Samanya Gyan

Physical Geography Important Question Paper in Hindi

Physical Geography Important Question Paper in Hindi

भौतिक भूगोल से संबंधित प्रश्नोत्तरी – भौतिक भूगोल विषय एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है .इसके बारे में हमे स्कूल में पढ़ाया जाता है .इस विषय से संबंधित परीक्षाओं में भी काफी प्रश्न पूछे जाते है.इसलिए जो उम्मीदवार भौतिक भूगोल से रिलेटिड प्रश्न उत्तर ढूढ़ रहे है ,उन्हें इस पोस्ट में Physical Geography Online Test in Hindi ,भौतिक भूगोल क्विज ,Physical Geography से संबंधित प्रश्न उत्तर दिए गए है .यह प्रश्न पहले भी परीक्षा में भी पूछे जा चुके है .इसलिए इन्हें आप अच्छे से याद करे .अगर कोई उम्मीदवार Physical Geography परीक्षा से संबंधित तैयारी कर रहे उनके लिए भी यह प्रश्न बहुत फायदेमंद है .

1.पृथ्वी पर दिन और रात की अवधि कहाँ लगभग एक समान होती है?
(A) भूमध्य रेखा पर
(B) ध्रुवों पर
(C) मकर रेखा पर
(D) आर्कटिक रेखा पर
Answer
भूमध्य रेखा पर
2.पृथ्वी तथा बाह्य अंतरिक्ष के बीच अंतिम रेखाकहलाती है।
(A) मैग्नेटोस्फेयर
(B) आयन मंडल
(C) मेसोपॉज
(D) मैग्नेटोपॉस
Answer
मैग्नेटोपॉस
3.मानचित्र पर समान दबाव क्षेत्रों वाली रेखा को क्या कहा जाता है?
(A) आइसोबार
(B) आइसोहेलिन
(C) आइसोथर्म
(D) आइसोहाईल
Answer
आइसोबार
4.एकमात्र ग्रह जिसकी घूर्णन की अवधि सूर्य के चारों ओर परिक्रमण की अवधि से अधिक है?
(A) बुध
(B) बृहस्पति
(C) शुक्र
(D) वरुण
Answer
शुक्र
5.निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही नहीं है?
(A) 0°रेखांश – प्रधान मध्याह्न रेखा
(B) 0°रेखांश – भूमध्यरेखा
(C) 0°अक्षांश – भूमध्यरेखा
(D) 0° उत्तर – कर्क रेखा
Answer
0°रेखांश – भूमध्यरेखा
6.विश्व के सभी भागों में 23 सितम्बर को दिन और रात की समान लंबाई को क्या कहते हैं?
(A) शरत्कालीन विषुव
(B) खगोलीय विषुव
(C) शीतकालीन विषुव
(D) वसंतकालीन विषुव
Answer
शरत्कालीन विषुव
7.वायुमंडल में ओजोन छिद्र मुख्यत:………….. की मौजूदगी में होता है ।
(A) ऑक्सीजन
(B) हाइड्रोजन
(C) क्लोरो-फ्लोरो-कार्बन
(D) विघटनाभिक अपशिष्ट (रेडियोधर्मी अपशिष्ट)
Answer
क्लोरो-फ्लोरो-कार्बन
8.पृथ्वी की प्राकृतिक आकृतियों को दर्शाने वाले मानचित्रों को ………………….मानचित्र कहते हैं।
(A) उच्चावच
(B) राजनीतिक
(C) थिमैटिक
(D) प्रतीकात्मक
Answer
उच्चावच
9.पवन वेग को किस यंत्र से मापते हैं?
(A) वायुदाब मापी
(B) आर्द्रता मापी
(C) ताप मापी
(D) पवन वेग मापी
Answer
पवन वेग मापी
10.भूकम्प को यह भी कहा जाता है
(A) टीचर
(B) कंपन (ट्रेमर)
(C) टेंपर
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
कंपन (ट्रेमर)
11.कर्क रेखा किससे नहीं गुजरती है?
(A) म्यांमार
(B) नेपाल
(C) बांग्लादेश
(D) चीन
Answer
नेपाल
12.विश्व के कितने धरातल में पानी है?
(A) 55%
(B) 70%
(C) 80%
(D) 25%
Answer
70%
13.पृथ्वी पर दिन तथा रात का चक्र किस कारण होता है?
(A) घूर्णन
(B) परिक्रमण
(C) घूर्णन तथा परिक्रमण दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
घूर्णन
14.निम्नलिखित में से कौन सा नवीनतम भू -वैज्ञानिक युग है ?
(A) पर्मियन
(B) ट्राइऐसिक
(C) क्रिटेशस
(D) जुरासिक
Answer
क्रिटेशस
15.पृथ्वी की सतह पर एक स्थान पर प्राप्त आतपन की राशि निर्भर करता है
(A) वहाँ के मौसम पर
(B) उस स्थान के देशांतर रेखा पर
(C) उसके आक्षांश पर
(D) उस स्थान की ऊँचाई पर
Answer
उसके आक्षांश पर
16.मैग्नेटिक मेरीडियन क्या है?
(A) पृथ्वी की भूमध्य रेखा के समान्तर
(B) अक्षांश
(C) पृथ्वी के भौगोलिक उत्तर और भौगोलिक दक्षिण को जोड़ने वाली रेखा
(D) पृथ्वी के मैग्नेटिक उत्तर और मैग्नेटिक दक्षिण से गुजरने वाला क्षेत्र
Answer
पृथ्वी के मैग्नेटिक उत्तर और मैग्नेटिक दक्षिण से गुजरने वाला क्षेत्र
17.निम्नलिखित में से कौन सी काल्पनिक रेखा 0°अक्षांश पर स्थित है?
(A) भूमध्य रेखा
(B) कर्क रेखा
(C) मानक मध्याह्न रेखा
(D) भूमध्य रेखा
Answer
भूमध्य रेखा
18.एक दूसरे से लंबवत उर्ध्वाधर एवं क्षैतिज रेखाओं की शृंखला के नेटवर्क को किस नाम से जाना जाता है?
(A) ग्रिड तंत्र
(B) अक्षांश
(C) भौगोलिक समन्वय
(D) देशांतर
Answer
ग्रिड तंत्र
19.किस स्थान पर चुंबकीय याम्योत्तर और भौगोलिक याम्योत्तर के बीच कोण कैसा होता है?
(A) दिगंश
(B) नति
(C) समक्रांतिक (डिक्लिनेशन)
(D) अक्षांश
Answer
समक्रांतिक (डिक्लिनेशन)
20.निम्नलिखित में से कौन-सा धातु पृथ्वी की भूपर्पटी में सबसे प्रचुर मात्रा में पाया जाता है?
(A) मैग्नीशियम
(B) लोहा
(C) ताँबा
(D) ऐल्युमीनियम
Answer
ऐल्युमीनियम
21.मीठे पानी का सबसे बड़ा जलाशय क्या है?
(A) ग्लेशियर
(B) भौम जल
(C) तालाब
(D) झीलें
Answer
ग्लेशियर
22.पृथ्वी तल के नीचे के पिघले हुए पत्थर को क्या कहा जाता है ?
(A) बेसाल्ट
(B) लेकोलिथ
(C) लावा
(D) मैगमा
Answer
मैगमा
23.पृथ्वी के कितने प्रतिशत भाग पर महाद्वीपों का विस्तार पाया जाता है?
(A) 24-25%
(B) 29-30%
(C) 33-34%
(D) 42-43%
Answer
29-30%
24.शून्य डिग्री अक्षांश पर स्थित कौन सी काल्पनिक रेखा पृथ्वी को उत्तरी और दक्षिणी गोलाधों में विभाजित करता है?
(A) मकर रेखा
(B) कर्क रेखा
(C) भूमध्य रेखा
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
भूमध्य रेखा
25.किसी वस्तु का अधिकतम भार किस स्थिति में होगा?
(A) भूमध्य रेखा
(B) पृथ्वी की सतह पर
(C) पृथ्वी के केंद्र पर
(D) पृथ्वी के ध्रुवों पर
Answer
पृथ्वी के ध्रुवों पर
26.पृथ्वी और औसत तापमान क्या है?
(A) 6 डिग्री सेल्सियस
(B) 16 डिग्री सेल्सियस
(C) 26 डिग्री सेल्सियस
(D) 36 डिग्री सेल्सियस
Answer
16 डिग्री सेल्सियस
27.पृथ्वी को क्षितिज के समांतर घेराव करने वाली काल्पनिक रेखाएँ क्या कहलाती हैं ?
(A) अक्षांश
(B) देशांतर
(C) समदाब रेखाएँ
(D) समताप रेखाएँ
Answer
अक्षांश
28.धरातल से भूगर्भ की ओर जाने पर गहराई के साथ तापमान वृद्धि की सामान्य दर लगभग क्या है?
(A) 1°C प्रति 185 मीटर
(B) 1°C प्रति 185 फीट
(C) 1°C प्रति 32 मीटर
(D) 1°C प्रति 32 फीट
Answer
1°C प्रति 32 मीटर
29.प्राकृतिक एवं मानव-निर्मित, दोनों रूपों को दर्शाने वाले बड़े पैमाने पर मानचित्रों को क्या कहते हैं?
(A) भित्ति मानचित्र
(B) स्थलाकृतिक मानचित्र
(C) विषय-संबंधी मानचित्र
(D) एटलस मानचित्र
Answer
स्थलाकृतिक मानचित्र
30.पृथ्वी के किस भाग में निकेल और लोहे की प्रचुरता है?
(A) सियाल
(B) सीमा
(C) निफे
(D) कोई विकल्प सही नहीं है
Answer
निफे
31.किसी नक्शे पर ढाल को दिखाने के लिए खींची गई असम्बद्ध रेखाएँ क्या कहलाती हैं?
(A) तल चिह्न
(B) समोच्च रेखा
(C) प्रपत्र लाईनें
(D) हैच्युर
Answer
हैच्युर
32………………पृथ्वी की सबसे पतली परत है।
(A) मैन्टल
(B) आउटर कोर
(C) क्रस्ट
(D) इनर कोर
Answer
क्रस्ट
33.निम्नलिखित में से कौन-सी रेखा दो देशों के बीच सीमांकन रेखा नहीं होती?
(A) अंतर्राष्ट्रीय दिनांक रेखा
(B) मैकमोहन रेखा
(C) रैडक्लिफ रेखा
(D) डुरेन्ड रेखा
Answer
अंतर्राष्ट्रीय दिनांक रेखा
34.अयनांत (सोलस्टिस) तथा विषुव (इक्वीनॉक्स) के संबंध में दिए गए जोड़ों में से कौन-सा सही नहीं है?
(A) 21मार्च – भूमध्य रेखा
(B) 21 जून – कर्क रेखा
(C) 22 दिसम्बर – मकर रेखा
(D) 23 सितम्बर – उत्तरी ध्रुव
Answer
22 दिसम्बर – मकर रेखा
35.भूकंप के केंद्र का पता लगाने के लिए कितने भूकंपी स्टेशनों की आवश्यकता होती है?
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6
Answer
3
36.यदि पृथ्वी के घूर्णन की गति बढ़ जाती है, तो शरीर का वजन :
(A) घट जाएगा
(B) बढ़ जाएगा
(C) वही रहेगा
(D) घट या बढ़ सकता है
Answer
घट जाएगा
37.“गुटेनबर्ग असंबद्धता” पृथ्वी के किन दो परतों के बीच है?
(A) क्रस्ट और मैंटल
(B) मैंटल और कोर
(C) ऊपरी और निचला मैंटल
(D) आंतरिक और बाहरी कोर
Answer
मैंटल और कोर
38.निम्नलिखित में से किस परत को ‘बेरीस्फीयर’ कहा जाता है?
(A) पृथ्वी की सबसे आन्तरिक परत
(B) पृथ्वी की मध्यवर्ती परत
(C) पृथ्वी की सबसे ऊपरी परत
(D) वायुमंडल का सबसे नीचला भाग जहाँ मौसम परिवर्तन होते हैं
Answer
पृथ्वी की सबसे आन्तरिक परत
39.पृथ्वी के कोर (केंद्रीय भाग) को और किस नाम से जाना जाता है?
(A) स्थल मंडल
(B) मेसोस्फीयर
(C) गुरुमंडल
(D) परितारक केंद्र (सेंट्रोस्फीयर)
Answer
गुरुमंडल
40.समोच्च रेखा समान ……………. के स्थलों को जोड़ने वाली काल्पनिक रेखा पूरा करती है
(A) बारिश
(B) आर्द्रता
(C) उच्चता
(D) तापमान
Answer
उच्चता
41.यहाँ पर दिन तथा रात एक समान होते हैं:
(A) प्रमुख याम्योत्तर
(B) अंटार्कटिका
(C) ध्रुव
(D) भूमध्यरेखा
Answer
भूमध्यरेखा
42.उत्तरी गोलार्द्ध के दायें पवनों का विक्षेपण……….. द्वारा होता है।
(A) पृथ्वी का परिक्रमण
(B) पृथ्वी का घूर्णन
(C) पृथ्वी का असमान तापन
(D) उपर्युक्त सभी
Answer
पृथ्वी का घूर्णन
43.पृथ्वी के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सी बात गलत है?
(A) यह सबसे घना ग्रह है।
(B) यह पाँचवाँ सबसे बड़ा ग्रह है।
(C) इसे लाल ग्रह भी कहा जाता है।
(D) यह सूर्य से तीसरा ग्रह है।
Answer
यह सबसे घना ग्रह है।
44.अधिकांश भू-पर्पटी किस शैल से बनी है ?
(A) आग्नेय
(B) कायांतरित
(C) अवसादी
(D) कार्बोनेट
Answer
आग्नेय
45.ध्रुवीय क्षेत्र की आबादी किन कारणों से विरल है?
(A) खनिज पदार्थों की कमी
(B) अनुपयुक्त जलवायु की दशा
(C) अनुपजाऊ भूमि
(D) पर्वतीय स्थलाकृति
Answer
अनुपयुक्त जलवायु की दशा
46.मांट्रेयल प्रोटोकॉल 1987 –इसे संदर्भित करता है
(A) अपने ग्रह (पृथ्वी) की जैव विविधता को बचाना
(B) परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण उपयोग के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर करना
(C) अंटार्कटिक को एक अण्विकता मुक्त क्षेत्र के रूप में रखने के लिए एक समक्षौते पर हस्ताक्षर करना d) सी एफ सी का प्रयोग घटाते हुए ओजोन परत को नष्ट होने से बचाना
Answer
सी एफ सी का प्रयोग घटाते हुए ओजोन परत को नष्ट होने से बचाना
47.निम्नलिखित में से किस महाद्वीप से तीनों अक्षांश रेखाएँ अर्थात् भूमध्य रेखा, कर्क रेखा तथा मकर रेखा होकर गुजरती हैं ?
(A) उत्तरी अमेरिका
(B) एशिया
(C) दक्षिण अमेरिका
(D) अफ्रीका
Answer
अफ्रीका
48.धरती पर 1° देशांतर की दूरी निम्नलिखित में लगभग किसके बराबर होती
(A) 24 किमी.
(B) 69 किमी.
(C) 111 किमी.
(D) 152 किमी.
Answer
111 किमी.
49.पृथ्वी का अपना वायुमंडल क्यों है?
(A) वायु
(B) बादलों
(C) गुरुत्वाकर्षण शक्ति
(D) पृथ्वी के घूर्णन
Answer
गुरुत्वाकर्षण शक्ति
50.पृथ्वी की सबसे ऊपरी परत (क्रस्ट) पर उपलब्ध दूसरा सबसे प्रचुर तत्त्व क्या है?
(A) कार्बन
(B) सिलिकॉन
(C) ऑक्सीजन
(D) हाइड्रोजन
Answer
सिलिकॉन

इस पोस्ट में आपको भौतिक भूगोल सवाल ,भूगोल जी के महत्वपूर्ण ,भौतिक भूगोल महत्वपूर्ण प्रश्न पत्र ,भौतिक भूगोल के आसान सवाल, Physical Geography MCQ, Physical Geography Questions and Answers ,physical geography questions in hindi Physical Geography Quiz, Questions ,भौतिक भूगोल प्रश्नोत्तरी से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *