Railway Me Puche Gaye Sawal
किसी भी परीक्षा की तैयारी करने का सबसे आसान और अच्छा तरीका है कि आप इस परीक्षा के पुराने प्रश्न पत्र को देखें. आप जितने पुराने प्रश्न पत्र का अभ्यास करेंगे आपको उस परीक्षा से संबंधित उतनी ही ज्यादा जानकारी मिलेगी. ऐसे ही अगर आप रेलवे परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको रेलवे परीक्षा में पिछले परीक्षा पत्र को देखना चाहिए उस परीक्षा पत्र में आए सवालों को हल करके देखना चाहिए. अगर आपको रेलवे परीक्षा में पूछे गए प्रश्न चाहिए तो हमारी वेबसाइट पर आपको रेलवे से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी.
आज की इस पोस्ट में आपको रेलवे परीक्षा में पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण सवाल और जवाब वन लाइनर के रूप में दे रहे हैं जिससे कि आप अपनी परीक्षा की तैयारी आसानी से और अच्छे से कर सकते हैं.
- Railway Group D Online Mock Test In Hindi
- Railway Group D G.K In Hindi – रेलवे ग्रुप D सामान्य ज्ञान हिंदी में
- रेलवे परीक्षा के सामान्य विज्ञान के 50 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
- रेलवे की परीक्षा में आने वाले सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न
1. थायमीन डी.एन.ए. में मौजूद रहता है किंतु आर. एन. ए. में मौजूद नहीं रहता है
2. गाजर का रंग कैरोटीन की मौजूदगी के कारण ऐसा होता है.
3. पपीते में पीला रंग का कारण कैरिकाजेंथिन है.
4. मिर्च की तीक्ष्णता का कारण केप्सेइसिन की उपस्थिति है.
5. सिनकोना का छाल भाग औषधि देता है.
6. तुलसी लुप्तप्राय भारतीय औषधीय पौधा प्रजाति है
7. चिपको आंदोलन मूल रूप से वन कटाई के विरुद्ध था.
8. सॉलिड वेस्ट को स्लज नाम से जाना जाता है.
9. प्रतिवर्ती परासरण जल प्रदूषण का उपचार है.
10. यूकेलिप्टस पारिस्थितिक मित्र नहीं है.
11. थर्मल पावर बिजली उत्पादन का एक पर्यावरण के अनुकूल ढंग नहीं है.
12. एनजीटी (NGT) का पूरा नाम नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल है.
13. यूकेलिप्टस ऐसा वृक्ष जो ग्रीन गोल्डन के नाम से लोकप्रिय है लेकिन पारिस्थितिक दृष्टि से अनर्थकारी है.
14. यदि एक पिता और माता का रक्त वर्ग क्रमश A और O है तो B रक्त वर्ग उनके बच्चों में संभव नहीं है.
15. एल्फा विष कवक से बनते हैं.
16. चर्नोबिल महापीदा रेडियोधर्मी अपशिष्ट प्रदूषण का परिणाम है.
17. जैव मंडल आरक्षित क्षेत्र का सबसे सही विवरण सतत विकास के अध्ययन स्थल है.
18. चट्टानी स्तरों पर लाइकेन विकास को सेक्सीकोल्स कहते हैं.
19. भारत में पारिस्थितिक असंतुलन का वनोन्मूलन एक प्रमुख कारण है.
20. खुजली का रोग स्केबीज कवक कारण होता है.
21. जैव आवर्धन का कारण ऑर्गनो क्लोरीन है.
22. लिटमस अम्ल क्षार सूचक लाइकेन से प्राप्त होता है.
23. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) एक फास्ट ट्रैक कोर्ट है.
24. लाइकेन प्रदूषण संकेतक पौधा है.
25. सामान्य मानव का खून बहने का समय और जमने का समय क्रमशः 2-7 और 3-10 मिनट होता है.
26. विटामिन A और D जिसकी अत्यधिक मात्रा के सेवन से वे शरीर में संगृहित हो जाते हैं और घातक प्रभाव डालते हैं.
27. चिपको नारा पारिस्थितिकी स्थायी अर्थव्यवस्था है इसे सुंदरलाल बहुगुणा ने गढ़ा था.
28. भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण का मुख्यालय कोलकाता में है.
29. सौर ऊर्जा का अधिकतम स्थिरीकरण हरे पादप द्वारा किया जाता है.
30. वन अनुसंधान संस्थान देहरादून में स्थित है.
31. उर्जा किसी पारिस्थितिक तंत्र में एकादिशीय प्रवाह दर्शाता है.
32. AB ब्लड ग्रुप सर्वव्यापक ग्राह्यता रखता है .
33. जल उपचार संयंत्र में क्लोरामाइन के प्रयोग से स्थायी कठोरता सुनिश्चित किया जाता है.
34. इकोमार्क उन भारतीय उत्पादकों को दिया जाता है जो पर्यावरण के प्रति मैत्रीपूर्ण हो.
35. विटामिन B टोकाफेरॉल होता है.
36. ऐड डाटा बुक का प्रकाशन आई.यू.सी.एन. के द्वारा किया जाता है.
37. AB रक्त समूह के व्यक्ति को यूनिवर्सल रेसिपियेंट कहते है क्योंकि उसके रक्त में रोग प्रतिकारक नहीं पाए जाते है.
38. Rh कारक ने अपना नाम बंदर जानवर से लिया .
39. रक्त समूह का आविष्कारक कार्ल लैडस्टीनर है.
40. जल में प्रदूषकों के रूप में मौजूद लोहे और मैगनीज को क्लोरीनीकरण के द्वारा नहीं हटाया जा सकता है.
41. रक्त समूह O वाला व्यक्ति केवल O रक्त समूह के व्यक्तियों से रक्त ले सकता है.
42. मानव रक्त दान के लिए O रक्त समूह सार्वत्रिक दाता (यूनिवर्सल डोनर) होता है.
43. पौधे जो नमक युक्त मिट्टी में उगते हैं उसे हेलोफाइट कहते हैं.
44. लाइकेन जो एक नग्न चट्टान पर भी पारिस्थितिक अनुक्रम को प्रारंभ करने में सक्षम है वास्तव में शैवाल और कारक के सजीव सहचर्य हैं .
45. ABO खून ग्रुप प्रणाली का आविष्कार कार्ल लैडस्टीनर ने किया था.
46. लगभग 130 डेसीबल स्तर से ऊपर का शोर कान में दर्द एवं क्षति का कारण होता है.
47. सब्जी के छिलके कचरे में एक कार्बनिक अपशिष्ट होता है.
48. ऊर्जा स्रोत में सौर सेल पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए सर्वोत्तम है.
49. वनरोपण समस्या पर्यावरण का संबंध नहीं है.
50. हठीले कार्बनिक प्रदूषकों का परिवहन ज्यादातर हवा और पानी द्वारा किया जाता है.
51. लकड़ी काटने से पारिस्थितिक संतुलन बिगड़ता है.
52. AB रक्त समूह में एंटीबॉडी नहीं होते.
53. प्रतिजीव पेनिसिलीन कवक से प्राप्त होता है.
54. वातावरण में ऑक्सीजन की मात्रा अपेक्षाकृत नियत रहती है क्योंकि यह पौधों के द्वारा छोड़ी जाती है.
55. यदि दोनों जनको का रुधिर वर्ग AB हो तो उनके बच्चों को संभावित रुधिर वर्ग A,B और AB होंगे.
इस पोस्ट में आपको rrb question paper in hindi रेलवे ग्रुप डी क्वेश्चन पेपर इन हिंदी railway question paper in hindi 2014 railway question paper in hindi group dexam question paper in hindi set online exam rrb question paper in hindi 2016 रेलवे परीक्षा प्रश्न पत्र 2017 रेलवे ग्रुप डी मॉडल पेपर रेलवे ग्रुप डी क्वेश्चन पेपर इन हिंदी फ्री डाउनलोड पीडीऍफ़ railway exam paper group d in hindi ralway gk hindi से संबंधित काफी महत्वपूर्ण सवाल और जवाब एक लाइन में दिए गए हैं जो कि पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं. पहले रेलवे की परीक्षा में यह प्रश्न पूछे गए थे और आगे आने वाली परीक्षा में भी पूछे जा सकते हैं क्योंकि यह प्रशन और उत्तर बहुत ही महत्वपूर्ण है.