नौकरी

Railway Group D Exam Pattern, Syllabus 2018 in hindi

Railway Group D Exam Pattern, Syllabus 2018 in hindi

भारतीय रेलवे ने 62907 पदों पर Group D की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है.इसलिए जो उम्मीदवार Railway Group D की नौकरी करना चाहते उसके लिए यह एक सुनेहरा मौका है .इसलिए जो भी उम्मीदवार Railway में नौकरी करना चाहते है उसके सपनों को सहकार करने का यह एक अच्छा मौका है .Railway Group D Exam Pattern Syllabus यहाँ पर उपलब्ध कराए जाते है .बड़ी संख्या में उम्मीदवार Railway Group D 2018 Exam Pattern Syllabus की खोज कर रहे होंगे .क्योंकि इससे उनको यह पता चल जाता है की परीक्षा में कितने प्रश्न पूछे जाएँगे ,कितने विषय होंगे ,कुल प्रश्नों की संख्या, अधिकतम अंक, नेगेटिव मार्किंग किस प्रकार से होगी आदि इसलिए हम आपको इस पोस्ट में Railway Group D Exam Pattern Syllabus 2018 के बारे बताएँगे .

भारतीय रेलवे ग्रुप डी की भर्ती के लिए 62907 Vacancies जारी की है .इसलिए जो योग्य उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर रहे है उसे आवेदन करने से पहले इसकी अधिसूचना को पढना चाहिए और परीक्षा से पहले इसके Exam Pattern और Syllabus को जरुर देखना चाहिए .इसलिए जो उम्मीदवार इस परीक्षा के योग्य है या जो उम्मीदवार इस परीक्षा में उपस्थित होना चाहते हैं .उसे नीचे परीक्षा के Exam Pattern और Syllabus के बारे में बताया गया है.यह आपकी परीक्षा में मदद करेगा .

Railway Group D 2018 Exam Pattern Syllabus

भारतीय रेलवे ग्रुप डी परीक्षा आवेदन फॉर्म प्रस्तुत करने के एक या दो महीने बाद आयोजित की जाएगी .इसलिए उम्मीदवार की बड़ी संख्या में इसके लिए आवेदन कर रहे है और इसके Exam Pattern और Syllabus खोज कर रहे है .इसलिए, हमने भारतीय रेलवे ग्रुप डी Exam Pattern और Syllabus के बारे में नीचे बताया गया है ,जिससे उम्मीदवार को इसकी परीक्षा में मदद मिलेगी .इसलिए परीक्षा देने से पहले एक बार इसके Exam Pattern और Syllabus को जरुर देखे .यह उम्मीदवार को परीक्षा में उच्चतम अंक लाने के लिए सहायता करेगा.

Railway Group D 2018 Exam Pattern

किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए उस परीक्षा का पैटर्न का हमें पता होना बहुत जरूरी है . जिससे आपको एग्जाम की तैयारी करने में मदद मिलेगी.जैसा कि हम जानते हैं, आरआरबी / आरआरसी समूह डी आधिकारिक अधिसूचना 10 फरवरी को जारी की है .RRC / RRB Group D Exam Pattern यहाँ उपलब्ध है. परीक्षा पैटर्न सबसे ज्यादा जानना ज़रूरी यह है कि परीक्षा में कितने सवाल पूछे जाएंगे, कुल परीक्षा शिक्षा, अंक की कुल संख्या, नकारात्मक अंकन, प्रत्येक सही जवाब का भार, आदि इसलिए, उम्मीदवारों को पहले सलाह दी जाती है तैयारी शुरू करने से पहले परीक्षा पैटर्न पढ़ें.जो उम्मीदवार इसके लिए परीक्षा दे रहे है उन्हें नीचे कुछ महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए है , जिससे उम्मीदवार को इसकी परीक्षा के बारे में जानकरी मालूम होगी .इसलिए उम्मीदवार को परीक्षा से पहले एक बार जरुर पढना चाहिए .

  • परीक्षा में सभी Objective Type Questions है
  • general knowledge/ awareness/ mathematics / reasoning etc आदि जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जायेंगे
  • प्रश्न 10 वीं कक्षा के मानक पर आधारित होंगे
  • 1/3 अंक का negative marking होगा
  • कुल प्रश्नों की संख्या 100 होगी
  • परीक्षा की समय अवधि 90 मिनट है

Computer Based Exam Pattern 2018

Subjects No. of Questions Time Duration
Mathematics 100 90 Minutes
General Intelligence and reasoning
General Science
General Awareness on current affairs

PET Pattern 2018

Male Female
उम्मीदवार को 35 किलो वजन उठाकर सौ मीटर की दूरी 2 मिनट के अंदर तय करनी होगी वह भी वजन को बिना नीचे रखे. और 1000 मीटर की दूरी 4 मिनट 15 सेकंड में तय करनी होगी उम्मीदवार को 20 किलो वजन उठाकर सौ मीटर की दूरी 2 मिनट के अंदर तय करनी होगी वह भी वजन को बिना नीचे रखे. और 1000 मीटर की दूरी 5 मिनट 40 सेकंड में तय करनी होगी

RRB Group D 2018 Syllabus

उम्मीदवारों को Railway Group D की तैयारी करने के लिए परीक्षा के Syllabus के बारे में पता होना चाहिए। पाठ्यक्रम की सहायता से, उम्मीदवार विषय के अनुसार Railway Group D की तैयारी कर सकते हैं और यदि आप अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको प्रत्येक विषय के लिए अधिक से अधिक अभ्यास करना होगा .इसलिए नीचे हमने आरआरबी / आरआरसी ग्रुप डी 2018 भर्ती के पूरा पाठ्यक्रम का उल्लेख किया है.

General knowledge

  • Geography
  • Indian History
  • freedom Struggle
  • Culture & Sports
  • General Polity & Constitution of India
  • Economics, General Science
  • Current affairs & Reasoning and Analytical Ability of 10th Standard
  • Culture
  • Geography
  • Economic Scene
  • General Policy & Scientific Research

Awareness

Questions in this component will be aimed at testing the candidates awareness of the environment around him and its application to society

Mathematics

  • Number Systems
  • Computation of Whole Numbers
  • Decimals & Fractions
  • Relationship between Numbers
  • Fundamental Arithmetical Operations
  • Percentage
  • Ratio & Proportion
  • Profit & Loss
  • Simple Interest
  • Average
  • Discount
  • Partnership
  • Time & Work
  • Time and Distance
  • Use of Tables & Graphs
  • Mensuration

Reasoning

  • Both verbal and non-verbal type
  • Similarities and differences
  • space visualization
  • spatial orientation
  • problem solving
  • analysis judgment
  • decision making
  • visual memory
  • discrimination
  • observation
  • relationship concepts
  • arithmetical reasoning and figural classification
  • arithmetic number series
  • non-verbal series.

Physical Efficiency Test (PET)

Male: 1000 मीटर की दूरी 4 मिनट 15 सेकंड में तय करनी होगी.

Female: 400 मीटर की दूरी 3 मिनट 10 सेकंड में तय करनी होगी.

RRB Group D 2018 Important Dates

Events Important Dates
Railway Group D 2018 Notification Release Date 10th Feb 2018
Starting Date to Fill RRB Group D 2018 Application Form 10th Feb 2018 (10:00 Hrs)
Last Date to Apply Online for Railway Group D Recruitment 2018 12th March 2018 (23.59 Hrs)
Last Date of Application Fee Payment 12th March 2018 (22.00 Hrs)
RRB Group D 2018 Admit Card Release Date April 2018
Railway Group D 2018 Exam Date April and May, 2018
Railway Group D 2018 Result Update Later

Railway Group D Exam Pattern, Syllabus 2018

हमने इस पोस्ट में Railway Group D के Exam Pattern और Syllabus की पूरी जानकारी देने की कोशिश की है जो उम्मीदवार इसकी परीक्षा में उपस्थित होने जा रहे हैं,उसके लिए Railway Group D के Exam Pattern और Syllabus बहुत महत्वपूर्ण है .इसलिए उम्मीदवार को सलाह दी जाती है वह परीक्षा से पहले Railway Group D Exam Pattern, Syllabus 2018 को जरुर देखे .और जैसे ही एग्जाम की तारीख रिलीज होंगी तो हम हमारी इस पोस्ट में उसे अपडेट कर देंगे तो आप समय समय पर हमारी इस पोस्ट को चेक करते रहे.

इस इस पोस्ट में आपको Railway Group D Exam Pattern, Syllabus 2018 railway exam pattern 2018 railway exam syllabus for group c railway syllabus pdf railway exam syllabus 2018 rrb syllabus pdf download railway exam syllabus in hindi rrb exam syllabus for junior engineer railway exam syllabus in hindi pdf railway group d syllabus 2018 in hindi railway group d syllabus in hindi के बारे में बताया गया है इस अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके जरुर पूछे .

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

10 Comments

  1. सर
    ग्रुप डी का पेपर अल्फाबेट होगा क्या
    यदि अल्फाबेट होगा तो कितने से कितने तक का एक दिन होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *