Course

PGDCA कोर्स क्या होता है की पूरी जानकारी

PGDCA कोर्स क्या होता है की पूरी जानकारी

PGDCA Ccourse in Hindi – आज के नव युग में हमारे देश का हर युवा पढ़ाई में एक दूसरे से आगे निकलने की कोशिश कर रहा है ताकि उसको जल्दी से जल्दी एक सरकारी अच्छी नौकरी मिल सकती है सभी स्टूडेंट्स के बीच नौकरी पाने की होड़ लगी हुई है तो यदि आपने अभी ग्रेजुएशन कर ली तो. और आप एक अच्छी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं. तो आपको एक बात का ध्यान रखना होता है. जब भी आप किसी सरकारी या प्राइवेट कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई करते हैं तो सबसे पहले आपसे कंप्यूटर का डिप्लोमा माँगा जाता है तो कंप्यूटर देख कर या उसपर काम करने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा | आजकल अधिकतर दफ्तरों में कंप्यूटर पर ही कार्य किया जाता हैं तो आपको भी निश्चित ही कंप्यूटर का उपयोग करना पड़ेगा इसलिए अगर आप ग्रेजुएट हैं तो इस कोर्स को जरुर करें. और यदि कंप्यूटर डिप्लोमा होगा तो आप किसी भी जगह आसानी से जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

तो आज हम आपको pgdca kya hai hindi, pgdca kya hai hindi ,pgdca क्या है, pgdca kya hai, pgdca kya hai in hindi आपको कंप्यूटर का एक ऐसा कुछ बताएंगे जो की बहुत ही आसानी से आप कर सकते हैं और जब आप किसी भी कंपनी में नौकरी के लिए अप्लाई करे तो उस कंप्यूटर डिप्लोमा को आप दिखा सकते हैं.

PGDCA क्या होता हैं

सबसे पहले हम आपको बताएंगे PGDCA क्या होता है. PGDCA , का पुरा नाम Post graduate diploma in computer application होता है. यह एक तरह का कंप्यूटर कोर्स होता है इस कोर्स को करने के बाद जब भी किसी जगह कंप्यूटर डिप्लोमा मांगा जाता है इसको दिखा सकते हैं इसको उसको आप ग्रेजुएशन के बाद कर सकते हैं और आपने किसी भी सब्जेक्ट से ग्रेजुएट की हो. आप इस कोर्स को कर सकते हैं. और आपकी रुचि कंप्यूटर क्षेत्र में जाने की है तो इसके अलावा उसके अंदर बहुत से और भी कोर्स है जैसे कि Post graduate diploma in computer application अधिक और आप Post graduate diploma in computer application अंदर कर सकते हैं.

PGDCA Syllabus in Hindi

सेमेस्टर 1 सेमेस्टर 2
ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयरइंजीनियरिंग
डेटाबेसमैनेजमेंट सिस्टम कंप्यूटर नेटवर्क
बेसिक कंप्यूटर प्रोग्रामिंग डेटा स्ट्रक्चर
बेसिक फाइनेंस मैनेजमेंट वेब प्रोग्रामिंग
कम्युनिकेशन स्किल्स ऑब्जेक्ट ओइएन्टेड प्रोग्रामिंग

PGDCA करने के फायदे

वैसे तो हम जो भी चीजें हैं उसका हमें फायदा होता है तो अगर यदि हम किसी भी चीज के बारे में पढ़ते हैं और हमें उसके बारे में पूर्ण ज्ञान नहीं है तो वह ज्ञान हमारे लिए बाद में दिक्कत पैदा कर सकता है इसीलिए जब आप उसको करते हैं तो उसको पूरी मेहनत के साथ करेंगे. और बाद में इसका इस्तेमाल ऐसी जगह पर करें जिससे कि आपको इसका फायदा मिले वैसे तो इसके बहुत से फायदे हैं नीचे हम आपको उनके बारे में बता रहे हैं जिससे कि अगर आप इस कोर्स को करने के बाद इसका पूरा फायदा ले सकें.

  • Computer की basic से लेकर advance knowledge हो जाती है |
  • Govt job एवं private job में फ़ायदा मिलता हैं |
  • MCA या MBA जैसे कौर्स में सीधे प्रवेश के पात्र हो सकते हैं |
  • कुछ यूनिवर्सिटी में MCA के 3rd सेमिस्टर में सीधे प्रवेश मिलता है |
  • PGDCA करने के बाद आप अपना computer center, coaching class, खोल सकते हैं |
  • Govt की एजेंसीज जैसे MP online, banking kisyosk, business correspondences,आदि ले सकते हैं |

PGDCA कितने समय का होता हैं.

वैसे तो हमें हर जगह पर बहुत से कंप्यूटर सेंटर खुले हुए मिल जाएंगे लेकिन कंप्यूटर को दो या 3 महीने का कंप्यूटर डिप्लोमा देते हैं दी कंप्यूटर सेंटर छोटे-छोटे कोर्स कर आते हैं ताकि उनके पास ज्यादा से ज्यादा बच्चे हैं यदि आप PGDCAकंप्यूटर कोर्स करते हैं. इस कोर्स के अंदर 2 सेमेस्टर होते हैं जो कि 600 महीने की होती है और यह कोर्स 1 साल का होता है.

PGDCA की फ़ीस कितनी होती है

जैसा की मैंने आपके ऊपर बताया है आपको बहुत सारे कंप्यूटर सेंटर मिल जाएंगे लेकिन वह सभी छोटे छोटे कोर्स कर आते हैं तो उनकी फीस भी थोड़ी ही होती है लेकिन यदि आप इस पोस्ट को करते हैं तो उसकी फीस तो थोड़ी ज्यादा होगी लेकिन इस कोर्स बाद में आपको कोई दिक्कत नहीं होती है. इस कोर्स की फीस 20,000 से 1,00,000 तक हो सकती है क्योंकि सभी संस्थानों की अलग-अलग फीस होती है इसके बारे में आप अपने नजदीकी संस्थान से जाकर पता कर सकते हैं.

PGDCA Ke Baad Salary

सैलरी कितना होगा ये काम के पद तथा काम के क्षेत्र के ऊपर निर्भर करते है। एक साल के पीजीडीसीए कोर्स करने के बाद आपको अच्छे सैलरी पैकेज मिलने की पूरी संभावनाएं है। लेकिन आपको एक बात ध्यान रखना है कि, सुरुवात में हो सकते है आपको अच्छे सैलरी पैकेज न मिले। परंतु जैसे जैसे आपके एक्सपीरियंस बढ़ते है सैलरी में भी इन्क्रीमेंट होना सुरु हो जाते है। यदि एवरेज सैलरी की बात करे तो 20,000 से 40,000 हर महीने मिल जाते है

PGDCA कब कर सकते हैं.

अगर आप किसी भी तरह का दूसरा कंप्यूटर कोर्स करते है.तो आप उसको उसको आठवीं दसवीं और बारहवीं के आधार पर भी कर सकते हैं लेकिन यदि आप इस कोर्स को करेंगे तो इसके लिए आपको ग्रेजुएट करना बहुत जरूरी है.

PGDCA कहाँ से करें

इस कोर्स को आप दूसरे अन्य कोर्सों की तरह किसी भी सेंटर से नहीं कर सकते हैं इस कोर्स के लिए आप को कम से कम 1 साल का समय होता है और किसको स्कोर आप IGNU, Aisect, Sikkim manipal university, Panjab national university, Makhanlal chaturvedi university, जैसी यूनिवर्सिटी से कर सकते हैं इसके अलावा बहुत सी और भी यूनिवर्सिटी है जहां से आप PGDCA कोर्स कर सकते हैं.

PGDCA के बाद कौन सी नौकरी है

  • कंप्यूटर प्रोग्रामर
  • सॉफ्टवेयर इंजीनियर
  • कंप्यूटर ऑपरेटर
  • एप्लिकेशन विशेषज्ञ
  • मोबाइल एप्लिकेशन डेवलपर
  • आवेदन पैकेजिंग प्रशासक
  • कंप्यूटर सिस्टम विश्लेषक
  • वरिष्ठ आवेदन विश्लेषक
  • अनुप्रयोग समर्थन विश्लेषक मोबाइल सहायता
  • कार्यालय सहायक / कम्प्यूटर ऑपरेटर
  • कंप्यूटर शिक्षक
  • आवेदन समर्थन लीड
  • कम्प्यूटर सिस्टम सॉफ्टवेयर इंजीनियर
  • डेटाबेस व्यवस्थापक
  • कंप्यूटर एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर इंजीनियर
  • नेटवर्क सिस्टम और डाटा संचार विश्लेषक

इस पोस्ट में आपको PGDCA Course details in hindi ,PGDCA kya hai pgdca ke bad kya kare, p.g.d.c.a subjects, pgdca computer course fees details, pgdca full form in hindi, pgdca full syllabus पीजीडीसीए का फुल फॉर्म क्या होता है पगदका फुल फॉर्म इन हिंदी पीजीडीसीए पाठ्यक्रम के विषय पीजीडीसीए की पूरी जानकारी PGDCA Kaise Kare? पीजीडीसीए करने का क्या फायदा है? पीजीडीसीए कोर्स करने के लिए क्या करना पड़ेगा? पीजीडीसीए में कौन से विषय होते हैं? पीजीडीसीए की फीस कितनी होती है? के बारे में बताया गया है .यदि आप इस जानकारी के बारे में कुछ और पूछना चाहते है तो आप निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है, रो यदि आप को यह जानकारी पसंद आये तो शेयर करना ना भूले .

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

129 Comments

  1. sir mane computer diploma 3 years ka engineering (polytechnic) b kiya h b.tech kiya h uske bad kya kr skte h mujhe samajh nahi aa raha kya ap bta skte h plzzzz

  2. sir 12TH ke bad pgdca ka course karne ke phele isse related kya course karna chahiye.waise to 12TH me subject home science ,economics aur histry tha. please guideline me. thanks.

  3. PGDCA BA FINAL EXAMINATION TURANT BAAD YAA BA COMPLITED HONE KE BAAD HI ADMISSION LIYA JATA HAI. MAI BA FINAL EXAM KE TURNT BAAD RESULT NAHI ANE KE BADD ADMISSION LIYA THA KIYA TRUE HAI

  4. sir mai BBA kar rha hu mai ne abhi fifth semester ke exam diye mai kya kru ki mujhe jald saflta mile

  5. Sir pgdca B A ke Baad kar sakte hai
    Or Chandigarh me pgdca ki University kaha kaha hai

  6. Dear Sir Hello,
    sir mera total strem commerce hai aur me ye janna chahta hu ki mereliye PGDCA/TELLY dono me se kya jyada sahi rahega taki mughe computer me ek nice platform mile jo ki mughe in future me help kare,

  7. Sir Maine Abhi paper diya hai b.a ke to Mai course admission le Sakta hi Abhi results nhi aaya hai maine b.a private se Kiya Uttrakhand Mai Ingu

  8. wese ye cours karne ke baad agr hm benk ki job ka form dalte he to usme ye cours chalta hena ….and bahut acha laga jankari lekar .wese eska addmission kb hota he ..

  9. Agr hm pgdca krne ke sath hi kuch or kr rhe hai or regular colleg nhi ja pa rhe hai to self study ke liy kaun se writter ki book achhi rhegi

  10. Sir PGDCA karne ke bad mca 3rd sem se study kr paunga…..
    Kon kon si university iske bad direct 3 rd sem me addmissio deti he

  11. Sir PGDCA karne ke bad mca 3rd sem se study kr paunga…..
    Kon kon si university iske bad direct 3 rd sem me addmissio deti he…

  12. Main PGDCA Ke Baad master degree karna chahta Hoon iske liye Mujhe Ek Saal Ka Master Degree karna hai Tu kaun si University Mujhe 2nd year mein selection Degi Mujhe MSCIT karni hai kya ho sakti hai Suna Tu Hi Ho Jati Hai

  13. mai sonbhadra uttar pradesh me rahata. hu mai PGDCA course karana chahta hu.. college ka nam batayeeye

  14. Sir or mam;me ye puchna chahta hu ki mene dca kr liya he ; to kya mughe pgdca krna chahiye ya nhi please btaiye

  15. Mene 15 month ka course Keya hae Kya ye pgdca nahi hae ab mujhe Kya Karna padega MATLAB ab Kya sekhu pdca kaha leya

  16. Sir pgdca ke entrance exame me kaisa questions puchata hai
    Mgkvp me pgdca ka course karna sahi hai ki nahi
    Sir please tell me your answer

  17. Sir maine inter kar li hai Kya mai PGDCA kar SAkta hu Inter maii mere paas Chemistry. Bio. Computer hai

  18. RAjasthan Me Konsi Uneversity se ye pgdca corcs kar sakte hai ….Or is pgdca corce me kya sikhate hai

  19. Sir agar computer science se hi graduation kar rahe hain to bhi kisi computer diploma ki avashyakta hoti h k

  20. SIR MAIN COMPUTER SCIENCE ENGINEERING 3 YEARS K DIPLOMA CARA H MAI PGDCA DIPLOMA KARNE K JROORAT HAI KIYA

  21. Pgdca course kitne Year ka h aur iski class regular h ya nhi aur timing bhi kuki job wala parson ye kar sakta h ya nhi plz reply me class timing kya ho sakti h

  22. Sir pgdca course karne k baad kaun kaun si job kar sakte hai or ye course karne k liye sabse accha kaun si University hai

  23. Sir pgdca cource krne se kya fayda hoga.. Job mil skte hi na…. Or ye cource college ya coching se krna chahaye… Acha kon sa hoga

  24. Sir pgdca ka exam only English me hota h kya ?
    Or isme 1 subject me fail hone par suplimentry ka option hota h kya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *