Rajasthan Gk Question In Hindi
राजस्थान क्षेत्रफल के आधार पर भारत का सबसे बड़ा राज्य है .इसलिए हर साल राजस्थान में किसी न किसी डिपार्टमेंट में सरकारी नौकरियां निकलती रहती है. और हर साल लाखों उम्मीदवार नौकरी के लिए आवेदन करते है .इसलिए जो उम्मीदवार राजस्थान की परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उन्हें सूचित किया जाता है उसे राजस्थान के जीके से संबधित प्रश्न देखने चाहिए .क्योंकि राजस्थान परीक्षाओं में राजस्थन के सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर जरुर पूछे जाते है .इसलिए उम्मीदवार को राजस्थान के सामान्य ज्ञान की पूरी जानकारी होनी चाहिए .इसलिए आज हम इस पोस्ट में आपको rajasthan gk hindi rajasthan gk in hindi question rajasthan gk notes in hindi rajasthan gk online test rajasthan gk in hindi current से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है .इसलिए आप इन प्रश्न उत्तर को ध्यान से पढ़े .और अगर यह जानकारी आपको पसंद आए तो अपने दोस्तों को शेयर जरुर करे ताकि वह अपनी तैयारी अच्छे से कर सके .
(2) श्यामल दास
(3) गोविन्द दान देथा
(4) कन्हैयालाल सेठिया
(2) राणा कुम्भा
(3) राणा प्रताप
(4) पृथ्वीराज चौहान
(2) रणथम्भोर
(3) सरिस्का
(4) तालछापर
(2) लूणी और परवन
(3) जोजरी और बाण गंगा
(4) माही और चम्बल
(2) महाराणा प्रताप
(3) महाराणा सांगा
(4) महाराणा कुम्भा
(2) गोकुल भाई भट्ट
(3) हीरा लाल शास्त्री
(4) मथुरादास माथुर
(2) कोटा
(3) झालावाड़
(4) धौलपुर
(2) अलवर
(3) अजमेर
(4) जोधपुर
(2) सिद्धराज ढड्ढ़ा
(3) गोकुल भाई भट्ट
(4) विश्वमोहन भट्ट
(2) बाँसवाड़ा
(3) बीकानेर
(4) जोधपुर
(2) भोपा जी से आशीर्वाद लेने की प्रथा
(3) विवाह के अवसर पर पहना जाने वाला आभूषण
(4) पुत्र जन्म के अवसर पर मनाया जाने वाला उत्सव
(2) मथुरा
(3) उज्जैन
(4) भोपाल
(2) गुलाब खाँ कायमखानी
(3) नबाब मोहम्मद शाह
(4) हसन खाँ मेवाती
(2) कुचिपुड़ि
(3) कथक
(4) भरत नाट्यम
(2) वर पक्ष द्वारा कन्या पक्ष से भोज एवं धनराशि लेना
(3) दोनों पक्षों द्वारा मिलकर विवाह का खर्च वहन करना
(4) कन्या पक्ष द्वारा पुत्र जन्म पर आयोजित होने वाले उत्सव का खर्च वहन करना
(2) 1890 ई., विलियम बेन्टले
(3) 1922 ई., सर जॉन
(4) 1902 ई., लॉर्ड कर्जन
(2) नाहरगढ़-अजमेर
(3) मेहरानगढ़-जोधपुर
(4) लोहागढ़-भरतपुर
(2) पश्चिमी विक्षोभ के कारण
(3) पछुआ हवाओं के कारण
(4) हिमालय से टकराकर वापस लौटती मानसूनी हवाओं के कारण
(2) अजमेर
(3) अलवर
(4) सीकर
(2) विजय सिंह पथिक
(3) माणिक्य लाल वर्मा
(4) शिवचंद भरतिया
(2) न्यूनतम महिला साक्षरता जालोर में
(3) महिला साक्षरता में सर्वाधिक वृद्धि डूंगरपुर में हुई।
(4) न्यूनतम पुरुष साक्षरता प्रतापगढ़ में
(2) किसी व्यक्ति की मृत्यु के बदले दूसरे को मौत के घाट उतारना
(3) किसी व्यक्ति की मृत्यु होने पर उसके पुनः जीवित होने की मान्यता
(4) किसी व्यक्ति की मृत्यु होने पर किया जाने वाला शोक कार्यक्रम
(2) नाग पहाड़
(3) सेर
(4) अचलगढ़
(2) राम सिंह द्वितीय
(3) सवाई जय सिंह
(4) ईश्वर सिंह
(2) जयपुर एवं जोधपुर
(3) जयपुर एवं अजमेर
(4) केवल जयपुर
(2) सवाईमाधोपुर
(3) भरतपुर
(4) चित्तौड़गढ़
(3) जालोर
(2) रणथम्भोर
(4) सिरोही
(2) देवीलाल परवार
(3) पुरुषोत्तम जी
(4) उदय शंकर
(2) जयपुर – जोधपुर – उदयपुर
(3) जयपुर – आगरा – दिल्ली
(4) जयपुर – आगरा – सवाईमाधोपुर
(2) राजसमंद एवं करौली
(3) चितौड़गढ़ एवं धौलपुर
(4) राजसमंद एवं भरतपुर
इस पोस्ट में राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर राजस्थान सामान्य ज्ञान क्विजराजस्थान सामान्य ज्ञान क्विज राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर राजस्थान सामान्य ज्ञान 2018 राजस्थान सामान्य ज्ञान pdf राजस्थान जीके से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए हैं अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके बताएं.अगर यह प्रश्न उत्तर आपको फायदेमंद लगे तो अपने दुसरो को शेयर जरुर करें .