Mechanic Radio And TV Objective Question Answer In Hindi For RRB
Mechanic Radio And TV Objective Question Answer In Hindi For RRB की तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि की जरूरत पड़ेगी. जिससे कि वह अपनी परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से कर पाए. Mechanic Radio And TV Objective Question Answer In Hindi For RRB की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में RRB ALP Exam से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं. हमारी वेबसाइट पर आपको अलग-अलग परीक्षाओं के मॉक टेस्ट दिए गए हैं .जिससे आप अलग-अलग परीक्षाओं की तैयारी कर सकते है.
⚪केवल डी सी
⚪(A) और (B)
⚪इनमे से कोई नहीं
2. इण्डिकेटिंग यंत्र के मूविंग प्रणाली में होते है?
⚪डंपिंग टॉर्क
⚪कंट्रोलिंग टॉर्क
⚪ये सभी
3. कितने फेज वाली प्रणाली को बहु प्रावस्था प्रणाली कहा जाता है?
⚪3
⚪4
⚪दो या दो से अधिक
4. वायु का परावैद्युत सामर्थ्य क्या है?
⚪करीब 3 KV/Mm
⚪करीब 30 KV/Mm
⚪करीब 300 KV/Mm
5. कौन से यंत्र का कार्य AC के वैवफार्म और फ्रीक्वेंसी से प्रभावित नहीं होता?
⚪हॉटवायर
⚪इंडक्शन
⚪इलेक्ट्रोस्टेटिक
6. पोर्सलीन विद्युतरोधियों को बनाने के लिए कौन सा एक अवयव नहीं है?
⚪केयोलिन
⚪फेल्सपार
⚪क्वार्टज
7. 3 क्रोड़ नम्य केबिल के मामले में उदासीन का रंग कैसा होता है?
⚪काला
⚪नीला
⚪उपरोक्त में से कोई नहीं
8. संकेती यंत्रों में नियंत्रक स्प्रिंग का क्या कार्य है?
⚪चल तंत्र में विद्युत धारा गुजारना
⚪(A)और(B)
⚪उपरोक्त में से कोई नहीं
9. लेजर बीम द्वारा कॉन्पेक्ट डिस्क में स्केनिंग होती है?
⚪किनारे से सेंटर
⚪ट्रैक से ट्रैक
⚪आकस्मिक ट्रैक से ट्रैक
10. ओसीलोस्कोप का मुख्य भाग क्या है?
⚪वर्टीकल एंपलीफायर
⚪कैथोड रे ट्यूब
⚪हॉरिजेंटल एंपलीफायर
11. टीवी एंटीना में भाग होते हैं?
⚪केवल डाइपोल,डायरेक्टर रिफ्लेक्टर
⚪केवल डाइपोल तथा रिफ्लेक्टर
⚪डाइपोल,डायरेक्टर,रिफ्लेक्टर,तथा बूस्टर्स
12. कॉन्पेक्ट डिस्क में S/N अनुणत होता है?
⚪70 DB
⚪90 DB
⚪120 DB
13. ऑपरेटिंग सिस्टम क्या होता है?
⚪यूटिलिटी सॉफ्टवेयर
⚪सॉफ्टवेयर
⚪ड्राइव
14. फिल्टर परिपथ के आउटपुट पर प्राप्त धारा है?
⚪शुद्ध डी सी
⚪प्लसयुक्त ए सी
⚪प्लसयुक्त डी सी
15. भारत में प्रयुक्त टीवी प्रसारण पद्धति में वीडियो सिग्नल का आवृत्ति परास होता है?
⚪20 से 20000 हर्ट्ज
⚪0 से 6.5 मेगा हर्ट्ज
⚪100 से 1000 किलो हर्ट्ज
16. निम्नलिखित में से किसका परावैद्युतांक का मान निम्न है?
⚪शिशा
⚪अभ्रंक
⚪टाइटेनियम डाइऑक्साइड
17. संधारित्र का कैपेसिटीव रिएक्टस के व्युत्क्रमानुपाती होता है?
⚪प्रतिरोधकता
⚪समय
⚪प्रेरकता
18. पावर एंपलीफायर में इस्तेमाल होने वाली आई सी कौन सी है?
⚪NE 555
⚪CA 920
⚪NA 741
19. एक लेड एसिड बैटरी के विद्युत अपघटन में सामान्य अशुद्धि है?
⚪क्लोरीन
⚪लोहा
⚪धूल- कण
20. ऑप्टिकल फाइबर संचार में होने वाले एटेंनुएशन की अधिकतम सीमा प्रति किमी कौन सी है?
⚪1.0dB
⚪0.5dB
⚪1.2dB
21. वैद्युत संस्पर्श प्रतिरोधक किसके माध्य अधिक होता है?
⚪कार्बन से कार्बन
⚪धातु से कार्बन
⚪इनमें से कोई नहीं
22. कौन सी युक्ति स्विच की भांति कार्य नहीं कर सकती है?
⚪ट्रांजिस्टर
⚪डायोड
⚪ये सभी
23. आवृति का मापन किसका इस्तेमाल करके नहीं किया जा सकता है?
⚪वीन सेतु
⚪आवृत्ति काउंटरो
⚪मैक्सवेल सेतु
24. डायोड में से किसका ऋणआत्मक प्रतिरोध प्राप्त होता है?
⚪PIN डायोड
⚪जनर डायोड
⚪गैस डायोड
25. वीडियो फ्रीक्वेंसी में इस्तेमाल होने वाली मॉड्यूलेशन है?
⚪आवृत्ति मॉड्यूलेशन
⚪प्लस मॉड्यूलेशन
⚪प्लस कोड मॉड्यूलेशन
26. किसी निकटवर्ती परिपथ में काफी अल्प धारा द्वारा किसी परिपथ में धारा का नियंत्रण करने वाला उपकरण क्या कहलाता है?
⚪ग्रिड
⚪ब्रिज
⚪रिले
27. यूनिजंक्शन ट्रांजिस्टर का किस रूप में इस्तेमाल किया जाता है?
⚪दिष्टकारी के रूप में
⚪इलेक्ट्रॉनिक स्विच के रूप में
⚪अमीटर फालोअर के रूप में
28. जब भार प्रतिरोध R2 जनित्र प्रतिरोध R2 के बराबर होता है तो निम्न में से कौन सा अधिकतम होगा?
⚪Rl में शक्ति
⚪R2 के आर पार वोल्टता
⚪परिपथ की दक्षता
29. फ्यूज तार सामान्यतया किससे बनाए जाते हैं?
⚪टिन-सीसा मिश्रधातु
⚪सीसा-जस्ता मिश्रधातु
⚪स्टेनलेस इस्पात
30. वह मॉड्यूलेशन जिसमें आर एफ कैरियर सिग्नल की फ्रीक्वेंसी,मांडूलेटिंग सिग्नल के एंप्लीट्यूड के अनुसार परिवर्तित होती है कहलाता है?
⚪एफ एम
⚪पी एम
⚪ये सभी
31. कौन सा IR कोड ट्रांसमीटर का भाग नहीं है?
⚪माउस
⚪डिकोडर
⚪मांडूलेटर
32. पूरक समिति के लिए कौन से दो ट्रांजिस्टरों का इस्तेमाल किया जाता है?
⚪दोनों PNP
⚪दोनों NPN
⚪उपरोक्त में से कोई नहीं
33. मॉड्यूलेशन किसे कहते हैं?
⚪सिग्नल वेव का एम्पलीट्यूड बढ़ाने की प्रक्रिया को
⚪कैरियर वेव प्रोड्यूस करने की प्रक्रिया को
⚪करियर वेव का एम्पलीट्यूड बढ़ाने की प्रक्रिया को
34. दिष्ट धारा में केबिलों की धारा वहन क्षमता प्रत्यावर्ती धारा की अपेक्षा अधिक होती है? मुख्यतः
⚪किसी स्थायित्व सीमा की अस्तित्व हीनता के कारण
⚪संनादियां की अनुपस्थिति के कारण
⚪उर्मिकाओ की अनुपस्थिति के कारण
35. उत्पादन केंद्र से फीडीग स्थान तक आपूर्ति वाहक को क्या कहा जाता है?
⚪बैलेसेज
⚪सर्विस मेन्स
⚪बूस्टर
36. ओसीलोस्कोप के स्विच ओसीलेटर का आवृत्ति परास है?
⚪10 हर्ट्ज से 30 किलो हर्ट्ज
⚪1 किलो हर्ट्ज से 300 किलो हर्ट्ज
⚪10 किलो हर्ट्ज से 3000 किलो हर्ट्ज
37. CB मोड में ट्रांजिस्टर के इनपुट व आउटपुट के बीच फेज अंतर होता है?
⚪108०
⚪90०
⚪0०
38. वर्तमान समय प्रायोगिक रुप से रेडियो फ्रीक्वेंसी की अधिकतम सीमा कितनी है जो प्रसारण सेवा में उपयोग होती है?
⚪100 किलो हर्ट्ज
⚪100 गीगा हर्ट्ज
⚪800 हर्ट्ज
39. डायरेक्ट कपल्ड एंपलीफायर उपयुक्त होता है?
⚪ऑडियो आवृत्ति एप्लीफिकेशन के लिए
⚪पूरक समरूपता प्रकार के परिपथों के लिए
⚪उपरोक्त सभी
40. AM RF संरेखन में RF जनरेटर कितने हर्ट्ज पर सिग्नल जनरेट करता है?
⚪150 हर्ट्ज
⚪300 हर्ट्ज
⚪250 हर्ट्ज
41. टास्कबार डेस्कटॉप में कहां स्थित होता है?
⚪मध्यम में
⚪सबसे नीचे
⚪माई डॉक्यूमेंटस के बाद
42. प्रतिदीप्ति नलिका परिपथ में चौक का क्या कार्य है?
⚪रव को कम करना
⚪स्फूरण को कम करना
⚪आर्क की शुरुआत करना एवं स्थिर रखना
43. इंडक्शन यंत्र का किस रूप में इस्तेमाल होता है?
⚪वोल्टमीटर
⚪अमीटर
⚪फ्रीक्वेंसी मीटर
44. एक संधारित्र को ट्यूबलाइट परिपथ में किस लिए प्रदर्शित किया जाता है?
⚪शक्ति गुणक में सुधार हेतु
⚪रव को कम करने हेतु
⚪रेडियो व्यतिकरण को दूर करने हेतु
45. डीकेट काउंटर का इस्तेमाल कहां किया जाता है?
⚪इलेक्ट्रॉनिक घड़ी में
⚪आवृत्ति काउंटर में
⚪ये सभी
इस पोस्ट में आपको Rrb Alp Question Paper In Hindi Pdf Assistant Loco Pilot Exam Paper 2014 In Hindi Assistant Loco Pilot Aptitude Test Questions Pdf Railway Loco Pilot Question Paper In Hindi Pdf से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है. यहां पर दिए गए महत्वपूर्ण Questions पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षाओं में भी इनमें से काफी प्रश्न पूछे जा सकते हैं. तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.
Very nice and gud qustion i m very happy
Sir , mechanic radio & tv ka question english me kardijiye plssss
Nc gd question