Mock Test

Physics Question for NEET Exam in Hindi

Physics Question for NEET Exam in Hindi

नीट परीक्षा के लिए भौतिकी के प्रश्न – NEET की परीक्षा एमबीबीएस और बीडीएस में प्रवेश लेने वाले सभी छात्रों के लिए होती है.NEET के exam में विज्ञान से रिलेटिड प्रश्न पूछे जाते है ,जिसमे Physics से रिलेटिड भी काफी प्रश्न पूछे जाते है . अगर आप भी NEET की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. तो इस पोस्ट में आपको physics question in hindi pdf download, physics objective question in hindi pdf ,NEET 2023 physics in Hindi Questions से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है जो NEET परीक्षा आते रहते है .इन्हें आप अच्छे से याद करे .

NEET के लिए जीव विज्ञान का Mock Test In Hindi
NEET Mock Test Papers Free In Hindi

1. पारसेक किसकी मापन इकाई है ?
(A) तारों की सघनता
(B) खगोलीय दूरी
(C) खगोलीय पिंडों की चमक
(D) विशालकाय तारों का कक्षीय वेग
Answer
खगोलीय दूरी
2. दिष्ट धारा की आवृत्ति …………….. है?
(A) शून्य
(B) 50 हर्ट्ज
(C) 60 हर्ट्ज
(D) 100 हर्ट्ज
Answer
शून्य
3. इस्पात के गोले में पदार्थ की मात्रा उसका क्या होती है?
(A) वजन
(B) द्रव्यमान
(C) घनत्व
(D) आयतन
Answer
द्रव्यमान
4. ताँबे के तार की एक आयताकार कुंडली किसी चुंबकीय क्षेत्र में घूर्णी गति कर रही है। इस कुंडली में प्रेरित विद्युत धारा की दिशा में कितने परिभ्रमण के पश्चात बदलाव होता है ?
(A) दो घूर्णन
(B) एक घूर्णन ।
(C) आधा घूर्णन
(D) एक चौथाई घूर्णन
Answer
आधा घूर्णन
5. अति लघु समय अन्तरालों को सही-सही मापने के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है?
(A) पल्सर
(B) क्वार्ट्ज घड़ियाँ
(C) परमाणु घड़ियाँ
(D) श्वेत वामन
Answer
परमाणु घड़ियाँ
6. क्वांटम सिद्धांत का सुझाव किसने दिया?
(A) आइजक न्यूटन
(B) अल्बर्ट आइन्सटीन
(C) मैक्स प्लैन्क
(D) लीनस पॉलिंग
Answer
मैक्स प्लैन्क
7. परमाणु शक्ति संयंत्र किस सिद्धान्त पर काम करता है?
(A) विखण्डन
(B) संलयन
(C) तापीय दहन
(D) उपर्युक्त तीनों का संयुक्त प्रभाव
Answer
विखण्डन
8. ए.टी.एम. (ATM) का पूरा नाम है
(A) ऑटोमैटिक टेलर मशीन
(B) ऑटोमेटिड टेलर मशीन
(C) ऑटोमैटिक टैली मशीन
(D) ऑटोमेटिड टैली मैकेनिज्म
Answer
ऑटोमैटिक टेलर मशीन
9. आवृत्ति मॉडुलेशन में क्या प्राप्त होता है ?
(A) नियत आवृत्ति
(B) नियत आयाम
(C) आवृत्ति और आयाम में परिवर्तन
(D) केवल आयाम में परिवर्तन
Answer
नियत आयाम
10. ट्रांजिस्टर के किसमें होने की अधिकांशत: संभावना होती है?
(A) कलाई की घड़ी
(B) फ्यूज
(C) श्रव्य उपकरण
(D) फ्लोरेसेंट लैम्प
Answer
श्रव्य उपकरण
11. क्यूरी किसकी यूनिट है?
(A) रेडियोधर्मिता
(B) गामा किरणों की ऊर्जा
(C) गामा किरणों की तीव्रता
(D) कार्य फलन
Answer
रेडियोधर्मिता
12. निम्नलिखित में से कौन-सा घटक एकीकृत परिपथ के भीतर नहीं बन सकता है?
(A) डायोड
(B) ट्रायोड
(C) ट्रांसफार्मर
(D) ट्रॉजिस्टर
Answer
ट्रांसफार्मर
13. एक तारे की संहति (Mass) सूर्य की संहति से दोगुनी है, वह अन्तत: कैसे समाप्त होगा?
(A) न्यूट्रॉन स्टार
(B) ब्लैक होल
(C) व्हाइट ड्वार्फ
(D) रेड जायंट
Answer
न्यूट्रॉन स्टार
14. रेडियोऐक्टिव सामग्री से उत्सर्जित बीटा किरणें क्या हैं?
(A) केन्द्रक (न्यूक्लिअस) के चारों ओर घूमने वाले इलेक्ट्रॉन
(B) केन्द्रक द्वारा उत्सर्जित आवेशित कण
(C) उदासीन कण
(D) विद्युत्-चुम्बकीय विकिरण
Answer
केन्द्रक द्वारा उत्सर्जित आवेशित कण
15. एक नक्षत्र का रंग निर्भर करता है उसकी
(A) सूर्य से दूरी पर
(B) त्रिज्या पर
(C) घनत्व पर
(D) पृष्ठीय ताप पर
Answer
पृष्ठीय ताप पर
16. बिजली के हीटर में कौन-सी सामग्री प्रयुक्त होती है ?
(A) टंग्स्टन
(B) नाइक्रोम
(C) पीतल
(D) इस्पात
Answer
नाइक्रोम
17. निम्नलिखित में से कौन-सा एक विद्युत का चालक नहीं है?
(A) पारा
(B) मैंगनीज
(C) लोहा
(D) ऐबोनाइट
Answer
ऐबोनाइट
18. हाइड्रोफोन उपकरण किस में हुए परिवर्तन को दर्शाता है?
(A) पानी के अंदर ध्वनि
(B) वायुमंडलीय आर्द्रता
(C) तरल का घनत्व
(D) भूमि की ऊँचाई
Answer
पानी के अंदर ध्वनि
19. उड़ान-अभिलेखी का तकनीकी नाम क्या है?
(A) गहरा बक्सा
(B) अंधा बक्सा
(C) काला बक्सा
(D) ऊँचाई मापी यंत्र
Answer
काला बक्सा
20. टेलीविजन के रिमोट कंट्रोल में प्रयुक्त विद्युत चुंबकीय तरंगें कैसी होती हैं ?
(A) पराबैंगनी
(B) माइक्रोवेव
(C) रेडियोवेव
(D) अवरक्त
Answer
अवरक्त
21. डायोड का इस्तेमाल किसलिए किया जाता है ?
(A) मॉडुलेशन
(B) दोलन
(C) प्रवर्धन
(D) परिशोधन
Answer
परिशोधन
22. जेट इंजन …………………. के संरक्षण के सिद्धांत पर कार्य करता है।
(A) उर्जा
(B) द्रव्यमान
(C) रैखिक संवेग
(D) कोणीय संवेग
Answer
रैखिक संवेग
23. कहता है कि किसी जंक्शन में प्रवेश करने वाली कुल धारा उस जंक्शन को छोड़ने वाली कुल धारा के बराबर होती है।
(A) लेंज का नियम
(B) हुक का नियम
(C) ओम का नियम
(D) किरचौफ का प्रथम नियम
Answer
किरचौफ का प्रथम नियम
24. विद्युत चुंबक किससे बनती है?
(A) इस्पात
(B) नरम लोहा
(C) एल्युमीनियम
(D) निकेल
Answer
नरम लोहा
25. उच्च वोल्टेज अनुप्रयोग के लिए किस प्रकार इंसुलेटर उपयोग किया जाता
(A) निलंबन प्रकर
(B) पिन प्रकार
(C) स्ट्रेन प्रकार
(D) पोस्ट प्रकार
Answer
निलंबन प्रकर

1 2 3Next page

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

One Comment

  1. Sir kya 2021 me aa sakate hai ye questions . Jyada aankik questions puchhe jate hai n to iname to ek bhi aankik questions hai

  2. Sir kya meet 2021 me aayenge ye questions . But Sir jyada to aankik questions puchhe jate hai n to iname to ek ek aankik questions nahi hai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *