Samanya Gyan

बिहार के राज्‍यपालों की सूची | List of Governors of Bihar in Hindi

बिहार के राज्‍यपालों की सूची | List of Governors of Bihar in Hindi

बिहार के राज्यपाल की लिस्ट स्वतंत्रता से अब तक – बिहार के वर्तमान राज्यपाल फागू चौहान है। बिहार के प्रथम राज्यपाल का नाम जयरामदास दौलतराम है।राज्यपाल की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा पांच वर्ष के लिए की जाती है।राज्यपाल केंद्र सरकार का प्रतिनिधि होता है और केंद्र में राष्ट्रपति की तरह राज्यों में कार्यपालिका की शक्ति उसके अंदर निहित होती है। आज कोई भी बिहार राज्य का एग्जाम हो उसके अंदर बिहार के राज्यपाल के बारे में अक्सर पूछ लिया जाता है .इसलिए आप नीचे दी गई सूची को अच्छी तरह से देखे .

वर्तमान में बिहार के नये राज्यपाल श्री फ़ागु चौहान जी है जो बिहार के 29वें राज्यपाल है. स्वतंत्र भारत के बिहार राज्य के प्रथम राज्यपाल जयरामदास दौलतराम थे जिनका कार्यकाल 15 अगस्त 1947 से 11 जनवरी 1948 तक था.

बिहार के राज्यपालों की लिस्ट |List of Governors of Bihar

क्रम. नाम कब से कब तक
1 जयरामदास दौलतराम 15 अगस्त 1947 11 जनवरी 1948
2 माधव श्रीहरी अनी 12 जनवरी 1948 14 जून 1952
3 आर. आर. दिवाकर 15 जून 1952 5 जुलाई 1957
4 जाकिर हुसैन 6 जुलाई 1957 11 मई 1962
5 एम. ए. एस. अयंगर 12 मई 1962 6 दिसम्बर 1967
6 नित्यानंद कानूनगो 7 दिसम्बर 1967 20 जनवरी 1971
पदासिन न्यायमूर्ति यु. एन. सिन्हा (पदासिन) 21 जनवरी 1971 31 जनवरी 1971
7 देवकांत बरुआ 1 फरवरी 1971 4 फरवरी 1973
8 रामचंद्र धोंडीबा भंडारे 4 फरवरी 1973 15 जून 1976
9 जगन्नाथ कौशल 16 जून 1976 31 जनवरी 1979
पदासिन न्यायमूर्ति के. बी. एन. सिंह (पदासिन) 31 जनवरी 1979 19 सितम्बर 1979
10 अख्लाकुर रहमान किदवई 20 सितम्बर 1979 15 मार्च 1985
11 पि. वेंकट्टूसुब्बैया 15 मार्च 1985 25 फरवरी 1988
12 गोविंद नारायण सिंह 26 फरवरी 1988 24 जनवरी 1989
पदासिन न्यायमूर्ति दीपक कुमार सेन (पदासिन) 24 जनवरी 1989 28 जनवरी 1989
13 आर. डी. प्रधान 29 जनवरी 1989 2 फरवरी 1989
14 जगन्नाथ पहाड़िया 3 मार्च 1989 2 फरवरी 1990
पदासिन न्यायमूर्ति जी. जी. सोहोनी (पदासिन) 2 फरवरी 1990 16 फरवरी 1990
15 मोहम्मद सलीम 16 फरवरी 1990 13 फरवरी 1991
पदासिन B. Satya Narayan Reddy (acting) 14 फरवरी 1991 18 मार्च 1991
16 मोहम्मद शफी कुरैशी 19 मार्च 1991 13 अगस्त 1993
2nd अख्लाकुर रहमान किदवई (दुबारा) 14 अगस्त 1993 26 अप्रैल 1998
17 सुन्दर सिंह भंडारी 27 अप्रैल 1998 15 मार्च 1999
पदासिन न्यायमूर्ति बी. एम. लाल (पदासिन) 15 मार्च 1999 5 अक्टूबर 1999
पदासिन सूरज भान (पदासिन) 6 अक्टूबर 1999 22 नवम्बर 1999
18 वि. सी. पाण्डेय 23 नवम्बर 1999 12 जून 2003
19 एम. आर. जोइस 12 जून 2003 31 अक्टूबर 2004
पदासिन वेद प्रकाश मारवाह (पदासिन) 1 नवम्बर 2004 4 नवम्बर 2004
20 बूटा सिंह 5 नवम्बर 2004 29 जनवरी 2006
21 गोपालकृष्ण गाँधी 31 जनवरी 2006 21 जून 2006
22 आर. एस. गवई 22 जून 2006 9 जुलाई 2008
23 रघुनंदन लाल भाटिया 10 जुलाई 2008 28 जून 2009
24 देवानंद कुँवर 29 जून 2009 21 मार्च 2013
25 डी. वाई. पाटिल 22 मार्च 2013 26 नवम्बर 2014
पदासिन केशरी नाथ त्रिपाठी (पदासिन) 27 नवम्बर 2014 15 अगस्त 2015
26 राम नाथ कोविंद 16 अगस्त 2015 20 जून 2017
पदासिन केशरी नाथ त्रिपाठी (पदासिन) 20 जून 2017 29 सितम्बर 2017
27 सत्यपाल मालिक 30 सितम्बर 2017 23 अगस्त 2018
28 लालजी टंडन 23 अगस्त 2018 28 जुलाई 2019
29 फागु चौहान 29 जुलाई 2019 अभी पद पर है

इस पोस्ट में बिहार के राज्‍यपालों की सूची – List of Governors of Bihar in Hind Bihar Rajyapal List 2021 बिहार के नए राज्यपाल,बिहार के राज्यपाल का नाम तथा राज्यपालों की सूची बिहार के राज्यपाल की जीवनी बिहार का राज्यपाल कौन है 2019 बिहार के प्रथम राज्यपाल कौन थे,List of Governors of Bihar ,bihar ke rajyapaal ,Bihar Governor List बिहार के राज्यपाल कौन है 2020 से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *