RSMSSB ने Patwari परीक्षा आयोजित की है.इसलिए लिखित चरण की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को नए परीक्षा पैटर्न के बारे में पता होना चाहिए. क्योंकि उम्मीदवार को पहले लिखित परीक्षा को clear करना होगा .इसके बाद Document Verification होगा .इसके बाद अतिम परिणाम मेरिट लिस्ट और Interview पर होगा . नीचे उम्मीदवार को तालिका में Exam Pattern के बारे में पूरी डिटेल में बतया गया है .इसलिए एक बार नीचे नजर जरुर डालिए .

SubjectsNo. of QuestionsTotal Marks
General Science, History, Polity and Geography of India: General Knowledge, Current affairs3876
Geography, History, Culture, and Polity of Rajasthan3060
General English & Hindi2244
Mental ability and Reasoning, Basic Numerical efficiency4590
Basic Computer1530
Total150300
  • इस परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र हल करने के लिये 3 घंटे का समय दिया जायेगा।
  • इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन का प्रावधान रहेगा।
  • इस परीक्षा में प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी में पूछे जाएंगे।

Rajasthan Patwari Syllabus 2023

RSMSSB Patwari Recruitment 2023 एग्जाम की तैयारी करने से पहले आपको एग्जाम सिलेबस के बारे में जान लेना चाहिए ताकि आपकी तैयारी अच्छे से हो और थोड़े टाइम में आप एग्जाम के लिए तैयार हो जाएँ. हम यंहा पर Rajasthan Patwari 2023 के परीक्षा एग्जाम के बारे में आपको जानकारी देंगे. जो आपकी RSMSSB Patwari 2023 एग्जाम में हेल्प करेगा .उम्मीवार को सलाह दी जाती है एग्जाम से पहले उम्मीदवार को इसका सिलेबस देखना चाहिए .क्योंकि इससे उम्मीदवार को एग्जाम के अन्दर क्या क्या टॉपिक आएंगे और आप उनकी किस तरह तैयारी कर सकते है .इसलिए हमने यहाँ आपको एग्जाम के सिलेबस की पूरी डिटेल नीचे बताई गई है .इसलिए नीचे एक बार नजर जरुर डाले .

1- General Science: History, Polity, and geography of India; General Knowledge, Current Affairs

  • विज्ञान के सामान्य आधारभूत तत्व एवं दैनिक विज्ञान, मानव शरीर, आहार एवं पोषण, स्वास्थ्य देखवाल।
  • प्राचीन एवं मध्यकालीन भारत के इतिहास की प्रमुख विशेषताएं एवं महत्वपूर्ण ऐतिहासिक (18वी शताव्दी के मध्य से वर्तमान तक) घटनाएं।
  • भारतीय संविधान, राजनीतिक व्यवस्था एवं शासन प्रणाली, संवैधानिक विकास।
  • भारत की भौगोलिक विशेषताएं, पर्यावरणीय एवं पारिस्थितिकी परिवर्तन एवं इनके प्रभाव।
  • समसामयिक राष्ट्रीय घटनाएं।

2 – Geography, History, Culture, and Polity of Rajasthan

  • राजस्थान के इतिहास की महत्वपूर्ण घटनाये
  • राजस्थान की प्रशासनिक व्यवस्था राज्यपाल, राज्य विधान सभा, उच्च न्यायालय, राजस्थान लोक सेवा आयोग, जिला प्रशासन, राज्य मानवाधिकार, आयोग, राज्य निर्वाचन आयोग, लोकायुक्त, राज्य सूचना आयोग, लोकनीति
  • सामाजिक सांस्कृतिक मुद्दे
  • स्वतंत्रता आन्दोलन, जन जागरण एवं राजनीतिक एकीकरण |
  • लोक कलाए, चित्र कलाए, और हस्तशिल्प एवं स्थापत्य |
  • मेले, त्योहार, लोकसंगीत एवं लोकनृत्य
  • राजस्थानी संस्कृति एवं विरासत, साहित्य |
  • राजस्थान के धार्मिक आन्दोलन, संत एवं लोकदेवता |
  • महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल |
  • राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व |

3 – General English, Hindi

i सामान्यहिंदी

  • दिए गए शब्दों की संधि एवं संधि विच्छेद
  • उपसर्ग एवं प्रत्यय इनके संयोग से शब्द संरचना तथा शब्दों से उपसर्ग एवं प्रत्यय को प्रथक करना, इनकी पहचान |
  • समस्त (सामासिक) पद की रचना करना, समस्त (सामासिक) पद का विग्रह करना
  • शब्द युग्मो का अर्थ भेद
  • शब्द शुद्धी – दिए गये अशुद्ध शब्दों को शुद्ध लिखना
  • पर्यावाची शब्द और विलोम शब्द
  • पारिभाषिक शब्दावली – प्रशासन से सम्बंधित अंग्रेजी शब्दों के समकक्ष हिंदी शब्द
  • वाक्य शुद्धी- वर्तनी सम्बंधित अशुद्धियो को छोड़कर वाक्य सम्बंधित अन्य व्याकरणीय अशुद्धियो का शुद्धीकरण
  • वाक्यांश के लिए एक उपयुक्त शब्द
  • मुहावरे एवं लोकोक्ति

ii. General English

  • Comprehension of unseen passage.
  • Correction of Common errors; Correct usage.
  • Synonym / antonym.
  • Phrases and Idioms

4- Mental Ability and Reasoning, Basic Numerical Efficiency & Maths

  • Making Series/analogy.
  • Figure Matrix questions, Classification.
  • Alphabet Test
  • Passage and Conclusion.
  • Blood Relations.
  • Coding-Decoding
  • Direction sense test
  • Sitting Arrangement.
  • Input Output.
  • Number Ranking and Time Square
  • Making Judgments.
  • Logical Arrangement of Words
  • Inserting the Missing Character/ number.
  • Mathematical Operations, average, ratio.
  • Area and Volume.
  • Percent.
  • Unitary Method.
  • Profit & Loss
  • Simple and Compound Interest.

5- Basic Computer

  • MS-Office (Exposure of word, Excel/SpreadSheet, PowerPoint)
  • Characteristics of Computers
  • Computer Organization Including RAM, ROM, File System, Input Devices, Computer Software – Relationship
  • between Hardware & Software.
  • Operating System

RSMSSB Patwari के एग्जाम की तैयारी के लिए टिप्स

यदि किसी उमीदवार ने RSMSSB Patwari 2021 के लिए आवेदन किया है और एग्जाम की तैयारी करना चाहता है तो हम आपको कुछ टिप्स देते है जो आपको काम आ सकती है तो नीचे देखिये

  • सबसे पहले, उम्मीदवारों को आप नियमित रूप से महत्वपूर्ण विषयों के पाठ्यक्रमों, समाचार पत्रों आदि को पढना शुरु करना चाहिए |
  • और एक study plan बनाये और तैयारी GK सेक्शन से शुरु करनी चाहिए .
  • एक टाइम पे एक ही सब्जेक्ट पे ध्यान से पढ़ाई करनी चाहिए .
  • और उमीदवार की daily Current Affairs को पढना चाहिए .
  • syllabus पूरा होने के बाद अच्छे से सभी टॉपिक को revise करना चाहिए.
  • आपको पिछले प्रश्न पत्र से अभ्यास करना चाहिए वो निकाल के देखने चाहिए .
  • बेहतर स्कोर करने के लिए अधिक से अधिक नकली परीक्षण और ऑनलाइन परीक्षण श्रृंखला को हल करने का प्रयास करें.

इस प्रकार से आप इस एग्जाम की तैयारी कर सकते है.

राजस्थान पटवारी एग्जाम पैटर्न सिलेबस 2023 परीक्षा पैटर्न

हमने इस पोस्ट में RSMSSB Patwari Exam Pattern Syllabus 2023 की पूरी जानकारी देने की कोशिश की है जो उम्मीदवार इसकी परीक्षा में उपस्थित होने जा रहे हैं,उसके के लिए Rajasthan Patwari Exam Pattern Syllabus 2023 बहुत महत्वपूर्ण है .इसलिए उम्मीदवार को सलाह दी जाती है वह परीक्षा से पहले RSMSSB Patwari Exam Pattern Syllabus 2023 को जरुर देखे .और जैसे ही एग्जाम की तारीख रिलीज होंगी तो हम हमारी इस पोस्ट में उसे अपडेट कर देंगे तो आप समय समय पर हमारी इस पोस्ट को चेक करते रहे.

इस इस पोस्ट में आपको Rajasthan Patwari Syllabus 2023 in Hindi RSMSSB Patwari New Syllabus 2023 Pdf Download RSMSSB Patwari Syllabus 2023 & New Exam Pattern 2023 Rajasthan Patwari New Syllabus 2023 pdf download in Hindi राजस्थान पटवारी सिलेबस 2023 न्यू पैटर्न इन हिंदी ,Rajasthan Patwari Syllabus 2023, New Exam Pattern राजस्थान पटवारी सिलेबस 2023 और पैटर्न हिंदी में RSMSSB Patwari नया सिलेबस 2023 हिंदी में pdf Exam Pattern ,Rajasthan Patwari Syllabus 2023 Pdf Download in Hindi New Exam Pattern राजस्थान पटवारी परीक्षा पैटर्न 2023 राजस्थान पटवारी सिलेबस 2023 PDF पटवार सिलेबस 2023 PDF के बारे में बताया गया है इस अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके जरुर पूछे .

पटवारी का सिलेबस क्या होता है? पटवारी एग्जाम कब होगा? पटवारी में नेगेटिव मार्किंग है क्या? पटवारी की तैयारी कैसे करे?राजस्थान में पटवारी की सैलरी कितनी है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!