Samanya Gyan

Mahabharat Quiz in Hindi

Mahabharat Quiz in Hindi

महाभारत प्रश्नोत्तरी हिंदी में Mahabharata Quiz Questions and Answers (Mahabharat GK in Hindi) –  ‘महाभारत कैसे शुरू हुआ’ ‘महाभारत में मूल रूप से कितने श्लोक थे’ ‘महाभारत कौन से युग में हुई थी’ ‘महाभारत कितना पुराना है’ ‘महाभारत कब लिखी गई थी’महाभारत संबंधी सवाल जवाब सबसे ज्यादा गूगल पर सर्च होते है और इस तरह के प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भी काफी पूछे जाते है. इसलिए आज की इस पोस्ट में Mahabharat Question Answer in Hindi. Mahabharat GK Question महाभारत प्रश्नोत्तरी से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दे रहे हैं इन्हें आप ध्यान पूर्वक याद करे  क्योंकि यह प्रश्न पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षा में भी यह पूछे जा सकते हैं.

एक अक्षौहिणी सेना में कुल कितने पैदल सैनिक होते थे?
(A) 50,000
(B) 62,525
(C) 21,870
(D) 1,09,350
Answer
1,09,350
अर्जुन के सुप्रसिद्ध धनुष का नाम बताइए।
(A) शार्ग
(B) वैष्णव
(C) अजगव
(D) गांडीव
Answer
गांडीव
वह कौन राक्षस था, जो पांडवों के वनवास काल में द्रौपदी के रूप पर आसक्त होकर ब्राह्मण वेश में आकर पांडवों के साथ रहने लगा था?
(A) हिडिंबासुर
(B) जटासुर
(C) बकासुर
(D) किर्मीर
Answer
जटासुर
शिशुपाल के पिता का क्या नाम था?
(A) विराट
(B) भीष्मक
(C) दमघोष
(D) भगदत्त
Answer
दमघोष
श्रीकृष्ण के चक्र का नाम बताइए।
(A) ईशान्
(B) सुदर्शन
(C) अरिनाशक
(D) शिवम्
Answer
सुदर्शन
‘आज युद्धक्षेत्र में हम या तो अर्जुन को मारकर आएँगे अथवा स्वयं मारे जाएँगे।’ यह प्रतिज्ञा किनकी थी?
(A) संशप्तकों
(B) कौरवों
(C) गोप सैनिकों
(D) अंगदेशीय वीरों
Answer
संशप्तकों
महाभारत युद्ध में कुल कितनी अक्षौहिणी सेना ने भाग लिया था?
(A) 20
(B) 15
(C) 11
(D) 18
Answer
18
श्रीकृष्ण के परमधाम-गमन के पश्चात् अर्जुन जब यादव स्त्रियों को लेकर हस्तिनापुर आ रहे थे तो राह में उन्हें किसने लूट लिया था?
(A) डाकुओं
(B) कौरवों
(C) नागों
(D) राक्षसों
Answer
डाकुओं
‘क्रतु मैं हूँ, यज्ञ मैं हूँ, ओषधि मैं हूँ, मंत्र मैं हूँ, घृत मैं हूँ, अग्नि मैं हूँ और हवनरूप क्रिया भी मैं ही हूँ। इस संपूर्ण जगत् को धारण करनेवाला तथा कर्मों के फल को देनेवाला, पिता, माता, पितामह, जानने योग्य पवित्र, ‘ओंकार’ तथा ऋग्वेद, सामवेद और यजुर्वेद भी मैं ही हूँ।’ यह किसने किससे और कहाँ कहा था?
(A) शिवजी ने जयद्रथ से, कैलास पर
(B) धर्मराज ने युधिष्ठिर से, सरोवर किनारे
(C) श्रीकृष्ण ने अर्जुन से, कुरुक्षेत्र युद्धस्थल में
(D) इंद्र ने कर्ण से, गंगा किनारे
Answer
श्रीकृष्ण ने अर्जुन से, कुरुक्षेत्र युद्धस्थल में
युयुत्सु का पिता कौन था?
(A) धृतराष्ट्र
(B) विदुर
(C) वेदव्यास
(D) विचित्रवीर्य
Answer
धृतराष्ट्र
वह कौन था, जिसने भीमसेन की आदमकद लौह प्रतिमा को अपने आलिंगन में लेकर चकनाचूर कर दिया था?
(A) दुर्योधन
(B) धृतराष्ट्र
(C) जरासंध
(D) सुशर्मा
Answer
धृतराष्ट्र
पांडु की माता का क्या नाम था?
(A) अंबा
(B) अंबिका
(C) माद्रवती
(D) अंबालिका
Answer
अंबालिका
कुरुवंश का वह कौन वृद्ध था, जो पितामह भीष्म का चाचा लगता था और जिसने महाभारत युद्ध में भाग लिया था?
(A) देवापि
(B) बालीक
(C) प्रतीप
(D) सोमदत्त
Answer
बालीक
‘नहीं, मैं सूतपुत्र के गले में वरमाला नहीं डाल सकती।’ यह घोषणा किसने की थी?
(A) रुक्मिणी
(B) द्रौपदी
(C) सुभद्रा
(D) बलंधरा
Answer
द्रौपदी
समंतपंचक किस स्थान को कहते थे?
(A) हस्तिनापुर
(B) कुरुक्षेत्र
(C) इंद्रप्रस्थ
(D) वारणावत
Answer
कुरुक्षेत्र
जरासंध कहाँ मारा गया था?
(A) हस्तिनापुर
(B) काम्यक वन
(C) कुरुक्षेत्र की रणभूमि
(D) मगध
Answer
मगध
सात्यकि के पिता का क्या नाम था?
(A) बृहृद्बल
(B) सत्यक
(C) अक्रूर
(D) सत्यजित्
Answer
सत्यक
जरासंध ने (कर्ण से युद्ध में पराजित होकर) प्रसन्न होकर कर्ण को कौन सी नगरी दी थी?
(A) मालिनी नगरी
(B) चंपा नगरी
(C) एकचक्रा नगरी
(D) उपप्लव्य
Answer
मालिनी नगरी
स्वर्ग में अर्जुन पर जो अप्सरा आसक्त हो गई थी, उसका क्या नाम था?
(A) मेनका
(B) उर्वशी
(C) रंभा
(D) घृताची
Answer
उर्वशी
जनमेजय ने नागयज्ञ का आयोजन कहाँ पर किया था?
(A) हस्तिनापुर
(B) तक्षशिला
(C) पुरुषपुर
(D) अहिच्छत्र
Answer
तक्षशिला
कंस की माता का नाम बताइए।
(A) पवनरेखा
(B) अस्ति
(C) रोहिणी
(D) हेमा
Answer
पवनरेखा
लाक्षागृह से बच निकलने के पश्चात् पांडव वेश बदलकर किस स्थान पर रह रहे थे?
(A) एकचक्रा नगरी में
(B) वारणावत में
(C) मत्स्य देश में
(D) प्राग्ज्योतिषपुर में
Answer
एकचक्रा नगरी में
गंगा के गर्भ से कुल कितने वसुओं ने जन्म लिया था?
(A)8
(B)7
(C) 2
(D) 13
Answer
8
उस ब्राह्मण का क्या नाम था, जिसने द्रुपद के पुत्रेष्टि यज्ञ का कार्य संपादित किया था?
(A) पैल
(B) याज
(C) आरुणि
(D) अध्वर्यु
Answer
याज
सत्यवती का एक नाम ‘मत्स्यगंधा’ कैसे पड़ा था?
(A) उसकी देह से मछली की गंध आती थी, इस कारण
(B) उसके शरीर की बनावट मछली की तरह होने के कारण
(C) मछलियों को बेचने के कारण
(D) उसका पिता एक मछुआरा था, इस कारण
Answer
उसकी देह से मछली की गंध आती थी, इस कारण
श्रीकृष्ण को ‘मुरारि’ क्यों कहा जाता है?
(A) महाभारत युद्ध में अर्जुन का सारथ्य करने के कारण
(B) कंस का वध करने के कारण
(C) गोवर्धन पर्वत उठाने के कारण
(D) मुर राक्षस का वध करने के कारण
Answer
मुर राक्षस का वध करने के कारण
अर्जुन को ‘किरीटी’ क्यों कहते थे?
(A) उनके शरीर का वर्ण श्याम होने के कारण
(B) वे शब्दवेधी बाण चलाने में कुशल थे, इस कारण
(C) इंद्र ने स्वयं उनके सिर पर किरीट पहनाया था, इस कारण
(D) दोनों हाथों से बाण-संचालन कर सकते थे, इस कारण
Answer
इंद्र ने स्वयं उनके सिर पर किरीट पहनाया था, इस कारण
श्रीकृष्ण की कितनी रानियाँ थीं?
(A)8
(B) 10
(C) 15
(D) 21
Answer
8
पिता द्रोण के वध से क्रोधोन्मत्त अश्वत्थामा ने पांडवों पर जिस भयंकर अस्त्र को छोड़ा था उसका क्या नाम था?
(A) नारायणास्त्र
(B) ज़ुभकास्त्र
(C) ब्रह्मास्त्र
(D) पर्जन्यास्त्र
Answer
नारायणास्त्र
समुद्र-मंथन से जो भयंकर विष निकला था उसका क्या नाम था?
(A) तांडव
(B) गरल
(C) हलाहल
(D) अनल
Answer
हलाहल
कौरवों की ओर से कुल कितनी अक्षौहिणी सेना महाभारत युद्ध में लड़ी थी?
(A)5
(B)7
(C) 12
(D) 11
Answer
11
वह कौन था, जो श्रीकृष्ण से उनका सुदर्शन चक्र माँगने गया था?
(A) अश्वत्थामा
(B) दुर्योधन
(C) कृतवर्मा
(D) चेकितान
Answer
अश्वत्थामा
द्रौपदी को ‘कृष्णा’ क्यों कहा जाता था?
(A) कृष्ण ने उसे अपनी बहन बना लिया था, इस कारण
(B) उसके शरीर का वर्ण कृष्ण (काला) था, इस कारण
(C) यज्ञ से उत्पन्न होने के कारण
(D) पांडवों की पत्नी होने के कारण
Answer
उसके शरीर का वर्ण कृष्ण (काला) था, इस कारण
उस युग का क्या नाम था, जिसमें महाभारत युद्ध हुआ था?
(A) त्रेतायुग
(B) द्वापरयुग
(C) सत्ययुग
(D) कलियुग
Answer
द्वापरयुग
आचार्य परशुराम का आश्रम किस पर्वत पर था?
(A) महेंद्र
(B) विंध्याचल
(C) कैलास
(D) रैवतक
Answer
महेंद्र
पांडव सेना का वह कौन महारथी योद्धा था, जो किसी अस्त्र-शस्त्र से नहीं बल्कि पीट-पीटकर मार डाला गया था?
(A) दुरपद
(B) सात्यकि
(C) धृष्टद्युम्न
(D) विराट
Answer
धृष्टद्युम्न
महाराज पांडु का नाम ‘पांडु’ कैसे पड़ा था?
(A) महर्षि व्यास से उत्पन्न होने के कारण
(B) पांडवों के पिता होने के कारण
(C) शरीर का रंग पीला होने के कारण
(D) वन में तपस्या करने के कारण
Answer
शरीर का रंग पीला होने के कारण
‘यूपकेतु’ किसका नाम था?
(A) सात्यकि
(B) कृतवर्मा
(C) भूरिश्रवा
(D) अर्जुन
Answer
भूरिश्रवा
जिस बहेलिए के हाथों श्रीकृष्ण की मृत्यु हुई थी उसका क्या नाम था?
(A) हिरण्यधनु
(B) निषध
(C) जरा
(D) सुषेण
Answer
जरा
वह कौन वीर था, जिसकी माँ अभाव के कारण उसे बचपन में दूध के स्थान पर चावल का घोल पिलाती थी?
(A) एकलव्य
(B) भीष्म
(C) कर्ण
(D) अश्वत्थामा
Answer
अश्वत्थामा

इस पोस्ट में आपको 1000 महाभारत प्रश्नोत्तरी महाभारत सामान्य ज्ञान उत्तर सहित PDF, Mahabharat GK Question Answer in Hindi महाभारत से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न Mahabharat GK Quiz in Hindi pdf Mahabharata Quiz Questions and Answers Mahabharat Arjun Information in Hindi Mahabharat Multiple Choice Questions and Answers पांडव पुराण के प्रश्न उत्तर महाभारत से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *