Solved Paper

रेलवे ग्रुप डी एग्जाम क्वेश्चन एंड आंसर पेपर

रेलवे ग्रुप डी एग्जाम क्वेश्चन एंड आंसर पेपर

रेलवे विभाग में अलग-अलग पदों पर हजारों नौकरियां निकाली गई है जिनके लिए लाखों उम्मीदवारों ने आवेदन किया है और रेलवे परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं जो उम्मीदवार रेलवे परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसे रेलवे परीक्षा के पुराने परीक्षा पत्र को हल करके देखना चाहिए और अपनी रेलवे परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए जो उम्मीदवार रेलवे परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण क्वेश्चन एंड आंसर ढूंढ रहा है उसके लिए इस पोस्ट में हम रेलवे परीक्षा में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दे रहे हैं.

1. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति के लिए ऊपरी सीमा 65 वर्ष है.
2. दक्षिण के शेष प्रांत में स्थित रेलवे स्टेशन कन्याकुमारी है.
3. स्वतंत्रता मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है एवं मैं इसे लेकर रहूंगा का नारा बाल गंगाधर तिलक ने दिया.
4. स्मार्ट मनी का अर्थ इंटरनेट बैंकिंग से.
5. प्याज तना का परिवर्तित रूप है.
6. काल्पनिक सुपर हीरो spider-man का वास्तविक नाम पीटर पारकर है.
7. राज्यसभा कभी भी बंद नहीं की जा सकती है.
8. विद्युत बल्ब में नाइट्रोजन गैस का उपयोग होता है.
9. लोकसभा भंग करने का अधिकार राष्ट्रपति को है.
10. राज्य सभा की बैठक की अध्यक्षता उपराष्ट्रपति करता है.

11. राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान प्रबंधन अकादमी नई दिल्ली में स्थित है.
12. हमारे सौरमंडल में पृथ्वी के लगभग समान बड़ा ग्रह शुक्र है.
13. पंचतंत्र विष्णु शर्मा द्वारा लिखी गई है.
14. भारतीय रेलवे को 17 जोन में विभाजित किया गया है.
15. भारत का सर्वोच्च सैनिक सम्मान परमवीर चक्र है.
16. सूर्य की एक परिक्रमा पूरा करने में बुद्ध 88 दिन लेता है .
17. संयुक्त राष्ट्र सभा के अध्यक्ष को 1 वर्ष के कार्य विधि के लिए चुना जाता है.
18. LAN का पूर्ण रूप है Local area network है.
19. लिग्नाइट और एंथ्रेसाइट कोयला की किस्में है.
20. G का मान ध्रुवों में अधिकतम होता है.

21. सालबाई की संधि 1782 में हुई थी.
22. प्रसिद्ध गायत्री मंत्र का उद्गम ऋग्वेद से हुआ है.
23. प्राचीन मिस्र के राजा को फराओ कहा जाता था.’
24. भारतीय रेलवे राष्ट्रीय एकेडमी बड़ोदरा में स्थित है.
25. आजाद हिंद फौज की महिला रेजिमेंट रानी रेजिमेंट के कमान लक्ष्मी सहगल के अधीन थी.
26. कर्नाटक चंदन वृक्ष के लिए प्रसिद्ध है.
27. पूना पैक्ट गांधी जी और बी आर अंबेडकर के बीच था.
28. उत्तर से दक्षिण की ओर गुजरने वाली कल्पित रेखाओं को आक्षाश कहां जाता है.
29. प्रसिद्ध मामा भांजा मंदिर बारसूर जिले में स्थित है.
30. “मृच्छकटिका” के लेखक शूद्रक थे.

31. गिर राष्ट्रीय उद्यान शेर के लिए प्रसिद्ध है.
32. महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता कहने वाले प्रथम व्यक्ति सुभाष चंद्र बोस थे.
33. सरकार के संसदीय रूप की सबसे अनिवार्य विशेषता संसद की प्रभुसत्ता है.
34. इलेक्ट्रॉन की खोज जे जे थॉमस ने की थी.
35. जगन्नाथ मंदिर की पूर्व की ओर का द्वार सिंह द्वार कहलाता है.
36. ताजमहल की अभिकल्पना उस्ताद ईसा ने की.
37. वित्त आयोग का कार्यालय 5 वर्षों का होता है.
38. हल्दीघाटी की लड़ाई 1576 में हुई थी.
39. केल्विन पैमाने पर पानी के जमने का तापमान 273K है.
40. तमिलनाडु के इन और बंदरगाह का नया कामराज बंदरगाह रखा गया.

41. मुगलों के खिलाफ मराठों की सफलता का मुख्य कारण युद्ध की गोरिल्ला तकनीक था.
42. RAM से अभिप्राय Random Access Memory है.
43. टेलिस्कोप की खोज गैलीलियो ने की थी.
44. भारत का सबसे बड़ा वोटनिकल गार्डेन कोलकाता में है.
45. अफ्रीका के गांधी के नाम से नेल्सन मंडेला प्रसिद्ध है.
46. बसंत विषुव 21 मार्च को होती है.
47. भारत को आजादी जब मिली तब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री क्लीमेंट एटली थे.
48. शकेल इजरायल की मुद्रा है.
49. इंदिरा प्रियदर्शनी स्टेडियम मुंबई में स्थित है.
50. नदी की तुलना में समुद्र में तैरना आसान होता है क्योंकि समुंद्र के पानी का घनत्व नदी के पानी से अधिक होता है.

51. येल्लो केक एक प्राकृतिक यूरेनियम है.
52. मनी प्लांट कर्नाटक बैंक का ATM नेटवर्क है.
53. दक्षिण पूर्व रेलवे का मुख्यालय बिलासपु कोई जरूरीर में है,
54. अमजद अली खां का नाम सरोद वाद्य यंत्र में संबंधित है.
55. CDMA से अभिप्राय है Code Division Multiple Access.
56. इंडियन नेशनल आर्मी सेना का संचालन सुभाष चंद्र बोस ने किया था.
57. जवाहर रोजगार योजना का कार्यान्वयन केंद्रीय सरकार पर निर्भर करता है.
58. द्रोणाचार्य पुरस्कार खेल प्रशिक्षक को दिया जाता है.
59. बहमनी राज्य में तरफ से अभिप्राय प्रांत से है.
60. दिल्ली के लाल किले का निर्माण शाहजहां ने करवाया था.

रेलवे परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिएइस पोस्ट में रेलवे ग्रुप डी gk रेलवे ग्रुप डी एग्जाम रेलवे ग्रुप डी एग्जाम क्वेश्चन एंड आंसर पेपर रेलवे ग्रुप डी एग्जाम डेट रेलवे ग्रुप डी एग्जाम डेट २०१८ रेलवे ग्रुप डी एग्जाम पेपर रेलवे ग्रुप डी एग्जाम पेपर इन हिंदी रेलवे ग्रुप डी एग्जाम पेपर इन हिंदी पीडीएफ से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए हैं और सभी प्रशन उत्तर वन लाइनर हैं जिससे कि आप अपनी तैयारी ज्यादा आसानी से कर सकते हैं और इन्हें ज्यादा आसानी से याद रख सकते हैं .

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *