Solved Paper

KVS PRT Exam Solved Paper In Hindi

KVS PRT Exam Solved Paper In Hindi

केवीएस पीआरटी सॉल्वड पेपर इन हिंदी – TGT ,PGT ,PRT की भर्ती हर साल अलग अलग राज्यों में निकलती रहती है .आज हम PRT के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आया है जो पिछले वर्ष KVS PRT की परीक्षा में पूछे गए थे. जो उम्मीदवार KVS PRT question paper की तलाश कर रहे .उन सभी उम्मीदवार के लिए इस पोस्ट में KVS PRT solved question paper दिया गया है .जिसे आप खुद भी हल कर सकते हैं और अपनी तैयारी को बेहतर कर सकते हैं और साथ में ही इसके उत्तर दिए गए हैं जिससे आपको इसका सही उत्तर भी मिल जाएगा.

बिंदुसार का पुत्र कौन था?
(1) अशोक
(2) चन्द्रगुप्त
(3) बिंबसार
(4) अजातशत्रु
Answer
अशोक
नमक सत्याग्रह कहाँ पर समाप्त हुआ था?
(1) दांडी
(2) सूरत
(3) अहमदाबाद
(4) साबरमती
Answer
दांडी
रमन प्रभाव किसने दिया?
(1) गैलीलियो गैलिली
(2) सी.वी. रमण
(3) मेरी क्यूरी
(4) इनमें से कोई नहीं
Answer
सी.वी. रमण
बास्केटबॉल टीम में कितने खिलाडी होते हैं?
(1) 3
(2) 4
(3) 5
(4) 6
Answer
5
रबीन्द्रनाथ टैगोर की ‘गीतांजलि’ ……………का संग्रह है।
(1) उपन्यास
(2) नाटकों
(3) कविताओं
(4) छोटी कहानियाँ
Answer
कविताओं
निम्नलिखित में से कौन ‘भारत रत्न पुरस्कार’ के प्राप्तकर्ता नहीं हैं?
(1) नेल्सन मंडेला
(2) राजीव गांधी
(3) सचिन तेंदुलकर
(4) मेजर ध्यानचंद
Answer
मेजर ध्यानचंद
घुटनों का जोड़ ………..होता है।
(1) धुरी सन्धि
(2) कोर सन्धि
(3) कन्दुक खल्लिका सन्धि
(4) विसर्पण सन्धि
Answer
कोर सन्धि
निम्नलिखित में से कौन-सी आर्थिक गतिविधि/गतिविधियाँ प्राथमिक क्षेत्र के अंतर्गत आती है/हैं?
I. बैंक सेवाएँ
॥. डेरी
III. परिवहन
(1) केवल।
(2) केवल ॥
(3) केवल ||
(4) । तथा ॥ दोनों
Answer
केवल ॥
निम्नलिखित में से किस क्षेत्र को सेवा क्षेत्र भी कहा जाता
(1) प्राथमिक क्षेत्रक
(2) द्वितीयक क्षेत्रक
(3) तृतीयक क्षेत्रक
(4) चतुर्मागात्मक क्षेत्रक
Answer
तृतीयक क्षेत्रक
पंचायती राज व्यवस्था शासन के कितने स्तरों में विभाजित है?
(1) 1
(2) 2
(3) 3
(4) 4
Answer
3
“अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता” किस मौलिक अधिकार के अंतर्गत आती है?
(1) समानता का अधिकार
(2) स्वतंत्रता का अधिकार
(3) सांस्कृतिक और शैक्षणिक अधिकार
(4) संवैधानिक उपचार का अधिकार
Answer
स्वतंत्रता का अधिकार
‘निदर अ हॉक नोर अ डाव’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(1) ब्रायन में
(2) डेविड जे आयशर
(3) खुर्शीद महमूद कसूरी
(4) कपिल इशापुरी
Answer
खुर्शीद महमूद कसूरी
बिम्सटेक दक्षिण एशिया तथा दक्षिण पूर्व एशिया के कितने देशों से निर्मित एक उप-क्षेत्रीय संगठन है?
(1) 5
(2) 7
(3) 11
(4) 15
Answer
7
भारत का कौन-सा पड़ोसी देश दुनिया का पहला पूर्णतः कार्बनिक देश है?
(1) श्रीलंका
(2) भूटान
(3) म्यांमार
(4) मालदीव
Answer
भूटान
बैंक सेवाएँ आर्थिक गतिविधि के किस क्षेत्र के अंतर्गत आती हैं?
(1) प्राथमिक क्षेत्रक
(2) द्वितीयक क्षेत्रक
(3) तृतीयक क्षेत्रक
(4) चतुर्मागात्मक क्षेत्रक
Answer
तृतीयक क्षेत्रक
निम्नलिखित में से कहाँ कानून बनाने का प्रस्ताव पेश किया जा सकता है?
(1) केवल लोक सभा
(2) केवल राज्य सभा
(3) लोक सभा तथा राज्य सभा दोनों
(4) न तो लोक सभा न ही राज्य सभा
Answer
लोक सभा तथा राज्य सभा दोनों
किस मौलिक अधिकार के तहत ‘मानव व्यापार’ निषेध है?
(1) समानता का अधिकार
(2) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(3) संवैधानिक उपचार का अधिकार
(4) सांस्कृतिक और शैक्षणिक अधिकार सामान्य बुद्धिमत्ता त
Answer
शोषण के विरुद्ध अधिकार
मैं अपने घर से कार्य स्थल पर जाने के लिए किराए पर एक टैक्सी लेता हूँ। शहर के किराया प्रणाली के अनुसार, पहले किलोमीटर के लिए मुझे 125 किराया देना होगा और उसके बाद के सभी किलोमीटर के लिए मुझे 16 प्रति किलोमीटर किराया चुकाना होगा। यदि मेरा कार्यस्थल मेरे घर से 10 किमी दूर है, तो मुझे कितने रुपये का भुगतान करना होगा?
(1) ₹64
(2) ₹89
(3) ₹90
(4) ₹79
Answer
₹79
अक्षरों का कौन-सा समूह खाली स्थानों पर क्रमवार रखने से दी गई अक्षर श्रृंखला को पूरा करेगा NOPQNPPNOPQ
(1) O P Q P
(2) P O Q P
(3) P Q Q P
(4) P O N Q
Answer
P O Q P
एक आदमी पिक्चर देखने के लिए अपने दफ्तर से मोटरसाइकिल से निकलता है। वह 50 किमी पूर्व दिशा में मोटरसाइकिल चलाता है। फिर दाएं मुड़कर आगे 24 किमी चलता है। अंत में, वह पश्चिम दिशा में मुड़ता है और आगे 43 किमी तक मोटरसाइकिल चलाता है और सिनेमा घर पहुँच जाता है। तो उसके दफ्तर से सिनेमाघर के बीच की न्यनतम दरी क्या है?
(1) 15 किमी
(2) 31 किमी
(3) 25 किमी
(4) 10 किमी
Answer
25 किमी
रमन, सुनैना के पिता हैं और सुनैना, विदुर की पत्नी है। सक्षम, विदुर के पिता के पिता हैं। सक्षम, सुनैना से कैसे संबंधित है?
(1) ससुर
(2) दादा ससुर
(3) बेटा
(4) पति
Answer
दादा ससुर
सुरभि और नीरजा की आयु क्रमशः 6:7 के अनुपात में है। 6 वर्ष बाद, उनकी आयु का अनुपात 15 : 17 होगा। नीरजा की उम्र कितनी है?
(1) 24 वर्ष
(2) 32 वर्ष
(3) 26 वर्ष
(4) 28 वर्ष
Answer
28 वर्ष
41 से विभाज्य 5 अंकों की सबसे छोटी संख्या ……….है?
(1) 10054
(2) 10041
(3) 10004
(4) 41000
Answer
10004
दो व्यक्ति किसी काम को 9 दिनों में पूरा कर सकते हैं। 12 दिनों में दो गना काम को परा करने के लिए कितने अधिक व्यक्तियों की आवश्यकता होगी?
(1) 3
(2) 2
(3) 4
(4) 1
Answer
3
एक साधारण ब्याज दर से ₹2100 की राशि 2 साल में ₹2352 हो जाती है। यदि ब्याज दर में 1% की कमी की जाती है, तो 2 साल में नया ब्याज कितना होगा?
(1) ₹210
(2) ₹220
(3) ₹242
(4) ₹252
Answer
₹210
एक भाजक, भागफल का 50 गुना और शेष का 10 गुना है। यदि भागफल 32 है, तो भाज्य क्या है?
(1) 51000
(2) 51360
(3) 61000
(4) 61520
Answer
51360
एक आदमी का जन्म 1896 ई. में हुआ। यदि वर्ष x2 ई. में उसकी उम्र x-4 थी, तो x का मान क्या है?
(1) 44
(2) 42
(3) 40
(4) 36
Answer
44

1 2 3 4 5Next page

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *