Grammar

NDA Free Mock Test In Hindi

NDA Free Mock Test In Hindi

एनडीए फ्री मॉक टेस्ट in Hindi – NDA की तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि की जरूरत पड़ेगी. जिससे कि वह अपनी परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से कर पाए. NDA की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में  UPSC NDA Mock Test Series NDA Practice Test nda free mock test 2021 ,एनडीए से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं. हमारी वेबसाइट पर दिए गए सभी मॉक टेस्ट बिल्कुल फ्री है और यह मॉक टेस्ट परीक्षा के पैटर्न के आधार पर बनाए गए हैं . तो इन टेस्ट को हल करके अपनी तैयारी को और बेहतर बनाएं.

ठगों के दमन में निम्नलिखित में से कौन सम्बद्ध था?
(A) जनरल हेनरी प्रेण्डरगास्ट
(B) कैप्टन स्लीमैन
(C) अलेक्जेण्डर बन्स पेम्बरटन
(D) कैप्टन रॉबर्ट
Answer
कैप्टन स्लीमैन
निम्न में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(A) सोलिंगर का युद्ध – हैदरअली और अंग्रेज
(B) रामनगर का युद्ध – अंग्रेज और सिख
(C) सीतामढ़ी का युद्ध – अंग्रेज और रघुजी भोंसले
(D) दोदा का युद्ध – अंग्रेज और अमीर मुहम्मद
Answer
सीतामढ़ी का युद्ध – अंग्रेज और रघुजी भोंसले
निम्न में से कौन-सा एक युग्म सही सुमेलित है?
(A) हर्षचरित – वृहद्रथ के विरुद्ध षड्यन्त्र और पुष्यभूति का शासक बनना
(B) कात्यायनीय वार्तिक – ‘देवानांप्रिय’ की व्याख्या
(C) राजतंरगिणी – मौर्य शासकों की सम्पूर्ण वंशावली
(D) अर्थशास्त्र – प्राचीन भारत का एकमात्र अर्थशास्त्र ग्रन्थ मान्य अध्ययन
Answer
कात्यायनीय वार्तिक – ‘देवानांप्रिय’ की व्याख्या
निम्न में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(A) बसई की सन्धि – 1802 ई.
(B) याण्डबू की सन्धि – 1826 ई.
(C) ल्हासा की सन्धि – 1904 ई.
(D) सुर्जी अर्जुनगाँव की सन्धि – 1903 ई.
Answer
सुर्जी अर्जुनगाँव की सन्धि – 1903 ई.
निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सुमेलित नहीं है?
(A) बरबर – मोरक्को
(B) इनुइट – कनाडा
(C) सेमांग – इण्डोनेशिया
(D) वेद्दा – श्रीलंका
Answer
सेमांग – इण्डोनेशिया
बी.एस. का पूरा नाम क्या है?
(A) भारत स्टेज
(B) बोमियान स्टैच्यू
(C) बर्निंग स्टेज
(D) भारत स्टेच्यू
Answer
भारत स्टेज
निम्न में से किस क्षेत्र को बड़ा खेल का देश कहा गया है?
(A) भूमध्य सागरीय क्षेत्र
(B) मध्य अक्षांशीय हरित क्षेत्र
(C) टैगा क्षेत्र
(D) उष्णकटिबन्धीय घास के मैदान
Answer
उष्णकटिबन्धीय घास के मैदान
गर्भवती महिलाओं और शिशुओं को मुफ्त स्वास्थ्य देखरेख की सुविधा प्रदान करने के लिए भारत सरकार द्वारा प्रवर्तित महत्त्वाकांक्षी योजना का नाम है
(A) इन्दिरा गाँधी मातृत्व सहयोग योजना
(B) जननी सुरक्षा योजना
(C) जननी-शिशु सुरक्षा कार्यक्रम
(D) एकीकृत बाल विकास योजना
Answer
जननी-शिशु सुरक्षा कार्यक्रम
भारत में नवरोज त्यौहार कौन मनाते हैं?
(A) हिन्दू
(B) मुस्लिम
(C) पारसी
(D) ईसाई
Answer
पारसी
अनिल बैजल समिति निम्न में से किससे सम्बन्धित है?
(A) स्वच्छ गंगा राष्ट्रीय मिशन
(B) किसान सुधारों हेतु
(C) सामाजिक दायित्व सम्बन्धी सुझाव देने हेतु
(D) बाल सुधारों से
Answer
सामाजिक दायित्व सम्बन्धी सुझाव देने हेतु
व्यक्तियों को कर राहत के दृष्टिकोण से निम्न में कौन अन्य से भिन्न है?
(A) राष्ट्रीय बचत पत्र
(B) सार्वजनिक भविष्य निधि
(C) इन्दिरा विकास पत्र
(D) राष्ट्रीय बचत योजना
Answer
इन्दिरा विकास पत्र
निम्नलिखित द्वीपों के युग्मों में से कौन-सा एक ‘दस अंश जलमार्ग’ द्वारा आपस में पृथक् किया जाता है?
(A) अण्डमान एवं निकोबार
(B) निकोबार एवं सुमात्रा
(C) मालद्वीप एवं लक्षद्वीप
(D) सुमात्रा एवं जावा
Answer
अण्डमान एवं निकोबार
शून्यवाद के मत प्रवर्तक निम्न में से कौन है?
(A) वसुमित्र
(B) बुद्धदेव
(C) घोषक
(D) नागार्जुन
Answer
नागार्जुन
ग्रीन हाउस प्रभाव CO2 के किस गुण के कारण होता है?
(A) उच्च तरंग दैर्ध्यविकिरण की पारदर्शिता और निम्न तरंगदैर्ध्य विकिरण की अपारदर्शिता
(B) निम्न तरंगदैर्ध्य विकिरण की पारदर्शिता और उच्च तरंगदैर्ध्य विकिरण की अपारदर्शिता
(C) इसका अधिक कार्बन मुक्त होना
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
निम्न तरंगदैर्ध्य विकिरण की पारदर्शिता और उच्च तरंगदैर्ध्य विकिरण की अपारदर्शिता
सूक्ष्म वित्त संस्था (MFI) क्षेत्र की समस्याओं और मुद्दों के अध्ययन के लिए भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा गठित समिति का अध्यक्ष है
(A) वाई. एच. मालेगाम
(B) डॉ. के. सी. चक्रवर्ती
(C) सी. रंगराजन
(D) एम. दामोदरन
Answer
वाई. एच. मालेगाम
भारत में राज्य विधानपालिकाओं का उच्च सदन कौन-सा है?
(A) विधानपालिका परिषद्
(B) विधानपालिका समिति
(C) राज्यपाल का कार्यालय
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
विधानपालिका परिषद्
जोखिम भरे उद्योगों में बाल-श्रम का उपयोग निषिद्ध किया गया है
(A) भारत के संविधान द्वारा
(B) 10 दिसम्बर, 1996 के सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय द्वारा
(C) संयुक्त राष्ट्र के चार्टर द्वारा
(D) उपरोक्त सभी द्वारा
Answer
उपरोक्त सभी द्वारा
5 मी ऊँचाई वाली एक टंकी के आधे हिस्से को पानी से तथा बाकी के आधे हिस्से को तेल (तेल का घनत्व = 0.85 ग्राम/सेमी3) से भरा गया है। दोनों द्रवों से तली पर लगने वाला दाब होगा
(A) 462.5 ग्राम/सेमी2
(B) 1.85 ग्राम/सेमी2
(C) 89.25 ग्राम/सेमी2
(D) 46.25 ग्राम/सेमी2
Answer
462.5 ग्राम/सेमी2
एक दृढ़ बर्तन में बन्द गैस का ताप बढ़ाए जाने पर, गैस द्वारा बर्तन की दीवारों पर लगने वाला दाब बढ़ जाता है, क्योंकि
(A) गैस के अणु एक-दूसरे से पहले की अपेक्षा अधिक टकराते हैं
(B) गैस के अणु ताप बढ़ाए जाने पर बर्तन की दीवारों से कम समय के लिए सम्पर्क में रहते हैं
(C) गैस के अणुओं का औसत वेग बढ़ जाता है जिसके कारण वे दीवारों से अधिक टकराने लगते हैं
(D) ऐसा करने पर अणु हर टक्कर में अपनी गतिज ऊर्जा खोते रहते हैं
Answer
गैस के अणुओं का औसत वेग बढ़ जाता है जिसके कारण वे दीवारों से अधिक टकराने लगते हैं
यदि एक इलेक्ट्रॉन का द्रव्यमान 9.11x 10-31 किग्रा हो, तो 1 ग्राम में कितने इलेक्ट्रॉन होंगे?
(A) 1.09 X 1027
(B) 6×10-28
(C) 2.56 x 1024
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
1.09 X 1027
A द्रव्यमान तथा B वेग वाली एक गोली C द्रव्यमान के एक गुटके से टकराकर उसमें धंस जाती है। निकाय (गोली + गुटका) का अन्तिम वेग होगा
(A) A+C/A .B
(B) A+B/C .A
(C) A/A+C .B
(D) B/A+B .B
Answer
A/A+C .B
विरामावस्था में रखा हुआ एक पत्थर, मीनार की ऊँचाई से गिराए जाने पर 4 सेकण्ड में पृथ्वी पर पहुँचता है। मीनार की ऊँचाई लगभग होगी
(A) 160 मी
(B) 80 मी
(C) 40 मी
(D) 20 मी
Answer
80 मी
यदि पृथ्वी एवं चन्द्रमा की त्रिज्या का अनुपात 10, उनके गुरुत्वीय त्वरण का अनुपात 6 हो, तो पृथ्वी एवं चन्द्रमा की सतह के पलायन वेगों का अनुपात होगा
(A) 1.66
(B) 6
(C) लगभग 8
(D) 10
Answer
लगभग 8
टैकोमीटर (Techometer) के प्रयोग से नापी जा सकती है
(A) श्यानता
(B) घूर्णन वेग
(C) गुरुत्वाकर्षण
(D) पृष्ठ तनाव
Answer
घूर्णन वेग
किसी वस्तु का सीधा तथा वस्तु से बड़ा प्रतिबिम्ब पाने के लिए निम्न में से क्या प्रयोग करना चाहिए?
(A) उत्तल लेन्स
(B) उत्तल दर्पण
(C) अवतल लेन्स
(D) अवतल दर्पण
Answer
उत्तल लेन्स

1 2 3 4 5 6Next page

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *