Solved Paper

Practice Set For Railway Group D In Hindi

Practice Set For Railway Group D In Hindi

रेलवे की परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवार अपनी तैयारी प्रैक्टिस सेट से करें जिससे कि उनकी परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से होगी और वह जितना ज्यादा अभ्यास करेंगे उतनी बढ़िया तैयारी वह कर पाएंगे तो जो उम्मीदवार रेलवे परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसके लिए हमारी वेबसाइट पर मॉक टेस्ट और प्रैक्टिस सेट समय-समय पर दिए जाते हैं ताकि वह उम्मीदवार अपनी तैयारी ज्यादा अच्छे से कर पाए आज के इस पोस्ट में हम आपको प्रैक्टिस सेट के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर एक लाइन में दे रहे हैं जिससे कि आप इन्हें ज्यादा आसानी से याद रख पाएंगे और आपकी परीक्षा की तैयारी ज्यादा बढ़िया हो जाएगी.

1. मर्करी थर्मामीटर का उपयोग अधिक 100.C तापमान को मापने के लिए किया जाता है.
2. हल्दिया आयल रिफाइनरी के लिए प्रसिद्ध है.
3. भारतीय संसद लोकसभा राज्यसभा एवं राष्ट्रपति में संलग्न है.
4. मदर इंडिया पुस्तक को कैथरीन मेयो ने लिखी है.
5. भारतीय नौसेना अकादमी कोचिंन में स्थित है.
6. इन्फ्लूएंजा एक विषाणु जनित रोग है.
7. राजासांसी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा अमृतसर में है.
8. समझौता एक्सप्रेस अमृतसर लाहौर के बीच चलती है.
9. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 78 राष्ट्रपति को सरकार से सूचना प्राप्त करने की शक्ति प्रदान करता है.
10. देशबंधु चितरंजन दास का उपनाम था.

11. हिंदू रूपरेखा पर निर्मित जहांगीर महल आगरा के किला के अंदर स्थित है.
12. शब्द भिक्षु बोध धर्म से संबंधित है.
13. साबुन से चिकनाई संकदन द्वारा हटाई जाती है.
14. Titanic का संबंध ब्रिटेन और आयरलैंड से था.
15. बुद्धि के लिए जिम्मेदार मस्तिष्क का हिस्सा सेरीब्रम है.
16. सॉफ्टवेयर निर्देशों का सेट है जो कंप्यूटर को कहता है कि क्या करना है.
17. कावेरी नदी पूर्व की ओर बहती है.
18. भोपाल गैस त्रासदी वर्ष 1984 में हुई थी.
19. मोहनजोदड़ो पाकिस्तान के सिंध प्रदेश में स्थित है.
20. पूर्वी घाट पश्चिमी घाट नीलगिरी की पहाड़ियां पर मिलते हैं.

21. पानी का बुलबुल के पूर्ण आंतरिक परावर्तन के कारण चमकता है.
22. मीथेन को मार्स गैस कहा जाता है.
23. डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन है.
24. कच्चे पेट्रोलियम को प्रभाजी आसवन के द्वारा शुद्ध किया जाता है.
25. यहां तो कोई हिंदू है ना ही मुस्लिम सिर्फ मनुष्य है कहने वाले भारत के महान संत कबीर जी थे.
26. एमएस ऑफिस एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है.
27. कुवैत की मुद्रा दिनार है.
28. मूल संविधान में 395 अनुच्छेद थे.
29. स्वतंत्रता पूर्व भारत में व्यापारी के रूप में सबसे अंत में फ्रांसीसी था.
30. शिकागो शहर में विश्व धर्म सम्मेलन में स्वामी विवेकानंद ने अपना पहला भाषण 1893 दिया.

31. दम्बुल्ला का स्वर्ण मंदिर वर्तमान में श्रीलंका में है.
32. तीजनबाई एक अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पाण्डमनी गायिका है.
33. रावी नदी का वैदिक नाम पुरुषणी है.
34. पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया.
35. टुंड्रा प्रकार की जलवायु यूरोप महादेश में पाई जाती है.
36. अहमदाबाद कपड़ा श्रमिक संघ के संस्थापक महात्मा गांधी थे.
37. आवर्त सारणी का पहला तत्व हाइड्रोजन है.
38. सचिन ने पहला टेस्ट 1989 में पाकिस्तान के विरुद्ध खेला था.
39. भारतीय संविधान में पहला संशोधन 1951 में किया था.
40. कावेरी नदी पश्चिम घाट से निकलती है.

41. भारत में रासायनिक खाद अधिक खपत पंजाब राज्य में होता है.
42. मानव शरीर में सबसे छोटी अस्थि स्टेपीज है.
43. संश्लेषिट तंतु नायलॉन कृत्रिम सिल्क के रूप में जाना जाता है.
44. पंजाब की पांच नदियां सिंधु से मिठानकोटा में मिलती है.
45. प्रिज्म में प्रकाश के विभिन्न रंगों के बिखराव को प्रकाश का वर्ण विक्षेपण कहां जाता है.
46. पेंसिल में HB का तात्पर्य Hard  Black .
47. ऑक्टोपस के रक्त का रंग नीला होता है.
48. पंचायत के सदस्य चुने जाने का न्यूनतम आयु 21 वर्ष है.
49. विश्व में सबसे विशाल डेल्टा प्रदेश का निर्माण गंगा और ब्रह्मपुत्र नदी से हुआ था.
50. प्राकृतिक रबड़ को सल्फर के साथ मिलाकर गर्म करने की क्रिया वल्कनीकरण कहलाता है.

51. लोकसभा को समय से पूर्व भंग करने का अधिकार प्रधानमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति को है.
52. रवींद्रनाथ टैगोर को वर्ष 1913 में नोबेल पुरस्कार प्रदान किया.
53. बेगमपेट अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा हैदराबाद शहर में है.
54. UIDAI का तात्पर्य है Unique Idenification Authority of India है.
55. किसी उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या का निर्धारण संसद करता है.
56. हिंदू धर्म का पारंपरिक प्राचीन नाम सनातन धर्म को माना जाता है.
57. पुष्पी पौधों में नर प्रजनन अंग पुंकेसर होती है .
58. एवोगांडो संख्या का मान 6.023×1023 है.
59. भारत में सूचना का अधिकार एक कानूनी अधिकार है.
60. राजनीतिक दलों को पहली बार संविधानिक मान्यता वर्ष 1985 में मिली.

इस पोस्ट में आपको railway practice set in hindi pdf railway group d practice set in hindi pdf railway group d practice set pdf railway group d practice set in hindi pdf 2018 railway group d practice set online online practice test for से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं जिससे कि आप अपनी परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से कर सकते हैं . अगर आपको यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर इनके बारे में आपको कोई भी सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके बताएं और अगर आपको यहां पर किसी प्रकार की कोई भी गलती नजर आती है तो भी हमें जरूर बताएं ताकि उसे हम ठीक कर सके और आप तक सारी जानकारी बिल्कुल सही प्रकार पहुंचती रहे.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *