Mock Test

NDA Model Question Paper 2022 in hindi

NDA Model Question Paper 2022 in hindi

एनडीए मॉडल प्रश्न पत्र 2022 – NDA हर साल बहुत से उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करते है और इसकी परीक्षा की तैयारी करते है .बहुत उम्मीदवारों के पास समय कम होता है जिससे वह पढाई के लिए समय नहीं दे पाते जिससे उनकी तैयारी अच्छे से नहीं हो पाती .इसलिए जो उम्मीदवार NDA की परीक्षा की तैयारी कर रहे है .उन सभी के लिए इस पोस्ट में NDA Sample Papers 2021 Nda Question Paper 2022 Pdf Download In Hindi NDA 2019 Question Paper, Solved Paper Hindi से संबंधित प्रश्न उत्तर Mock टेस्ट में दिए गए .इन्हें आप ध्यान से करे ,यह आपके लिए फायदेमंद होगा .

1. एकसमान त्रिज्या की एक लोहे की और एक काठ की गेंदे निर्वात में ‘H’ ऊँचाई से मोचित की गयीं. भूतल पर पहुँचने में लगने वाला समय
⚪लोहे की गेंद के लिए अधिक होगा
⚪काठ की गेंद के लिए अधिक होगा
⚪दोनों के लिए बराबर होगा
⚪उनके भार के अनुपात में होगा
Answer
दोनों के लिए बराबर होगा

2. दोलायमान लोलक (Swinging Pendulum) में अधिकतम त्वरण किस स्थान पर होता है?

⚪दोलन के तल पर
⚪दोलन के दो छोरों पर
⚪दोलन के हरेक बिन्दु पर
⚪दोलन के किसी विशेष भाग पर नहीं
Answer
दोलन के दो छोरों पर

3. भारत में उष्ण कटिबंधीय सवाना (AW) प्रारूप की जलवायु अधिकांशतः कहाँ मिलती है?

⚪राजस्थान मरुस्थल प्रदेश
⚪प्रायद्वीपीय पठारी प्रदेश
⚪जम्मू-कश्मीर प्रदेश
⚪उत्तर पूर्वी प्रदेश
Answer
प्रायद्वीपीय पठारी प्रदेश

4. अचिह्नित नाल चुम्बक की ध्रुवता (Polarity) का निर्धारण किसके प्रयोग से किया जा सकता है?

⚪एक आवेशित काँच की छड़
⚪एक चुम्बकीय दिक्-सूचक
⚪एक विद्युतदर्शी
⚪एक अन्य अचिह्नित दंड चुम्बक
Answer
एक चुम्बकीय दिक्-सूचक

5. किस देश में भारतीय सैन्य हस्तक्षेप को ‘ऑपरेशन कैक्टस’ नाम दिया गया?

⚪मालदीव
⚪श्रीलंका
⚪बांग्लादेश
⚪भूटान
Answer
मालदीव

6. वर्ष 2012 के लिए, सांस्कृतिक सामंजस्य के लिए प्रथम टैगोर पुरस्कार निम्नलिखित में किसे दिया गया?

⚪जसराज
⚪रवि शंकर
⚪निखिल बनर्जी
⚪भीमसेन जोशी
Answer
रवि शंकर

7. वर्षा का विस्तृत परिसर और विविधता, वेग प्रवाही स्वरूप का, पवनों का उत्क्रमण और अनिश्चित आगमन किसके अभिलक्षण हैं?

⚪पश्चिमी पवन
⚪व्यापारिक पवन
⚪मानसून
⚪प्रति व्यापारिक पवन
Answer
मानसून

8. फेरल का नियम किसके विक्षेप (Deflection) से सम्बन्धित है?

⚪शीत वायु संहति
⚪उष्ण वायु संहति
⚪मानसून वायु संहति
⚪व्यापारिक पवन एवं महासागरी धाराएँ
Answer
व्यापारिक पवन एवं महासागरी धाराएँ

9. निम्नलिखित में से कौनसा एक, अजंता के गुफाचित्रण (Cave Paintings) के विषय में सही नहीं है?

⚪दृश्य पृथक् पृथक् ढांचों में न होकर एक दूसरे में घुले मिले हैं।
⚪दृश्य स्वरूप से धार्मिक एवं पंथनिरपेक्ष दोनों है।
⚪गांधार कला का प्रभाव दिखता है।
⚪दृश्य ज्यादातर जातक कथा को दर्शाते हैं।
Answer
गांधार कला का प्रभाव दिखता है।

10. निम्नलिखित में कौनसा नगर गुप्त शासन काल में रेशमी वस्त्र का सर्वोत्तम उत्पादक था?

⚪पाटलिपुत्र
⚪मुर्शिदाबाद
⚪गाजीपुर
⚪वाराणसी
Answer
मुर्शिदाबाद

11. आघिल दर्रा (Pass) कहाँ अवस्थित है?

⚪नेपाल हिमालय श्रेणी
⚪सिक्किम हिमालय श्रेणी
⚪पूर्वी हिमालय श्रेणी
⚪पार हिमालय श्रेणी
Answer
पार हिमालय श्रेणी

12. निम्नलिखित जलसंक्रामक (Water-Borne) बीमारियों में से कौनसी एक, बैक्टीरिया की वजह से नहीं होती?

⚪EGT (Cholera)
⚪आन्त्रज्वर (Typhoid)
⚪बैसिलरी पेचिश (Bacillary Dysentery)
⚪यकृतशोथ A (Hepatitis A)
Answer
यकृतशोथ A (Hepatitis A)

13. वायु (Air)

⚪हमेशा एक यौगिक (Compound) है
⚪हमेशा एक मिश्रण (Mixture) है।
⚪प्रदूषण रहित क्षेत्रों में एक यौगिक है।
⚪औद्योगिक क्षेत्रों में एक मिश्रण है।
Answer
हमेशा एक मिश्रण (Mixture) है।

14. निम्नलिखित कथनों में से कौनसा एक, सही है? जीवित जीवों के पाचक तंत्र में-

⚪ग्लूकोस ग्लिसरॉल में टूट जाता है।
⚪ग्लूकोस ग्लाइकोजन में परिवर्तित हो जाता है।
⚪ग्लूकोस कार्बन डाइऑक्साइड और जल में टूट जाता है।
⚪प्रोटीन ऐमिनो अम्लों में टूट जाते हैं।
Answer
प्रोटीन ऐमिनो अम्लों में टूट जाते हैं।

15. निम्नलिखित में से कौनसा समूह, प्राणी कोशिकाओं में विद्यमान है?

⚪सूत्र कणिका, कोशिका-कला, कोशिका भित्ति,कोशिका द्रव्य
⚪हरित लवक, कोशिका-द्रव्य, धानी, केन्द्रक
⚪केन्द्रक, कोशिका कला, सूत्र कणिका, कोशिका द्रव्य
⚪धानी, कोशिका-कला, केन्द्रक, सूत्र कणिका
Answer
केन्द्रक, कोशिका कला, सूत्र कणिका, कोशिका द्रव्य

16. एक उष्ण वस्तु, ऊष्मा विकिरण के रूप में अपनी ऊष्मा अपने प्रतिवेश में छोड़ देती है. ऊष्मा हानि की दर किस पर निर्भर रहती है?

⚪वस्तु के तापमान पर
⚪प्रतिवेश (Surrounding) के तापमान पर
⚪वस्तु और प्रतिवेश के तापमान के अन्तर पर
⚪वस्तु और प्रतिवेश के औसत तापमान पर
Answer
वस्तु और प्रतिवेश के तापमान के अन्तर पर

17. निम्नलिखित में से किस एक का अपररूप (Allotrope) नहीं होता?

⚪ऑक्सीजन (Oxygen)
⚪गंधक (Sulphur)
⚪नाइट्रोजन (Nitrogen)
⚪कार्बन (Carbon)
Answer
नाइट्रोजन (Nitrogen)

18. 1947 में भारत का पहला प्रधानमंत्री किसके द्वारा नियुक्त किया गया?

⚪गवर्नर जनरल
⚪भारत का राष्ट्रपति
⚪महात्मा गांधी
⚪डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता में एक समिति
Answer
गवर्नर जनरल

19. निम्नलिखित में कौनसा एक युद्ध, सालबाई की संधि के द्वारा समाप्त हुआ?

⚪प्रथम मराठा युद्ध
⚪द्वितीय मराठा युद्ध
⚪तृतीय मराठा युद्ध
⚪चतुर्थ मैसूर युद्ध
Answer
प्रथम मराठा युद्ध

20. द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान बनाई गई स्टिलवेल रोड,निम्नलिखित में किस एक देश को नहीं छूती?

⚪म्यांमार
⚪थाइलैण्ड
⚪चीन
⚪भारत
Answer
थाइलैण्ड

21. निम्नलिखित में से कौनसा एक, अंग्रेजों एवं फ्रांसीसियों के बीच पहले कर्नाटक युद्ध का मूल कारण था?

⚪कर्नाटक की मूल राजनीति में अंग्रेजों तथा फ्रांसीसियों की भागीदारी
⚪अंग्रेजों को दक्षिण से बाहर निकालने की ड्यूप्ले की महत्वाकांक्षा
⚪अंग्रेजों एवं फ्रांसीसियों के बीच व्यापार प्रतिस्पर्धा
⚪आस्ट्रियाई राज्यप्राप्ति का युद्ध जिसकी वजह से ब्रिटेन एवं फ्रांस विश्व के सभी भागों में एक दूसरे के शत्रु बन गये
Answer
आस्ट्रियाई राज्यप्राप्ति का युद्ध जिसकी वजह से ब्रिटेन एवं फ्रांस विश्व के सभी भागों में एक दूसरे के शत्रु बन गये

22. सामान्यतः संसद किस सूची में परिगणित विषयों पर विधि निर्माण कर सकती है?

⚪संघ सूची (The Union List)
⚪समवर्ती सूची (The Concurrent List)
⚪राज्य सूची (The State List)
⚪संघ सूची भी और समवर्ती सूची भी
Answer
संघ सूची भी और समवर्ती सूची भी

23. निम्नलिखित में से कौनसा एक, हमारे शरीर का कठोरतम अंग है?

⚪सिर की करोटि हड्डियाँ (Skull Bones)
⚪अंगूठे के नाखून (Thumb Nails)
⚪दांतों का इनैमल
⚪मेरु कशेरुक (Spinal Vertebra)
Answer
दांतों का इनैमल

24. नोक्रेक जीवमण्डल रिजर्व (Biosphere Reserve) कहाँ अवस्थित है?

⚪अरुणाचल प्रदेश
⚪असम
⚪सिक्किम
⚪मेघालय
Answer
मेघालय

25. UN ने हाल ही में किसी एक दक्षिण एशियाई देश में मानवाधिकार उल्लंघन (Human Right Violation) के खिलाफ संकल्प पारित किया है. निम्नलिखित में कौन सा एक, वह देश था?

⚪नेपाल
⚪भारत
⚪पाकिस्तान
⚪श्रीलंका
Answer
श्रीलंका

26. भारत में नवरोज त्यौहार कौन मनाते हैं?

⚪हिन्दू
⚪मुस्लिम
⚪पारसी
⚪क्रिश्चियन
Answer
पारसी

27. भारत के उपराष्ट्रपति का निर्वाचन एक निर्वाचकगण द्वारा होता है जो

⚪संसद के दोनों सदनों के सदस्यों से मिलकर बनता
⚪केवल राज्य सभा के सदस्यों से मिलकर बनता है।
⚪संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्यों से मिलकर बनता है।
⚪केवल लोक सभा के निर्वाचित सदस्यों से मिलकर बनता है।
Answer
संसद के दोनों सदनों के सदस्यों से मिलकर बनता

28. डेक्कन ट्रैप शैल समूह किसके कारण बना?

⚪परिरक्षित उद्गार (Shield Eruption)
⚪संयुक्त उद्गार (Composite Eruption)
⚪ज्वलामुखी कुण्ड उद्गार (Caldera Eruption)
⚪पूर बेसाल्ट उद्गार (Flood Basalt Eruption)
Answer
परिरक्षित उद्गार (Shield Eruption)

29. मच्छर के काटने से शरीर में प्रवेश करने के बाद,मलेरिया परजीवी (Plasmodium) प्रारम्भिक गुणन कहाँ दिखाता है?

⚪रीढ़ रज्जु में (Spinal Chord)
⚪रुधिर (Blood) में
⚪यकृत (Liver) में
⚪तिल्ली (Spleen) में
Answer
रुधिर (Blood) में

30. आवास एवं नगरीय निर्धनता उन्मूलन मंत्रालय द्वारा गठित उच्चस्तरीय समिति ने भारत के राज्यों में गंदी बस्ती आबादी का सर्वेक्षण किया. निम्नलिखित में किस एक राज्य को सर्वाधिक गंदी बस्ती आबादी वाले राज्य के रूप में पहचाना गया?

⚪आंध्र प्रदेश
⚪मध्य प्रदेश
⚪महाराष्ट्र
⚪तमिलनाडु
Answer
महाराष्ट्र

31. निम्नलिखित में से वह कौनसा एक, विद्युत् रासायनिक सेल है, जिसका पुनः पूरण नहीं किया जा सकता?

⚪विद्युत् अपघटनी (Electrolytic) सेल
⚪संचायक (Storage) सेल
⚪प्राथमिक (Primary) सेल
⚪ईंधन (Fuel) सेल
Answer
प्राथमिक (Primary) सेल

32. दक्षिण अफ्रीका के घास स्थल प्रदेश को क्या कहते हैं?

⚪सेल्वास
⚪डाउन्स
⚪वल्ड्ट
⚪लानोस
Answer
वल्ड्ट

33. निम्नलिखित भूभागों में से किस में वेध कूप (Bore Wells) और नहरें (Canals) आसानी से खोदी जा सकती है?

⚪प्रायद्वीपीय भारत के नाइस, ग्रेनाइट और बेसाल्ट वाले भूभाग
⚪उत्तर पूर्व भारत का तरंगित और बिन्दुकित पहाड़ी भूभाग
⚪उत्तरी मैदानों का मृदु जलोढ़क (Soft Alluvium)
⚪सामान्य भौम जलस्तर के नीचे परिरुद्ध जलभर
Answer
उत्तरी मैदानों का मृदु जलोढ़क (Soft Alluvium)

34. मैकरेल आकाश किस मेघ प्रारूप से सम्बद्ध है?

⚪कपासीवर्षी (Cumulo-Nimbus)
⚪स्तरी कपासी (Strato-Cumulus)
⚪मध्य कपासी (Alto-Cumulus)
⚪पक्षाभ कपासी (Cirro-Cumulus)
Answer
मध्य कपासी (Alto-Cumulus)

35. वि आयनित (Deionised) जल कैसे उत्पादित होता है?

⚪कैल्गॉन प्रक्रम द्वारा
⚪आयन विनिमय रेजिन प्रक्रम द्वारा
⚪क्लार्क प्रक्रम द्वारा
⚪परम्यूटिट प्रक्रम द्वारा
Answer
आयन विनिमय रेजिन प्रक्रम द्वारा

36. भूपृष्ठ का औसत पृष्ठीय ताप कितना है?

⚪10°C
⚪15°C
⚪8°C
⚪5°C
Answer
15°C

37. निम्नलिखित संक्रमणों (Transitions) में से कौनसा एक हाइड्रोजन परमाणु में महत्तम ऊर्जा अन्तर से सम्बद्ध है?

⚪N = 5 से N =3
⚪N = 2 से N = 1
⚪N = 3 से N = 2
⚪ N = 4 से N = 2
Answer
n = 2 से N = 1

38. एक पिण्ड का वजन भूमध्य रेखा पर 5 किग्रा है. ध्रुवों पर उसका संभाव्य वजन कित होगा?

⚪5 किग्रा
⚪5 किग्रा से कम किन्तु शून्य नहीं
⚪शून्य
⚪5 किग्रा से अधिक
Answer
5 किग्रा से कम किन्तु शून्य नहीं

39. पोलियो बीमारी किसकी वजह से होती है?

⚪जीवाणु (Bacteria)
⚪कवक (Fungi)
⚪विषाणु (Virus)
⚪कृमि (Worm)
Answer
विषाणु (Virus)

40. बहुत सारे भारतीयों ने 1827 के जूरी ऐक्ट का विरोध किया. इसके विरोध के आधारों में से एक यह था कि इसने हिन्दू और मुसलमान दोनों को इस ग्रैंड जूरी में स्थान के सम्मान से वंचित किया. अग्रलिखित में से कौन, उस जूरी ऐक्ट के विरोध के लिये जाना जाता है?

⚪गोपाल कृष्ण गोखले
⚪लॉर्ड सिन्हा
⚪सर सैयद अहमद खान
⚪राजा राममोहन राय
Answer
राजा राममोहन राय

41. रुधिर के निम्नलिखित भागों में से कौनसा एक भाग शरीर की रक्षा का काम करता है?

⚪बिम्बाणु (Platelets)
⚪श्वेत रुधिर कोशिकाएँ
⚪हीमोग्लोबिन
⚪लाल रुधिर कोशिकाएँ
Answer
श्वेत रुधिर कोशिकाएँ

42. 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में AIDS की केस परिभाषा में निम्नलिखित में से कौनसा एक, मुख्य रोगविषयक लक्षण में शामिल नहीं है?

⚪1 महीने से ज्यादा की दीर्घ स्थायी खांसी
⚪वजन में कमी
⚪दीर्घकाली दस्त (Chronic Diarrhoea)
⚪दीर्घकालीन ज्वर (Prolonged Fever)
Answer
1 महीने से ज्यादा की दीर्घ स्थायी खांसी

43. कार के अग्रदीप के रूप में प्रयोग में लाया जाने वाला दर्पण कैसा होता है?

⚪गोलीय अवतल (Spherical Concave)
⚪समतल (Plane)
⚪बेलनाकार (Cylindrical)
⚪परवलयिक अवतल (Parabolic Concave)
Answer
गोलीय अवतल (Spherical Concave)

44. भारत में, घरेलू प्रयोजन के लिए बिजली का वितरण किस रूप में किया जाता है?

⚪220 V; 50 Hz
⚪110 V; 60 Hz
⚪220 V; 60 Hz
⚪110 V; 50 Hz
Answer
220 V; 50 Hz

45. निम्नलिखित शैलों में कौनसा एक, एक ही समूह से सम्बन्धित नहीं है?

⚪शेल (Shale)
⚪चूना पत्थर (Limestone)
⚪स्लेट (Slate)
⚪बालुकाश्म (Sandstone)
Answer
स्लेट (Slate)

46. सूर्य में नाभिकीय संलयन (Nuclear Fusion) प्रक्रम के लिए किस की आवश्यकता है?

⚪अति उच्च ताप और अति उच्च दाब
⚪निम्न ताप और उच्च दाब
⚪उच्च ताप और निम्न दाब
⚪अति उच्च ताप और कोई दाब नहीं
Answer
अति उच्च ताप और अति उच्च दाब

47. गांधीजी चम्पारण क्यों गए?

⚪सत्याग्रह आन्दोलन का आरम्भ करने के लिए।
⚪असहयोग आन्दोलन का आरम्भ करने के लिए।
⚪नील की खेती करने वालों की शिकायतों की जाँच-पड़ताल करने के लिए
⚪जमींदारों के खिलाफ लड़ने के लिए
Answer
नील की खेती करने वालों की शिकायतों की जाँच-पड़ताल करने के लिए

48. दूरबीन (Telescopes) को अंतरिक्ष में दूरस्थ आकाश गंगाओं को देखने के लिए मुख्यतः किस हेतु रखा जाता है?

⚪प्रेक्षित पिण्डों के और नजदीक जाने के लिए
⚪पृथ्वी के वायुमंडल में प्रकाश या अन्य विकिरणों का अवशोषण रोकने के लिए
⚪पृथ्वी के आबादी वाले क्षेत्रों से प्रकाश के प्रदूषण को रोकने के लिए
⚪पृथ्वी की गति के विपरीत दूरबीन के संचालन को रोकने के लिए
Answer
प्रेक्षित पिण्डों के और नजदीक जाने के लिए

49. निम्नलिखित में से कौनसा एक, सल्फ्यूरिक अम्ल का तुल्यांकी भार (Equivalent Weight) है? (परमाणु भार : H = 1, S = 32,O = 16)

⚪98
⚪60
⚪100
⚪49
Answer
49

50. निम्नलिखित में से किसे संसद के दोनों सदनों में बोलने का, और अन्यथा दोनों सदनों की कार्यवाही में भाग लेने का तथा किसी भी संसदीय समिति का सदस्य बनने का अधिकार है, किन्तु वह मत देने के लिए अधिकृत नहीं है?

⚪अध्यक्ष, वित्त आयोग
⚪महान्यायवादी
⚪नियंत्रक महालेखापरीक्षक
⚪मुख्य चुनाव आयुक्त
Answer
महान्यायवादी

51. हम लिफ्ट में अपेक्षाकृत अधिक भार महसूस करते हैं जब लिफ्ट

⚪स्थिर गति से नीचे जाती है।
⚪जैसे ऊपर जाने को होती है।
⚪स्थिर गति से ऊपर जाती है।
⚪मुक्त रूप से नीचे उतरती है।
Answer
जैसे ऊपर जाने को होती है।

52. निम्नलिखित में किस एक स्मारक को पूर्व में ‘अखिल भारतीय युद्ध स्मारक’ के रूप में जाना जाता था?

⚪गेट वे ऑफ इण्डिया
⚪इण्डिया गेट
⚪चारमीनार
⚪लाल किला
Answer
इण्डिया गेट

53. परम्परागत कर्णपालि छेदन प्रक्रम में खून नहीं बहता इसका क्या कारण है?

⚪हृदय कर्णपालियों को (Earlobes) को खून की आपूर्ति नहीं करता।
⚪कर्णपालियों में पाये जाने वाली उपास्थियों में,शरीर के अन्य भागों के विपरीत, अपेक्षाकृत कम खून की आपूर्ति होती है।
⚪कर्णपालियों में मृत अविभाजक ऊतक होते हैं।
⚪कर्णपालि छेदन में इस्तेमाल होने वाली सुई निर्जर्म की हुई होती है।
Answer
कर्णपालियों में पाये जाने वाली उपास्थियों में,शरीर के अन्य भागों के विपरीत, अपेक्षाकृत कम खून की आपूर्ति होती है।

54. निम्नलिखित में कौन, हाल ही में (मई 2012) एशियाई विकास बैंक के शासक मण्डल का अध्यक्ष निर्वाचित हुआ था?

⚪प्रणब मुखर्जी
⚪मोन्टेक सिंह अहलूवालिया
⚪दुव्वुरी सुब्बाराव
⚪आदित्य पुरी
Answer
प्रणब मुखर्जी

55. भारतीय वैज्ञानिक प्रो. विजय राघवन, जो वर्ष 2012 में रॉयल सोसायटी के फेलो निर्वाचित हुए हैं, किस रूप में। मशहूर हैं?

⚪जैव प्रौद्योगिकीविद् (Biotechnologist)
⚪रसायनशास्त्री (Chemist)
⚪कृषि वैज्ञानिक (Agricultural Scientist)
⚪प्रक्षेपास्त्र इंजीनियर (Missile Engineer)
Answer
जैव प्रौद्योगिकीविद् (Biotechnologist)

56. निम्नलिखित में कौन एक, 1857 में ब्रिटिश के खिलाफ बगावत में मुख्य रूप से उठ खड़ी हुई?

⚪पंजाब आर्मी
⚪मद्रास रेजीमेंट
⚪बंगाल आर्मी
⚪अवध रेजीमेंट
Answer
बंगाल आर्मी

57. निम्नलिखित कथनों में कौनसा एक सही है? लोकतंत्र में प्रेस को अनिवार्यत

⚪स्वतंत्र और निष्पक्ष होना चाहिए
⚪सरकारी नीतियों के प्रति प्रतिबद्ध होना चाहिए।
⚪सरकार की उपलब्धियों पर, बिना इसकी नीतियों की आलोचना किए, विशेष बल देना चाहिए
⚪सरकारी नीतियों की आलोचना करनी चाहिए
Answer
स्वतंत्र और निष्पक्ष होना चाहिए

58. निम्नलिखित में से कौनसा एक कथन होम रूल आन्दोलन के सम्बन्ध में सही नहीं है?

⚪यह आन्दोलन, 1917 में बहुत अधिक आगे जाने के उपरान्त, और आगे जाने की बजाय, 1918 में धीरे-धीरे ह्रासोन्मुख (Declined) हुआ
⚪इस आन्दोलन की नेता एनी बेसेंट ने गरमदलीयों के प्रवेश का विरोध नहीं किया।
⚪राष्ट्रवादी नेताओं के बीच सतत मतभेद की वजह से यह आन्दोलन कमजोर से कमजोर होता चला गया
⚪यह आन्दोलन महात्मा गांधी द्वारा फिर से पुन र्जीवित (Revived) किया गया
Answer
यह आन्दोलन महात्मा गांधी द्वारा फिर से पुन र्जीवित (Revived) किया गया

59. SONAR अधिकांशतः किनके द्वारा प्रयोग में लाया जाता है?

⚪डॉक्टर (Doctor)
⚪इंजीनियर (Engineers)
⚪अंतरिक्ष यात्री (Astronauts)
⚪नौ-संचालक (Navigators)
Answer
नौ-संचालक (Navigators)

60. जब एक विद्युत् सुरक्षा फ्यूज का अनुमतांक (चिह्नित) 16 A है, तो इसका मतलब है कि

⚪यदि धारा 16 A से कम है, तो वह काम नहीं करेगा।
⚪उसका प्रतिरोध 16 Ω है।
⚪यदि तापमान 16°C से अधिक है, तो वह काम करेगा
⚪यदि धारा 16 A से अधिक हो जाएगी, तो वह फुक (टूट) जायेगा
Answer
यदि धारा 16 A से अधिक हो जाएगी, तो वह फुक (टूट) जायेगा

61. सीमेण्ट के निर्माण में प्रयुक्त सबसे महत्वपूर्ण कच्चे माल कौनसे हैं?

⚪पोटैशियम नाइट्रेट, चारकोल और गंधक
⚪चूना पत्थर, मृत्तिका और जिप्सम
⚪संक्रमण धातु ऑक्साइड, सोडियम हाइड्रॉक्साइड या पोटैशियम हाइड्रोक्साइड
⚪चूना पत्थर, सोडियम कार्बोनेट और सिलिका
Answer
चूना पत्थर, मृत्तिका और जिप्सम

1 2 3Next page

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *