लाभ हानि निकालने की शार्ट ट्रिक SSC IBPS के लिए
लाभ हानि निकालने की शार्ट ट्रिक SSC IBPS के लिए
लाभ और हानि के बारे में हमे 5 वीं छठी क्लास से पढाया जाता है .आज अधिकतर प्रतियोगी परीक्षाओं मे लाभ और हानि के बारे बहुत से प्रश्न पूछे जाते है .इसलिए अगर कोई उम्मीदवार किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो उसे लाभ और हानि के बारे में जानकारी जरूर होनी चाहिए .अगर आपको लाभ और हानि के बारे में पता होगा तभी आप इनके प्रश्नों को हल कर सकते है .और लाभ और हानि के के बारे में जानकारी हमारे सामान्य ज्ञान के लिए भी बहुत आवश्यक है .इसलिए आज हमने इस पोस्ट में लाभ और हानि के बारे में बताया है कि लाभ और हानि क्या होता है ,लाभ और हानि के प्रश्नों को कैसे निकालते है लाभ और हानि के सूत्र लाभ और हानि के सवाल.इसलिए आप इस पोस्ट को ध्यान से देखे .नीचे आपको लाभ और हानि के बारे में पूरी डिटेल में बताया गया है .
लाभ हानि निकालने की शार्ट ट्रिक SSC IBPS के लिए – ये कुछ महत्वपूर्ण जानकारी है जो आप के सामान्य ज्ञान के लिए जरुरी है .और साथ ही साथ ये सब जानकारी एग्जाम मे भी पूछी जाती है .तो इन्हें अच्छे से याद करे और दुसरो के साथ इसे शेयर करे . और अगर आपके पास भी है कोई खास जानकारी तो हमें कमेंट्स में बताये .
लाभ और हानि – लाभ और हानि शब्द मुख्य रुप से व्यापार में इस्तेमाल किए जाते है.प्रत्येक व्यापार का उद्देश्य लाभ कमाना है.लाभ और हानि से सम्बंधित सभी तरह के प्रश्नो को हल करने से पहले निम्नलिखित बातों को जानना आवश्यक है.
कोई वस्तु जिस मूल्य पर खरीदी जाती है.उसे उस वस्तु का लागत मूल्य या क्रय मूल्य (Cost Price) कहते है. इसे क्रय मूल्य (C.P) द्वारा भी निर्दिष्ट किया जाता है.
कोई वस्तु जिस मूल्य पर बेची जाती है. उसे उस वस्तु का विक्रय मूल्य (Sale price) कहते है. इसे विक्रय मूल्य द्वारा भी निर्दिष्ट किया जाता है.
1. किसी वस्तु को 524 रूपये में बेचने से उतना लाभ होता हैं जितना उसे 452 रूपये में बेचने से हानि होती हैं उस वस्तु का क्रय मुल्य कितना हैं।
Trick- जितना+उतना/2 मतलब,
जितना 452+उतना 524/2
= 452+524/2
= 976/2
= 488
(जहां भी, जितना लाभ, उतनी हानि या जितनी हानि, उतना लाभ दिख जाये, (जितना+उतना/2) ट्रिक लगा दो )
हमेशा याद रखे लाभ और हानि का प्रतिशत (%) हमेशा क्रय मूल्य पर निकलता है
लाभ = विक्रय – क्रय मूल्य
हानि = क्रय मूल्य – विक्रय
1. एक आदमी सामान खरीदने में 5 % और बेचने में 20 % की हेराफेरी करता है ,तो उसे कितना लाभ मिलेगा.
2. कोई आदमी 16 रूपए में 9 आम लेकर 20 रूपए के 11 बेच देता ,तो उसे कितना लाभ या हानि होगा
3- कोई बईमान दुकानदार सामान को क्रय मूल्य पर बेचने का दावा करता है 1 किलोग्राम के स्थान पर 960 ग्राम बेचता है उसे कितने % लाभ होगा

4- एक दुकनदार 10% लाभ लेकर चावल बेचता है एवं जिस बटखरे का प्रयोग करता है वह 20 % कम है कुल % लाभ क्या है

5- एक विक्रेता 1 किलोग्राम के बटखरे की जगह 840 ग्राम का बटखरा प्रयोग करता है उसका वास्तविक % लाभ या हानि ज्ञात करें

1 जब वह अपनी वस्तु को क्रय मूल्य पर 4% की हानि सहकर बेचता है

2- जब वह अपनी वस्तु को 4% लाभ लेकर बेचता है

6- यदि दो बैल में से प्रत्येक को 4575 रु. में बेचा गया हो तथा एक पर 15 % लाभ तथा दूसरे पर 15 % हानि बेचा जाये तो % हानि होगी

7- एक दुकानदार माल खरीदने में 5% की तथा बेचने में भी 20 % की बेईमानी करता है % लाभ कितना होगा

8- एक गाय को 760 रु. में बेचने से उतना ही लाभ होता है जितना 540 में बेचने से हानि होती है तो उसका क्रय मूल्य क्या है ?

9- किसी वस्तु को 20 % हानि के बदले 15 % लाभ पर बेचने से 70 रु. अधिक मिलते है तो उस वस्तु का क्रय मूल्य होगा

10. एक वस्तु को 250 रु.में बेचने से 25% लाभ होता है तो उसे कितने रु. में बेचे कि 20 % हानि हो

- 7 रु.
- 6 रु.
- 5 रु.
- 4 रु.
उत्तर. 5 रु.
- 20 %
- 16 %
- 22 %
- 25 %
उत्तर. 20 %
- 15.50 रु.
- 20.15 रु.
- 18.75 रु.
- 17.50 रु.
उत्तर. 18.75 रु.
- 2300 रु.
- 2400 रु.
- 2475 रु.
- 2800 रु.
उत्तर. 2400 रु.
- 170.75 रु.
- 169.50 रु.
- 160.50 रु.
- 174.75 रु.
उत्तर. 169.50 रु.
- 16%
- 20%
- 18%
- 17%
उत्तर. 20%
- 6% लाभ
- 5% लाभ
- 8% हानि
- 4% हानि
उत्तर. 5% लाभ
- 4100 रु.
- 4200 रु.
- 3890 रु.
- 4400 रु.
उत्तर. 4200 रु.
- 20%
- 16%
- 25%
- 30%
उत्तर. 25%
- 23.8%
- 34.5%
- 37.6%
- 24.8%
उत्तर. 24.8%
- 20 रु.
- 30 रु.
- 25 रु.
- 35 रु.
उत्तर. 20 रु.
- 15550 रु.हानि
- 15550 रु.लाभ
- 15000 रु. हानि
- 15000 रु. लाभ
उत्तर. 15000 रु. हानि
- 22550 रु.
- 22225 रु.
- 22000 रु.
- 22500 रु.
उत्तर. 22500 रु.
- 100 रु. हानि
- 100 रु. लाभ
- 150 रु. हानि
- 150 रु. लाभ
उत्तर. 100 रु. लाभ
- 25 रु.
- 20 रु.
- 30 रु.
- 35 रु.
उत्तर. 30 रु.
- 550 रु.
- 525 रु.
- 500 रु.
- 575 रु.
उत्तर. 550 रु.
- 40 रु.
- 45 रु.
- 48 रु.
- 50 रु.
उत्तर. 48 रु.
- 6 रु. A
- 5.50 रु.
- 6.25 रु.
- 5 रु.
उत्तर. 6 रु.
- 250 रु.
- 200 रु.
- 240 रु.
- 225 रु.
उत्तर. 240 रु.
इस पोस्ट में आपको लाभ और हानि के सवाल pdf लाभ हानि के प्रश्न pdf लाभ और हानि के सूत्र लाभ हानि के सवाल pdf लाभ हानि प्रश्न उत्तर लाभ हानि की ट्रिक लाभ हानि के सूत्र pdf लाभ हानि की ट्रिक pdf लाभ हानि की ट्रिक pdf लाभ हानि के प्रश्न लाभ और हानि के सूत्र लाभ और हानि के सवाल pdf लाभ हानि के सवाल pdf लाभ हानि के प्रश्न pdf लाभ हानि के सूत्र pdf लाभ हानि की ट्रिक pdf लाभ हानि के प्रश्न लाभ और हानि के सूत्र लाभ और हानि के सवाल pdf लाभ हानि के सवाल pdf लाभ हानि के प्रश्न pdf लाभ हानि के सूत्र pdf profit and loss formulas profit and loss tricks profit and loss problems profit and loss mathematics से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है अगर आपको यह फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके बताएं.
yes
Your village name
Address nakata post kalana dist maizapur
It,s amazing question i love this question
Sir mujhe to apka labha Hani ka short trick bahut achhi lagi bhagavan kare appka dimag ese hi chale taki ham students ki help ho sake thank you sir ji