नौकरी

MP Patwari Syllabus Exam Pattern 2017 पटवारी परीक्षा प्रश्न पत्र

MP Patwari Syllabus Exam Pattern 2017 पटवारी परीक्षा प्रश्न पत्र

किसी भी परीक्षा की तैयारी करने के लिए उस परीक्षा का पैटर्न और उस परीक्षा में पूछे जाने वाला सिलेबस आपको पूरा पता होना चाहिए. अगर आपको उस परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस के बारे में पूरी जानकारी है तो आप इस परीक्षा को बहुत आसानी से पास कर सकते हैं. आज इस पोस्ट में हम आप patwari vacancy 2017 mp syllabus और MP Patwari Exam Pattern के बारे में बताने वाले हैं.मध्यप्रदेश में पटवारी के पद पर होने वाली परीक्षा दिसंबर में होगी. इस परीक्षा में सौ सवाल पूछे जाएंगे और यह सवाल English, Hindi, Maths, Computer Knowledge, and General Knowledge & Current Affairs से संबंधित पूछे जाएंगे.

इसके बारे में ज्यादा जानकारी आपको नीचे दी गई है.और इस पोस्ट में आपको पटवारी परीक्षा सामान्य ज्ञान पटवारी परीक्षा प्रश्न पत्र 2015 पटवारी परीक्षा प्रश्न पत्र mp पटवारी परीक्षा की तैयारी पटवारी परीक्षा पेपर 2017 के बारे में बताया गया है .

मध्य प्रदेश पटवारी प्रश्न पत्र 9/12/17 – 10/12/2017 पुछे गये प्रश्‍न

MP Patwari Admit Card 2017 Download Now

पटवारी परीक्षा प्रश्न पत्र

MP Patwari Previous Papers – Download Patwari Bharti Exam Model Question Paper, MP Patwari Bharti Previous Paper

MP Patwari Syllabus Exam Pattern 2017

Subject NameNo. Of QuestionsDurationExam Type
English10090 MinutesObjective Type
Hindi
Mathematics
Computer Knowledge
General Knowledge and Current Affairs

मप पटवारी पुस्तकें

किसी भी परीक्षा की तैयारी करने के लिए हमें उस परीक्षा से संबंधित पुस्तके अगर आप भी मध्य प्रदेश पटवारी की परीक्षा की तयारी कर रहे है तो आपको भी मप पटवारी पुस्तकें पढनी होगी इन में पटवारी परीक्षा सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर मिलेंगे .और जो पटवारी परीक्षा प्रश्न पत्र mp पटवारी की भर्ती में पूछे जाते है वो भी मिलेंगे इसके साथ पटवारी परीक्षा मॉडल पेपर भी मिलेगे जिस से आप इस परीक्षा की तयारी आसानी से सबसे अच्छी बात इसमें आपको पटवारी परीक्षा प्रश्न पत्र 2017 2016 मिलेंगे यह पुस्तके आप ऑनलाइन नीचे दिए गए लिंक से खरीद सकते है .

Buy Here

MP Patwari Syllabus 2017

इस पोस्ट में हम आपको MP Patwari 2017 Exam Syllabus के बारे में सब्जेक्ट और टॉपिक के हिसाब से बताएंगे और उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि वह इस सिलेबस के आधार पर ही अपनी तैयारी करें.

सामान्य ज्ञान:

  • इतिहास
  • विरासत
  • कला और संस्कृति
  • भारतीय संविधान
  • साहित्य
  • शासन प्रणाली
  • पर्यटन
  • सामान्य विज्ञान
  • राजनीति
  • रसायन विज्ञान
  • भूगोल
  • भौतिकी
  • जीवविज्ञान आदि।

गणित:

  • संख्या प्रणालियां
  • पूरे नंबर की गणना
  • अंश
  • प्रतिशत
  • दशमलव
  • मौलिक अंकगणितीय संचालन
  • अनुपात और अनुपात
  • लाभ और हानि
  • औसत
  • दर्ज किए गए पुस्तक
  • मानकीकरण
  • समय और दूरी
  • ज्यामिति
  • तालिका और आलेखों का उपयोग
  • ब्याज
  • छूट
  • अनुपात और समय
  • चतुर्भुज
  • मंडलियां
  • तार्किक तर्क
  • समय और कार्य आदि।

हिंदी: संधि, परयवची शब्द, समस, काल, उपसर्गा, त्रुटि का पता लगाने, समानार्थी शब्द, वाक्य का जुम्लिंग, वाक्य परिवर्तन, मुहावर, क्रिया, भाषण, वाक्यांश, हिंदी वाक्य हिंदी में अनुवाद आदि

कंप्यूटर ज्ञान: कंप्यूटर मूल बातें, मल्टीमीडिया, इनपुट और आउटपुट डिवाइस, वर्ड प्रोसेसिंग, कंप्यूटर संगठन, प्रस्तुति पैकेज, ऑपरेटिंग सिस्टम, स्प्रेडशीट पैकेज, सूचना प्रौद्योगिकी और समाज आदि।

अंग्रेजी: Vocabulary, Grammar, Fill in the blanks, Spot the error, Sentence structure, Spellings, Antonyms, Synonyms/ Homonyms, Detecting Mis-spelt words, Idioms and phrases, Improvement, One word substitutions, Passage, Verbs, Adjectives, Verbal Comprehension passage, Clauses.

इस पोस्ट में आपको patwari vacancy 2017 mp syllabus in Hindi के बारे में पूरी जानकारी दी गई है अगर इसके अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछे.

5 Comments

  1. पुराने पेपर हिंदी में उपलब्ध कराएँ तो बेहतर होगा

    1. ध्यान से देखे इसमें पुराने पिछले साल के पेपर है .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!