Rajasthan Jail Prahari Previous Question Paper
जो भी विद्यार्थी Rajasthan Jail Prahari की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन्हें अपनी तैयारी प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि से करनी चाहिए .इससे उम्मीदवार की तैयारी अच्छे से हो जाती है .इससे उम्मीदवार को पता भी चल जाता है कि एग्जाम में प्रश्न किस तरह के आते है .इसलिए Rajasthan Jail Prahari तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों को इस पोस्ट में Rajasthan Jail Warder Model Question Paper Jail Prahari Exam Paper Pdf Download Jail Prahari Solved Paper 2017 से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए हैं .यह प्रश्न Rajasthan Jail Prahari की परीक्षाओ में आते रहते है .इसलिए इन्हें आप अच्छे से याद करे ,यह आपके लिए बहुत फायदेमंद होंगे
भाग-A Interpretation &Amp; Reasoning Ability
8 X 6 + 2 = 22
◉ +, ४, 2 और 8
◉ 7+, X, 6 और 8
◉ +, X, 2 और 22
◉ 50-30 + 5 * 2 X 30 = 25
◉ 40 + 35 X 2 – 50 * 30 = 95
◉ 30×2-25 + 50 + 5 = 100
2 X 4 X 6 = 4; 9 X 3 X 7 = 13; 4x7x6 = 3; 9x7x8 = ?
◉ 09
◉ 08
◉ 07
◉ 25
◉ 144
◉ 152
◉ III, IV, I, II, V
◉ IV, II, III, V, I
◉ III, V, II, IV, I
0, ?, 8, 27, 64, 125
◉ 4
◉ 2
◉ 1
◉ GPS
◉ HPS
◉ HPT
◉ 225, 325, 425
◉ 625, 3225, 15605
◉ 625, 3125, 15625
9. 10. यदि एक संख्या 5 से अधिक लेकिन 9 से कम हो और 7 से अधिक लेकिन 11 से कम हो, तो संख्या क्या है ?
◉ 6
◉ 7
◉ 8
◉ 15 मीटर
◉ 16 मीटर
◉ 18 मीटर
◉ DSOESPI
◉ ESJTPTF
◉ ESOPSID
◉ दूसरा
◉ चौथा
◉ अंतिम
◉ LEPEAHTN
◉ LEEPAHTN
◉ LEPEAHNT
◉ Ka
◉ Pit
◉ Tim
15. बछड़े का गाय से वहीं संबंध है जो बिल्ली का
◉ किटेन से
◉ बछड़ा से
◉ शावक से
◉ 34256
◉ 35156
◉ 32546
17. एक कथन के आगे दो निष्कर्ष एवं दिए गए हैं। आप सामान्य ज्ञात तथ्यों में अन्तर होने पर भी कथन की पड़ताल, सत्य समझ कर करें। आप तय करें कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा, यदि कोई हो, दिए गए कथन से निकलता है। कथन : “आनन्द कॉलोनी में कल दोपहर 12 बजे के पश्चात् बिजली की आपूर्ति, मरम्मत का कार्य शुरू किए जाने के कारण 3 घंटे के लिए बंद रहेगी।”
निष्कर्ष : I. आनन्द कॉलोनी के निवासी अपने बिजली के उपकरण कल दोपहर 12 बजे से पहले प्रयोग कर सकते हैं। II. आनन्द कॉलोनी के निवासियों को बिजली के मितव्ययतापूर्ण उपयोग करने के लिए प्रशिक्षण की आवश्यकता है?
◉ केवल निष्कर्ष II लागू होता है।
◉ दोनों निष्कर्ष लागू होते हैं।
◉ कोई भी निष्कर्ष लागू नहीं होता।
◉ 25
◉ 20
◉ 22
19. एक निश्चित कोड में ‘Bad And Good को ‘325’ लिखा जाता है, ”Two And None’ को ‘462’ लिखा जाता है और ‘That Is Bad’ को ‘159’ लिखा जाता है। तो ‘Good’ को उसी कोड में कैसे लिखेंगे?
◉ 3
◉ 2
◉ 2 या 3
20. दिये गए विकल्पों में से विषम को बताएं:
◉ नृत्य – नर्तक
◉ कला – कलाकार
◉ गाना – गायक
21. यदि ‘कुत्ता’ ‘बिल्ली’ है, ‘बिल्ली’ ‘चूहा’ है, ‘चूहा’ ‘चटाई’ है, ‘चटाई’ ‘गाय’ है, तो निम्नलिखित में से कौन-सा एक जानवर नहीं है?
◉ कुत्ता
◉ चूहा
◉ गाय
22. चार गाँव A, B, C और D एक सीधी रेखा में बसे हैं। ‘D’ 10 किमी है ‘B’ से ‘A’ ठीक बीच में है ‘D’ और ‘C’ के और ‘C’ की दूरी ‘B’ से उसकी ‘D’ से दूरी की अपेक्षा 2 किमी अधिक है। ‘C’ कितनी दूरी पर है ‘B’ से ?
◉ 6 किमी.
◉ 8 किमी.
◉ 2 किमी.
23. बच्चों की एक पक्ति में मीना बाएँ छोर से दसवें स्थान पर है और कान्ता दाएँ छोर से ग्यारहवें स्थान पर है, विनीता दाएँ छोर से बीसवें स्थान पर है और मीना के दाएँ से तीसरे स्थान पर है। मीना और कान्ता के बीच में कितने बच्चे हैं
◉ 9
◉ 11
◉ 12
24. एक कक्षा में 5 पंक्तियाँ हैं और 5 बच्चे, अक्षय, विनीत, सुजीत, गुड्डू और मंगल एक के पीछे एक पाँच पृथक पंक्तियों में बैठे हैं जैसे किअक्षय सुजीत के पीछे लेकिन विनीत के सामने बैठा है। सुजीत मंगल के पीछे बैठा है। गुड्डू मंगल के सामने बैठा है। पहली पंक्ति से अंतिम तक वे किस क्रम में बैठे हैं?
◉ सुजीत, मंगल, गुड्डू, अक्षय, विनीत
◉ विनीत, गुड्डू, मंगल, सुजीत, अक्षय
◉ गुड्डू, मंगल, सुजीत, अक्षय, विनीत
25. सबसे उचित वैकल्पिक निष्कर्ष चुनिए : सभी प्रोफेसर विद्वान हैं; विद्वान लोग सदैव सज्जन होते हैं।” निष्कर्ष : सभी प्रोफेसर सज्जन व्यक्ति हैं?
◉ निष्कर्ष असत्य है
◉ निष्कर्ष संभवतः सत्य है या संभवतः असत्य है
◉ निष्कर्ष असंगत है
26. सुधीर का क्रम शीर्ष से सातवाँ और तल से 28वाँ है। कक्षा में कितने विद्यार्थी हैं?
◉ 36
◉ 33
◉ 34
27. K कहता है ‘O एवं M मेरे भाई हैं’, K कहता है ‘9, ‘M’ का पिता है’, K कहता है ‘T मेरे पिता का भाई है’ T का M की माता से क्या संबंध है?
◉ पिता
◉ देवर
◉ पति
28. ‘A’, ‘B’ से बड़ा है। ‘C’, ‘B’ एवं ‘D’ से १ छोटा है। ‘D’, ‘A’ के जितना बड़ा नहीं है। A, B, C, एवं D में से सबसे बड़ा कौन है?
◉ B
◉ C
◉ इनमें से कोई नहीं
29. वसंत कहता है, ”मेरी जितनी बहनें हैं उ ही भाई हैं”। वैशाली कहती है, ”हम स बहनों में प्रत्येक के पास जितने भाई उसकी आधी बहनें हैं। यह मानते हुए वसंत एवं वैशाली भाई-बहन हैं, परिवार कितने भाई और कितनी बहनें हैं?
◉ 6 भाई एवं 5 बहन
◉ 5 भाई एवं 4 बहन
◉ 4 भाई एवं 3 बहन
30. दिये गए चित्र में, त्रिभुज लड़कियों के महाविद्यालय जिसमें केवल लड़कियाँ अध्ययन करती हैं, को प्रदर्शित करता है। वर्ग लड़क के महाविद्यालय को प्रदर्शित करता है औ जिसमें लड़के केवल अध्ययन करते हैं औ वृत्त विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थिय को प्रदर्शित करता है। विश्वविद्यालय के कौन-सा हिस्सा जहाँ लड़कियाँ और लड़ते दोनों अध्ययन करते हैं, को प्रदर्शित करता है?
◉ 2
◉ 3
◉ अपर्याप्त आँक
31. आनन्द अपने घर से विद्यालय पहुँचने के लिए पूरव की ओर 10 किमी. यात्रा करता है, फिर विद्यालय के पश्चात् अपने पिता की दुकान पर पहुँचने के लिए दक्षिण की ओर 5 किमी. चलता है। फिर वह अपने चाचा की मदद करने के लिए पश्चिम की ओर 10 किमी. जाता है। वह अपने घर से कितनी दूरी पर तथा किस दिशा में है ?
◉ 5 किमी. दक्षिण
◉ 5 किमी. पूरब
◉ 10 किमी. पश्चिम
32. यदि ‘STOVE’ शब्द को ‘FNBLK’ लिख सकते हैं, तो ‘VOTES’ शब्द को उसी कूट भाषा में कैसे लिखेंगे?
◉ KFLBN
◉ LBNKF
◉ NBLKF
33. उस शब्द को चुनें जो तार्किक सम्बन्धों के पूर्ण करता हो। नौकरी : बेरोजगार : : मुद्राः
◉ गरीबी
◉ क्रय
◉ वाणिज्य
कौन निम्नतम प्राप्तांको में द्वितीय स्थान पर है?
◉ R
◉ S
◉ T
◉ R
◉ P
◉ S
36. भारतीय पुलिस के संदर्भ में यह कथन किसका है- ”पुलिस सही और गलत के चौराहे पर खड़ा एक ऐसा व्यक्ति है। जिसका दायित्व सही की रक्षा करना और गलत को पकड़ना है। अभी सर्वश्रेष्ठ भूमिका में वह अपने आप में ही एक संरक्षक, एक मार्ग का दर्शक, एक सामाजिक कार्यकर्ता तथा व्यवस्था एवं अधिकार का प्रतीक है?
◉ इंदिरा गांधी
◉ डॉ. राधाकृष्णन्
◉ पंडित जवाहर लाल नेहरू
37. मोहिनी 9 दिनों पहले मूवी देखने गई थी। वह केवल गुरुवार को ही ‘मूवी जाती है। आज का दिन सप्ताह का कौन सा दिन है ?
◉ शनिवार
◉ रविवार
◉ मंगलवार
38. यदि किसी कोड भाषा में लाल को भूरा, भूरे को पीला, पीले को बैंगनी, बैंगनी को नीला और नीले को सफेद कहा जाता हो, तो उस भाषा में मनुष्य के रक्त का रंग क्या होगा?
◉ हरा
◉ भूरा
◉ सफेद
39. एक आदमी का परिचय देते हुए महिला ने बताया, ‘वह मेरी माँ की माँ का इकलौता पुत्र है। वह महिला उस आदमी के साथ क्या संबंध रखती है ?
◉ ममेरी बहन
◉ भानजी
◉ मामी
40. आज बुधवार है, 84 दिनों के बाद कौन सा दिन होगा ?
◉ मंगलवार
◉ बुधवार
◉ रविवार
41. एक कक्षा में लड़कों की संख्या लड़कियों की संख्या से तीन गुना है, इनमें कौन सी कुल संख्या नहीं है?
◉ 44
◉ 40
◉ 42
42. बेमेल को ज्ञात कीजिए :
◉ कलकत्ता
◉ पुरी
◉ मुम्बई
43. पेशे में रुचि :आप घर पर आराम से कॉफी लेते हुए अपने परिवार के सदस्यों से बात कर रहे हैं। यदि दफ्तर तुरंत पहुँचने के लिये आपको कहा जाए तो आप :
◉ आपको ठीक न लगते हुए भी आप उठ कर दफ्तर चले जाएंगे
◉ अपनी जगह और किसी को भेजने का यत्न करेंगे
◉ दफ्तर जाकर शिकायत करेंगे
44. एक अच्छे पुलिसकर्मी में विशेषता का होना अनिवार्य है?
◉ राष्ट्र सेवा की भावना
◉ कानून में विश्वास
◉ उपरोक्त सभी
45. पेशवा बाजी राव द्वितीय को पराजित करने वाला ब्रिटिश जनरल कौन था?
◉ मैलकम
◉ एल्फिन्स्टोन
◉ किचेनर
46. निम्न में से किसे ‘पर्ल ऑफ दी ओरियन्ट’ कहा जाता है ?
◉ शिकागो
◉ केन्ट
◉ सिंगापुर
47. भारतीय संविधान में राज्य नीति के निर्देशक सिद्धांत” को किस भाग में इंगित किया गया है?
◉ II
◉ III
◉ IV
48. निम्न में से कौन-सा असत्य है ?
◉ अन्त्योदय योजना कार्यक्रम- 1977-78
◉ ट्रायसेम – 1979
◉ ड्वाकरा – 1980
49. दिल्ली सल्तनत का एक प्रसिद्ध कवि जिसे ‘हिन्दुस्तान का तोता” की उपाधि से नवाजा गया?
◉ उत्बी
◉ अलबेरूनी
◉ अमीर खुसरो
50. पंचपतमाली निक्षेप सर्वश्रेष्ठ महत्वपूर्ण बॉक्साइट के निक्षेप हैं जो निम्न राज्य में स्थित हैं?
◉ ओडिशा
◉ कर्नाटक
◉ राजस्थान
51. ऊपरी वातावरण में ओजोन परत का क्षय मुख्यत: निम्न के उत्सर्जन के कारण होता है?
◉ क्लोरोफ्यूरोकार्बन
◉ ग्रीनहाउस गैसेस
◉ पराबैगनी विकिरण
52. दो वस्तुओं के मध्य कोणीय दूरी मापन के लिए कौन-सा यंत्र प्रयुक्त होता है?
◉ टेलस्टार
◉ स्फीरोमीटर
◉ रीफैक्ट्रोमीटर
53. गुड़ किसका मुख्य स्रोत है?
◉ कार्बोहाईड्रेट
◉ वसा
◉ इनमें से कोई नहीं
54. निम्न में से किसने उपयोगितावाद की अवधारणा प्रस्तुत की ?
◉ मिल
◉ हेगेल
◉ हॉब्स
55. भारत सरकार ने अभी हाल ही में ”मेघराज’ परियोजना चालू की है। यह परियोजना किससे संबंधित है?
◉ सुनामी चेतावनी
◉ जी.आई. क्लाउड
◉ वायु ऊर्जा
56. किस देश की व्यवस्थापिका को नेशनल पीपुल्स कांग्रेस कहा जाता है ?
◉ चीन
◉ ईरान
◉ नेपाल
57. चोलामू झील किस प्रान्त में है ?
◉ मणिपुर
◉ सिक्किम
◉ मेघालय
58. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 123 के अनुसार अध्यादेश, जो कि वही बल एवं प्रभाव रखेगा जैसा कि संसद में पारित एक अधिनियम, के उद्घोषणा करने की शक्तियाँ किसे प्रदान की गई हैं?
◉ भारत के प्रधानमंत्री
◉ राष्ट्रपति की सलाह पर प्रधानमंत्री
◉ भारत का सर्वोच्च न्यायालय
59. प्रधान घाटा किसके बराबर होता है?
◉ बजट घाटा-ब्याज अदाएगी
◉ आय घाटा-ब्याज अदाएगी
◉ इनमें से कोई नहीं
60. 1620 में विश्व का प्रथम संगठित शेयर बाजार कहाँ स्थापित किया गया था ?
◉ पेरिस
◉ एम्सटर्डम
◉ लंदन
61. 90° पूर्व देशान्तर रेखा तथा 91° पूर्व ध्रुव पर देशान्तर रेखा के मध्य दूरी होती है?
◉ 5 किलोमीटर
◉ 50 किलोमीटर
◉ वही जो यह भूमध्य रेखा पर है
62. निम्न में से कौन-सा प्रान्त तीन ओर से बांग्लादेश से घिरा हुआ है ?
◉ असम्
◉ अरुणाचल प्रदेश
◉ त्रिपुरा
63. सेना को समर्पित भारत का पहला उपग्रह है?
◉ GSAT-7
◉ GSAT-1
◉ GSAT-8
64. अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की स्थापना किस वर्ष की गई ?
◉ 1945
◉ 1946
◉ 1947
65. राज्य-सभा का सदस्य बनने के लिये न्यूनतम आयु होनी चाहिए?
◉ 30 वर्ष की आयु
◉ न्यूनतम आयु जो भारत के उप-राष्ट्रपति के लिये वांछित है
◉ 25 वर्ष की आयु
66. किसने स्वराज को सुराज्य से श्रेष्ठतर माना ?
◉ दयानन्द
◉ एम. एन. रॉय
◉ राजा राममोहन रॉय
67. वॉलीबॉल, वॉस्केट-बॉल तथा बेस-बॉल खेल में प्रत्येक पक्ष में खिलाड़ियों की संख्या क्रमशः होती है?
◉ 6, 9, 5
◉ 6, 5, 9
◉ इनमें से कोई भी सही नहीं है
68. रणजी ट्रॉफी के विजेता एवं शेष भारत की टीम के मध्य खेला जाने वाला क्रिकेट कप मैच कहलाता है?
◉ दुलीप ट्रॉफी
◉ देवधर ट्रॉफी
◉ ईरानी ट्रॉफी
69. निम्न में से कौन-सा असत्य है ?
◉ स्वीडन – कोलन
◉ सर्बिया – दीनार
◉ नीदरलैंड – गिल्डर
70. राजस्थान सरकार के शासन सचिवालय के एकीकृत स्वरूप का शुभारंभ हुआ?
◉ 1948
◉ 1949
◉ 1951
71. किस जिले की प्रमुख पेयजल परियोजना चम्बल-नादौती प्रोजेक्ट के अभी तक पूरा नहीं होने पर मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने गहरी नाराजगी व्यक्त की?
◉ झालावाड़-रामपुर
◉ करौली-सवाई माधोपुर
◉ करौली-झालावाड़
72. राजस्थान की प्रथम लोक अदालत किस जिले में लगाई गई थी?
◉ अजमेर
◉ जोधपुर
◉ जयपुर
73. आउवा में किस अंग्रेज पॉलिटिकल एजेंट का वध हुआ है?
◉ मैक मोसन
◉ पैट्रिक लॉरेंस
◉ उपर्युक्त कोई नहीं
74. जैसलमेर के किस किले का पुनरुद्धार कार्य करवाया जाएगा?
◉ कर्मवती के किले
◉ सोनार किले
◉ चंद्रावत किले
75. मुख्य सचिव की सेवा अवधि निर्भर करती है?
◉ मुख्यमंत्री के साथ संबंधों पर
◉ विधानसभा अध्यक्ष के साथ संबंधों पर
◉ इनमें से कोई नहीं
76. हर्षनाथ मंदिर स्थित है?
◉ नीमका थाना (सीकर)
◉ हर्ष की पहाड़ियों पर (सीकर)
◉ फतेहपुर (सीकर)
77. गुप्तकाल एवं गुप्तोतर काल (300-700 ई.) के गुहारूप मंदिर किस राज्य में स्थित है?
◉ सोजत, पाली
◉ बैराठ, नगरी, नाँद तथा नोह
◉ उपर्युक्त कोई नहीं
78. अबुल फजल ने किस दुर्ग के विषय में लिखा कि यह दुर्ग इतना ऊँचा है कि नीचे से ऊपर देखने में सिर की पगड़ी गिर जाती है?
◉ चित्तौड़गढ़ दुर्ग
◉ भटनेर दुर्ग
◉ सोनागढ़ दुर्ग
79. मेवाड़ टेक्सटाइल मिल्स कहाँ पर स्थित है?
◉ पाली
◉ भीलवाड़ा
◉ ब्यावर
80. शौर्य चक्र विजेताओं को दी जाने वाली राशि 6 लाख से बढ़ाकर कितनी कर दी गई है?
◉ 12.5 लाख
◉ 7.5 लाख
◉ 10 लाख
81. कर्नल टॉड ने किस युद्ध को मेवाड़ का थर्मोपल्ली कहा है?
◉ हल्दीघाटी का युद्ध
◉ खातोली का युद्ध
◉ खानवा का युद्ध
82. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, साबला (डूंगरपुर), राजस्थान का नामकरण _ _ _ _ के नाम पर करने का निर्णय लिया गया है?
◉ संत शाहजी महाराज
◉ संत आचार्य विनोबा भावे
◉ संत रविदास
83. राजस्थान की मेट्रो परियोजना कब प्रारम्भ हुई?
◉ 12 नवंबर, 2010 को
◉ 15 अगस्त, 2010 को
◉ 26 जनवरी, 2010 को
84. राजस्थान में सर्वाधिक जनजाति है?
◉ गरासिया
◉ मीणा
◉ भील
85. 2016 में देश की सबसे बड़ी न्यूक्लियर इकाई वाला क्षेत्र कौन सा होगा?
◉ रावतभाटा (राजस्थान)
◉ काकरापार (गुजरात)
◉ तूतीकोरन (तमिलनाडु)
86. वयोवृद्धों के देहावसान पर श्मशान ले जाते समय रास्ते में अर्थी पर पैसे फेंके जाते हैं, उसे कहते हैं?
◉ बिखेर
◉ सामेला
◉ उछाल
87. कर्नल डिक्सन द्वारा स्थापित शहर कौन सा है?
◉ फलौदी (जोधपुर)
◉ ऐरनपुरा
◉ ओसियाँ (जोधपुर)
88. राजस्थान में फारसी भाषा का सबसे प्राचीन अभिलेख किस जिले में है?
◉ अलवर
◉ उदयपुर
◉ सिरोही
89. राजस्थान वानिकी एवं जैव विविधता परियोजना में निम्न में कौन सा देश सहायता देगा?
◉ दक्षिण कोरिया
◉ इटली
◉ चीन
90. गडिसर झील स्थित है?
◉ जोधपुर में
◉ बीकानेर में
◉ जैसलमेर में
91. सच्चिया माता कुल देवी हैं?
◉ ओसवालों की
◉ सिसोदिया राजपूतों की
◉ जालौर के चौहानों की
92. भामाशाह कार्डधारी महिलाओं को बायोमेट्रिक पद्धति से किस वस्तु को खरीदने की सुविधा प्रदान की गई है?
◉ राशन सामग्री
◉ पेंशन
◉ मोबाइल
93. उपखंड स्तर के नीचे राजस्व प्रशासन हेतु प्रत्येक उपखंड को बाँटा गया है?
◉ संभागों में
◉ तहसीलों में
◉ उपर्युक्त कोई नहीं
94. कौन सा पशु राष्ट्रीय धरोहर बना है?
◉ हाथी
◉ भैंस
◉ गाय
95. हारी-भावरी कृषि का रूप किस जनजाति में प्रचलित है?
◉ गरासिया
◉ सहरिया
◉ कंजर
96. मीणाओं ने रियासत काल में किस अधिनियम के विरुद्ध आंदोलन किया?
◉ जरायम पेशा अधिनियम
◉ बालिका वध विरोधी अधिनियम
◉ इनमें से कोई नहीं
97. ‘सुनेल टप्पा’ जो मंदसौर जिले का भाग था, का राजस्थान में विलय हुआ?
◉ 15 मई, 1949
◉ 30 मार्च, 1949
◉ 25 मई, 1948
98. राजस्थान के स्वतंत्रता संग्राम का भामाशाह कहा जाता है?
◉ अर्जुनलाल सेठी
◉ दामोदर दास राठी
◉ भोगीलाल पांड्या
99. अखैशाही सिक्के किस रियासत में प्रचलित थे?
◉ आमेर
◉ जैसलमेर
◉ मेवाड़
100. राज्य मंत्रिमंडल ने पशुधन विकास नीति की घोषणा कब की थी?
◉ 26 जनवरी, 2010
◉ 15 अगस्त, 2010
◉ 1 अप्रैल, 2010
इस पोस्ट में हमने आपको Rajasthan Jail Prahari Previous Old Question Papers 2018: Rajasthan Jail Prahari Question Papers Rajasthan Jail Prahari Exam Papers Rajasthan Jail Prahari Previous Paper Pdf राजस्थान जेल प्रहरी Previous Paper राजस्थान पुलिस के लिए मॉडल पेपर से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए हैं यह प्रश्न उत्तर पहले भी परीक्षा में पूछे जा चुके हैं इसलिए इन्हे ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपनी तैयारी करें और यदि यह प्रश्न उत्तर आपको पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर इसके बारे में आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताएं