नौकरी

Jharkhand Post Office 2017 Recruitment

Jharkhand Post Office 2017 Recruitment

Jharkhand Postal Circle Recruitment 2017 ने Gramin Dak Sevak (GDS) से संबंधित 1236 Vacancies के बारे में नोटिफिकेशन जारी किया है .जो भी उम्मीदवार Gramin Dak Sevak (GDS) विभाग में नौकरी पाना चाहता है उसके लिए यह मौका बहुत अच्छा है.उम्मीदवार अपना आवेदन ऑनलाइन फॉर्म appost.in/gdsonline से भर सकता है .उम्मीदवार अपना फॉर्म 19 दिसंबर (14th January 2018) तक अप्लाई कर सकता है ,इसके बाद उम्मीदवार का फॉर्म अप्लाई नहीं किया जाएगा .इसलिए उम्मीदवार को अपना आवेदन पत्र 19 दिसंबर(14th January 2018) तक जमा करवाना होगा .आवेदन करने से पहले, आवेदकों को पहले झारखंड जीडीएस पात्रता मानदंडों की जांच करने के लिए सलाह दी जाती ,क्योकि यदि आप शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा के अनुसार पात्र नहीं है तो आप यह फॉर्म नहीं भर सकते .

जो उमीदवार  Jharkhand GDS Vacancies 2017 के लिए फॉर्म भरना चाहता है उसे उन्हें सलाह दी जाती है कि पहले वह इसके बारे में सभी जानकारी पुरे ध्यान से पढ़े .इसके बाद ही अपना फॉर्म अप्लाई करे .हमने Jharkhand Postal Circle Recruitment 2017 की Vacancy की जानकारी के बारे में नीचे बताया गया है ,जैसे झारखण्ड पोस्ट ऑफिस रिक्रूटमेंट 2017, झारखण्ड पोस्ट ऑफिस रिजल्ट 2017  पोस्टमैन, jharkhand post office result 2018, ranchi post office, postman mail guard jharkhand, झारखण्ड पोस्ट ऑफिस रिक्रूटमेंट २०१८  परीक्षा तिथियां, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, परीक्षा ऑनलाइन, पैटर्न, पाठ्यक्रम, चयन प्रक्रिया आदि के बारे में सभी आवश्यक और महत्वपूर्ण जानकारी का उल्लेख नीचे बताया गया है

Jharkhand Postal Circle 2017 Vacancy Details

Gramin Dak Sevak के पद के लिए Jharkhand Post office ने 1236 vacancies नोटिफिकेशन जारी किया है . इसलिए, हमने Jharkhand Post Office Vacancy 2017 से संबंधित पूरी डिटेल नीचे दी गई है .

  • द्वारा आयोजित : झारखंड डाकघर
  • परीक्षा का नाम : झारखंड डाकघर / झारखंड डाक सर्किल 2017
  • पोस्ट का नाम : ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस)
  • रिक्तियों की कुल संख्या : 1236

Jharkhand GDS Category Wise Vacancy Details:

Cetegory Number of Vacancies
General / UR 592
ST 290
SC 161
PH-VH 7
PH-OH 25
PH-HH 16
OBC 145
Total 1236

Jharkhand Post Office 2017 Eligibility Criteria

जो भी उम्मीदवार  Jharkhand Gramin Dak Sevak Vacancy 2017 के लिए आवेदन करना चाहते हैं ,उन्हें पहले Jharkhand Postal Circle के लिए उसकी शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा के बारे में पढना होगा .इसके बाद ही उम्मीदवार को अपना फॉर्म अप्लाई करना चाहिए .

Educational Qualification:- जो उम्मीदवार  Jharkhand Postal Circle GDS Jobs 2017 के लिए इच्छुक है वह दसवीं कक्षा में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास होना चाहिए.

Age Limit:-  20 नवंबर 2017 तक Jharkhand Gramin Dak Sevak posts के लिए फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार की उच्चतम आयु 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए.आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट सरकार के नियमों के अनुसार  होगी .ओबीसी के लिए 3 साल, 5 साल एससी / एसटी के लिए और पीएच के लिए 10 साल

Computer Knowledge: -जो उम्मीदवार आवेदन करना  चाहता है उसे  कंप्यूटर ज्ञान होना चाहिए.  उसे एक मान्यता प्राप्त कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान से कम से कम 60 दिनों के लिए मूल कंप्यूटर प्रशिक्षण का प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने की आवश्यकता है .

Residence:-  जो उम्मीदवार चुने गए है उसे एक महीने के भीतर शाखा डाकघर गांव में अपने निवास के लिए जाना होगा .उम्मीदवार को  इस पद के लिए  20 नवंबर 2017 को 18 से 40 वर्ष की आयु के चने जाएँगे .

Note:- Jharkhand Post Office 2017 पात्रता मानदंड के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक अधिसूचना पढ़नी चाहिए

Jharkhand Post Office 2017 Important Dates

Events Dates
Jharkhand GDS Notification 2017 Declaration Date 20th November 2017
Starting Date of Jharkhand Post Office Application Form 2017 20th November 2017
Last Date to Submit Jharkhand Postal Circle Application Form 2017 19th December 2017(14th January 2018)
Jharkhand GDS Result 2017 Declaration Date Update Soon

Jharkhand Post Office Application Form 2017

Apply Online for Jharkhand Postal Circle 1236 GDS Vacancy 2017 – जो उम्मीदवार  Jharkhand Post Office Application Form 2017 ऑनलाइन जमा करना चाहता है तो वह लिंक के द्वारा सीधा आवेदन कर सकता है .आवेदन पत्र भरने की आखिरी तारीख है  1 9 दिसंबर(14th January 2018) है .इसलिए उम्मीदवार को  1 9 दिसंबर (14th January 2018) तक अपना फॉर्म  Jharkhand Gramin Dak Sevak Recruitment 2017 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ,क्योंकि इसके बाद उम्मीदवार अपना फॉर्म नहीं भर सकता .इसलिए उम्मीदवार केवल ऑनलाइन के माध्यम से अपना फॉर्म भर सकते है .वे ऑफ़लाइन  के माध्यम से आवेदन नहीं कर सकते.

How to fill Jharkhand Postal Circle 2017 Application Form?

  • सबसे पहले उम्मीदवार को official notification को पढ़े
  • फिर आपको इसकी official website -appost.in/gdsonline/ पर जाना है
  • जो उम्मीदवार पहले से registered वह Jharkhand GDS Post के “ऑनलाइन आवेदन के लिए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं
  • नए पंजीकरण के लिए Registration” पर क्लिक करे
  • और फिर Registration Number की संख्या दर्ज करें
  • आवेदन पत्र में सभी आवश्यक विवरण भरें
  • और फिर जो documents copy आवश्यक उसे अपलोड करे
  • एक बार फिर अपने आवेदन पत्र की जाँच कर ले और अपने आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लें ले

 Fill Jharkhand Post Office Application Form 2017 – Apply Online Now   

Jharkhand Post Office 2017 Application Fee

जो उम्मीदवार इसके लिए आवेदन पत्र देना चाहता है उसे Jharkhand Post Office 2017 Recruitmen के आवेदन शुल्क के लिए Rs. 100.  उम्मीदवार को भुगतान करने की आवश्यकता होती है.महिला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पीएच उम्मीदवारों को Jharkhand Post Office के नियम के अनुसार आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।

Jharkhand Postal Circle 2017 Selection Process

उम्मीदवार को इस पद को पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी . उम्मीदवार का चयन ऑनलाइन जमा आवेदनों के आधार पर नियमों के अनुसार होगा .उम्मीदवार का चयन उसकी योग्यता सूची के अनुसार किया जाएगा .चयन के लिए उम्मीदवार मानदंडों को मान्यता दी गई है .

Jharkhand Post Office Result 2017

जिस उम्मीदवार ने अपना आवेदन पत्र सफलतापूर्वक सबमिट कर लिया है.इ Jharkhand Postal Circle Result 2017 को देखने और चयन प्रक्रिया को जानने के लिए स्कोरकार्ड डाउनलोड करना होगा . आवेदकों को Jharkhand GDS Exam 2017 के बारे में जानने के लिए  official portal को बार बार देखना होगा .Jharkhand Post Office GDS Result 2017 की घोषणा के बाद यहां हम यहां एक लिंक प्रदान करेंगे ,जिससे उम्मीदवार अपना चयन प्रक्रिया को देख सकता है.

इस पोस्ट में आपको jharkhand post office vacancy 2017 , jharkhand post office result , jharkhand post office vacancy , jharkhand post office recruitment , jharkhand post office admit card , jharkhand post office result 2018 के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है अगर इसके अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं

7 Comments

  1. Sir agr hmne 256 sit k liye jo isse phle jharkhand se nikla tha apply kr chuke the to kya is bar fir se apply krna hoga

    Please help me sir

  2. Sir if i have already submitted the form in jharkhand GDS which was 256 vacany can we submit application for this post once again with same reg id and fee id
    Please reply sir

  3. Sir दो बार registration हो गया है, तो इसे दो बार online कर दिये हैं। तो इसका result kya होगा ?

  4. Sir mera Bihar ka OBC bana hua h. ..jharkhand post office ke lyea jharkhand ka hi OBC hona chahea ya phir Bihar ka chalega..

  5. sir maine 10th class me computer liya tha to jharkhand post office ke lyea computer certificate hona jaruri h..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!