Railway Group D GK Question And Answer In Hindi
सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रशन हर एक परीक्षा में पूछे जाते हैं चाहे वह किसी भी विभाग से संबंधित हो अगर आप बैंकिंग की तैयारी कर रहे हैं, या खाद्य विभाग निगम के लिए तैयारी कर रहे हैं या रेलवे के लिए तैयारी कर रहे हैं तो आपको सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं और सामान्य ज्ञान के बारे में हमें जानकारी होना बहुत ही जरूरी है चाहे हम किसी परीक्षा की तैयारी करें या एक सामान्य व्यक्ति हैं तो जो व्यक्ति रेलवे परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसके लिए इस पोस्ट में group d question paper in hindi रेलवे ग्रुप डी पेपर इन हिंदी रेलवे ग्रुप डी पेपर रेलवे ऑनलाइन टेस्ट इन हिंदी railway group d gk question in hindi रेलवे परीक्षा प्रश्न पत्र 2017 से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर एक लाइन में दिए गए हैं ताकि वह विद्यार्थी अपनी परीक्षा की तैयारी आसानी से कर सके और यह महत्वपूर्ण जानकारी उसे याद रह सके अगर आपको यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.
1. चंद्रमा 1 वर्ष 2008 में छोड़ा गया था.
2. चिकन पॉक्स के वैक्सीन का नाम वैरिसेला है.
3. भारत में सबसे पानी की सबसे बड़ी झील वूलर झील है.
4. भारत में चिपको आंदोलन की शुरुआत उत्तराखंड में.
5. स्वतंत्रता के समय भारत मैं रजवाड़ों की संख्या कितनी 562 थी.
6. दाब बढ़ने पर ध्वनि की गति पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता.
7. बांग्लादेश ने अपने संस्थान को 16 दिसंबर 1972 में अंगीकृत किया.
8. जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर है.
9. थार मरुस्थल राजस्थान में है.
10. वीनस ग्रह का नाम रोमन देवता पर आधारित है.
11. अढ़ाई दिन का झोंपड़ा, राजस्थान के अजमेर नगर में स्थित यह एक मस्जिद है.
12. राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा में 12 सदस्य नामित होते हैं.
13. चीन का राष्ट्रीय खेल टेबल टेनिस है.
14. मानव शरीर में पाचन में गैस्ट्रिक एसिड सहायक होता है.
15. कुचिकल जलप्रपात कर्नाटक में स्थित है.
16. श्रीलंका वर्ष 1948 में स्वतंत्र हुआ.
17. ऑपरेशन स्माइल का संबंध खोए हुए बच्चों की खोज से है .
18. भारत द्वारा छोड़ा गया पहला जियो स्टेशनरी सैटेलाइट APPIIE (1981) है.
19. उशंग नामक त्यौहार सिक्किम राज्य में मनाया जाता है.
20. बृहदेश्वर मंदिर ग्रेनाइट से निर्मित है.
21. भारत का विश्व मार्क सरदार वल्लभ भाई पटेल को भारतीय रेलवे द्वारा आयोजित किया गया .
22. विश्व विरासत दिवस 18 अप्रैल को मनाया जाता है.
23. आजाद हिंद फौज का गठन 1943 ई. में हुआ.
24. किसी तार का प्रतिरोध दोगुना कर दिया जाए तो वोल्टेज कम हो जाएगा.
25. विश्व की सबसे विषैली मछली स्टोन फिश है.
26. दाब बल और क्षेत्रफल पर निर्भर करता है.
27. नाथुला दर्रा सिक्किम में है.
28. गोल्फ की खोज स्कॉटलैंड में हुई.
29. बोरोबुदुर मंदिर जावा में स्थित है.
30. हाइड्रोपावर संयंत्र ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलते हैं.
31. स्वर्ण मंदिर रावी नदी के किनारे अवस्थित है.
32. कुष्ठ रोग का दूसरा नाम हैंगसेंन है.
33. अरावली पर्वत की सबसे ऊंची चोटी गुरु शिखर है.
34. कारगिल में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध ऑपरेशन को ऑपरेशन विजय नाम दिया गया था.
35. नोबेल पुरस्कार संग्रहालय स्वीडन में है.
36. भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल थे.
37. राज्य में राज्यपालों की नियुक्ति राष्ट्रपति करता है.
38. आजाद हिंद फौज की स्थापना कैप्टन मोहन सिंह ने की.
39. तिरुमला मंदिर वेकाटाद्री पर्वत का हिस्सा है.
40. चिकन पॉक्स के वायरस का नाम Varicella Zoester Virus है.
41. व्यस्कों पाचन तंत्र की लंबाई 30 फुट होती है.
42. BIOS का विस्तारित basic input output system है.
43. माउंट क्लिमजारो तंजानिया में स्थित है.
44. ईस्ट इंडिया कंपनी का भारत आगमन 1600 ई. मैं हुआ.
45. चंद्रशेखर सीमा को द्रव्यमान पर लागू किया जाता है.
46. मानव का विज्ञानिक नाम होमोसेपियंस है.
47. अंग्रेजों ने केसर ए हिंद की उपाधि महात्मा गांधी को दी.
48. चीन की दीवार के निर्माण की युक्ति कीन राजवंश ने पेश की.
49. भारत में श्वेत रेगिस्तान कच्छ का रण है.
50. भारत का प्राचीनतम तेल भंडार डिगबोई है.
51. पुस्तक A Brief History of Seven Killings कॉ मार्लन जेम्स ने लिखा.
52. मानवीय नेत्रों के रेटिना पर बनने वाले प्रतिबिंब वास्तव में उल्टा होता है.
53. कैलाश सत्यार्थी और मालामाल को नोबेल पुरस्कार वर्ष 2014 में प्रदान किया गया.
54. मौर्य वंश का अंतिम शासक वृहद्रथ था.
55. नेत्रगोलक 6 मांसपेशियां होती है.
56. यंग इंडिया साप्ताहिक पत्रिका गांधी जी द्वारा शुरू की गई.
57. प्लूटो के सबसे बड़े चंद्रमा का नाम चारोन है.
58. ISI का विस्तारित रूप Indian Standard Institute है.
59. ₹1 पर वित्त सचिव के हस्ताक्षर होते हैं.
60. स्वच्छ भारत अभियान मिशन का लक्षित वर्ष 2019 है.
रेलवे भर्ती परीक्षा हल प्रश्न पत्र
इस पोस्ट में आपको railway group d gk question in hindi railway group d gk in hindi download railway gk in hindi group d railway group d gk question in hindi pdf gk for railway group d in hindi pdf railway question and answer for exam in hindi railway question paper in hindi group d railway group d question answer रेलवे ग्रुप डी क्वेश्चन पेपर इन हिंदी रेलवे ग्रुप डी मॉडल पेपर इन हिंदी रेलवे ग्रुप डी का प्रश्न पत्र रेलवे ग्रुप डी पेपर इन हिंदी रेलवे ग्रुप डी क्वेश्चन पेपर इन हिंदी फ्री डाउनलोड पीडीऍफ़ से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर एक लाइन में दिए गए हैं इनमें से काफी प्रसन्न पहले रेलवे की परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षा में भी पूछे जा सकते हैं अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं और अगर आपको यहां पर किसी प्रकार की कोई भी गलती लगे तो भी हमें जरूर बताएं ताकि उसे हम सही कर सके और आप तक सही जानकारी पहुंचती रहे.