Mock Test

PGT Sharirik Shiksha Question Paper in Hindi

PGT Sharirik Shiksha Question Paper in Hindi

पीजीटी शारीरिक शिक्षा प्रश्न पत्र हिंदी में – PGT के लिए आपको किसी एक विषय की तैयारी करनी होती है .जैसे की हिंदी, अंग्रेजी ,विज्ञान, शारीरिक शिक्षा इत्यादि .इसलिए जिस उम्मीदवार की जिस विषय में रूचि है वह उस विषय की तैयारी करते है . जो उम्मीदवार PGT शारीरिक शिक्षाविषय का लेक्चरर बनने की तैयारी कर रहे है ,तो उन्हें अंग्रेजी से संबंधित जानकारी होना बहुत आवश्यक है .इसलिए आज इस पोस्ट में  PGT Physical Education Question Paper से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए है . हमारी वेबसाइट पर शारीरिक शिक्षा के और भी ऑनलाइन टेस्ट दिए गए .जहाँ से आप अपनी परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सकते है .

निम्नलिखित में से किस संस्था द्वारा व्यावसायिक शारीरिक शिक्षा के पाठ्यक्रमों को मान्यता दी जाती है ?
(a) A.I.C.T.E.
(b) N.C.T.E.
(c) N.A.P.E
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer
N.C.T.E.
राष्ट्रीय स्तर का फुटबॉल का सबसे पुराना टूर्नामेंट कौनसा है?
(a) डूरंड कप
(b) संतोष ट्रॉफी
(c) डी.सी.एम. ट्रॉफी
(d) सुब्रोतो कप

Answer
डूरंड कप
किस वर्ष में फीफा की स्थापना हुई?
(a) 1902
(b) 1904
(c) 1906
(d) 1908

Answer
1904
वर्ल्ड कप फुटबॉल किस वर्ष में शुरू हुआ?
(a) 1928
(b) 1930
(c) 1932
(d) 1934

Answer
1930
गोल पोस्ट की लम्बाई और ऊँचाई कितनी होती है?
(a) 8 यार्ड लम्बाई-8 फीट ऊँचाई
(b) 7 यार्ड लम्बाई-7 फीट ऊँचाई
(c) 6 यार्ड लम्बाई-6 फीट ऊँचाई
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer
8 यार्ड लम्बाई-8 फीट ऊँचाई
ऑफ साइड नियम का उल्लंघन होने पर रेफरी द्वारा क्या निर्णय लिया जाता है?
(a) विपरीत टीम को फ्री किक
(b) विपरीत टीम को अप्रत्यक्ष फ्री किक
(c) विपरीत टीम को पेनल्टी किक
(d) विपरीत टीम को कार्नर किक

Answer
विपरीत टीम को अप्रत्यक्ष फ्री किक
फुटबॉल के मूलभूत कौशल है?
(a) किकिंग और स्टोप्पिंग
(b) टेकलिंग और हैडिंग
(c) पासिंग और ड्रिब्लिंग
(d) सभी

Answer
सभी
डी.सी.एम. फुटबॉल प्रतियोगिता का आरम्भ किस वर्षे हुआ था?
(a) 1945
(b) 1946
(c) 1947
(d) 1948

Answer
1945
फटबॉल ओलंपिक में किस वर्ष शामिल हआ?
(a) 1908
(b) 1912
(c) 1916
(d) 1920

Answer
1908
राजीव गाँधी गोल्ड कप किसके लिए है?
(a) 21 वर्ष से कम लड़कों के लिए
(b) 22 वर्ष से कम लड़कों के लिए
(c) 23 वर्ष से कम लड़कों के लिए
(d) 24 वर्ष से कम लड़कों के लिए

Answer
21 वर्ष से कम लड़कों के लिए
फीफा का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है?
(a) जूरिक (स्विट्जरलैंड)
(b) ओटावा (कनाडा)
(c) हेम्बर्ग (जर्मनी)
(d) चेमोनिक्स (फ्रांस)

Answer
जूरिक (स्विट्जरलैंड)
टेक्सास ऑफ यूरोपियन प्लेस कौन-सी जगह है?
(a) बार्सिलोना
(b) ब्राजील
(c) इटली
(d) स्पेन

Answer
बार्सिलोना
फुटबॉल के इतिहास में किस खिलाड़ी को काला पैंथर या काला मोती कहा जाता है?
(a) लुईस कैरे
(b) पेले
(c) जॉन क्रायफ
(d) गर्ड म्युलर

Answer
पेले
किस देश में फटबॉल को दिसूचू कहा जाता है?
(a) जर्मनी
(b) स्पेन
(c) चीन
(d) फ्रांस

Answer
चीन
रोमारियो किस देश से है?
(a) ब्राजील
(b) फ्रांस
(c) अर्जेंटीना
(d) स्पेन

Answer
ब्राजील
शेफील्ड फुटबॉल क्लब स्थापित किया?
(a) चीन
(b) इंग्लैण्ड
(c) लंदन
(d) रोम

Answer
इंग्लैण्ड
गोल करने की मशीन किसे कहा जाता है?
(a) डी. मेराडोना
(b) रोमारियो
(c) रोनाल्डो
(d) पेले

Answer
रोमारियो
बाल को ट्रैप किया जाता है?
(a) पैर से
(b) छाती से
(c) सिर के अगले भाग से
(d) सभी

Answer
पैर से
वह गोल जो अतिरिक्त समय में किया जाता है वह कहलाता है?
(a) डायरेक्ट गोल
(b) इनडायरेक्ट गोल
(c) गोल्डन गोल
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer
गोल्डन गोल
यह वह किक है जिससे किक मारने वाला सीधे गोल कर सकता है?
(a) डायरेक्ट किक
(b) इनडायरेक्ट किक
(c) डायरेक्ट किक और इनडायरेक्ट किक दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer
डायरेक्ट किक
रोम ओलंपिक में भारतीय फुटबॉल टीम का कप्तान कौन था?
(a) चुनी गोस्वामी
(b) जरनेल सिंह
(c) पी. के. बनर्जी
(d) भाईचुंग भूटिया

Answer
पी. के. बनर्जी
शारीरिक शिक्षा क्या है ?
(a) शारीरिक विकास
(b) शारीरिक प्रशिक्षण
(c) शारीरिक निष्पादन
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer
शारीरिक विकास
‘कीचड़ स्नान’ प्रचलित थाः
(a) स्पार्टा में
(b) एथेन्स में
(c) फ्रांस में
(d) लंदन में

Answer
एथेन्स में
शारीरिक शिक्षा का उद्देश्य है ?
(a) शक्ति प्राप्त करना
(b) पेशी में शक्ति प्राप्त करना
(c) शारीरिक कौशल का विकास करना
(d) केवल ज्ञान प्राप्त करना

Answer
शारीरिक कौशल का विकास करना
भारत में किस वर्ष शारीरिक शिक्षा विश्वविद्यालय की स्थापना हुई थी ?
(a) 1920
(b) 1980
(c) 1820
(d) 1950

Answer
1920
निम्नलिखित में कौन-सा शब्द वृद्धि को व्यक्त को करता है?
(a) आंतरिक शारीरिक क्रिया में परिर्वतन
(b) लम्बाई एवं वजन में परिवर्तन
(c) मनोवैज्ञानिक क्षमता में परिर्वतन
(d) सामाजिक चिन्तन में परिवर्तन।

Answer
लम्बाई एवं वजन में परिवर्तन
शैलडन द्वारा दिया गया वर्गीकरण कौन सा है
(a) अस्थैनिक, सुडौलकाय, गोलकाय
(b) आशामय, खिन्न, क्रोधी
(c) एनडोमोरफिक, मीसोमोरफिक, एक्टोमोरफिक
(d) उपयुक्त तीनों

Answer
एनडोमोरफिक, मीसोमोरफिक, एक्टोमोरफिक
व्यक्तित्व को प्रभावित करने वाले तत्व कौन से है?
(a) वंशानुक्रम
(b) वातावरण
(c) वंशानुक्रम तथा वातावरण
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
वंशानुक्रम तथा वातावरण
व्यक्तिगत भेद किनके कारण होते हैं?
(a) वंशानुक्रम वातावरण प्रभाव
(b) वातावरण प्रभाव
(c) वंशानुक्रम प्रभाव
(d) सामुदायिक प्रभाव

Answer
वंशानुक्रम वातावरण प्रभाव
किन तीन व्यक्तित्व के गुणों के कारण शारीरिक शिक्षक दूसरे से अलग होता है?
(a) ईमानदारी, अखण्डता और विश्वसनीयता
(b) प्रभावी आकर्षण, बेहतरीन स्वास्थ और उच्च स्तर की सक्षमता
(c) विद्वता आचरण और व्यवहार
(d) दया, सहृदय और धैर्य

Answer
प्रभावी आकर्षण, बेहतरीन स्वास्थ और उच्च स्तर की सक्षमता
प्रबन्धन के
बुनियादी कार्य हैं
(a) नियोजन और संगठन
(b) निर्देशन और कार्यक्रम विकास
(c) व्यक्तिगत प्रबन्ध और वित्तीय प्रबन्धन
(d) उपर्युक्त सभी

Answer
. उपर्युक्त सभी
शारीरिक शिक्षा शिक्षण में पाठ – योजना कितने प्रकार की होती है?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5

Answer
. 2
खेल प्रबन्धन है:
(a) एक कला
(b) एक विज्ञान
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
. (a) और (b) दोनों
अभ्यास योजना क्यों जरूरी है?
(a) विद्यमान कक्षा की तैयारी करने के लिए
(b) पाठ्यक्रम पूरा करने के लिए
(c) दिखने के लिए
(d) कर्तव्य

Answer
. विद्यमान कक्षा की तैयारी करने के लिए
कौन – सी अध्यापन – पद्धति शरीरिक शिक्षा में सर्वश्रेष्ठ माना जाता है?
(a) आदेश पद्धति
(b) प्रदर्शन पद्धति
(c) मौखिक पद्धति
(d) चर्चा पद्धति

Answer
. प्रदर्शन पद्धति
. व्यक्ति के स्वास्थ्य को महत्वपूर्ण ढंग से प्रभावित करता है
(a) दिनचर्या
(b) जीवनशैली
(c) दृष्टिकोण
(d) रुझान

Answer
: दिनचर्या
भारी व्यायाम के दौरान थकान प्रारम्भ होने का मुख्य कारण क्या है?
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) प्राणवायु का ऋण
(c) प्राणवायु का घट जाना
(d) लैक्टिक अम्ल निर्माण

Answer
लैक्टिक अम्ल निर्माण
. व्यक्ति का स्वास्थ्य निम्नलिखित के सार्थक रूप से सम्बन्धित होता है।
(a) दिनचर्या
(b) जीवनशैली
(c) मनोवृत्ति
(d) अभिरुचि

Answer
:जीवनशैली
. कब्ज के होने का कारणः
(a) बड़ी आँत का कम कार्य होना
(b) कम पानी का सेवन
(c) अधिक पानी का सेवन
(d) ज्यादा भोजन करना

Answer
बड़ी आँत का कम कार्य होना
.जीव/अवयव की वह क्षमता जो पर्यावरणीय माँग को पूरा करती है उसे कहते हैं :
(a) क्षमता
(b) स्वास्थ्य
(c) समस्तता
(d) सहनशीलता

Answer
क्षमता
किलो कैलोरी . कुपोषण के कारण होने वाला रोग है -क्वाशियोरकर व मैरेस्मस ऊर्जा मापने की इकाई है – कैलोरी पुरूष की अपेक्षा स्त्री आहार में कैलोरी की मात्रा -कमी होनी चाहिए शारीरिक क्रिया आधारभूत रूप से एक …………. है।
(a) सामाजिक गुण
(b) मानसिक प्रवृत्ति
(c) जैविक आवश्यकता
(d) दार्शनिक संकल्पना

Answer
: जैविक आवश्यकता
. निम्नलिखित में से एक स्थूलवत जोड़ का बेहतरीन उदाहरण है
(a) कंधों का जोड़
(b) कूल्हे का जोड़
(c) कलाई का जोड़
(d) गर्दन का जोड़

Answer
:कलाई का जोड़
नेफ्रॉन सूक्ष्म संरचना है
(a) फेफड़ों की
(b) हृदय की
(c) गुर्दे की
(d) जिगर की

Answer
गुर्दे की
‘उच्च रक्त शर्करा’ स्तर किससे नियंत्रित होता है?
(a) ग्लुकोज
(b) थायरोक्सिन
(c) इन्सुलिन
(d) अॅड्रिनलिन

Answer
इन्सुलिन
निम्न में कौन सा विटामिन पानी में घुलनशील है?
(a) विटामिन ‘बी’
(b) विटामिन ‘ई’
(c) विटामिन ‘के’
(d) विटामिन ‘ए’

Answer
विटामिन ‘ए’
यह ऊर्जा मापने की इकाई है।
(a) मिलिग्राम
(b) किलोग्राम
(c) कैलोरी
(d) ग्राम

Answer
कैलोरी
एक खिलाड़ी के यकृत में संचित ग्लाइकोजेन की मात्रा होती है लगभग
(a) 70-100 gm
(b) 10-30 gm
(c) 50-60 gm
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
70-100 gm
मेटाबोलिज्म का सम्बन्ध किस तंत्र से है?
(a) रक्त परिसंचरण तंत्र
(b) कंकल तंत्र
(c) श्वसन तंत्र
(d) पाचन तंत्र

Answer
पाचन तंत्र
एण्टी-रिकेटिक विटामिन किसे कहते हैं?
(a) विटामिन A
(b) विटामिन D
(c) विटामिन C
(d) विटामिन K

Answer
विटामिन D
वसा का प्रति ग्राम, शरीर को कितनी कैलोरी प्रदान करता है?
(a) 12 kcal
(b) 4kcall
(c) 9 kcal
(d) 3.2 kcal
Answer
9 kcal

इस पोस्ट में आपको pgt physical education notes in hindi pdf physical education teacher previous question papers PGT Physical Education Solved Papers DSSSB PGT Physical Education Exam 2018 Question Paper शारीरिक शिक्षा मॉडल पेपर शारीरिक शिक्षा प्रश्न पत्र sharirik shiksha ke question answer ,TGT/PGT/UGC शारीरिक शिक्षा हल प्रश्न पत्र से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं अगर आपको यह फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें और अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके बताएं.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *