Rajasthan BSTC की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न
Rajasthan BSTC की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न
Questions asked in Rajasthan BSTC exam – जो उम्मीदवार Rajasthan BSTC के एग्जाम की तैयारी कर रहा है ,उसे आज इस पोस्ट में Rajasthan BSTC के सिलेबस के अनुसार महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए है .जो Rajasthan BSTC की परीक्षा में पहले भी आ चुके है .इन प्रश्नों से उम्मीदवार को पता चल जाएगा की Rajasthan BSTC के पेपर में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते है .और इनसे उनकी तैयारी भी अच्छे से हो जाती है .इसलिए इस पोस्ट में bstc model paper 2021 bstc rajasthan gk 2020 bstc most question 2019 pdf से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .इन्हें आप ध्यान से पढ़े,यह आपकी परीक्षाओं के लिए फायदेमंद रहेंगे .
राजस्थान बीएसटीसी जीके के प्रश्न
(B) चितौड़गढ़
(C) प्रतापगढ़
(D) उदयपुर
(B) 550 किमी.
(C) 599 किमी.
(D) 602 किमी.
(B) 9वीं
(C) 10वीं
(D) 7वीं
(B) राज्य आकस्मिक निधि
(C) राज्य निधि
(D) उक्त कोई नहीं
(B) बबूल
(C) खेजड़ी
(D) रोहिड़ा
(B) गंगानगर
(C) कोटा
(D) जयपुर
(B) सागरमल गोपा
(C) बीरबल शाखा
(D) उक्त सभी
(B) चित्तौड़गढ़
(C) भीलवाड़ा
(D) कोटा
(B) डूंगरपुर
(C) बाँसवाड़ा
(D) झालावाड़
(B) 1996-2001 में
(C) 2003-2008 में
(D) 1999-2003 में
(B) जवाई बाँध
(C) सेवर बाँध
(D) सेई बाँध
(B) बाराँ-सिरोही
(C) बाँसवाड़ा-डूंगरपुर
(D) भीलवाड़ा-बूंदी
(B) मई माह में
(C) जून माह में
(D) जुलाई माह में
(B) 2010 से
(C) 2011 से
(D) 2008 से
(B) जयपुर
(C) जोधपुर
(D) सीकर
(B) माही बजाज सागर
(C) सूकड़ी-सेलवाड़ा
(D) बान्दी-सेंदड़ा
(B) आंध्र प्रदेश
(C) प. बंगाल
(D) राजस्थान
(B) 9%
(C) 11%
(D) 7%
(B) हनुमानगढ़
(C) करौली
(D) धौलपुर
(B) 1 अगस्त, 1957
(C) 1 अप्रैल, 1958
(D) 1 अप्रैल, 1957
(B) राज्य की समस्त कार्यपालिका एवं विधायी शक्तियाँ राज्यपाल में निहित होती हैं।
(C) राज्यपाल पद हेतु न्यूनतम आयु 35 वर्ष
(D) उक्त सभी।
(B) जयपुर
(C) भरतपुर
(D) बीकानेर
(B) 50 : 50
(C) 40 : 60
(D) 80 : 20
(B) महाराजा उम्मेदसिंह
(C) महाराजा मानसिंह
(D) महाराजा जसवंतसिंह
(B) आंवला
(C) पूचियाँ
(D) हिरना मैन
(B) जयपुर-किशनगढ़
(C) अजमेर-किशनगढ़
(D) आगरा-जयपुर
(B) शिवाड़ (स.माधोपुर)
(C) डिग्गी (टोंक)
(D) धुलेव (उदयपुर)
(B) अग्रदास
(C) हरिरामदास
(D) रामानंद
(B) पेमल
(C) बाछल
(D) गवरी
(B) मराठों की सेना की
(C) 1 एवं 2 दोनों
(D) अंग्रेजी सेना की
(B) कार्तिक शुक्ला 3
(C) कार्तिक कृष्णा 11
(D) कार्तिक पूर्णिमा
(B) टोंक
(C) उदयपुर
(D) दूंगरपुर
(B) द्वितीय
(C) चतुर्थ
(D) पंचम
(B) सिरोही
(C) पाली
(D) उदयपुर
(B) वासुदेव
(C) विग्रहराज
(D) अर्णोराज
(B) तरुण राजस्थान
(C) अखण्ड राजस्थान
(D) राजस्थान साप्ताहिक
(B) भुज, गुजरात
(C) रतलाम, मप्र
(D) झुंझुनूं, राजस्थान
(B) सवाई माधोसिंह – I
(C) सवाई प्रतापसिंह
(D) महाराजा रामसिंह – II
(B) जगदीश कपूर समिति
(C) नरसिंहम समिति
(D) जानकीरमण समिति
(B) रोजगार से
(C) व्यापार से
(D) ग्रामीण विकास से
(B) क्रफी योजना
(C) ज्ञानसागर योजना
(D) सर्वप्रिय योजना
(B) अलवर व उदयपुर
(C) जयपुर व अजमेर
(D) जयपुर व अलवर
(B) 5
(C) 6
(D) 7
(B) विरासत संरक्षण
(C) लैंड बैंक योजना
(D) वानिकी पर्यटन
(B) तेजाजी
(C) गणेशजी
(D) गोगाजी
BSTC Exam में बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्न
Rajasthan BSTC Question Paper Pdf Download In Hindi
Rajasthan BSTC Previous Year Paper In Hindi
Rajasthan BSTC Model Paper In Hindi
Rajasthan BSTC Online Mock Test In Hindi
(B) मानसरोवर, जयपुर
(C) सांगानेर, जयपुर
(D) विद्याधर नगर, जयपुर
(B) बीकानेर
(C) पाली
(D) बाड़मेर
(B) अचकन
(C) चुग्गा
(D) उक्त सभी
(B) क्रांतिकारी
(C) धूणी
(D) वन सेवक
(B) उदयपुर
(C) पुष्कर
(D) जयपुर
राजस्थान बीएसटीसी हिंदी के प्रश्न
(B) आपके आग्रह पर मैं दिल्ली जा सकता हूँ।
(C) मैं तेरे को एक घड़ी दूंगा।
(D) मुझे इस बैठक की सूचना नहीं थी।
(B) वन
(C) बात
(D) वातायान
(C) छः
(D) आठ
(B) दोना
(C) भौंरा
(D) गिरगिट
(B) इस समय चार बजे हैं
(C) वहाँ सभी श्रेणी के लोग थे
(D) श्रीकृष्ण के अनेक नाम हैं
(B) वचन सम्बन्धी अशुद्धि
(C) लिंग सम्बन्धी अशुद्धि
(D) वाक्य रचना सम्बन्धी अशुद्धि
(B) कथनीय
(C) कहावत
(D) कथानक
(B) प्रत्यय
(C) उपसर्ग
(D) संधि
(B) तत्पुरुष
(C) द्वन्द्व
(D) कर्मधारय
(B) पीला है वस्त्र जिसका
(C) समय के अनुसार
(D) सत्य के लिए आग्रह
(B) सच
(C) पत्ता
(D) घोटक
(B) लड़का
(C) कायर
(D) मित्रता
(B) शंकर
(C) शैव
(D) शिवालिक
(B) शशक
(C) मूर्ख
(D) गधा
(B) इति
(C) अर्थ
(D) अध
(B) चार
(D) छः
(C) पाँच
(B) वेदना
(C) दु+ख
(D) विषाद
निर्देश- (प्रश्न 68 से 69 तक) दिए गए वाक्यों के लिए एक शब्द का चयन कीजिए
(B) अभूतपूर्व
(C) अनुपम
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) अज्ञ
(C) विशेषज्ञ
(D) कृतज्ञ
(B) अनिकेत
(C) अनाहत
(D) अनिग्रह
निर्देश- ( प्रश्न 71) दिए गए विकल्पों में से शुद्ध वाक्य रूप का चयन कीजिए
(B) बच्चे को काटकर फल खिलाओ।
(C) बच्चे को फल काटकर खिलाओ।
(D) काटकर फल बच्चे को खिलाओ।
(B) भय से घबरा जाना
(C) शक होना
(D) पराजित होना
(B) अपनी बात को बढ़ा-चढ़ाकर कहना
(C) संक्षेप में गहरी बात करना
(D) छोटी बात को बहुत शब्दों में व्यक्त करना
(B) अंधा क्या चाहे दो आँखें
(C) एक अनार सौ बीमार
(D) सिर ओखली में देना
राजस्थान बीएसटीसी संस्कृत के प्रश्न
(B) पुल्लिङ्गे
(C) किमपिन
(D) स्त्रीलिङ्गे
(B) अस्याः
(C) एतानि
(D) महत्त्वम्
(B) अहं ग्रामं गम्यते
(C) मया ग्रामं गच्छति
(D) मया ग्रामः गम्यते
(B) दुर्जनाम्
(C) सताम्
(D) सज्जनाम्
(B) दन्ताः
(C) तालु
(D) आष्ठौ
(B) यक्ष
(C) मेघ
(D) गंगा
(B) तमसा
(C) मुरला
(D) सीता
(B) उत्तररामचरित
(C) मालतीमाधव
(D) अभिज्ञान शाकुन्तलम
(B) वीररस
(C) हास्य रस
(D) शृंगार
(B) करण
(C) सम्प्रदान
(D) सम्बन्ध
(B) तृतीया
(C) चतुर्थी
(D) पंचमी
(B) वीर
(C) शृंगार
(D) वीभत्स
(B) विस्मय
(C) दुरावस्था
(D) भ्रम
(B) खण्डों में
(C) उल्लासों में
(D) निःश्वासों में
(B) उसके घनिष्ठ मित्र
(C) उसके निजी सेवक
(D) कोई व्यक्ति भी नहीं
(B) कोयला से
(C) सर्प से
(D) विष से
(B) वीरता के कारण
(C) देवताओं की सहायता से
(D) प्रत्युत्पन्नमति से
(B) बाघम्बर
(C) नूतन वस्त्र
(D) कमण्डलु
(B) शिव के द्वारा
(C) हिमालय के द्वारा
(D) दुर्वासा के द्वारा
(B) यक्ष के सुवर्ण कंकण से
(C) मेघ से
(D) हाथी की क्रीड़ा से [/su_spoiler]
(B) कम बोलकर
(C) चुप रहकर
(D) हँसकर
(B) पीछे
(C) नीचे
(D) ऊपर
(B) 24
(C) 25
(D) 26
(B) दो नदियाँ
(C) लव कुश की परिचारिकाएँ
(D) राक्षसियाँ
(B) द्वितीय
(C) पंचम
(D) तृतीय
(B) तमसा का
(C) गोदावरी का
(D) लोपामुद्रा का
(B) रावण से
(C) हनुमान से
(D) किसी पिशाच से
(B) अभिज्ञानशाकुतलम् से
(C) किरातार्जुनीयम् से
(D) शिवराजविजयम् से
(B) प्रियंवदा का अनुसूया के प्रति
(C) शकुन्तला का अनुसूया के प्रति
(D) अनुसूया का शकुन्तला के प्रति
इस पोस्ट में आपको BSTC में आने वाले प्रश्न 2021 बीएसटीसी में आने वाले क्वेश्चन BSTC में आने वाले प्रश्न 2020 बीएसटीसी जीके 2021 राजस्थान जीके के महत्वपूर्ण प्रश्न बीएसटीसी मॉडल पेपर 2021 ,BSTC Important Question 2021 rajasthan bstc ke question rajasthan bstc question answer बीएसटीसी में कौन से प्रश्न आते हैं? बीएसटीसी का पेपर कैसे दिया जाता है? Rajasthan BSTC 2021 Frequently Asked Questions BSTC Important Questions with Answer, से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.
Please answer ke sath De.