Solved Paper

Navodaya Class 6th Model Paper 2024 in Hindi

Navodaya Class 6th Model Paper 2024 in Hindi

नवोदय विद्यालय कक्षा 6वीं मॉडल पेपर 2024 – Navodaya Vidyalaya द्वारा  हर वर्ष Class 6 के लिए परीक्षा आयोजित करता है .और अब इसकी परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई  . इसलिए JNVST Class 6th की तैयारी करने वाले वाले उम्मीदवारों को Model Paper को देखने चाहिए .इससे उनको पेपर का पता चल जाता है की पेपर में किस तरह के प्रश्न आते है .इसलिए नीचे आपको Navodaya Class 6th Model Question Paper दिया गया .जिससे आप खुद भी सॉल्व करके देख सकते है .हमारी वेबसाइट पर Navodaya Class 6th के और भी ऑनलाइन टेस्ट दिए गए ,जिससे आप अपनी तैयारी को बहेतर बना सकते है .और आपको जिस भी पेपर के Question Paper चाहिए तो नीचे Comment करके पुछ सकते है.

Navodaya Class 6 Question Paper In Hindi
JNVST Previous Year Question Papers with Solutions
JNVST 2023 Online Practice Test For Class 6

निर्देश निम्नलिखित प्रश्न में बाईं ओर एक समस्या आकृति तथा दाईं ओर चार उत्तर आकृतियाँ A, B, C तथाD दी गई हैं। उस उत्तर आकृति को चुनिए जो समस्या आकृति कीदर्पण आकृति के बिल्कुल सदृश हो जब दर्पण को XY पर रखा गयाहो। अपना उत्तर चुनकर संलग्न उत्तरपत्रिका में हर प्रश्न के आगे दिए गए गोले में अंग्रेजी अक्षर (जैसे A, B, C या D) को कालांकित करकेउत्तर दीजिए। : समस्या आकृति उत्तर आकृतियाँ |
समस्या              उतर
आकृति           आकृति
Answer
D

समस्या              उतर
आकृति           आकृति

Answer
A

समस्या              उतर
आकृति           आकृति

Answer
C

समस्या              उतर
आकृति           आकृति

Answer
D
निर्देश निम्नलिखित प्रश्नों में कागज के एक टुकड़े को मोड़ा जाता है और पंच भी किया जाता है जैसा कि समस्या आकृतियों में दिखाया गया है, तथा चार उत्तर आकृतियाँ A, B, C और D दी गई हैं। कागज को खोलने के बाद बनी आकृति को दी गई उत्तर आकृतियों में से चुनिए तथा अपना उत्तर संलग्न उत्तरपत्रिका में हर प्रश्न के आगे दिए गए गोले में अंग्रेजी अक्षर (जैसे A, B, C या D) को कालांकित करके उत्तर दीजिए।
समस्या आकृतियों
उत्तर आकृतियाँ
Answer
B

समस्या आकृतियों
उत्तर आकृतियाँ

Answer
B

समस्या आकृतियों
उत्तर आकृतियाँ

Answer
C

समस्या आकृतियों
उत्तर आकृतियाँ

Answer
C
निर्देश निम्नलिखित प्रश्नों में कागज के एक टुकड़े को मोड़ा जाता है और पंच भी किया जाता है जैसा कि ! समस्या आकृतियों में दिखाया गया है, तथा चार उत्तर आकृतियाँ । A, B, C और D दी गई हैं। कागज को खोलने के बाद बनी आकृति को दी गई उत्तर आकृतियों में से चुनिए तथा अपना उत्तर संलग्न उत्तरपत्रिका में हर प्रश्न के आगे दिए गए गोले में अंग्रेजी अक्षर (जैसे A, B, C या D) को कालांकित करके उत्तर दीजिए।
समस्या आकृतियाँ
उत्तर आकृतियाँ
Answer
D

समस्या आकृतियाँ
उत्तर आकृतियाँ

Answer
B

समस्या आकृतियाँ
उत्तर आकृतियाँ

Answer
C

समस्या आकृतियाँ
उत्तर आकृतियाँ

Answer
A
निर्देश निम्नलिखित प्रश्नों में बाईं ओर एक समस्या आकृति तथा दाईं ओर चार उत्तर आकृतियाँ A, B, C तथा D दी गई हैं। समस्या आकृति में दिए गए कटे हुए टुकड़ों से बनी उत्तर आकृति को चुनिए तथा सही उत्तर चुनकर संलग्न उत्तरपत्रिका में हर प्रश्न के आगे दिए गए गोले में अंग्रेजी अक्षर (जैसे A, B, C या D) को कालांकित करके उत्तर दीजिए।
समस्या              उतर
आकृति           आकृति
Answer
A

समस्या              उतर
आकृति           आकृति

Answer
A

समस्या              उतर
आकृति           आकृति

Answer
C

समस्या              उतर
आकृति           आकृति

Answer
C

 अंकगणित परीक्षण

उस वर्ग का क्षेत्रफल, जिसका परिमाप 48 मीटर है, होगा
(A) 48 मी
(B) 144 मी2
(C) 1152 मी2
(D) 2304 मी2
Answer
144 मी2
80% को भिन्न के रूप में निम्न प्रकार से लिखा जा सकता है
(A) 8/10
(B) 8/100
(C) 100/8
(D)10/8
Answer
8/10
भाग के प्रश्न में, यदि भाजक 51, भागफल 16 तथा शेषफल 27 है, तो भाज्य होगा
(A) 843
(B) 483
(C) 94
(D) 1393
Answer
843
30 के गुणनखण्ड हैं
(A) 2, 3, 5
(B) 1, 2, 3, 5, 10
(C) 1, 2, 3, 10,15
(D) 1, 2, 3, 5, 6, 10, 15, 30
Answer
1, 2, 3, 5, 6, 10, 15, 30
तीन घण्टियाँ प्रत्येक बार 12, 15 तथा 18 सेकण्ड के पश्चात् क्रमशः बजती हैं। यदि वह पहली बार 8 : 35 बजे प्रातः एकसाथ बजी हों, तो सबसे पहले अगली बार वे कितने बजे एकसाथ बजेंगी ?
(A) 8:38 बजे प्रातः
(B) 8:40 बजे प्रातः
(C) 8:41 बजे प्रातः
(D) 8:45 बजे प्रातः
Answer
8:38 बजे प्रातः
संख्या क्रम 123, 234, 345, ….., …… की अगली दो संख्याएँ हैं
(A) 456, 457
(B) 346, 347
(C) 456, 567
(D) 456, 678
Answer
456, 567
एक बस दिल्ली से अमृतसर के लिए किसी दिन सायं 5:30 बजे चली तथा अगले दिन प्रातः 7:36 बजे अमृतसर पहुँची। बस द्वारा अमृतसर पहुँचने में लगा समय है ।
(A) 2 घण्टे 6 मिनट
(B) 14 घण्टे 6 मिनट
(C) 13 घण्टे 6 मिनट
(D) 12 घण्टे 6 मिनट
Answer
14 घण्टे 6 मिनट
एक व्यक्ति अपने प्रति घण्टे काम के लिए ₹ 15 पाता है। यदि वह 8 घण्टे प्रति दिन काम करके 5 दिन काम करता है, तो उसकी कुल कमाई होगी
(A) ₹ 75
(B) ₹ 120
(C) ₹ 500
(D) ₹ 600
Answer
₹ 600
संख्या क्रम 2, 6, 12, -, 30, 42 में रिक्त स्थान पर आने वाली संख्या होगी
(A) 15
(B) 17
(C) 20
(D) 25
Answer
20
विजय की मासिक आय ₹ 1680 तथा मासिक खर्च ₹ 1260 है। उसकी मासिक बचत तथा मासिक खर्च में अनुपात होगा
(A) 1 : 3
(B) 3 : 1
(C) 4 : 3
(D) 3 : 4
Answer
1 : 3
500 मीटर लम्बी एक रेलगाड़ी 2 मिनट में 1 किमी की रफ्तार से जा रही है। इस रेलगाड़ी को 1.5 किमी लम्बी सुरंग पार करने में कितना समय लगेगा?
(A) 1 मिनट
(B) 2 मिनट
(C) 3 मिनट
(D) 4 मिनट
Answer
4 मिनट
यदि आज बुधवार है, तो आने वाला परसों कौन-सा दिन होगा?
(A) सोमवार
(B) मंगलवार
(C) बृहस्पतिवार
(D) शुक्रवार
Answer
शुक्रवार
यदि 8 पुरुष अथवा 10 औरतें अथवा 16 लड़के 4 दिनों में ₹ 1024 कमा सकते हों, तो 6 पुरुष, 5 औरतें तथा 4 लड़के कितने दिनों में ₹ 768 कमा सकते हैं?
(A) 1 दिन
(B) 2 दिन
(C) 3 दिन
(D) 4 दिन
Answer
2 दिन
एक 10 सेमी लम्बी छड़ी को मापते समय गलती से मौसम ने उसकी लम्बाई 10.1 सेमी पढ़ी। गलती का प्रतिशत कितना होगा?
(A) 0.1%
(B) 0.01%
(C) 0.001%
(D) 1.0%
Answer
1.0%
एक व्यक्ति ने ₹ 5 के 15 के भाव से केले खरीदे तथा ₹ 5 के 10 के भाव से बेचे। सौदे में लाभ अथवा हानि होगी
(A) 15% लाभ
(B) 25% हानि
(C) 50% लाभ
(D) 50% हानि
Answer
50% लाभ
₹ 1200 पर 3 पैसे प्रति रुपया प्रति मास की दर से 3 मास का साधारण ब्याज होगा
(A) ₹ 108
(B) ₹ 120
(C) ₹ 96
(D) ₹ 144
Answer
₹ 108
एक व्यक्ति अपने आयताकार खेत, जिसकी लम्बाई और चौड़ाई क्रमशः 25 मीटर तथा 9 मीटर है, के बदले में समान क्षेत्रफल वाला एक वर्गाकार खेत लेना चाहता है। ऐसे वर्गाकार खेत का परिमाप होगा
(A) 50 मी
(B) 60 मी
(C) 70 मी
(D) 80 मी
Answer
60 मी

अनुच्छेद-1

लड़के-लड़कियों ने आपस में काम बाँट लिया। अनिल और जीनत अपने घरों से दो बड़ी टोकरियाँ ले आए। बच्चों ने इधर-उधर बिखरे हुए कागज के टुकड़े, खाली बोतलें और प्लास्टिक बैग टोकरियों में रखे और पास के कूड़ेदान में उन टोकरियों को पलट दिया। उन्हें मालूम था कि कूड़ेदान को साफ करने एक कूड़े वाला ट्रक रोज आता है। सुबह समाप्त होते-होते पार्क अपेक्षाकृत अधिक साफ-सुथरा लग रहा था। उस दिन के बाद बच्चों ने तय कर लिया कि उनका पार्क साफ-सुथरा और बिना कूड़े का दिखाई पड़े। अनिल के पिता ने फूलों की क्यारियाँ बनाने में उनकी मदद की। बच्चों ने बारी-बारी से बीजों की सिंचाई की। जब फूल खिले तो पास-पड़ोस का प्रत्येक व्यक्ति प्रसन्न हो उठा।

बच्चों ने ………. नहीं उठाया।
(A) कागज के टुकड़ों को
(B) प्लास्टिक बैगों को
(C) खाली बोतलों को
(D) कूड़ेदानों को
Answer
कूड़ेदानों को
‘बटोरना’ का अर्थ है
(A) इकट्ठा करना
(B) ढूँढना
(C) ढोना
(D) साफ करना
Answer
इकट्ठा करना
पास-पड़ोस में सब प्रसन्न थे; क्योंकि
(A) वे पार्क में टहल सकते थे
(B) पार्क में कूड़ा-करकट नहीं रह गया था
(C) बाग में फूल खिल गए थे
(D) बच्चों ने अपनी मदद खुद की थी
Answer
बाग में फूल खिल गए थे
वे ……. के लिए टोकरियाँ ले आए।
(A) फूल इकट्ठा करने
(B) कूड़ा-करकट बटोरने
(C) खाद ढोने
(D) बीजों को ढोने
Answer
फूल इकट्ठा करने
‘उदास’ का विपरीतार्थक शब्द है
(A) साफ
(B) प्रसन्न
(C) चुस्त
(D) समझदार
Answer
प्रसन्न

अनुच्छेद-2

एक अध्यापिका और लड़के-लड़कियों से भरी कक्षा में मुझे अकेलापन महसूस हुआ। अध्यापिका हँसती हुई मेरे निकट आई। उसने प्यार से अपना हाथ मेरे कन्धे पर रखते हुए मुझसे पूछा-“तुम्हारा नाम क्या है ?” “अभयंकर ……….” मैं फुसफुसाया। “जोर से बोलो, जिससे कि मैं सुन सकूँ” उसने कहा। मैंने जोर से बोलने की कोशिश की पर बोल नहीं सका। मेरे होंठ सूख गए थे, शायद चिपक गए थे। मैं अपना मुँह खोल नहीं सका। तब अध्यापिका ने मुझे ब्लैकबोर्ड पर अपना नाम लिखने को कहा। मैं ब्लैकबोर्ड तक गया, सफेद चाक उठाई और ज्यों ही लिखने को हुआ तो मेरा दिमाग जैसे खाली हो गया था। मुझे अपना नाम मालूम था, मैं उसे लिखना भी जानता था किन्तु इतने सारे लड़के-लड़कियों और अध्यापिका के सामने खड़े होने में मुझे घबराहट हो रही थी।

इस अनुच्छेद के लिए सबसे उपयुक्त शीर्षक …… होगा।
(A) अपना नाम कैसे लिखें
(B) कक्षा में पहला दिन
(C) एक कठोर अध्यापिका
(D) एक शर्मीला लड़का
Answer
कक्षा में पहला दिन
अध्यापिका बच्चे के प्रति ………. थी।
(A) सहृदय
(B) कठोर
(C) सहयोग न करने वाली
(D) उदासीन
Answer
सहृदय
लड़का अपना नाम नहीं लिख सका; क्योंकि वह
(A) अकेला था
(B) डरा हुआ था
(C) बीमार था
(D) घबरा रहा था
Answer
घबरा रहा था
‘फुसफुसाया’ शब्द का अर्थ है
(A) धीरे से कहा
(B) जोर से बोला
(C) चुप रहा
(D) कुछ नहीं कहा
Answer
धीरे से कहा
निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द लड़के के बारे में उचित नहीं
(A) बेचैन
(B) घबराया हुआ
(C) हिम्मती
(D) दब्बू
Answer
हिम्मती

अनुच्छेद-3

भारत की सभ्यता संसार की प्राचीनतम सभ्यताओं में से एक है। विद्या का केन्द्र होने के कारण अनेक देशों से लोग यहाँ के महान गुरुओं के पास शिक्षा प्राप्त करने आते थे। उन दिनों भारत व्यापार | एवं वाणिज्य का भी केन्द्र था। भारतीय वस्तुएँ विश्वभर में प्रसिद्ध थीं।। पूर्व तथा पश्चिम से व्यापारी स्थल-मार्ग तथा समुद्री-मार्ग से भारतीय माल खरीदने आते थे। भारत अब फिर वाणिज्य और उद्योग का केन्द्र | बन रहा है। अनेक देशों को भारतीय वस्तुएँ भेजी जाती हैं। भारतीय तकनीशियन एवं वैज्ञानिक भारत से बाहर अनेक देशों में काम कर रहे हैं।

लोग भारत आते थे
(A) शिक्षा प्राप्त करने के लिए
(B) शिक्षा देने के लिए
(C) आनन्द के लिए
(D) माल बेचने के लिए
Answer
शिक्षा प्राप्त करने के लिए
भारत विद्या का केन्द्र था, क्योंकि
(A) यहाँ एक केन्द्रीय स्थान था
(B) इसकी सभ्यता प्राचीन थी
(C) यहाँ महान गुरु थे
(D) यहाँ अत्यन्त कुशल कारीगर थे
Answer
यहाँ महान गुरु थे
भारत इनका भी केन्द्र था
(A) कला एवं संस्कृति का
(B) व्यापार एवं वाणिज्य का
(C) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का
(D) संगीत एवं नृत्य का –
Answer
व्यापार एवं वाणिज्य का
व्यापारी भारतीय वस्तुएँ खरीदने आते थे, क्योंकि वे वस्तुएँ
(A) महँगी थीं
(B) सस्ती थीं
(C) उपयोगी थीं
(D) प्रसिद्ध थीं –
Answer
प्रसिद्ध थीं –
इस अनुच्छेद के लिए कौन-सा शीर्षक सबसे अधिक उपयुक्त
(A) भारत जो महान था
(B) विद्या का केन्द्र भारत
(C) भारत में व्यापार और वाणिज्य
(D) भारत मे आने वाले विदेशी यात्री
Answer
विद्या का केन्द्र भारत

अनुच्छेद-4

“लोग हंस की प्रशंसा करते हैं और मुझे काला कहते हैं। मैं तो हंस से भी तेज उड़ सकता हूँ। क्यों न मैं उसे उड़ने के मुकाबले के लिए – ललकारूँ और उसे हरा दूँ? तब लोग मेरी प्रशंसा करेंगे और उसका अनादार।” यह सोचकर कौए ने हंस को समुद्र के बीच में स्थित एक द्वीप तक एक साथ उड़ने के लिए ललकारा। हंस तैयार नहीं हुआ, किन्तु कौए ने जिद न छोड़ी। दोनों ने उड़ना शुरू किया। आरंभ में कौआ अत्यंत तेज गति से उड़ता हुआ हंस से आगे निकल गया। हंस -अपनी सामान्य गति से उड़ता रहा। कौआ शीघ्र ही थक गया और नीचे गिरने लगा। हंस को उस पर दया आई। उसने कौए को अपने – पंखों पर बैठाकर द्वीप तक सुरक्षित पहुँचा दिया। कौआ अपने पर – बहुत लज्जित हुआ।

कौआ
(A) चतुर था
(B) घमंडी था :
(C) विनम्र था
(D) ईर्ष्यालु था
Answer
ईर्ष्यालु था
हंस ने
(A) कौए के प्रस्ताव का स्वागत किया
(B) कौए के प्रस्ताव को एकदम अस्वीकार कर दिया
(C) कौए के प्रस्ताव को अंत में मान लिया
(D) कौए के प्रस्ताव का मजाक उड़ाया
Answer
कौए के प्रस्ताव को अंत में मान लिया
कौए ने हंस को सलाह दी कि उन्हें
(A) एक-दूसरे की सहायता करनी चाहिए
(B) उडने का मकाबला करना चाहिए
(C) एकसाथ द्वीप की यात्रा करनी चाहिए
(D) सैर करने चलना चाहिए :
Answer
उडने का मकाबला करना चाहिए
कौआ हंस को मुकाबले में हराना चाहता था, क्योंकि इससे
(A) उसे प्रशंसा मिलेगी
(B) हंस को प्रशंसा मिलेगी
(C) हंस को काला कहा जायगा
(D) हंस को उस पर दया आएगी :
Answer
उसे प्रशंसा मिलेगी
कौए के विपरीत हंस अपनी सामान्य गति में उड़ा, क्योंकि उसे
(A) कौए से डर लगता था
(B) अपने पर गर्व था
(C) परिणाम के बारे में भरोसा नहीं था
(D) अपने पर भरोसा था
Answer
अपने पर भरोसा था

इस पोस्ट में आपको navodaya model paper class 6 in hindi navodaya vidyalaya previous question papers class 6 pdf JNVST Class 6th Previous Question Papers PDF navodaya question paper 2024 pdf class 6 download नवोदय विद्यालय पेपर 2024 Class 6 नवोदय विद्यालय मॉडल पेपर JNVST Model Paper 2023 6th Class Navodaya 6th guess paper 2023 JNVST Class VI Entrance Question paper NVS 6th class Admission Test 2024 NVS Class VI Entrance Exam Question Paper 2024 से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *