NIOS 12th और 10th का रिजल्ट यंहा देखे 2018
NIOS 12th और 10th का रिजल्ट यंहा देखे
NIOS का पूरा नाम National Institute of Open Schooling (NIOS) है. यह एक ऐसा स्कूल है जहां पर विद्यार्थी घर बैठे 12वीं और 10वीं कक्षा पास कर सकता है. सिर्फ विद्यार्थी को पेपर देने जा ना होता है. हर साल लाखों विद्यार्थी एनआईओएस से 12वीं और 10वीं कक्षा पास करते हैं. इसके लिए साल में दो बार एडमिशन किए जाते हैं. साल के अप्रैल महीने में पहली बार एडमिशन होते हैं और साल के अक्टूबर महीने में दूसरी बार एडमिशन होते हैं.
अप्रैल महीने में होने वाली परीक्षा का (nios result april 2017 ) रिजल्ट जून या जुलाई में आ जाता है और अक्टूबर में होने वाली परीक्षा का (nios result 2017 ) रिजल्ट दिसंबर में आ जाता है.NIOS से 12 वीं या 10 वीं कक्षा में एडमिशन लेने के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट www.nios.ac.in पर पूरी जानकारी दी गई है. तो जो भी विद्यार्थी एनआईओएस से 12वीं और 10वीं कक्षा करना चाहता है वह इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिशन ले सकता है.
लेकिन एनआईओएस में एक और भी विशेष बात है कि आप इस बोर्ड से साल में सिर्फ दो बार नहीं कभी भी 12वीं और 10वीं कक्षा कर सकते हैं. इसके लिए आपको ON demond मैं अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा जोकि हर महीने के सोमवार को होता है. जो विद्यार्थी अप्रैल और अक्टूबर में परीक्षा नहीं दे पाता वह ऑन डिमांड में अपनी परीक्षा दे सकता है.
आज की इस पोस्ट में हम आपको nios 12th result 2017 www.nios.ac.in result nios result 2017 class 12 on demand nios result 2017 class 10 के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं नीचे आपको इसके बारे में पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप दी गई है.
NIOS 12th result 2017
बारहवीं कक्षा का रिजल्ट देखने के लिए आप के पास दो तरीके है. आप अपने फोन पर सिर्फ एक मैसेज के द्वारा भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. एक मैसेज के द्वारा रिजल्ट देखने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन के मैसेज बॉक्स में जा कर टाइप करना है. NIOS12 <Roll No> और इसे भेज देना है 5676750 पर . उदाहरण के लिए अगर आप का रोल नंबर 010002103015 है तो आपको टाइप करना है NIOS12 010002103015 और इसे भेज देना है 5676750 पर .
“http://www.prashnpatr.com/wp-content/uploads/2017/12/sms-result.jpg” alt=”NIOS 12th और 10th का रिजल्ट यंहा देखे 2017″ width=”298″ height=”281″ />
अगर आप ऑनलाइन इसका रिजल्ट देखना चाहते हैं तो नीचे इसका लिंक दिया गया है. लिंक पर क्लिक करके आप रिजल्ट के पेज पर आ जाएंगे जहां पर आपको अपना रोल नंबर भरना है या फिर आप नाम के (NIOS result name wise) द्वारा भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं .
Nios 12th result 2017 Check Here
NIOS Result 2017 class 10th
दसवीं कक्षा का रिजल्ट आपको सिर्फ ऑनलाइन देखने को मिलेगा इसका लिंक नीचे दिया गया है यहां पर आपको अपना रोल नंबर भरना है और सबमिट कर देना है आपका रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा. दसवीं कक्षा का रिजल्ट आप अपने नाम से नहीं देख सकते इसके लिए आपको अपने रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी. तो पहले अपना रोल नंबर पता कीजिए उसके बाद ही आप अपना दसवीं कक्षा का रिजल्ट देख पाएंगे.
NIOS class 12 result 2017 5 December, 2017 को जारी कर दिया गया है इस रिजल्ट की परीक्षा अक्टूबर नवंबर 2017 को हुई थी.The National Institute of Open Schooling (NIOS) ने Senior Secondary परीक्षा 6 अक्टूबर से लेकर 3 नवंबर 2017 तक करवाई थी जिसका रिजल्ट आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर देखने को मिलेगा जिसके बारे में हमने ऊपर आपको पूरी जानकारी दी है.
NIOS on demand result
इस पोस्ट में आपको nios 10th result 2017 nios result 2017 class 12 nios result 2017 10th class nios on demand result www.nios.ac.in result nios result april 2017 nios old result nios result october 2017 के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है अगर इसके अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो.