Loco Pilot Model Paper In Hindi

Loco Pilot Model Paper In Hindi

Loco Pilot की तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि की जरूरत पड़ेगी. जिससे कि वह अपनी परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से कर पाए. Loco Pilot की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में loco pilot model paper in Hindi Loco Pilot Syllabus Railway Assistant Loco Pilot Solved Papers Railway Loco Pilot से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं. यह प्रश्न हर बार Loco Pilot की परीक्षा में पूछे जाते है .इसलिए इन प्रश्नों को आप अच्छे से याद करे ,यह आपके लिए बहुत फायदेमंद होंगे

1. इंजन वाल्व का फेस वाल्व रिफेसिंग मशीन द्वारा ठीक किया जाता है.
2. मैग्नेटिक टेप स्टोरेज मीडिया मात्र सेक़वेन्सियल एक्सेस प्रदान करता है .
3. लकड़ी के कार्य/स्टील में रंगाई कार्य हेतु मापन की इकाई वर्ग मीटर है.
4. फोर्ज वेल्डिंग में तापक्रम 1200 डिग्री सेल्सियस होता है.
5. C.I. इंजन स्थिर दाब चक्कर पर कार्य करता है.
6. जब गति किसी द्रव द्वारा संचारित होती है तो यह द्रवीय लिंक कहलाता है.
7. आर्गन का उबलांक 185.7 डिग्री सेल्सियस होता है.
8. एक बॉयलर में यदि फार नेस (भट्टी) क्षेत्र पूरा पानी से घिरा हो तो यह आंतरिक अग्नि बायलर कहलाता है.
9. कंप्यूटर में सूचना डिजिटल डाटा के रूप में सेट होती है.
10. मैगनीज स्टील में मैगनीज की मात्रा 12% होती है.

11. बलों के त्रिभुज नियम से परिणामी बल से दो बलों का मान ज्ञात किया जाता है.
12. एक अच्छे टांके का जोड़ चिकना साफ और चमकीला होगा.
13. जब कहीं किसी जॉब पर नंबर डालना हो तो नंबर पंच का प्रयोग करते हैं.
14. डीजल इंजन में लुब्रिकेंट घर्षण घिसाव कम करने के लिए प्रयोग होता है.
15. कम्यूटेटर सेगमेंट्स के बीच माइका इंसुलेशन होता है
16. कार्बन माइक्रोफोन के लिए बैटरी का होना आवश्यक है.
17. बिग एंड वायरिंग में कांस्य धातु प्रयोग होती है.
18. पेट्रोल इंजन में संपीड़न अनुपात बढ़ाने से प्रस्फोटन प्रवृत्ति घटती है.
19. रोधन प्रतिरोध मापने के लिए सबसे अच्छा विकल्प में मेग्गर होता है .
20. ड्रिल की शेंक स्ट्रट होती है.

21. विभिन्न वेटिंग की धारा और वोल्टेज मल्टी प्लायर के प्रयोग के लिए वाटमीटर उपलब्ध होते हैं .
22.वेन्टूरीमापी अपसारी भाग की लंबाई उसके अभिसारी भाग की लंबाई की तुलना में अधिक होती है.
23. स्पुर गियर के मुकाबले हेलिकल गियर अधिक निर्विहत चलते हैं.
24. रंगीन पिक्चर ट्यूब में इलेक्ट्रॉन-गन्स की संख्या 3 होती है.
25. कर्तन गेज में पिन के स्थान पर इस्पात का एक कर्तन चाकू लगा रहता है.
26. डीजल इंजन में डीजल कंप्रेसर द्वारा जलता है.
27. 24 दांतो के स्पर गियर हेतु डायरेक्ट इंडेक्सिंग प्रयोग करते है .
28. सरलपट्टी पैमाना इंजीनियर का इस्पाती पैमाना कहा जाता है.
29. कास्ट आयरन की चिपिंग करते समय कटिंग एंगल 60 डिग्री होता है.
30. जो किसी वैद्युतिक राशि कि केवल उपस्थिति दर्शाते हैं वह एब्सोल्यूट यंत्र होते है.

31. कोटर जोड़ में कोटर 1 in 24 टेपर रखा जाता है .
32. अनुप्रस्थ काट आरी में दांत का गुलट कोण 60 डिग्री होता है.
33. सेंट्रीफ्यूगल पंप में प्रयोग होने वाले डिस्क को फ्लाई डिक्स कहते हैं.
34. आयन धारा का प्रवाह एनोड से कैथोड की ओर होता है .
35. रिविटिंग 2 प्रकार के होते है .
36. ऑटोमोबाइल्स में प्रयोग होने वाले गियर क्रोम मैगनीज स्टील धातु के बने होते है.
37. टी-स्क्वायर के लिए महोगना लकड़ी प्रयोग होती है.
38. ड्राइंग की क्वालिटी ज्ञान बुद्धि मेटेरियल की क्वालिटी अच्छे यंत्र तत्वों पर निर्भर करती है.
39. गरारी होब एक ऐसा रूपित भूमिकर्तकं है जिसकी परिधि पर कुंडलिनी दांत कटे रहते हैं.
40. टेलीफोन में डायल टोन की 33 Hz फ्रीक्वेंसी होती है .

41. द्रवीय टरबाइन व युक्ति है जो जल ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करती है.
42. एलुमिनियम के लिए कटिंग स्पीड 40 से 60 फुट/मिनट है.
43. इलेक्ट्रोलाइट के कैपेसिटर दो प्रकार के होते हैं.
44. मैगर का प्रयोग उच्च इंसुलेशन रजिस्टेंस मापने के लिए किया जाता है.
45.इंजेक्शन का कार्य किसी भी बहने वाली वस्तु को सीमित स्थान में दबाव के साथ प्रेस करना है.
46. स्पार्क प्लग गैप 0.3 से 0.7 मिमी में रखा जाता है .
47. यदि आपने कोई मीनू खोला है और फिर आप कोई ऑप्शन सेलेक्ट नहीं करना चाहते तो मीनू टाइटल को फिर से क्लिक करें या मीनू को बंद करने के लिए इस्केप बटन को दबाएं
48. निकास शोर को कम करने के लिए प्रयुक्त युक्ति को मफलर कहते हैं.
49. मेंगर जेनरेटर और ओम मीटर का मिश्रण है.
50. इगनिशन सिस्टम के प्राइमरी सर्किट बैटरी से संबंधित है.

51. प्लग गेज का प्रयोग छेद की माप जांचने के लिए होता है.
52. लंबाई का यूनिट मीटर है.
53. डायोड में पीने के पास कैथोड बिंदु दर्शाता है.
54. इंजन अत्यधिक आवाज करता है क्योंकि गजन पिन और स्माल बियरिंग घिस गए .
55. एक जूल का एक न्यूटन/मीटर होता है.
56. एक 9 फेज रोटरी कनवर्टर में स्लिप रिंग की संख्या 9 होगी .
57. वीड का ऊपरी तल उत्तल होना चाहिए.
58. इनोडोरस पेन्ट में पॉलीविनाइल एसीटेट रेजिन होता है.
59. 1 सेमी = 0.394 इंच
60. स्पार्क इंजन इगनीशन क्वायल का कार्य स्पार्क प्लग को उच्च वोल्टता देना होता है.

61. अभ्रक का विशिष्ट प्रतिरोध बहुत कम होता है.
62. प्रारंभ में किसी 3- फेज प्रेरण मोटर में पश्य विद्युत वाहक बल का मान शून्य होता है .
63. बैटरी की फुल डिस्चार्ज के समय स्पेसिफिक ग्रेविटी 1.285 से 1.250 रहती है.
64. दी ब्लॉक का प्रयोग बेलनाकार आकार के वस्तु के ऊपर निशान लगाने के लिए किया जाता है.
65. यूनिवर्सल मार्किंग ब्लॉक के नीचे सर्फेस पर V आकार की शेप कटी होती है .
66. लोहा पदार्थ सबसे कम प्रत्यास्थ है.
67. बैरल पर 0 से 10 तक की दूरी पर चिन्ह रहते हैं.
68. रेफ्रिजरेशन प्रेशर में कंप्रेसर रेशो एब्सोल्यूट डिस्चार्ज प्रेशर से एब्सोल्यूट सेक्शन प्रेशर का रेशों है
69. हैक्सा में ब्लेड की सेटिंग आगे की ओर करते हैं.
70. यदि आप अपने डेस्कटॉप पर एक आइकन को मूव करना चाहते हैं तो इसे ड्रैगिंग कहते हैं.

71. मोटर स्कूटर एवं वायुयानों फुहार प्रलेपन विधि द्वारा पेंट किया जाता है.
72. एब्जोर्प्शन रेफ्रिजरेशन सिस्टम में लिथियम क्लोराइड एब्जोर्बेंट होता है
73. बैड कास्ट आयरन धातु का बना था.
74. एनीलिंग करने का मुख्य उद्देश्य मशीनिंग गुणों में सुधार लाना है.
75. साधारणतया पाइप वाटर हेमरिंग से कटते हैं.
76. पंप लाइन में सुपर चार्जर का सब कार्य मिश्रण का दाब बढ़ाना है .
77. प्रवर्धन की बैंड विड्थ घटाकर तापीय शोर कम किया जाता है .
78. ड्रिल का पॉइंट भाग वास्तव में कटिंग करता है.
79. पल्स ट्रांसफार्मर में प्रयोग होने वाली क्रोड फेराइट क्रोड है.
80.रीमर औजारी मिश्र धातु के सामान्यतः बनाए जाते है.

ALP Math Question In Hindi

इस पोस्ट में आपको assistant loco pilot exam paper 2014 in hindi assistant loco pilot previous year question paper download pdf in hindi rrb alp question paper in hindi pdf railway assistant loco pilot solved papers in hindi railway assistant loco pilot solved papers by kiran prakashan pdf loco pilot paper in hindi से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर एक लाइन में दिए है .अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं और अगर आपको यह सोल्ड पेपर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

1 thought on “Loco Pilot Model Paper In Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top