राष्ट्रीय चिन्ह से आपका क्या अभिप्राय है?
राष्ट्रीय चिन्ह से आपका क्या अभिप्राय है? राष्ट्रीय चिन्ह से क्या अभिप्राय है? भारत के राष्ट्रीय चिन्ह का क्या नाम है? राष्ट्रीय चिन्ह के नीचे क्या लिखा होता है?
हमारा राज चिह्न या राष्ट्रीय चिह्न सारनाथ स्थित अशोक के सिंह स्तंभ से लिया गया है। मूल रूप से इसमें चार शेर (Lions) हैं, जो चारों दिशाओं की ओर मुख करके और पीठ-से-पीठ सटाकर खड़े हैं, परंतु आकृति को सामने से देखने पर केवल तीन शेर ही दिखाई देते हैं। इसके नीचे घंटे के आकार के पदम के ऊपर एक चित्रवल्लरी में चौकड़ी भरता एक घोड़ा (Horse), एक बैल (Bull) तथा एक सिंह की उभरी हुई मूर्तियाँ हैं, जिनके बीच में 24 तीलियों वाला एक चक्र बना हुआ है। इस चक्र के दाईं ओर एक सांड (बैल) और बाईं ओर एक घोड़े की आकृतियाँ बनी हैं। इस चक्र को धर्मचक्र (Wheel of the Law) भी कहा जाता है। राष्ट्रीय चिह्न को 26 जनवरी, 1950 को भारत सरकार द्वारा अपनाया गया। फलक के नीचे देवनागरी लिपि में ‘सत्यमेव जयते’ लिखा । हुआ है, जिसका अर्थ है-“सत्य की ही विजय होती है।””सत्यमेव जयते’ शब्द मुंडकोपनिषद् से लिया गया है।