अर्धचालक (Semi-conductor) क्या है ?
अर्धचालक (Semi-conductor) क्या है ? अर्धचालक किसे कहते है ? What is semiconductor in hindi
चालकों तथा अचालकों के गुण धर्मों के बीच के गुणधर्म वाले पदार्थ अर्धचालक कहलाते हैं. अपनी सामान्य अवस्था में तो यह पदार्थ चालक की भांति व्यवहार करते हैं ,परंतु इनमें कुछ अन्य पदार्थों को अशुद्धि के रूप में मिला देने पर यह आंशिक रूप से चालक बन जाते हैं. ऐसे प्रमुख पदार्थ हैं जैसे जर्मीनियम और सिलिकॉन