Answer KeysSolved Paper

MPPSC SET Question Paper 17 Jan. 2019 (Answer Key)

MPPSC SET Question Paper 17 Jan. 2019 (Answer Key)

MPPSC SET Answer Key 17.01.2019 (Paper – I) MPPSC SET 17 January 2019 Exam Answer Key –  मध्य प्रदेश ने SET (State Eligibility Test) की परीक्षा 17 January 2019 को सफलतापुर्वक आयोजित की है . जिन उम्मीदवारों ने 17 जनवरी 2019 को MPPSC SET परीक्षा दी है .वह यहा से नीचे दिए गए एग्जाम पेपर से अपने उत्तर कुंजी कि जाचं कर सकते है

MPPSC SET Exam Paper 17 January 2019 – Shift – 1

Q1: अध्यापक के समायोजन में निम्न में से मुख्य भूमिका निर्भर करती है:
(a) विद्यार्थी
(b) समुदाय
(c) स्वयं शिक्षक
(d) प्रधानाचार्य

उत्तर. – (c)

Q2 : निम्न में से कौनसा सीखने का परिणाम नहीं है?
(a) निपुणता
(b) अभिवृति
(c) परिपक्वता
(d) ज्ञान

उत्तर. – (c)

Q3 : मौखिक निर्देश निम्न में से क्या सीखने में सबसे कम प्रभावशाली है।
(a) अभिवृति
(b) संकल्पना
(c) तथ्य
(d) निपुणता

उत्तर. – (d)

Q4 : शिक्षार्थियों में अधिगम शैली में अंतर के निम्न कारण हो सकते है?
(a) शिक्षार्थी की समाजीकरण प्रक्रिया
(b) परिवार की अर्थिक स्थिति
(c) विद्यार्थी द्वारा अपनाई गई सोचने-विचारने की योजजायें
(d) बच्चे का लालन-पालन

उत्तर. – (c)

Q5: किसी समूह में सामाजिक व्यवहार के पैर्टन को मापने की तकनीकें कहलाती है?
(a) समाजमिति
(b) अन्तराक्रिया विश्लेषण
(c) सामाजिक अंतर मापनी
(d) सोशियोग्राम

उत्तर. – (a)

Q6 : यदि आप शिक्षक हैं और आपकी कक्षा में एक छात्र उत्तर नहीं दे पाता, तो आपकी क्या प्रतिक्रिया होगी?
(a) उसको बैठने को कहेगें
(b) किसी अन्य छात्र को उत्तर देने को कहेगें।
(c) उसको दंड देगें।
(d) उसको उत्तर देने के लिए प्रोत्साहित करेगें

उत्तर. – (d)

Q7: निर्देशोपरान्त छात्रों के अंतिम उपलब्धि के सम्पादित मूल्यांकन को कहा जाता है:
(a) न्यात्मक संदर्भ मूल्यांकन
(b) योगात्मक मूल्यांकन
(c) निष्पादन मूल्यांकन
(d) अनौपचारिक मूल्यांकन

उत्तर. – (b)

Q8 : परिकल्पना है?
(a) फलदायक कथन
(b) अस्थायी समाधान
(c) घोषणात्मक कथन
(d) सभी सही

उत्तर. – (d)

Q9: समस्त उध्दृत अध्ययनों की न्यायोचित वैज्ञानिक सूची को क्या कहते हैं –
(a) अनुक्रमणिका
(b) पुस्तक संदृभिक
(c) संदर्भ सूची
(d) नव पुस्तक संदर्भ

उत्तर. – (c)

Q10: कौनसी शोध सर्वेक्षण एवं तथ्य खोजक जाँच की प्रकार है?
(a) विश्लेषणात्मक
(b) मूलभूत
(c) विवेचनात्मक
(d) अनुभवात्मक

उत्तर. – (c)

Q11 : निम्न में से कौनसा अनुभवात्मक शोध का महत्वपूर्ण घटक है?
(a) शोध जो कि अमूर्त विचार व सिद्धांत से संबंधित है।
(b) शोध जो कि सामाजिक समस्या को लक्षित करते हुए समस्या का समाधान ढूँढ़ती है।
(c) शोध जो कि अवलोकन या अनुसंधान से सत्यापित होती है।
(d) शोध जो सापेक्ष मूल्यांकन पर आधारित हो

उत्तर. – (c)

Q12 : सघन विश्लेषण के लिए विविध वर्गों से एकत्रित समंक व समंको का तार्किक एकत्रिकरण कहलाता है?
(a) घटना अध्ययन
(b) केन्द्रित साक्षात्कार
(c) रायशुमारी
(d) सर्वेक्षण

उत्तर. – (a)

Q15: ग्रेप वाइन है?
(a) अनौपचारिक सम्प्रेषण तन्त्र
(b) औपचारिक सम्प्रेषण तन्त्र
(c) मौखिक बाधाएँ
(d) अपर्याप्त सूचना

उत्तर. – (a)

Q16 : अधिकारी से अधीनस्थ सूचना के प्रवाह को कहेगें?
(a) अधोगामी संचार
(b) उपर की ओर संचार
(c) लम्बोवत संचार
(d) औपचारिक संचार

उत्तर. – (a)

Q17 : इनमें से कौनसी संचार प्रक्रिया परिष्करण जैसे होगी?
(a) संस्कृति
(b) भावना
(c) अनुभव
(d) सभी सही

उत्तर. – (d)

Q26: यदि ‘ABOVE’ को ‘CAQUG’ से संकेतन किया जाता है तो उसी प्रक्रिया में ‘BELOW’ को कैसे
संकेतन किया जायेगा?
(a) DCNMY
(b) DDMNY
(c) DDNMY
(d) DDNNY

उत्तर. – (d)

Q32 : ‘वेब क्लाइंट’ कहलाता है?
(a) वेब सर्वर
(b) वेब ब्राउजर
(c) वेब सर्वर तथा वेब ब्राउजर, दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. – (b)

Q33 : “http://www.examination.com”, उदाहरण हैं:
(a) यू आर एल
(b) एच टी एम एल
(c) ए एम एल
(d) लैन

उत्तर. – (a)

Q34 : फोन्ट आकार किसके माध्यम से बदला जा सकता है?
(a) इर्सट मेनु
(b) टूल मेनु
(c) फोरमेट मेनु
(d) एडिट मेनु

उत्तर. – (a)

Q35 : निम्नलिखित में से कौन हमें एक ही पत्र को MS Word में विभिन्न व्यक्तियों को भेजने में समर्थ बनाता है?
(a) मेल ज्वाइन
(b) मेल कॉपी
(c) मेल इन्सर्ट
(d) मेल मर्ज

उत्तर. – (d)

Q36 : निम्नलिखित कथनों को ध्यान से पढ़ें
(I) सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी को सूचना प्रौद्योगिकी का उप समुच्चय माना जाता है।
(II) साफ्टवेयर के किसी भी हिस्से के उपयोग के अधिकार’ को कॉपी राइट कहा जाता है।
(a) (I) व (II) दोनों सही है।
(b) न तो (I) न तो (II) सही है।
(c) (II) केवल सही है।
(d) केवल (I) सही है।

उत्तर. – (b)

Q37: एव व्यक्तिगत कम्प्यूटर के जिस सर्किट बोर्ड पर बहुत सारे चिप्स लगे होते हैं उसको कहते हैं: ।
(a) माइक्रो प्रोसेसर
(b) सिस्टम बोर्ड
(c) मदरबोर्ड
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. – (c)

Q38 : SQL संक्षिप्त रूप है?
(a) स्ट्रकचई क्वैरी लैंग्वेज
(b) सिम्पल क्वैरी लैंग्वेज
(c) स्ट्रकचई क्वैरी लैंग्वेज तथा सिम्पल क्वैरी लैंग्वेज दोनों
(d) न तो स्ट्रकचई क्वैरी लैंग्वेज न हीं सिम्पल क्वैरी लैंग्वेज

उत्तर. – (a)

Q39 : इनमें से कौनसा स्थिर इको सिस्टम है?
(a) महासागर
(b) रेगिस्तान
(c) जंगल
(d) पर्वत

उत्तर. – (a)

Q40 : ‘हॉट स्पॉट कन्सेप्ट’ का विकास 1988 में किसने किया?
(a) एम. एस स्वामिनाथन
(b) पी. के. अयेंगर
(c) नॉरमन मेयर
(d) जार्ज बुश

उत्तर. – (c)

Q41 : निम्न में से कौनसा समूह ‘ग्रीन हाउस प्रभाव में योगदान देते हैं।
(a) अमोनिया एवं ओजोन
(b) कार्बन मोनोऑक्साइड एवं सल्फर डाई ऑक्साइड
(c) कार्बन टेराफ्लोराइड एवं नाइट्रस ऑक्साइड
(d) कार्बन डाइ ऑक्साइड एवं मेथेन

उत्तर. – (d)

Q42 : निम्नलिखित में से कौनसा एक कथन रेडियोएक्टिव प्रदूषण के विषय में सही है?
(i) यह पशुओं में अनुवांशिक बदलाव उत्पन्न करता हैं।
(ii) मृत्तिका के विविध खनिजों में असंतुलन उत्पन्न करता हैं।
(iii) यह रक्त संचरण को अवरुद्ध कर देता है।
(iv) यह कैंसर का कारण हैं। सही कूट का चयन कीजिए:
(a) (i) और (ii)
(b) (i) और (iv)
(c) (i), (iii) और (iv)
(d) (ii), (iii) and (iv)

उत्तर. – (b)

Q43 : जैव विविधता निम्नलिखित माध्यमों से मानव-अस्तित्व का आधार बनी हुई हैं:
1 मृदा निर्माण
2 मृदा अपरदन की रोकथाम
3 अपशिष्ट का पुर्नचक्रण
4 सस्य परागण
सही कूट का चयन कीजिए:
(a) 1, 2 और 3 केवल
(b) 2, 3 और 4 केवल
(c) 1 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

उत्तर. – (d)

Q44 : निम्नलिखित में से कौनसा एक राष्ट्रीय उद्यान इसलिए अनूठा है कि वह एक प्लव मान वनस्थति से युक्त अनुप होने के कारण समृद्ध जैव विविधता को बढ़ावा देता है?
(a) भीतर कणिका राष्ट्रीय उद्यान
(b) केइबुल लमजाओ राष्ट्रीय उद्यान
(c) केवलादेव घना राष्ट्रीय उद्यान
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. – (b)

Q45 : 1969 में यू.जी.सी. ने निम्न में से किसकी नियुक्ति की?
(a) विश्वविद्यालय प्रशासन
(b) कॉलेज प्रशासन
(c) विश्वविद्यालय और कॉलेज के लिए विधि निर्माण प्रशासन।
(d) इनमें से कोई नहीं।

उत्तर. – (c)

Q46 : ”कॉम्पलेक्स ऑफ कॉलेज’ को कहते हैं:
(a) संघीय विश्वविदयालय
(b) यूनिटरी विश्वविद्यालय
(c) केन्द्रीय विश्वविदयालय
(d) राज्य स्तर विश्वविद्यालय

उत्तर. – (a)

Q47 : ‘SCOVE’ विश्वविद्यालय का संक्षिप्तिकरण क्या है?
(a) स्टेंडिग कॉमेटी ऑफ वोकेशन एज्युकेशन
(b) सुप्रीम कोर्ट आर्डिनन्स ऑन वोकेशनल एम्प्लॉयमेंट
(c) स्टेट कॉमेटी ऑन वोकेशनल एज्युकेशन
(d) स्टेट कॉन्सिल ऑफ वर्चुअल एज्युकेशन

उत्तर. – (a)

Q48 : साक्षर भारत सम्मान निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में अनुठे योगदान के लिए दिये जाते हैं?
(a) साहित्य
(b) साक्षरता प्रोग्राम
(c) खेल
(d) शोध

उत्तर. – (b)

Q49: मानव अधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा अपनाई गई थी?
(a) 10 दिसम्बर 1947
(b) 10 दिसम्बर 1948
(c) 10 दिसम्बर 1949
(d) 10 दिसम्बर 1950

उत्तर. – (b)

Q50 : ‘ग्लोबल एजुकेशन मॉनिटरिंग रिर्पोट 2017/18 एकाउन्टेबिलिटी इन एजुकेशन: मीटिंग आवर कमिटमेंट्स’ के प्रकाशक हैं?
(a) यू. एन. डी. पी.
(b) युनेस्को
(c) यू. एन. ए. आई. डी. एस
(d) यू. एन. ओ.

उत्तर. – (b)

इस पोस्ट में आपको MP SET Answer Key 2019 for Paper I MPPSC SET Exam Paper – 17 January 2019 MP SET 17 Jan 2019 Shift 1 Solved Question Paper MPPSC SET Answer Key 17.01.2019 (Paper – I) Set A, B, C, D MP SET Answer Key 2019 released for 1st paper के बारे में बताया गया है इस अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके जरुर पूछे.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *