NEET Mock Test Online Free In Hindi

NEET Mock Test Online Free In Hindi

जो छात्र NEET की परीक्षा की तैयारी कर रहे है उन सभी विद्यार्थियों अपनी तैयारी प्रैक्टिस सेट से तैयारी करनी चाहिए .इससे विद्यार्थी की तैयारी अच्छे से हो जाती है ,और इससे यह भी मालूम हो जाता है हमारी तैयारी कैसी चल रही है .NEET परीक्षा एमबीबीएस और बीडीएस में प्रवेश लेने वाले सभी छात्रों के लिए होती है.इसलिए छात्रो को इसके लिए बड़ी मेहनत करनी पडती है .इसलिए छात्र को अपनी तैयारी करने के लिए अधिक से अधिक प्रैक्टिस सेट से तैयारी करनी चाहिए .इसलिए हमने इस पोस्ट में NEET की परीक्षा तैयारी करने वाले छात्रों के लिए एक Mock Test प्रश्न उत्तर दिए है .यह प्रश्न उत्तर बहुत महत्वपूर्ण है .यह प्रश्न NEET की परीक्षा में आते रहते है .इसलिए आप इस Mock Test अच्छे से करे .अगर यह Mock Test आपको फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों को जरुर शेयर करे ,ताकि वह भी अपनी तैयारी अच्छे से कर सके .

1. अनुकूलन के फलस्वरुप जब भिन्न वंशवृक्षों के2 प्रजातियों परस्पर सादृश्ता प्रदर्शित करती है तब इस घटना को क्या कहते हैं?
◉ अपसारी विकास
◉ सूक्ष्म विकास
◉ सह विकास
◉ अभिसारी विकास
Answer
अभिसारी विकास

2. किसी एंजाइम के स्पर्धा संदमन का उदाहरण है?

◉ साइनाइड द्वारा साइटोक्रोम ऑक्सीडेस का संदमन
◉ ग्लूकोस-6- हॉस्पिटल हेकसोकाइनेस का का संदमन
◉ कार्बन डाइऑक्साइड द्वारा कार्बनिक एनहाइड्रेस
◉ मेलोनिक अम्ल द्वारा सक्सिनक डिहाइड्रोजनेज का संदमन
Answer
मेलोनिक अम्ल द्वारा सक्सिनक डिहाइड्रोजनेज का संदमन

3. मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल किससे संबंधित है?

◉ दृढ़ जैविक प्रदूषकों से
◉ ग्लोबल वार्मिंग तथा जलवायु परिवर्तन से
◉ उन तत्वों से जो ओजोन परत का हास करते हैं
◉ जिन परिवर्तनों की जैव सुरक्षा है
Answer
उन तत्वों से जो ओजोन परत का हास करते हैं

4. प्रतिबंधन एंजाइम क्या होते हैं?

◉ एण्डोन्यूक्लिएस होते हैं जो DNA को विशिष्ट स्थलों पर विदलित करते हैं
◉ विद्यमान डीएनए या आरएनए को पूर्ण बनाते हैं
◉ DNA खंडों को काटते हैं जोड़ते हैं
◉ संवाहकहीन प्रत्यक्षीकरण में सहायक होते हैं
Answer
एण्डोन्यूक्लिएस होते हैं जो DNA को विशिष्ट स्थलों पर विदलित करते हैं

5. कुछ लीवरवर्टस में बीजाणु प्रकीर्णन किनकी सहायता से होता है?

◉ डिम्भकछद
◉ इलेटर
◉ गोपक
◉ परीमुख दांत
Answer
इलेटर

6. राई का अर्गट रोग कौन सी एक प्रजाति के द्वारा होता है?

◉ फायटोफ्थोरा
◉ अन्सिनुला
◉ अस्टिलेगो
◉ क्लेविसेप्स
Answer
क्लेविसेप्स

7. जैविक ऑक्सीजन आवश्यकता(Biological Oxygen Demand) एक माप है?

◉ जल स्रोतों में उड़ेले गए उद्योगिक अपशिष्टों की
◉ जैविक यौगिकों द्वारा प्रदूषित जल के विस्तार की
◉ पृथक न होने योग्य कार्बन मोनोऑक्साइड की हीमोग्लोबिन युक्त मात्रा
◉ रात्रि में हरे पौधों को आवश्यक ऑक्सीजन की मात्रा
Answer
जैविक यौगिकों द्वारा प्रदूषित जल के विस्तार की

8. वे विषाणु जो जीवाणुवीय की संक्रमित तथा इनका अपघटन करते हैं क्या कहलाते हैं?

◉ लयन विषाणु
◉ लाइसोजाइम विषाणु
◉ वसा अपघटनी विषाणु
◉ अपघटनी विषाणु
Answer
लयन विषाणु

9. धान का मूड नवोदभिद रोग किसकी खोज का कारण बना है?

◉ ABA
◉ 2,4-D
◉ GA
◉ IAA
Answer
GA

10. दिए गए लक्षणों के युग्मों में से कौन-सा अनेक जीवी वंशागति का एक उदाहरण है?

◉ मानव का कद तथा उसकी त्वचा का रंग
◉ मानवों में ABO रुधिर वर्ग तथा मिराबिलिस जलापा के पुष्प का रंग
◉ चूहे का रोम वर्णक तथा मनुष्य में जिह्वा का घूमना
◉ मनुष्य की आंखों का रंग तथा दांत्र कोशिका अरक्तता
Answer
मानव का कद तथा उसकी त्वचा का रंग

11. निरूपण की क्रिया द्विबीजपत्री पौधों में सफल होती है परंतु एक बीजपत्री पौधों में नहीं होती ऐसा क्यों होता है?

◉ पौधों में नहीं होती ऐसा क्यों होता है?
◉ छल्ले नुमा आकृति में व्यवस्थित संवहन होते हैं
◉ द्वितीयक वृद्धि के लिए ऐधा होती है
◉ वाहिकाएं तथा एक छोर से दूसरे छोर तक व्यवस्थित तत्व होते हैं ऐधा होती है
Answer
द्वितीयक वृद्धि के लिए ऐधा होती है

12. एककलम को 1स्कंध में निरूपित किया जाता है उत्पन्न फलों की उत्तमता का निर्धारण किसके जीनप्ररूप द्वारा होगा?

◉ स्कंध के
◉ कलम के
◉ A तथा B दोनों के
◉ इनमें से कोई नहीं
Answer
कलम के

13. प्लाज्मोस्मेटा(Plasmodesmata) संयोजन सहायक होते है?

◉ कोशिकाद्रव्यी धाराप्रवाह में
◉ तुल्यकालिक समसूत्री विभाजन में
◉ एक कोशिकीय जीवों के गमन में
◉ कोशिकाओं के मध्य पदार्थों की गति में
Answer
कोशिकाओं के मध्य पदार्थों की गति में

14. फाइटोक्रोम की Pr आकृति द्वारा अवशोषित प्रकाश की तरंग धैर्य कितनी होती है?

◉ 680nm
◉ 640nm
◉ 720nm
◉ 620nm
Answer
640nm

15. महिलाओं के आवर्त चक्र की व्यवस्था जो 7 से 8 दिन तक चलती है वह क्या कहलाती है?

◉ पुटक प्रावस्था
◉ अंडोत्सर्ग प्रावस्था
◉ पीत पिंड प्रावस्था
◉ रजोधर्म
Answer
अंडोत्सर्ग प्रावस्था

16. चालनी तत्वों में भी प्रोटीन का एक कार्य क्या है?

◉ चलनी पट्टी गांव पर कैलाश का निक्षेपण
◉ सक्रिय स्थानांतरण के लिए ऊर्जा उपलब्ध कराना
◉ ऑटोमेटिक एंजाइम
◉ घाव भरने की क्रिया में सहायता करता है
Answer
घाव भरने की क्रिया में सहायता करता है

17. पुष्प कलिकाओं को खिलकर पुष्प बनना एक प्रकार है?

◉ गमन की स्वायत्त गति का
◉ विभिन्नता की स्वायत्त गति का
◉ वृद्धि की अनुप्रेरित गति का
◉ वृद्धि के स्वायत्त गति का
Answer
वृद्धि के स्वायत्त गति का

18. कौन एक कैलाश भित्ति से घिरा होता है?

◉ लघुबीजाणु मातृ कोशिका
◉ नर युग्मक
◉ अण्ड
◉ परागकण
Answer
लघुबीजाणु मातृ कोशिका

19. मानव के पूर्वजों में से किस के मस्तिष्क का आकार 1000cc से अधिक था?

◉ होमो निएन्डरथेलेन्सिस
◉ होमो इरेक्टस
◉ होमो हैबिलिस
◉ इनमें से कोई नहीं
Answer
होमो निएन्डरथेलेन्सिस

20. डोलन परिकल्पना किनके द्वारा की गई?

◉ निरेनबर्ग
◉ होले
◉ एफ.एच.सी.क्रीक
◉ खुराना
Answer
एफ.एच.सी.क्रीक

21. कवेकर्ज प्रजाति कंहा पर प्रभावी घटक है?

◉ शीतोष्ण पर्णपाती वनों में
◉ उच्च पर्वतीय वनों में
◉ गुलम वनों में
◉ उष्णकटिबंधीय वर्षा वनों में
Answer
शीतोष्ण पर्णपाती वनों में

22. वृद्धि करते हुए जीव में अंगों तथा ऊतकों का विभेदन संबंधित है?

◉ परिवर्धित उत्परिवर्तनो से
◉ जीनो की विभेदक अभिव्यक्ति से
◉ घातक उत्परिवर्तनो से
◉ जिन्नो के लोपन से
Answer
जीनो की विभेदक अभिव्यक्ति से

23. लंबी बीमारी से ग्रस्त व्यक्ति को स्वास्थ्य की पुनः प्राप्ति के लिए भोजन में स्पाइरुलिना नमक शैवाल को शामिल करने की सलाह दी जाती है?

◉ इसमें प्रतिजैविक लक्षण होते हैं
◉ यह भोजन के पाचन में सहायक होता है
◉ इसमें प्रोटीन की मात्रा अधिक होती है
◉ यह अंतरीय माइकोफ्लोरो को पुनर्जीवित करता है
Answer
इसमें प्रोटीन की मात्रा अधिक होती है

24. किसी जीव को किसी भी अप्रभावी से संगम कराकर विषमयुगमी में या समयुगमी में अभिलक्षण का निर्धारण करना, क्या कहलाता है?

◉ व्युत्क्रम संक्रमण
◉ परीक्षार्थ संक्रमण
◉ द्विसंकरण
◉ प्रतिप संकरण
Answer
परीक्षार्थ संक्रमण

25. पेट में दर्द का संवेदन किसके द्वारा होता है?

◉ एक्सटेरोसेप्टर्स द्वारा
◉ इण्टोरोसेप्टर्स द्वारा
◉ प्रोपरियोसेप्टर्स द्वारा
◉ टीलोसेप्टर्स द्वारा
Answer
इण्टोरोसेप्टर्स द्वारा

4 thoughts on “NEET Mock Test Online Free In Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top