Railway Technician Question Paper In Hindi
रेलवे विभाग में टेक्नीशियन उम्मीदवारों के लिए काफी अच्छी-अच्छी पोस्ट पर भर्तियां निकाली जाते हैं. जो भी विद्यार्थी पॉलिटेक्निक, ITI से डिप्लोमा किया है वह रेलवे विभाग में टेक्नीशियन के तौर पर नौकरी पा सकते हैं तो जो विद्यार्थी रेलवे विभाग में नौकरी पाने के लिए तैयारी कर रहा है और टेक्नीशियन के पद पर नौकरी पाना चाहता है उसके लिए आज इस पोस्ट में हम loco pilot question paper 2013, railway technician question paper in hindi, assistant loco pilot exam paper 2014 in hindi से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं. अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि वह भी इस परीक्षा की तैयारी कर सकें.
1. जल पूर्ति लाइन से 1 मीटर ऊंचाई पर वाटर मीटर लगाया जाता है.
2. पाइप के ऊपर बाहरी चूड़ी को स्टोक और डाई से बनाते हैं.
3. पिच सतह से नीचे दांतो की सतह दांतों का फ्लैंक कहलाती है.
4. एक धारा रेखीय प्रवाह में धारा रेखा के लंब वेग का घटक शून्य होता है .
5. डीजल इंजन का उच्च कंप्रेशन रेशियो 11:1 से 20:1 तक होता है.
6. खुरचनी के किनारे एक तेज धा बनी होती है जिसे बर कहा जाता है.
7. विद्युत ऊर्जा की इकाई किलो वाट घंटा है.
8. स्थितिज ऊर्जा सिस्टम का एक्सटेंसिव गुण है.
9. कोर्स ब्लेड में 14 से 18 टीथ प्रति इंच होते हैं.
10. नकल थ्रैड अर्द्वगोलाकार आकर का होता है .
11. एक्सपेंशन वाल्व रिसीवर और इवैपोरेटर के मध्य लगाया जाता है.
12. S.B.S. का पूरा नाम सिलिकॉन बाइलैटरल स्विच है.
13. ग्राइंडिंग व्हील एब्रेसिव और बांड से बनते है.
14. इंडक्शन जनरेटर में एक विशेष पावर के लिए धारा तथा पावर फैक्टर कनेक्शन जरनेटर के पैरामीटर्स के पदो में व्यक्त किया जाता है.
15. ऊंचाई पर पानी उठाने वाले पंप को रेसिप्रोकेटिंग पंप कहते हैं.
16. जॉब की फिनिश के समय सपीड अधिक होनी चाहिए.
17. इंजन शाफ्ट पर प्राप्त शक्ति को ब्रेक शक्ति कहते हैं.
18. डीजल इंजन में संपीडन अनुपात 14 : 22 रेंज में होता है.
19. वृक्ष की उम्र एनुअल रिंग से पता की जाती है.
20. ब्रॉडकास्ट रिसीवर में सबसे ज्यादा वरणक्षमता आई एफ स्तर से प्राप्त की जाती है.
21. टेप का कार्य भीतरी चूड़ी काटना है.
22. स्प्रे करते समय दाएं से बाएं विधि अपनाते हैं.
23. शाफ्ट के सिरों पर सेंटर ड्रिलिंग शाफ्ट के लेंथ पर सेंटरों के मध्य आश्रय देने के लिए की जाती है .
24. प्रति गियर दांत पिच व्यास की लंबाई मॉड्यूल होती है.
25. गेगर का उपयोग कोप में रेत के प्रबलन हेतु किया जाता है.
26. कम दबाव चिलर में रेसिप्रोकेटिंग कंप्रेसर प्रयुक्त होता है.
27. फूड संख्या इकाई से अधिक होने पर शूटिंग प्रवाह कहलाता है.
28. डीजल तेल के जलने के समय सीटेन नंबर से प्रस्फोटन कम करने की क्षमता का पता चलता है.
29. किसी ऑब्जेक्ट या टेक्स्ट कॉल करते समय माउस बटन को नीचे होल्ड करने की प्रक्रिया को ड्रैगिंग कहते हैं
30. दाब केंद्र सदैव केंद्रक के साथ भी हो सकता है.
31. डीजल का उष्मीय मान 38 से 42 MJ/kg तक होता है .
32. विद्युत ऊर्जा की इकाई किलो वाट घंटा है.
33. जिस खंड से लाउडस्पीकर के तार जुड़े हुए होते हैं वह खंड साउंड आउटपुट खंड होता है.
34. सबसे हल्की धातु एल्यूमीनियम होती है.
35. डीजल इंजन में सेक्शन स्ट्रोक के समय केवल साफ हवा आती है.
36. डीसी जनरेटर यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करता है.
37. दाब कुंडली में धारा सप्लाई वोल्टेज के समानुपाती होती है.
38. 20 SWG इलेक्ट्रोड का व्यास न्यूनतम है.
39. स्टीययरिंग गेयर बॉक्स में S.A.E. 90 गेयर ऑयल तेल डाला जाता है.
40. स्ट्रेट काटर आकृति में सीधा होता है.
41. इलेक्ट्रो एचिंग प्रिंटेड सर्किट बोर्ड (P.C.B.) बनाने की प्रक्रिया है.
42. एक 12 फैजी तुल्यकाली परिवर्तक में स्लिप रिंग की संख्या 12 होती है.
43. पदार्थ के सामर्थ्य गुण का पता लगाने के लिए संघठन परीक्षण किया जाता है.
44. 100 वाट 230 वोल्ट वाले लैंप का प्रतिरोध 2.3 ओम होता है.
45. वेट लाइनर की बाहरी सतह को फिनिश नहीं करना पड़ता है.
46. स्पाइक्स लंबे मोटे कील है जोकि 2-5 सेमी लंबे होते है.
47. डेजर्ट कूलर वाष्प अवशोषण तंत्र सिद्धांत पर कार्य करता है.
48. हाइरार्किकल स्ट्रक्चर बनाते हुए फोल्डर में सब फोल्डर नामक अन्य फोल्डर रह सकते हैं
49. दुर्घटना का मुख्य कारण लापरवाही का परिणाम होता है.
50. हाइड्रोजन को कूलिंग का उपयोग केवल बड़े टर्बो अल्टरनेटर्स के लिए किया जाता है.
51. विद्युत चाप का तापक्रम 3700 डिग्री सेल्सियस से 4000 डिग्री सेल्सियस होता है.
52. ट्रांसफार्मर के प्राइमरी वाइंडिंग में सप्लाई दी जाती है .
53. बैटरी वाटर में 40% सल्फ्यूरिक अम्ल होता है.
54. मैकेनिकल रेफ्रिजरेशन सिस्टम का कंप्रेसर कंपोनेंट उसका दिल माना जाता है.
55. शीट के फोल्डिंग द्वारा बना जॉइंट सीम्स कहलाता है .
56. स्टीम पिस्टन में कार्बन स्टील पैकिंग प्रयोग करते हैं.
57. व्हील ट्रैक अगले दोनों टायरों के बीच की दूरी को कहते हैं.
58. फुहार गन में पेंट पात्र नॉजल के बीच में वायु मार्ग पर खुलती है.
59. चुंबक में ध्रुव की ध्रुवता सिरे के नियम द्वारा की जा सकती है .
60. उत्पादन केंद्र से फीडिंग स्थान तक आपूर्ति वाहक के बल को फीडर्स कहा जाता है.
61. एग्जीक्यूटिग कमांड को कैरी आउट करने का प्रोसेस है.
62. सेंट्रीफ्यूगल पंप का सिद्धांत तरल पदार्थ पर सेंट्रीफ्यूगल दाब देना है.
63. इंड थ्रस्ट हेरिंगवोन गियर्स में न्यूट्रलाइज होता है.
64. दस्ती धातु कटारी का ब्लेड समान्यत में उच्च कार्बन धातु बना होता है.
65. कारपेंटर में मुख्य रूप से काउंटर संक टेपर स्क्रू का प्रयोग किया जाता है.
ऊपर आपको लोको पायलट प्रश्न पत्र 2013, हिंदी में रेलवे तकनीशियन प्रश्नपत्र, सहायक लोको पायलट परीक्षा पत्रिका 2014 हिंदी railway technician question paper in hindi pdf rrb alp question paper in hindi pdf railway loco pilot question paper in hindi pdf railway loco pilot question paper in hindi pdf download में दिए गए हैं. यह प्रशन पहले परीक्षा में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षाओं में पूछे जा सकते हैं. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं.
RRB technician 2018 CBT2 me kis prakar ke sawal puchhe jayenge please help me