एनडीए क्या है एनडीए परीक्षा की तैयारी कैसे करे

एनडीए क्या है एनडीए परीक्षा की तैयारी कैसे करे

NDA Ki Taiyari Kaise Kare – आज हम आपको इस पोस्ट में एक बहुत ही बढ़िया और महत्वपूर्ण जानकारी बताएंगे यह जानकारी आप सभी के लिए जानना बहुत ही जरूरी है आज हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे कि NDAक्या होता है. NDA करने के बाद आप किस तरह के ऑफिसर बन सकते हैं और NDA करने के लिए हमें क्या-क्या चीजों की जरूरत होगी.आपको बताएंगे कि सेना में अधिकारी बनने के लिए आपको कौन-कौन सी परीक्षा और किस-किस समय पर परीक्षा देनी होती है. इसके कौन-कौन से नियम होते हैं.

और आप कौन सी सेना में भर्ती होना चाहते हैं जल सेना में वायु सेना में या थल सेना में और एग्जाम क्लियर करने के लिए आपको कौन-कौन से तरीके अपनाने चाहिए. इस तरह की सभी बातें बताएंगे. जैसा कि हम सभी जानते हैं. कि हमारी देश की रक्षा के लिए जब भी किसी आर्मी के सिलेक्शन की बात आती है. तो  युवाओं का जोश और जुनून देखने को मिलता है जब भी आर्मी की भर्ती शुरू होती है तो वहां पर बहुत ज्यादा युवा भाग लेते हैं और देश की रक्षा करने के लिए एक फोजी बनना चाहते हैं तो इसी तरह से NDA भी एक कोर्स है जिसमें आप आर्मी ऑफिसर बन सकते हैं. तो इसके बारे में पूरी जानकारी हम आपको नीचे विस्तार से बताएंगे ताकि आप भी एनडीए कर सके तो यदि आपका सपना भी है तो आप इस जानकारी को पूरी और विस्तार से पढ़ें तो देखिए.

NDA क्या होता है

वैसे तो आपको ऊपर हमने बताया है. उससे अंदाजा हो ही गया होगा कि NDA क्या होता है लेकिन हम थोड़ा आपको अब विस्तार से बताते हैं कि NDA क्या होता है. इसकी फुल फॉर्म National Defence Academy होती हैं. NDA का एग्जाम UPSC यानि यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा करवाया जाता है. यह साल में दो बार आयोजित किया जाता है. और इसकी सबसे बड़ी बात यह है. कि इस परीक्षा में बैठने वाला कैंडिडेट अविवाहित यानी बिना शादी किए हुए होना चाहिए.यदि आपकी शादी हो चुकी है. तो आप इस एग्जाम नहीं दे सकते हैं. NDA के लिए आपको पहले NDA का एग्जाम क्रैक करना होता है. NDA की आर्मी विंग को छोड़कर नेवल और एयरफोर्स विंग के लिए आपको 12वीं क्लास पास होना बहुत ही जरूरी है. और 12वीं क्लास गणित के पास होनी चाहिए उसके बाद ही आप NDA कर सकते हैं.आर्मी में ऑफिसर बनने के लिए आपको NDA, CDS, AFCAT जैसी प्रवेश परीक्षाओं को पास करना होता है | NDA की परीक्षा पास करके आप तीनों सेना भारतीय वायु सेना, थल सेना एवं जल सेना में सेवा का मौका मिल सकता हैं

इस एग्जाम को करने के लिए आप का दिमाग मैथ में बहुत ज्यादा तेज होना चाहिए. क्योंकि यदि आपकी मैथ में पकड़ अच्छी है. आपको मैथ अच्छे से समझ में आता है. तो आपको NDA के रिटन के 2 पेपर होते हैं. एक मैथ और दूसरा जर्नल नॉलेज से संबंधित इन दोनों टेस्ट मैं आपसे ऑप्शन टाइप प्रश्न पूछे जाते हैं इनमें से मैथ का पेपर 300 अंक का होता है. जबकि दूसरा जनरल नॉलेज टेस्ट 600 अंक का होता है यानी दोनों एग्जाम 900 अंक के रिटन टेस्ट होते हैं. लेकिन आपको इन दोनों टेस्ट को पास करने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करने की जरूरत होती है. यह दोनों हार्ड परीक्षा होती है. और मैथ का टेक्स्ट को बहुत ज्यादा हार्ड होता है. इसलिए आपको बिना पढ़ाई की हुई इस टेस्ट में पास होना बहुत ही मुश्किल है इसके लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करनी होगी.इसके लिए आप कहीं से कोचिंग भी ले सकते हैं इसके बहुत से कोचिंग सेंटर खुले हुए हैं या आप पिछले एग्जाम पेपर को देख सकते हैं. जिससे आपको एग्जाम का पैटर्न और उससे संबंधित कुछ और भी जानकारी मिलेगी आपको अर्थमेटिक, एलजेब्रा, ज्‍योमेट्री, ट्रिग्‍नोमेट्री और स्‍टैटिस्टिक्‍स ज्यादा तैयारी करने की जरूरत होती है.

NDA एग्जाम का पैटर्न

जैसा की हमने आपको ऊपर भी बताया है इस के एग्जाम के दो चरण होते हैं. एक मैथ का और दूसरा जनरल नॉलेज का इन दोनों में आपसे ऑप्शन टाइप के प्रश्न पूछे जाते हैं एक पेपर 600 नंबर का होता है. और दूसरा मैथ का पेपर 300 नंबर का होता है. जनरल नॉलेज में आपसे आपसे इंग्लिश के ऑप्शन टाइप प्रश्न पूछे जाते हैं. और साथ ही दूसरे विषय जैसे हिस्ट्री जियोग्राफी इक्नोमिक्स साइंस इन सब्जेक्ट से जुड़े कुछ और टाइप प्रश्न पूछे जाते हैं. तो आपको इस एग्जाम का पैटर्न समझने के लिए अच्छी तरह से मेहनत करनी होगी या आपको किसी ऐसी संस्था से एग्जाम की तैयारी करनी होगी जो आपको बहुत ही अच्छे से पढ़ा सके. लेकिन आपकी इंग्लिश अच्छा होना चाहिए इंग्लिश अच्छी नहीं है. तो आपको यह एग्जाम नहीं देना चाहिए क्योंकि आप एक बार इसको पास नहीं कर पाएंगे यह एक बहुत ही कठिन परीक्षा होती है और यदि आप इस एग्जाम को पास कर लेते हैं. तो उसके बाद एक सेना के लिए चुनकर आप से 4 वर्ष की पढ़ाई के साथ ट्रेनिंग भी दी जाती है.और इस एक वर्ष के प्रशिक्षण के लिए अपनी सम्बंधित अकादमीयों में भेजती है. जैसे- सेना के उमीदवार को IMA देहरादून, नौसेना को INA एजिला केरल और और वायुसेना उमीदवार को हैदराबाद भेज देती है.यदि आप ग्रेजुएशन कर चुके हैं तो उसके बाद भी आप सेना के अधिकारी के लिए एग्जाम दे सकते हैं. क्योंकि सेना के डिपार्टमेंट में कई अलग-अलग प्रकार की जॉब होती है.

CDS एग्जाम सेना में अधिकारी बने

ग्रेजुएशन कर रहे हैं या आपने ग्रेजुएशन कर ली है.और आप सेना के अधिकारी बनने की सोच रहे हैं. तो आप CDS एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं. CDS यानी कंबाइंड डिफेंस सर्विस एग्जाम होता है. वैसे यह एग्जाम बहुत ही हार्ड होता है. यह एग्जाम 1 साल में दो बार आयोजित करवाए जाते हैं. इस एग्जाम में मैथ और इंग्लिश दो बहुत ही महत्वपूर्ण विषय होते हैं.इसका रिटन एग्जाम तीन चरणों में होता है. पहला चरण में इंग्लिश का एग्जाम होता है दूसरे में जनरल नॉलेज का और तीसरे में एलीमेंट्री मैथमेटिक्स का एग्जाम होता है प्रत्येक एग्जाम में आपको 2 घंटे का समय मिलता है. और 100 अंक का एग्जाम होता है. लेकिन इसमें आपकी नेगेटिव मार्किंग भी होती है यानी यदि आप कोई भी सवाल गलत करते हैं तो उसके बदले आपके सही अंक में से गलत सवाल के अंक काट लिए जाएंगे. तो आपको इस बात का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी है. यदि आपको कोई भी सवाल नहीं आता है. तो आप उसे खाली छोड़ दें. ना कि उसे गलत करें. इस एग्जाम में पास होने के बाद आपसे इंटेलिजेंस और पर्सनालिटी टेस्ट लिया जाता है.

NDA के लिए योग्यता

अभी आप इंडियन मिलिट्री एकेडमी के एग्जाम देना चाहते हैं .तो इसके लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना बहुत ही जरूरी है. और यदि आपने भी के लिए एग्जाम देना चाहते हैं. तो इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री होना बहुत ही जरूरी है. जबकि एयर फोर्स एकेडमी की परीक्षा के लिए ग्रेजुएट होने के साथी 12वीं में मैथ और फिजिक्स जरूरी है. तभी आप इस एग्जाम को दे सकते हैं. और यदि आप इस परीक्षा को पास कर लेते हैं.

तो उसके बाद आपका NDA में सिलेक्शन हो जाता है लेकिन उसके बाद आप की मेरिट सूची के आधार पर ही कैंडिडेट को राष्ट्रीय सुरक्षा अकादमी में प्रवेश मिलता है. क्योंकि हर साल हर साल NDA के लिए कई लाख उमीदवार परीक्षा देते हैं. लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा अकादमी हर साल केवल 300 से 350 उम्मीदवार को ही लेती है. तो जो उम्मीदवार एनडीए चुनती है. वह तीनों सेनाओं के लिए होते हैं इसमें वायु सेना के 66 नौसेना के लिए 39 और अन्य सेनाओं के लिए 195 उम्मीदवार चुने जाते हैं.

तो यदि आप को NDA में सिलेक्शन पाना है. तो इसके लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करनी होगी उसके बाद ही आपका इसमें सिलेक्शन हो पाएगा क्योंकि इसकी परीक्षा बहुत ही कठिन होती है. और इसमें कॉन्पिटिशन तो बहुत ही ज्यादा होता है. क्योंकि इसकी हर साल पोस्ट बिल्कुल थोड़ी निकलती है और इसमें भाग लेने वाले उम्मीदवार बहुत ज्यादा होते हैं.

आज हमने आपको इस पोस्ट में NDA क्या है और NDA की तैयारी कैसे करे NDA Exam ki tayari kaise kare nda की तैयारी nda की तैयारी कैसे करे ंदा एन डी ए वेतन ंदा एग्जाम एनडीए योग्यता एनडीए सिलेबस एनडीए योग्यता आयु सीमा एनडीए की तैयारी एनडीए परीक्षा की तैयारी कैसे करे nda preparation syllabus how to prepare for nda after 10th how to prepare for nda physical test से संबंधित जानकारी बताइए जानकारी यदि आपको पसंद आए तो शेयर करना ना भूलें और यदि आपका इसके बारे में कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं.

7 thoughts on “एनडीए क्या है एनडीए परीक्षा की तैयारी कैसे करे”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top