Railway Group D G.K In Hindi – रेलवे ग्रुप D सामान्य ज्ञान हिंदी में

Railway Group D G.K In Hindi – रेलवे ग्रुप D सामान्य ज्ञान हिंदी में

सभी सरकारी नौकरियों की भर्तियों की परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान से संबंधित काफी प्रश्न पूछे जाते हैं लेकिन हर एक उम्मीदवार को सामान्य ज्ञान के सभी प्रश्नों के उत्तर नहीं पता होते. क्योंकि पढ़ते समय उन्हें सही सामग्री नहीं मिल पाती इसीलिए. आज इस पोस्ट में हम रेलवे परीक्षा rrc group d gk questions railway group d gk pdf railway group d gk 2018 railway group d gk question and answer in hindi railway group d gk in hindi download से संबंधित सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर एक लाइन में दे रहे हैं .अगर आपको यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें ताकि उनको भी इसका फायदा मिल सके और इसी प्रकार के और भी सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रशन उत्तर हमारी वेबसाइट पर दिए गए हैं जिसके लिए आप हमारी सामान्य ज्ञान कि कैटेगरी को देखें. पोस्ट के आखिर में इस पोस्ट का PDF डाउनलोड करने का लिंक दिया गया है

Railway Group D G.K In Hindi – रेलवे ग्रुप D सामान्य ज्ञान हिंदी में

1. चितौड़ के विजय स्तंभ (टावर ऑफ विक्टरी) राणा कुंभा ने बनवाया था .
2. बक्सर का युद्ध 1764 में लड़ा गया था .
3. टोडा (Todas) मध्यप्रदेश में पाए जाते हैं.
4. जोग जलप्रपात शरवती नदी द्वारा निर्मित है.
5. पृथ्वी के अगल-बगल स्थित ग्रह है – मंगल और शुक्र .
6. भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी ने पहला गवर्नर जनरल रॉबर्ट क्लाइव था.
7. UNO के 6 राज्य भाषाएं है – रूसी, चीनी, अंग्रेजी, फ्रेंस, स्पेनिश और अरबी.
8. यूरोपिय देश नार्वे प्रथम NATO देश है जिसने सेना में स्त्रियों को भर्ती किया.
9. नेय्यर सिंचाई परियोजना केरल में स्थित है.
10. चीनी यात्री हेनसांग हर्षवर्धन के शासनकाल में भारत आए थे .

11. दिल्ली के लाल किले में मोती मस्जिद का निर्माण औरंगजेब ने करवाया था.
12. भ्रूण को भोजन गर्भनाल द्वारा प्राप्त होता है.
13. नदियों,तलाबों आदि पर पाए जाने वाले जलीय हरे पौधों को शैवाल कहा जाता है .
14. विष्णुपद मंदिर का निर्माण गया में फल्गु नदी के किनारे रानी अहिल्याबाई ने करवाया था.
15. भारत में पोलो खेल तुर्कों द्वारा प्रचलित किया गया.
16. सूर्य के परिक्रमण के कारण पृथ्वी पर ऋतु परिवर्तन होता है.
17. उत्तर पश्चिमी रेलवे का मुख्यालय जयपुर है.
18. पालक के पत्ते आयरन के प्रबल स्त्रोत है.
19. इंग्लैंड की मुद्रा पाउंड है .
20. भोजन की पाचन मुहँ से प्रारंभ होता है.

21. केंद्रीय गन्ना अनुसंधान केंद्र कोयम्बटूर में है.
22. मनुष्य का सामान्य रक्तचाप 120/ 80 होता है.
23. वाट को जूल प्रति सेकंड में प्रकट कर सकते हैं.
24. सुखोई एक प्रसिद्ध लड़ाकू विमान है.
25. ओजोन गैस से सड़ी मछली की गंध निकलती है.
26. तारों का रंग उन के ताप पर निर्भर करता है.
27. भारत में प्रथम पुर्तगाली गवर्नर का नाम फ्रांसीसी अलमेडा था.
28. कृत्रिम उपग्रह छोड़ने वाला प्रथम देश रूस है.
29. पौधे नाइट्रोजन को नाइट्रेट के रूप में प्रयोग करते हैं
30. साइमन कमीशन को शवेत कमीशन कहा गया .

31. INSAT-1A वर्ष 1982 में प्रक्षेपित किया गया .
32. पृथ्वी को नीला ग्रह कहा जाता है .
33. विश्व का सबसे छोटा देश वेटिकन सिटी है .
34. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष एनी बेंसेट है .
35.गदर आंदोलन का संस्थापक लाला हरदयाल था .
36. महात्मा गांधी नरेगा किसान आंदोलन चम्पारण में चलाया था.
37. मोहनजोदड़ो का अर्थ ‘मृतकों का टीला ‘ है .
38. शुंगराज वंश की स्थापना पुष्यमित्र ने की थी.
39. कबीर रामानंद के शिष्य थे.
40. शिवाजी के प्रशासन में निम्नत्तम प्रादेशिक इकाई ‘ग्राम’ का अध्यक्ष ‘पटेल’ होता था.

41. ‘हरिजन सेवक संघ’ के संस्थापक महात्मा गांधी थे.
42. वर्ल्ड वाइड वेब (WWW) का आविष्कारक टिम बर्नर्स-ली ने किया.
43. एक्स किरणों (X-Ray) की खोज डब्ल्यू रान्टजन ने की थी .
44. प्रोटोन का द्रव्यमान 1.672 x 10 -27 किलोग्राम होता है .
45. ठोस का सीधे वाष्प में परिवर्तित होने को उर्ध्वपातन (Sublimation) कहते है .
46. प्रोटीन कार्बनिक योगिक का उदाहरण है.
47. सबसे बड़ा और भारी स्तनधारी ब्लू व्हेल है.
48. वस्त्र के लिए कपास की खेती सबसे पहले भारत में की गई.
49. ‘पतंजलि’ योगसूत्र के संकल्प के लिए परिचित है.
50. ‘गायत्री मंत्र’ की रचना विशवमित्र ने की थी.

51. प्राचीन भारत में मगध राज्य की पूर्ववर्ती राजधानी राजगीर थी.
52. भगवान बुद्ध ने अंतिम शवास (महापरिनिर्माण ) कुशीनगर में ली.
53. अष्टमार्ग का आचरण जैन धर्म को बौद्ध धर्म से अलग करता है.
54. शक सवंत की शुरुआत कनिष्क ने की.
55. चरक कनिष्क दरबार के विख्यात चिकित्सक थे.
56. शतरंज खेल की शुरुआत भारत में हुई थी.
57.शून्य की धारणा समेत दशमलव संख्यिकी की प्रणाली गुप्त राजवंश के दौरान भारत में चालू की गई.
58. कुमारसंभवम महाकाव्य की रचना कालिदास ने की थी .
59. ‘भारत को तोता’ अमीर खुसरो का जन्म पटियाला में हुआ था.
60. भारत में व्यापार के लिए सबसे पहले आने वाले यूरोपीय पुर्तगाली थे.

61. यूरेनियम का आशा की धातु तथा प्लूटोनियम को भय की धातु कहा जाता है.
62. जीवन रक्षक धातु रेडियम को तथा पारा को तीव्र चांदी का जाता है.
63. विश्व की सबसे बड़ी बैराज पश्चिम बंगाल में गंगा नदी पर बनी फरक्का बैराज है.
64. डिफेंस सर्विस कॉलेज वेलिंगटन में स्थित है.
65. पर्यटन दिवस 27 सितंबर को मनाया जाता है.
66. यूनिसेफ दिवस 11 दिसंबर को मनाया जाता है.
67. सरदार वल्लभ भाई पटेल’ को भारतीय प्रशासनिक सेवा का जनक कहा जाता है.
68. नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को कटक (उड़ीसा ) में हुआ था .
69. संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव हैमरशोल्ड (1953 – 1961 ) की मृत्यु 1961 में विमान दुर्घटना में हुई थी.
70. उड़ीसा राज्य बिहार से 1936 में अलग हुआ था.

Download PDF Of This Post

ऊपर आपको इस पोस्ट में railway group d gk in hindi download railway group d gk in hindi pdf download railway group d gk question and answer in hindi railway group d gk question in hindi pdf railway group d hindi 2018 railway question paper in hindi group d रेलवे ग्रुप डी परीक्षा पेपर रेलवे ग्रुप डी परीक्षा पेपर डाउनलोड रेलवे ग्रुप डी मॉडल पेपर रेलवे ग्रुप डी पेपर इन हिंदी रेलवे ग्रुप डी क्वेश्चन पेपर इन हिंदी रेलवे ग्रुप डी का प्रश्न पत्र से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है अगर यह जानकारी आपको फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें.

9 Comments
  1. Ravindra kumar says

    Ye shambhabhit questions hai , GroupD ke lie kaunsi book se tayari kare, thank u

  2. Bhamar singh meena says

    sir g itihas ko to sellbus se hata diya gaya kya

  3. indrabhan singh says

    सर में एक दिव्‍यांग छात्र हुं मे कौन सी बुक से तैयारी की मेरा हो जाये वेसे और भी अधर जोब की तैयारी कर रहा हुँँ मुझे आप जरूर मार्ग दर्शन दे कि मे इस पौसट के लिए केसेैै तैयारी करू

  4. Reena kumari says

    Reena kumari Says

    Sir g es set me current affairs ka question to hai hi nhi.

  5. Pranchal saxena.mob.8273668404 says

    Bhut sundar

  6. Vinod kumar says

    Sir ismai to current affair ke to yek bhi question nahi hai

  7. Akash says

    Group d ka tayari koun se book se kre

  8. VIKAS says

    KON BANEGA KARORPATI K LIYE KAHA SE TAYARI KARU

  9. abhishek.rathaur says

    very nice gk content

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!