CourseMock Test

ITI Mechanic Motor Vehicle Question Paper Pdf in Hindi

ITI Mechanic Motor Vehicle Question Paper Pdf in Hindi

आईटीआई मैकेनिक मोटर व्हीकल आईटीआई क्वेश्चन पेपर – मैकेनिक मोटर व्हीकल ट्रेड से डिप्लोमा करने वाले विद्यार्थियों के लिए हर साल सरकारी विभाग में जैसे कि रेलवे विभाग बस विभाग इत्यादि में नौकरियां निकलती है.इसलिए जो उम्मीदवार Mechanic Motor Vehicle से रिलेटिड प्रश्न उत्तर ढूढ़ रहे है ,उन्हें इस पोस्ट में iti mechanic motor vehicle mcq pdf iti mechanic motor vehicle question paper pdf Mechanic Motor Vehicle से संबंधित प्रश्न उत्तर दिए गए है .यह प्रश्न पहले भी परीक्षा में भी पूछे जा चुके है .इसलिए इन्हें आप अच्छे से याद करे . 

1. क्लच कवर ……. से बोल्ट के द्वारा कसा होता है।
• फ्लाई व्हील
• कार व्हील
• इंजन ब्लॉक
• क्लच डिस्क
Answer
फ्लाई व्हील
2. निम्न में से क्या इंजन तथा शेष ट्रांसमिशन सिस्टम के मध्य एंगेजमेंट तथा डिसएंगेजमेंट का निर्बाध साधन प्रदान करता है?
• क्लच
• गियर बॉक्स
• प्रोपैलर शाफ्ट
• डिफरेंशियल
Answer
क्लच
3. क्लच द्वारा पारेषित किया जा सकने वाला टॉर्क …… पर निर्भर करता है।
• घर्षण गुणांक
• स्प्रिंग फोर्स
• संपर्क सतह
• उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी
4. मकेनिकल ट्रांसमिशन निम्न क्लास का हो सकता है –
• क्लच, गियर बॉक्स तथा लाइव एक्सल ट्रांसमिशन
• क्लच, गियर बॉक्स तथा डेड एक्सल ट्रांसमिशन
• क्लच, गियर बॉक्स तथा एक्सल रहित ट्रांसमिशन
• उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी
5. ऑटोमोबाइल्स में किस प्रकार के गियर बॉक्स का उपयोग किया जाता है?
• स्लाइडिंग मेश गियर बॉक्स
• कांस्टेंट मेश गियर बॉक्स
• सिंक्रोमेश गियर बॉक्स
• उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी
6. फोर-व्हील ड्राइव वेहिकल में डिफरेंशियल ….. पर होता है।
• फ्रंट व्हील्स
• रियर व्हील्स
• फ्रंट और रियर दोनों व्हील्स
• फ्रंट या रियर किसी भी व्हील पर
Answer
फ्रंट और रियर दोनों व्हील्स
7. डिरेंशियल यूनिट में ……. होते हैं/होता है।
• एक बेवेल पिनियन
• दो बेवेल पिनियन
• तीन बेवेल पिनियन
• चार बेवेल पिनियन
Answer
दो बेवेल पिनियन
8. निम्न में से क्या हायर पेयर है?
• टर्निंग पेयर
• स्क्रू पेयर
• बेल्ट एवं पुली
• इनमें से कोई नहीं
Answer
बेल्ट एवं पुली
9. सिंपल गियर ट्रेन के लिए. वेग अनुपात, निम्न में से किसका अनुपात होता है?
• ड्राइविंग शाफ्ट की गति तथा ड्रिवेन की गति का
• ड्रिवेन शाफ्ट की गति तथा ड्राइविंग शाफ्ट की गति का
• ड्रिवेन शाफ्ट की गति तथा (ड्राइविंग शाफ्ट की गति + आइडलर गियर की गति) का
• ड्राइविंग शाफ्ट की गति तथा (ड्रिवेन शाफ्ट की गति + आइडलर गियर की गति) का
Answer
ड्रिवेन शाफ्ट की गति तथा ड्राइविंग शाफ्ट की गति का
10. सिंपल गियर ट्रेन में, आइडल गियर्स की संख्या विषम (odd) है, तो ड्रिवेन गियर की गति –
• ड्राइविंग गियर के समान होगी
• ड्राइविंग गियर के विपरीत होगी
• ड्राइविंग गियर पर मौजूद दांतों की संख्या पर निर्भर करेगी
• उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
ड्राइविंग गियर के समान होगी
11. दो समांतर तथा समतलीय शाफ्ट को कनेक्ट करने के लिए, निम्न में से किस प्रकार के गियरिंग का उपयोग किया जाता है?
• स्पर गियर
• बेवेल गियर
• स्पाइरल गियर
• इनमें से कोई नहीं
Answer
स्पर गियर
12. निम्न में से किस प्रकार के गियर ट्रेन में, पहला गियर और अंतिम गियर को-एक्सिअल होते हैं?
• सिंपल गियर ट्रेन
• कम्पाउंड गियर ट्रेन
• रिवर्टेड गियर ट्रेन
• इनमें से कोई नहीं
Answer
रिवर्टेड गियर ट्रेन
13. ट्रांसफर केस गियर बॉक्स के तुरंत बाद …….. में स्थित होता है।
• फ्रंट व्हील ड्राइव
• रियर व्हील ड्राइव
• फोर व्हील ड्राइव
• उपरोक्त सभी
Answer
फोर व्हील ड्राइव
14. निम्न में से क्या रिकूपरेशन टाइप हीट एक्सचेंजर का उदाहरण नहीं है?
• ऑटोमोबाइल रेडिएटर
• कंडेंसर
• केमिकल फैक्टरी
• हवाई जहाज का ऑयल हीटर
Answer
केमिकल फैक्टरी
15. डिस्क क्लच में, क्लच डिस्क ….. के रूप में कार्य करती है।
• ड्राइविंग मेम्बर
• ड्रिवेन मेम्बर
• न्यूट्रल मेम्बर
• इनमें से कोई एक
Answer
ड्रिवेन मेम्बर
16. निम्न कम्पोनेंट्स में से किस एक को छोड़कर शेष सभी वॉल्व ऑपरेटिंग मकेनिज्म का निर्माण करते हैं?
• पुश रॉड
• रॉकर आर्म
• वाल्व सीट
• फोर्क
Answer
फोर्क
17. इंजन शाफ्ट को गियर बॉक्स से कनेक्ट करने के लिए इनमें से किस मशीन मेम्बर का उपयोग किया जाता है?
• डिफरेंशियल
• क्लच
• फ्लाईव्हील
• प्रोपैलर शाफ्ट
Answer
क्लच
18. इनमें से किस प्रकार के क्लच पेडल की जरूरत नहीं होती है?
• सिंगल प्लेट
• मल्टी प्लेट
• सेंट्रीफ्यूगल
• कोन
Answer
सेंट्रीफ्यूगल
19. वाल्व तब खुलता है जब कैम पर कैम लोब ……. उठाता है।
• बेअरिंग
• पिस्टन
• वाल्व लिफ्टर
• वाल्व सीट
Answer
वाल्व लिफ्टर
20. इंजन इनटेक वाल्व का आकार –
• एग्जॉस्ट वाल्व के समान होता है
• एग्जॉस्ट वाल्व से छोटा होता है
• एग्जॉस्ट वाल्व से बड़ा होता है
• एग्जॉस्ट वाल्व के आकार पर निर्भर नहीं करता है
Answer
एग्जॉस्ट वाल्व से छोटा होता है
21. वाल्व क्लियरेंस का उद्देश्य होता है –
• वाल्व को फैलने देना
• वाल्व की गाइड में स्लाइडिंग होने देना
• सुनिश्चित करना कि वाल्व पूर्ण रूप से बंद होता है
• सुनिश्चित करना कि कैंकशाफ्ट घूमने के लिए स्वतंत्र है
Answer
सुनिश्चित करना कि वाल्व पूर्ण रूप से बंद होता है
22. इंजन की मेन गैलरी में एक रिलीफ वाल्व फिट किया जाता है। इस वाल्व का क्या उद्देश्य होता है?
• उच्चतम ऑयल प्रेशर को सीमित करना
• ऑयल गर्म होने पर खुलना
• यदि गैलरी अवरूद्ध हो जाए, तब सप्लाई रखना
• बेअरिंग्स में ऑयल का प्रवाह होने से रोकना
Answer
उच्चतम ऑयल प्रेशर को सीमित करना
23. निम्न में से किस वाहन में सामान्य रूप से चार व्हील ड्राइव होती है?
• एम्बैसडर कार
• स्टैंडर्ड वैगन
• मैटाडोर
• जीप
Answer
जीप
24. लीफ स्प्रिंग …….. के द्वारा झटकों को अवशोषित करता है?
• वेंडिंग
• ट्विस्टिंग
• कम्प्रेशन
• टेंशन
Answer
वेंडिंग
25. इनमें से इंडिपेंडेंट सस्पेंशन सिस्टम है/हैं –
• विशबोन आर्म सिस्टम
• ट्रेलिंग लिंक सिस्टम
• स्लाइडिंग पिलर सिस्टम
• उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी
26. ऐकरमैन स्टीयरिंग लेआउट
• ड्राइविंग को सुरक्षित बनाता है
• ड्राइवर को अहेड पोजीशन का एहसास देता है
• किंगपिन्स और स्टब एक्सेल्स पर लोड कम करता है
• उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
ड्राइविंग को सुरक्षित बनाता है
27. डिस्क ब्रेक में, डिस्क …… से संलग्न रहती है।
• व्हील
• एक्सेल
• सस्पेंशन सिटम
• इनमें से कोई नहीं
Answer
एक्सेल
28. हाइड्रोलिक ब्रेक्स में मास्टर सिलिंडर का क्या कार्य होता है?
• ब्रेक्स को ऑपरेट करने के लिए हाइड्रोलिक प्रेशर बनाना
• सिस्टम में तरल को स्थिर मात्रा बनाए रखना
• हाइड्रोलिक सिस्टम में से एयर को बाहर निकालने के लिए पंप के रूप में कार्य करना
• उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी
29. निम्न कारक ब्रेक्स के प्रभाव को बढ़ाते हैं?
• ब्रेक लाइनिंग्स का क्षेत्रफल
• कार व्हील की त्रिज्या
• शू ब्रेक्स पर लगाए जाने वाले दाब की मात्रा
• उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी
30. ब्रेक सिस्टम से एयर निकालने की प्रक्रिया को निम्न के नाम से जाना जाता है?
• ब्लीडिंग
• सेल्फ-एनर्जाइजिंग
• सर्वो एक्शन
• एनर्जाइजेशन
Answer
ब्लीडिंग
31. जब चलते हुए वाहन में ब्रेक लगाए जाते हैं. तब गतिज ऊर्जा (kinetic energy)……… में रूपांतरित हो जाती है।
• यांत्रिक ऊर्जा
• ताप ऊर्जा
• वैद्युत ऊर्जा
• स्थितिज ऊर्जा (Potential Energy)
Answer
ताप ऊर्जा
32. किसी वाहन को रोकने के लिए आवश्यक बल निम्न में से किस स्थिति पर निर्भर करता है?
• वाहन के भार पर
• डिसेलरेशन रेट पर
• (A) और (B) दोनों पर
• इनमें से कोई नहीं
Answer
(A) और (B) दोनों पर
33. कॉइल स्प्रिंग आघात को ……. के द्वारा अवशोषित करता है।
• बेंडिंग
• ट्विस्टिंग
• कम्प्रेशन
• टेंशन
Answer
कम्प्रेशन
34. निम्न एक प्रकार का लीफ स्प्रिंग है?
• श्री क्वार्टर इलिप्टिक
• सेमी इलिप्टिक
• क्वार्टर इलिप्टिक
• उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी
35. टॉर्शन बार बनाने के लिए प्रयुक्त होने वाला मैटेरियल है?
• स्टील
• कास्ट आयरन
• हाई कार्बन स्टील
• उपरोक्त सभी
Answer
स्टील
36. स्प्रिंग शैकल्स का उपयोग निम्न में से किसे जोड़ने के लिए किया जाता है?
• चेसिस फ्रेम तथा स्प्रिंग
• स्प्रिंग तथा एक्सल
• चेसिस फ्रेम तथा एक्सेल
• उपरोक्त सभी
Answer
चेसिस फ्रेम तथा स्प्रिंग
37. कैम एक्चुएटेड डबल एक्टिग हाइड्रोलिक शॉक एब्सॉर्बर में –
• कोई पिस्टन नहीं होता है
• सिंगल पिस्टन होता है
• दो पिस्टन होते हैं
• तीन पिस्टन होते हैं
Answer
दो पिस्टन होते हैं
38. बॅकशाफ्ट वियर के लिए मुख्य कारण हैं?
• रोटेशन के कुछ पॉइंट्स पर भिन्न-भिन्न भार होना
• बॅकशाफ्ट रोटेशन के कारण सेंट्रीफ्यूगल फोर्सेज
• कनेक्टिग रॉड में भिसएलाइनमेंट
• इनमें से कोई नहीं
Answer
इनमें से कोई नहीं
39. क्रैकशाफ्ट वाइब्रेशन का मुख्य कारण क्या होता है?
• टॉर्क में विविधता
• गैस एवं कम्बस्शन प्रोडक्ट्स का साइकिल वैरिएशन
• पुजों के असंतुलित भार
• उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी
40. कैम में, बेस सर्किल तथा नोज़ के मध्य की दूरी को क्या कहा जाता है?
• लिफ्ट
• लोब
• फ्लैंक
• पिच
Answer
लिफ्ट
41. एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम (ABS) का कार्य होता है?
• स्टॉपिंग डिस्टेंस में कमी करना
• ब्रेक फेड को न्यूनीकृत करना
• ब्रेकिंग के समय व्हील की लॉकिंग की रोकथाम करते हुए डाइरेक्शनल कंट्रोल बनाए रखना
• ब्रेकिंग के समय नोज़ डाइब्ज की रोकथाम करना और इस तरह व्हील्स की लॉकिंग को पोस्टपोन करना
Answer
ब्रेकिंग के समय व्हील की लॉकिंग की रोकथाम करते हुए डाइरेक्शनल कंट्रोल बनाए रखना
42. फोर व्हील ड्राइव (4WD) में, गियर बॉक्सेज की संख्या होती है?
• 1
• 2
• 3
• 4
Answer
2
43. स्टियरिंग गियर में, गियर सेक्टर या दांत वाला रोलर …….. के साथ लगा होता है।
• बाल बेअरिंग
• रोलर बेअरिंग
• वर्म
• स्टीयरिंग व्हील
Answer
वर्म
44. वह कौन-सी एक मात्र सर्विस है जिसकी जरूरत सामान्य रूप से स्टियरिंग लिंकेज में पड़ती है?
• टाई-रॉड एडजस्टमेंट
• लुब्रिकेशन
• बाल-जॉइंट रिप्लेसमेंट
• उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
टाई-रॉड एडजस्टमेंट
45. अत्यधिक टो-इन निम्न के द्वारा नोटिस किया जाता है –
• कॉर्नर लेने के कारण अत्यधिक टायर वियर
• स्टीयरिंग वैंडर (Steering Wander)
• टायर की फेदरिंग (Feathering Of Tyres)
• लाइट स्टीयरिंग
Answer
कॉर्नर लेने के कारण अत्यधिक टायर वियर
46. सर्वाधिक व्यापक रूप से प्रयुक्त होने वाले ब्रेक ……… ऑपरेटेड होते हैं।
• इलेक्ट्रिली
• हाइड्रोलीकली
• एयर प्रेशर द्वारा
• वैक्यूम द्वारा
Answer
हाइड्रोलीकली
47. किसी कार के चार टायरों में से कौन-सा टायर सर्वाधिक वियर करता है?
• राइट फ्रंट टायर
• राइट रियर टायर
• लेफ्ट फ्रंट टायर
• लेफ्ट रियर टायर
Answer
राइट रियर टायर
48. निम्न में से क्या ठीक करने के लिए व्हील रिम से भार जोड़ा जा सकता है?
• व्हील एलाइनमेंट
• व्हील बैलेंस
• व्हील रन आउट
• उपरोक्त सभी
Answer
व्हील बैलेंस
49. स्टीयरिंग गियर
• रैक एवं पिनियन टाइप के होते हैं
• वर्म एवं रोलर टाइप के होते हैं
• रिसर्कुलेटिंग वाल टाइप के होते हैं
• इनमें से किसी भी प्रकार के होते हैं
Answer
इनमें से किसी भी प्रकार के होते हैं
50. वाहन का व्हील बेस किसे कहा जाता है?
• फ्रंट एवं रियर एक्सल्स के बीच की दूरी
• फ्रंट टायरों के बीच की दूरी
• वाहन की कुल लंबाई
• टायरों की चौड़ाई
Answer
फ्रंट एवं रियर एक्सल्स के बीच की दूरी

इस पोस्ट में आपको iti mmv question paper pdf hindi ,iti mmv mcq questions ,mechanic motor vehicle theory, iti mmv model question paper pdf download , मैकेनिक मोटर व्हीकल क्वेश्चन पेपर mechanic motor vehicle question paper in hindi ITI mmv mock test मैकेनिक मोटर व्हीकल थ्योरी मैकेनिक मोटर व्हीकल थ्योरी pdf से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

7 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *