पागल कुत्ते के काटने से कौनसा रोग होता है ?
पागल कुत्ते के काटने से कौनसा रोग होता है ?पागल कुत्ते के काटने से कौन सी बीमारी होती है पागल कुत्ते के लक्षण कुत्ता काटने के लक्षण पागल कुत्ते की पहचान पागल कुत्ते का इलाज पालतू कुत्ते के काटने पागल कुत्ते के काटने पर क्या करें pagal kutte ke katne se kon si bimari hoti hai, Kutte ke katne se kya kya hota hai कुत्ते के काटने के कितने दिन बाद रेबीज फैलता है
पागल कुत्ते के काटने से रैबीज या हाइड्रोफोबिया रोग होता है. रेबीज़ एक विषाणु जनित बीमारी है जिस के कारण अत्यंत तेज इन्सेफेलाइटिस (मस्तिष्क का सूजन) इंसानों एवं अन्य गर्म रक्तयुक्त जानवरों में हो जाता है .पागल कुत्ता तथा अन्य प्रकार के जानवरों के काट लेने पर उसका जहर व्यक्ति के शरीर में फैल जाता है. इस जहर के कारण रोगी के शरीर में कई प्रकार की एलर्जी या फिर कई प्रकार के रोग हो जाते हैं. कभी-कभी तो रोगी पागलों जैसी हरकतें करने लगता है.लक्षण प्रकट होने के बाद, रेबीज़ का परिणाम लगभग हमेशा मौत है.रेबीज़ का टीका एक टीका है जो रेबीज़ की रोक थाम में उपयोग किया जाता है .