Solved Paper

NDA Exam Solved Paper Pdf in Hindi

NDA Exam Solved Paper Pdf in Hindi

एनडीए परीक्षा हल पेपर पीडीएफ – NDA की तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि की जरूरत पड़ेगी. जिससे कि वह अपनी परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से कर पाए. NDA की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में nda question paper 2016 with solution nda question paper in hindi medium nda question paper with solution NDA Previous Year Question Papers PDF से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए हैं .यह प्रश्न NDA की परीक्षा में आते रहते है .इन प्रश्नों को आप अच्छे से याद करे.यह आपके लिए फायदेमंद होंगें .

NDA Sample Paper Pdf Download In Hindi

NDA Free Mock Test In Hindi

प्रश्न. कौनसा एक विश्व में लघु हथियारों का सबसे बड़ा निर्यातक है?

उत्तर. चीन

प्रश्न. भूभागों में से किस में वेध कूप (Bore wells) और नहरें (Canals) आसानी से खोदी जा सकती है?

उत्तर. उत्तरी मैदानों का मृदु जलोढ़क (Soft alluvium)

प्रश्न. द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान बनाई गई स्टिलवेल रोड,किस एक देश को नहीं छूती?

उत्तर. थाइलैण्ड

प्रश्न. कार के अग्रदीप के रूप में प्रयोग में लाया जाने वाला दर्पण कैसा होता है?

उत्तर. गोलीय अवतल (Spherical concave)

प्रश्न. एकसमान त्रिज्या की एक लोहे की और एक काठ की गेंदे निर्वात में ‘H’ ऊँचाई से मोचित की गयीं. भूतल पर पहुँचने में लगने वाला समय

उत्तर. दोनों के लिए बराबर होगा

प्रश्न. डेक्कन ट्रैप शैल समूह किसके कारण बना?

उत्तर. परिरक्षित उद्गार (Shield eruption)

प्रश्न. कौनसा एक सोडा लाइम ग्लास का मुख्य घटक है?

उत्तर. सिलिका

प्रश्न. दूरबीन (Telescopes) को अंतरिक्ष में दूरस्थ आकाश गंगाओं को देखने के लिए मुख्यतः किस हेतु रखा जाता है?

उत्तर. प्रेक्षित पिण्डों के और नजदीक जाने के लिए

प्रश्न. कथनों में से कौनसा एक सही है?

उत्तर. फुप्फुस धमनी के अलावा बाकी सभी धमनियाँ ऑक्सीजनित रुधिर ले जाती हैं।

प्रश्न. कौनसा नगर गुप्त शासन काल में रेशमी वस्त्र का सर्वोत्तम उत्पादक था?

उत्तर. मुर्शिदाबाद

प्रश्न. रुधिर के भागों में से कौनसा एक भाग शरीर की रक्षा का काम करता है?

उत्तर. श्वेत रुधिर कोशिकाएँ

प्रश्न. कौन एक, 1857 में ब्रिटिश के खिलाफ बगावत में मुख्य रूप से उठ खड़ी हुई?

उत्तर. बंगाल आर्मी

प्रश्न. स्वेज नहर, होरमुज जलडमरूमध्य और जिब्राल्टर जलडमरूमध्य इसलिए महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि वे

उत्तर. महत्वपूर्ण व्यापारिक मार्गों पर अभिगमन को नियन्त्रित करते हैं।

प्रश्न. 1947 में भारत का पहला प्रधानमंत्री किसके द्वारा नियुक्त किया गया?

उत्तर. गवर्नर जनरल

प्रश्न. कौनसा एक समूह, वर्षण का प्रकार कहा जाता है?

उत्तर. कुहरा, ओस और वर्षा

प्रश्न. भारत के शुष्क क्षेत्रों में कृषि उत्पादकता का मुख्य कारण कौनसा एक है?

उत्तर. अनियत मानसून पर निर्भरता

प्रश्न. कोशिका कला वरणात्मकतः पारगम्य (Permeable) होती है, क्योंकि

उत्तर. यह कुछ अणुओं के अन्दर या बाहर की ओर संचलन को कोशिका में से होने देती है, जबकि अन्य अणुओं के संचलन को रोक दिया जाता है।

प्रश्न. वर्ष 2012 के लिए, सांस्कृतिक सामंजस्य के लिए प्रथम टैगोर पुरस्कार किसे दिया गया?

उत्तर. रवि शंकर

प्रश्न. हाइड्रोजन परमाणु के इलेक्ट्रॉन के संक्रमणों में से कौनसा एक लघुतम तरंगदैर्घ्य का विकिरण उत्सर्जित करता है?

उत्तर. n = 2 से n = 1

प्रश्न. राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी अधिनियम के अन्तर्गत संचालित योजनाएँ प्रायोजित की जाती हैं।

उत्तर. केवल केन्द्र सरकार द्वारा

प्रश्न. कृषि फसलों/फसल समूहों में कौनसा एक है, जिसे भूमियों में और उपजाऊ जलोढ़ मृदा के नदी डेल्टाओं में भारी मात्रा में उगाया जा सकता है, जहाँ उच्च ग्रीष्म तापमान होता है और वर्षा 180 सेमी से 250 सेमी तक बदलती है?

उत्तर. चावल, पटसन और चाय

प्रश्न. कौनसा एक युद्ध, सालबाई की संधि के द्वारा समाप्त हुआ?

उत्तर. प्रथम मराठा युद्ध

प्रश्न. नमक कानून को तोड़ने का गांधीजी का आह्वान किसकी प्रतिक्रिया में था?

उत्तर. सविनय अवज्ञा आन्दोलन

प्रश्न. वर्षण की संघट्ट संलयन (Collision coalescence) प्रक्रिया किन पर लागू होती है?

उत्तर. उन बादलों पर जो हिमीकरण स्तर के परे विस्तारित होते हैं।

प्रश्न. वरिष्ठ न्यायालय द्वारा उत्प्रेषण रिट (Writ of certiorari) किसे जारी की जाती है?

उत्तर. किसी वाद में कार्यवाहियों के अभिलेख पुनर्विलोकन हेतु अन्तरण करने के लिए अवर न्यायालय को

प्रश्न. शैलों में कौनसा एक, एक ही समूह से सम्बन्धित नहीं है?

उत्तर. स्लेट (Slate)

प्रश्न. SONAR अधिकांशतः किनके द्वारा प्रयोग में लाया जाता है?

उत्तर. नौ-संचालक (Navigators)

प्रश्न. हाल ही में भारतीय नौसेना ने अपने नौसैनिक जहाजी बेड़े को अदन की खाड़ी के समीप गश्त हेतु किसलिए परिनियोजित किया है?

उत्तर. जलदस्यु विरोधी (Anti-piracy) भूमिका निभाने

प्रश्न. कौन, हाल ही में (मई 2012) एशियाई विकास बैंक के शासक मण्डल का अध्यक्ष निर्वाचित हुआ था?

उत्तर. प्रणब मुखर्जी

प्रश्न. जलसंक्रामक (Water-borne) बीमारियों में से कौनसी एक, बैक्टीरिया की वजह से नहीं होती?

उत्तर. यकृतशोथ A (Hepatitis A)

प्रश्न. मैकरेल आकाश किस मेघ प्रारूप से सम्बद्ध है?

उत्तर. मध्य कपासी (Alto-cumulus)

प्रश्न. वह कौनसा एक, विद्युत् रासायनिक सेल है, जिसका पुनः पूरण नहीं किया जा सकता?

उत्तर. प्राथमिक (Primary) सेल

प्रश्न. कमानी तुला पर लटकाए किसी पिण्ड का वजन पृथ्वी पर 10 न्यूटन है, उसी कमानी तुला से लटकाए पिण्ड को किसी ऐसे ग्रह पर ले जाया जाता है, जिसका गुरुत्व पृथ्वी के गुरुत्व का आधा है. तुला का पठन क्या होगा?

उत्तर. 5 न्यूटन

प्रश्न. भारतीय नौसेना में शामिल किया गया प्रक्षेपास्त्र ‘धनुष’

उत्तर. किसी वायुयान से छोड़ा जा सकता है।

प्रश्न. वायु (Air)

उत्तर. हमेशा एक मिश्रण (Mixture) है।

प्रश्न. बहुत सारे भारतीयों ने 1827 के जूरी ऐक्ट का विरोध किया. इसके विरोध के आधारों में से एक यह था कि इसने हिन्दू और मुसलमान दोनों को इस ग्रैंड जूरी में स्थान के सम्मान से वंचित किया. अग्रलिखित में से कौन, उस जूरी ऐक्ट के विरोध के लिये जाना जाता है?

उत्तर. राजा राममोहन राय

प्रश्न. पौधों और प्राणियों में कार्बोहाइड्रेट किस रूप में संचित होते हैं?

उत्तर. क्रमशः सेलुलोज और ग्लाइकोजन

प्रश्न. दक्षिण चीन सागर में द्वीपसमूहों में से कौनसा एक कुछ देशों के मध्य संघर्ष का कारण है?

उत्तर. स्प्रैट्ली द्वीपसमूह

प्रश्न. कौनसा एक कथन सही नहीं है?

उत्तर. संसार की महत्वपूर्ण मरुभूमि विषुवत् वृत्त के आर-पार अवस्थित हैं।

प्रश्न. किसी गाड़ी के अग्रदीप से प्रकाश का शक्तिशाली समान्तर पुंज पाने के लिए क्या उपयोग में लाना चाहिए?

उत्तर. अवतल दर्पण

प्रश्न. किस देश में भारतीय सैन्य हस्तक्षेप को ‘ऑपरेशन कैक्टस’ नाम दिया गया?

उत्तर. मालदीव

प्रश्न. एक ही पदार्थ से बने हुए दो धात्विक तारों A और B की लम्बाइयाँ बराबर हैं. यदि B का अनुप्रस्थ परिच्छेद (Cross-sectional) क्षेत्र A के अनुप्रस्थ परिच्छेद क्षेत्र का दूना हो, तो कौनसा एक, B का वैद्युत प्रतिरोध है?

उत्तर. A के वैद्युत प्रतिरोध का ½ गुना

प्रश्न. एक झील पर तैरने वाली इस्पात की नाव के लिए नाव द्वारा विस्थापित पानी का भार कितना है?

उत्तर. नाव के भार के बराबर

प्रश्न. भारत के उपराष्ट्रपति का निर्वाचन एक निर्वाचकगण द्वारा होता है जो

उत्तर. संसद के दोनों सदनों के सदस्यों से मिलकर बनता

प्रश्न. भूपृष्ठ का औसत पृष्ठीय ताप कितना है?

उत्तर. 15°C

प्रश्न. दक्षिण पूर्व एशिया के किस एक क्षेत्र में कृषक जनसंख्या का अधिकतम संकेन्द्रण (Concen tration) है?

उत्तर. गहन स्थानान्तरी जुताई के क्षेत्र

प्रश्न. विलियम बैंटिक ने सामाजिक बुराइयों का दमन/उच्छेदन कर हिन्दू समाज के सुधार का प्रयास किया कौनसा एक उनमें शामिल नहीं है?

उत्तर. दासता (Slavery)

प्रश्न. एकसमान चुम्बकीय क्षेत्र में रखी गई आयताकार कुण्डली पर बल आघूर्ण तब वृहद् होगा, जब

उत्तर. फेरों की संख्या बड़ी हो

प्रश्न. सूर्य में नाभिकीय संलयन (Nuclear fusion) प्रक्रम के लिए किस की आवश्यकता है?

उत्तर. अति उच्च ताप और अति उच्च दाब

प्रश्न. कौनसा समूह, प्राणी कोशिकाओं में विद्यमान है?

उत्तर. केन्द्रक, कोशिका कला, सूत्र कणिका, कोशिका द्रव्य

प्रश्न. करम एक त्यौहार है, जो शक्ति के देव ‘करम देवता’की पूजा के लिए मनाया जाता है. भारत में। कौनसा एक जनजातीय समुदाय पारम्परिक तौर पर इस त्यौहार को मनाता है?

उत्तर. संथान

प्रश्न. पोषकों में से कौनसा एक, पौधों की कोशिका भित्ति (Cell wall) का एक संरचनात्मक घटक है?

उत्तर. पोटैशियम

प्रश्न. किसे वर्ष 2011 में बांग्लादेश के सर्वोच्च पुरस्कार ‘बांग्लादेश स्वाधीनता सम्मानना’ से नवाजा गया था?

उत्तर. इंदिरा गांधी

प्रश्न. परम्परागत कर्णपालि छेदन प्रक्रम में खून नहीं बहता इसका क्या कारण है?

उत्तर. कर्णपालियों में पाये जाने वाली उपास्थियों में,शरीर के अन्य भागों के विपरीत, अपेक्षाकृत कम खून की आपूर्ति होती है।

प्रश्न. कैरेबियन सागर में होने वाला चक्रवाती तूफान (Cyclonic storm) क्या कहलाता है?

उत्तर. हरीकेन

प्रश्न. (0, 1) से गुजरने वाली तथा y- अक्ष से, रेखा x – y = 4 के x अक्ष से झुकाव के बराबर, कोण बनाने वाली रेखा का समीकरण क्या है?

उत्तर. y = x + 1

प्रश्न. यदि बिन्दुओं (7,1, – 3) एवं (4, 5, Λ) के बीच की दूरी 13 इकाई हो, तो Λ के मानों में से एक मान क्या है?

उत्तर. 9

प्रश्न. अनुक्रम 1,5,9,13,17,… का nवाँ पद क्या है?

उत्तर. 4n – 3

प्रश्न. बिन्दु (5,1), (1,-1) तथा (11,4) क्या हैं?

उत्तर. संरेख

प्रश्न. यदि बिन्दु (2, 4), (2, 6) एवं (2 + √3, K) किसी समबाहु त्रिभुज के शीर्ष हों, तो K का मान क्या है?

उत्तर. 5

प्रश्न. केवल एक पत्र पढ़ने वाले व्यक्तियों का प्रतिशत क्या है?

उत्तर. 48%

प्रश्न. प्रथम 16 धन पूर्णांकों का, जिनका भार स्वयं ही संख्या है, समान्तर माध्य क्या है?

उत्तर. 187/2

प्रश्न. 4 लड़कों और 3 लड़कियों को कितनी तरह से बैठाया जा सकता है कि लड़के और लड़कियाँ एकान्तर रूप से बैठे?

उत्तर. 144

प्रश्न. बिन्दु (4, 3) से X अक्ष एवं Y-अक्ष पर लम्ब डाले गये हैं. यदि इन लम्बों की लम्बाइयाँ क्रमशः P, Q हों, तो कौनसा एक, सही है?

उत्तर. 4p = 3q

प्रश्न. यादृच्छिकतः चयनित किसी अधिवर्ष में 53 सोमवार होने की प्रायिकता क्या है?

उत्तर. 2/7

प्रश्न. यदि किसी दीर्घवृत्त का नाभिलम्ब उसके लघु अक्ष का आधा हो, तो उसकी उत्केन्द्रता क्या है?

उत्तर. √3/2

प्रश्न. यदि किसी सारणिक की दो पंक्तियाँ सर्वसम हैं, तो उस सारणिक का मान क्या है?

उत्तर. 0

प्रश्न. किसी समान्तर श्रेणी के प्रथम 10 पदों एवं 20 पदों का योग क्रमशः 120 तथा 440 है. सर्वान्तर क्या है?

उत्तर. 2

प्रश्न. किसी समान्तर श्रेणी के प्रथम 10 पदों एवं 20 पदों का योग क्रमशः 120 तथा 440 है. इसका प्रथम पद क्या है?

उत्तर. 3

प्रश्न. यदि किसी आव्यूह A के B और C प्रतिलोम हों, तो कौनसा एक सही है?

उत्तर. B,C के बराबर होगा

प्रश्न. किसी चर के 27 प्रेक्षणों की माध्यिका 18 है. तीन ज्यादा प्रेक्षण लिए गए और इन प्रेक्षणों के मान 16, 18 एवं 50 हैं. इन 30 प्रेक्षणों की माध्यिका क्या है?

उत्तर. 18

प्रश्न. यदि सरल रेखा (2x + 3y + 4) + Λ(6x – Y + 12) = 0 Y-अक्ष के समान्तर हो, तो Λ का मान क्या है?

उत्तर. 3

प्रश्न. युगपत रैखिक समीकरणों 2x + y = 6 और 3y = 8 + 4x का हल रैखिक समीकरणों में से किस एक को भी सन्तुष्ट करेगा?

उत्तर. x + y = 5

प्रश्न. 20 प्रेक्षणों का 30 से मापित विचलनों का बीजीय योग 2 है. प्रेक्षणों का माध्य क्या होगा?

उत्तर. 30

प्रश्न. 3x + 4y – 5z = 0 के समान्तर (1, 2, 3) से गुजरने वाले तल का समीकरण क्या है?

उत्तर. 3x + 4y – 5z + 4 = 0

प्रश्न. किसी ध्वजदण्ड के आधार से दक्षिण की ओर 10 मी पर किसी बिन्दु से ध्वजदण्ड के अग्र छोर का उन्नयन कोण 60° है. उस ध्वजदण्ड की निकटतम मीटर तक सही ऊँचाई क्या है?

उत्तर. 17 मी

इस पोस्ट में आपको nda previous year paper with solution pdf NDA Maths Solved Paper Download Sample Papers PDF nda previous year question paper with solution pdf download एनडीए परीक्षा हल पेपर एनडीए का पेपर एन डी ए का पेपर pdf एनडीए पिछले साल हल प्रश्नपत्र एनडीए (NDA) का हल पेपर 2017 एनडीए का मॉडल पेपर nda question paper with solution से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर  दिए गए है. इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *