Samanya GyanSolved Paper

MP GK Questions for MPPSC in Hindi

MP GK Questions for MPPSC in Hindi

मध्य प्रदेश जीके क्वेश्चन इन हिंदी – MPPSC द्वारा हर साल अलग-अलग पदों पर भर्तियां निकलता है .इसलिए जो उम्मीदवार MPPSC एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं उन्हें मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान से संबंधित जानकारी होना बहुत जरूरी है .क्योंकि MPPSC के एग्जाम में मध्य प्रदेश जीके से रिलेटेड प्रश्न पूछे जाते है .इसलिए आज इस पोस्ट में हमने mp gk in hindi with answer, mp gk for mppsc pdf, मध्यप्रदेश जीके से सम्बधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए हैं .यह प्रश्न MPPSC की परीक्षाओं में आते रहते है .इसलिए इन प्रश्नों को आप अच्छे से ही याद करें. हमारी वेबसाइट पर MP GK से रिलेटेड और भी काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए हैं जहां से आप अपनी परीक्षाओं की तैयारी अच्छे से कर सकते हैं

1.मुलताई के समीप अंग्रेजों से युद्ध किसने किया था ?
(A) अप्पा जी भोंसले ने
(B) जीवाजी राव सिंधिया ने
(C) किरेन शाह ने
(D) इनमें से किसी ने नहीं

Answer
अप्पा जी भोंसले ने
2.सरदार सरोवर योजना कहाँ निर्मित है |
(A) मध्य प्रदेश में
(B) गुजरात में
(C) महाराष्ट्र में
(D) इनमें से कहीं नहीं

Answer
गुजरात में
3.निम्नांकित में से कौनसा एक नाम मध्य प्रदेश का नहीं रहा है ?
(A) हृदय प्रदेश
(B) सोया प्रदेश
(C) टाइगर स्टेट
(D) करप्सन स्टेट

Answer
करप्सन स्टेट
4.मध्य प्रदेश का राजकीय ‘गान’ कौन-सा है |
(A) जन-गण-मन
(B) वन्दे मातरम्
(C) मेरा मध्य प्रदेश
(D) ये सभी

Answer
मेरा मध्य प्रदेश
5.शंकराचार्य से शास्त्रार्थ करने वाले मण्डन मिश्र कहाँ के निवासी थे?
(A) मालवा के
(B) महिष्मती के
(C) वेस नगर के
(D) दशपुर के

Answer
महिष्मती के
6.राजा मानसिंह तोमर द्वारा अपनी रानी ‘मृगनयनी’ के लिए ग्वालियर में क्या बनवाया गया |
(A) हवा महल
(B) गूजरी महल
(C) ताज महल
(D) मृगनयनी महल

Answer
गूजरी महल
7.मध्य प्रदेश पूरी तरह भू-अवेष्ठित क्यों है |
(A) इसकी सीमा न तो समुद्र को छूती है,
(B) इसकी कोई सीमा अन्तर्राष्ट्रीय सीमा नहीं छूती,
(C) मध्य प्रदेश भारत के बीचों-बीच है,
(D) उपर्युक्त सभी कारण,

Answer
उपर्युक्त सभी कारण,
8.मध्य प्रदेश की किस नदी की घाटी भारतीय उपमहाद्वीप की सर्वाधिक प्राचीन सभ्यता का केन्द्र रही है?
(A) तमसा नदी घाटी
(B) चम्बल नदी घाटी
(C) नर्मदा नदी घाटी
(D) शिप्रा नदी घाटी

Answer
नर्मदा नदी घाटी
9.निम्न में से किसे मध्य प्रदेश का जलियांवाला बाग कहा जाता है?
(A) व्यक्तिगत सत्याग्रह
(B) सिवनी सत्याग्रह
(C) चरणपादुका सत्याग्रह
(D) झण्डा सत्याग्रह

Answer
चरणपादुका सत्याग्रह
10.’महानदी बेसिन’ प्राचीनकाल में किस नाम से जाना जाता था |
(A) छत्तीसगढ़ नाम से
(B) दक्षिण कौसल नाम से
(C) दण्डकारण्य नाम से
(D) मानव अधिवास नाम से

Answer
दक्षिण कौसल नाम से
11.विद्रोह के समय बेगम सिकन्दर ने अंग्रेजों की सहायता की थी, वह थी
(A) ग्वालियर की
(B) भोपाल की
(C) जबलपुर की
(D) इन्दौर की

Answer
भोपाल की
12.’गौवंश’ के अन्तर्गत क्या आते हैं |
(A) सांड
(B) बैल
(C) बछड़ा
(D) ये सभी

Answer
ये सभी
13.मध्य प्रदेश में भारतीय वन अनुसंधान संस्थान का क्षेत्रीय कार्यालय कहाँ पर है \
(A) भोपाल
(B) जबलपुर
(C) इन्दौर
(D) रीवा

Answer
जबलपुर
14.मध्य प्रदेश में विद्रोह की शुरूआत कहाँ से हुई थी |
(A) जबलपुर से
(B) ग्वालियर से
(C) नीमच से
(D) इन्दौर से

Answer
नीमच से
15.दुग्ध उत्पादन की दृष्टि से मध्य प्रदेश का स्थान कौनसा हैं |
(A) प्रथम
(B) तृतीय
(C) पंचम
(D) सप्तम्

Answer
सप्तम्
16.नर्मदा स्नान को जाते समय बुन्देलखण्ड का पारम्परिक गीत है
(A) भोला गीत
(B) बेरायटा गायन
(C) फाग गायन
(D) जवार गीत और जगदवे

Answer
भोला गीत
17.’इंदिरा सागर परियोजना’ की नींव किसके द्वारा रखी गयी थी |
(A) राजीव गांधी द्वारा
(B) पी.वी. नरसिंहराव द्वारा
(C) श्रीमती इंदिरा गांधी द्वारा
(D) डॉ. मनमोहन सिंह द्वारा

Answer
श्रीमती इंदिरा गांधी द्वारा
18.मध्य प्रदेश में सर्वाधिक वन आवरण वाले जिले है
(A) बालाघाट
(B) रीवा
(C) छिंदवाड़ा
(D) ये सभी

Answer
ये सभी
19.’मटकी’ निम्न का लोकप्रिय नृत्य है
(A) निमाड़ का
(B) मालवा का
(C) बघेलखण्ड का
(D) बुन्देलखण्ड का

Answer
मालवा का
20.बघेलखण्ड में प्रचलित नृत्य है
(A) बिरहा
(B) केहरा
(C) दादरा एवं कलसा
(D) ये सभी

Answer
ये सभी
21.विक्रमादित्य ने किनको पराजित कर, स्मृति में विक्रम संवत् का प्रवर्तन किया था ?
(A) गौतमी पुत्रों को पराजित कर
(B) शकों को पराजित कर
(C) हूणों को पराजित कर
(D) किसी को नहीं

Answer
शकों को पराजित कर
22.चम्बल में आतंक का पर्याय बने डकैतों को समर्पण कराने में महत्वपूर्ण भूमिका किसकी थी |
(A) प्रकाश चन्द्र सेठी
(B) जयप्रकाश नारायण
(C) एन. सुब्बाराव
(D) ये सभी

Answer
ये सभी
23.मध्य प्रदेश में कुल कितने वन मण्डलों की संख्या हैं
(A) 62
(B) 52
(C) 42
(D) 60

Answer
52
24.छतरपुर पूर्व में मध्य प्रदेश के किस प्रदेश का हिस्सा था ?
(A) सी. पी. बरार
(B) विन्ध्य प्रदेश
(C) मध्य भारत
(D) भोपाल स्टेट

Answer
विन्ध्य प्रदेश
25.निमाड़ क्षेत्र में गाये जाने वाले गीत है
(A) कलगी तुर्रा
(B) निरगुड़िया
(C) फाग, गारवा
(D) ये सभी

Answer
ये सभी
26.मध्य प्रदेश के उपनामों में से एक कौनसा नहीं है |
(A) हृदय प्रदेश
(B) सोया प्रदेश
(C) नदियों का मायका
(D) मक्का प्रदेश

Answer
मक्का प्रदेश
27.’भूमरा’ स्थान से किस युग का मंदिर प्राप्त हुआ है ?
(A) गुप्त कालीन
(B) मौर्य कालीन
(C) शुंग युगीन
(D) नाग युगीन

Answer
गुप्त कालीन
28.शालभंजिका की मूर्ति कहाँ से प्राप्त हुई है ?
(A) ग्यारसपुर से
(B) भीमबेटका से
(C) महेश्वर से
(D) ऐरण से

Answer
ग्यारसपुर से
29.बी.पी. आयोग की अनुशंसा पर मध्य प्रदेश में किसका निर्माण होता आया |
(A) विकास खण्डों का
(B) तहसीलों का
(C) जिलों का
(D) संभागों का

Answer
जिलों का
30.भगोरिया नृत्य की प्रमुख विशेषता है
(A) सम्पूर्ण भील क्षेत्र में किया जाने वाला नृत्य
(B) विशेषकर झाबुआ क्षेत्र में किया जाने वाला नृत्य
(C) भगोरिया में मुख्यत: तीन दिन होते हैं
(D) उपयुक्त सभी

Answer
भगोरिया में मुख्यत: तीन दिन होते हैं
31.मध्य प्रदेश में ‘यदु’ नामक कबीला कहाँ बसा हुआ था ?
(A) दण्डकारण्य में
(B) नर्मदा घाटी क्षेत्र में
(C) बघेलखण्ड क्षेत्र में
(D) मध्य प्रदेश के उत्तर में

Answer
नर्मदा घाटी क्षेत्र में
5. ‘दण्डकारण्य’ वन का उल्लेख कहाँ हुआ है |
(A) महावन के रूप में
(B) महाकान्तर के रूप में
(C) घने वन के रूप में
(D) ये सभी

Answer
ये सभी
32.निमाड़ का लोक नृत्य है
(A) गणगौर नृत्य
(B) काठी
(C) फफारिया
(D) ये सभी

Answer
ये सभी
33.वनीकरण के लिए सर्वोत्तम मिट्टी कौन-सी है |
(A) बलुई मिट्टी
(B) लाल मिट्टी
(C) मिश्रित काली मिट्टी
(D) जलोढ़ मिट्टी

Answer
बलुई मिट्टी
34.एबक ने कालिंजर को कब विजय किया था |
(A) 1200 ई. में
(B) 1201 ई. में
(C) 1202 ई. में
(D) 1203 ई. में

Answer
1202 ई. में
35.प्राचीन काल में मन्दसौर जाना जाता था
(A) त्रिपुरी
(B) दशपुर
(C) ग्यारसपुर
(D) बेसनगर

Answer
दशपुर
36.मानव इतिहास का अमूल्य इतिवृन्त व पुरातात्विक संकुल है
(A) बेसनगर
(B) दशपुर
(C) भीमबेटका
(D) नवदाटोली

Answer
भीमबेटका
37.भर्तृहरि कथा गायन होता है
(A) सम्पूर्ण मालवा में
(B) उज्जै न में
(D) धार में
(D) इनमें से किसी में नहीं

Answer
उज्जै न में
38.मध्य प्रदेश के पूर्वी व दक्षिणी भाग को छत्तीसगढ़ कहा गया
(A) छठवीं शताब्दी में राजनैतिक अस्थिरता के कारण
(B) हैहयी राजाओं द्वारा सम्पूर्ण क्षेत्र पर अधिकार कर लेने के कारण
(C) इस क्षेत्र में छत्तीसगढ़ (राज्य) रह जाने के कारण
(D) उपर्युक्त सभी कारणों के कारण

Answer
इस क्षेत्र में छत्तीसगढ़ (राज्य) रह जाने के कारण
39.पुनर्गठन से पूर्व मध्य प्रदेश निम्न में से किस नाम से जाना जाता था |
(A) ब्रिटिश काल में सैन्ट्रल प्रोविन्सेज एवं बरार
(B) सैन्ट्रल इण्डिया
(C) पश्चिम की रियासतों का मध्य भारत
(D) उपरोक्त सभी

Answer
उपरोक्त सभी
40.1857 के गदर में अंग्रेजों की सर्वाधिक सहायता किसने की थी |
(A) पेशवाओं ने
(C) होल्कर ने
(C) सिंधिया ने
(D) भोंसले ने

Answer
सिंधिया ने
41.भारत में इस्लामिक राज्य की स्थापना किसने की |
(A) महमूद गजनवी ने
(B) मोहम्मद गौरी ने
(C) बाबर ने
(D) कुतुबुद्दीन एबक ने

Answer
मोहम्मद गौरी ने
42.’जसपुर’ एक रियासत थी |
(A) छोटा नागपुर की
(B) मध्यभारत की
(C) बुन्देलखण्ड की
(D) उपर्युक्त में किसी की नहीं

Answer
छोटा नागपुर की
43.मध्य प्रदेश में ग्राम न्यायालय के सदस्यों को चुना जाता है
(A) ग्राम पंचायत द्वारा
(B) जनपद पंचायत द्वारा
(C) जिला पंचायत द्वारा
(D) कलैक्टर द्वारा

Answer
जनपद पंचायत द्वारा
44.भोजपुर नगर बसाने का श्रेय किसको जाता है |
(A) राजा भोज को
(B) कनिष्क को
(C) चन्द्रगुप्त को
(D) अशोक को

Answer
राजा भोज को
45.निम्न में से किस प्रकार के वनों पर शासन का कठोर नियंत्रण रहता है ?
(A) आरक्षित वन
(B) संरक्षित वन
(C) अवर्गीकृत वन
(D) ये सभी

Answer
आरक्षित वन
46.खजुराहो के मंदिरों का निर्माण किस सदी में हुआ ?
(A) 10वीं सदी
(B) 11वीं सदी
(C) 12वीं सदी
(C) 13वीं सदी

Answer
11वीं सदी
47.’वसदेवा’ क्या है ?
(A) बघेलखण्ड की एक जाति
(B) हरबोले गायन
(C) सरतन गायन
(D) ये सभी

Answer
ये सभी
48.राज्य में किसानों/ग्रामीणों के मध्य क्रांति का संदेश कैसे पहुँचाया जाता था |
(A) रोटी द्वारा
(B) कमल द्वारा
(C) रोटी एवं कमल द्वारा
(D) उपर्युक्त में से किसी के द्वारा नहीं

Answer
रोटी एवं कमल द्वारा
49.मध्य प्रदेश में ग्राम स्वराज व्यवस्था लागू की गई
(A) 2000 में
(B) 2001 में
(C) 2002 में
(D) 2003 में

Answer
2001 में
50.भवन निर्माण के लिए उत्तम मिट्टी कौन-सी मानी जाती है |
(A) लैटराइट मिट्टी
(B) बलुई मिट्टी
(C) मिश्रित मिट्टी
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
लैटराइट मिट्टी
51.बुन्देलखण्ड का प्रमुख नृत्य है
(A)राई
(B) सैरा
(C) जवारा
(D) ये सभी

Answer
ये सभी
52.सांची स्तूपों के तोरण द्वार किसने बनवाए थे |
(A) पुष्यमित्र शुंग ने
(B) अशोक ने
(C) चन्द्रगुप्त ने
(D) श्रीदेवी ने
Answer
पुष्यमित्र शुंग ने

इस पोस्ट में आपको मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान ,mp gk question and answer in hindi,mp gk questions pdf ,एमपी जीके क्वेश्चन, MPPSC पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र,mp gk in hindi 2019 mp gk objective question answer in hindi pdf ,MP GK Most Important Question Answer in Hindi ,MP GK for MPPSC Preliminary Exam मध्य प्रदेश का जनरल नॉलेज से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *