ITI Fitter Trade Exam Paper in Hindi
ITI Fitter के एग्जाम की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए हम हमारी वेबसाइट के पर ऑनलाइन फ्री मॉक टेस्ट दे रहे हैं जिससे कि उम्मीदवार अपनी परीक्षा की तैयारी बड़ी ही आसानी से कर सकता है. यहां पर दिए गए सभी प्रश्न और उत्तर पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षा में भी इन प्रश्नों में से पूछा जाएँगे तो अगर आप भी है fitter trade question paper in hindi iti fitter question paper in hindi pdf iti fitter model question paper pdf in hindi iti fitter question and answer in hindi से अपनी परीक्षा की तैयारी करें .नीचे दिए गए ऑप्शन में से एक आंसर को चुने तो आपको यहा सही आंसर दिखा दिया जाएगा .
1. शाफ्ट ग्रेड व्हील निम्न में से धातु की ग्राइंडिंग के लिए प्रयोग किया जाता है:
· हार्ड
· साधारण
· नर्म
· उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. नर्म
2. अधिकतर कटिंग औजार निम्न में से धातु के बनाए जाते हैं :
· हाई कार्बन स्टील
· पीतल
· हाई स्पीड स्टील
· इनमें से कोई नहीं
उत्तर. हाई कार्बन स्टील
3. खरोंचनी की नोंक बनाने के लिए उसे निम्न में से डिग्री पर टेपर्ड। करते हैं :
· 130-14° कोण पर
· 15 से 20° कोण पर
· 20-25° कोण पर
· 300-35° कोण पर
उत्तर. 15 से 20° कोण पर
4. कार्बन इस्पात में फेराइट निम्न में से संघटक है :
· मुलायम एवम् तन्य
· कठोर
· कठोर एवम् तन्य
· लचीला एवम् तन्य
उत्तर. मुलायम एवम् तन्य
5. निम्नलिखित में से विशेष फाइल का क़ास सैक्शन आयताकार होता है
· ब्लॉक फाइल
· गोल फाइल
· अर्धगोल फाइल्स
· सूई फाइल्स
उत्तर. ब्लॉक फाइल
6. डॉट पंच का इस्तेमाल निम्न में से किया जाता है :
· मार्किंग को पक्का करने हेतु
· पट्टों में
· ड्रिल करने के लिए
· गोल जॉब का केन्द्र निकालने हेतु
उत्तर. गोल जॉब का केन्द्र निकालने हेतु
7. रोज मशीन के निचले सिरे पर किस कोण में चैम्फर किया जाता
· 30°
· 60°
· 45°
· 90°
उत्तर. 45°
8. निम्न में से किस अवस्था में धनात्मक शून्य त्रुटि उत्पन्न होती है?
· थिम्बल का शून्य डेटम लाइन से पीछे रह जाता है
· थिम्बल का शून्य डेटम लाइन से आगे चला जाता है
· शून्य डेटम लाइन थिम्बल के शून्य से पीछे रह जाती है
· उपरोक्त सभी
उत्तर. थिम्बल का शून्य डेटम लाइन से पीछे रह जाता है
9. किसी भी स्लाइडिंग मशीन पर निम्न में से गियर्स का प्रयोग कियाजाता है :
· हाई पोइड
· मिटे गियर्स
· हैलीकल गियर्स
· रैक व पिनियन
उत्तर. रैक व पिनियन
10. रॉट आयरन का उत्पादन होता है।
· कास्ट आयरन द्वारा पुडलिंग विधि से
· कास्ट आयरन द्वारा ओपनहर्थ विधि से
· पिग आयरन द्वारा पुडलिंग विधि से
· पिग आयरन द्वारा ओपनहर्थ विधि से
उत्तर. पिग आयरन द्वारा पुडलिंग विधि से
11. ऊष्मोपचार की प्रक्रिया के दौरान निम्न में से तापमान पर स्टील की सरंचना में परिवर्तन आने लग जाता है:
· ऊपरी क्रान्तिक बिन्दु
· निम्न क्रान्तिक बिन्दु
· गलन बिन्दु
· हिमन बिन्दु
उत्तर. निम्न क्रान्तिक बिन्दु
12. पनले कार्य खंडों पर बड़े व्यास के छेद काटने की निम्नलिखित क्रिया है
· बोरिंग
· ट्रिपेनिंग
· स्पोट फेसिंग
· रीमिंग
उत्तर. ट्रिपेनिंग
13. कोबाल्ट हाई स्पीड स्टील को निम्न में से कहते हैं:
· अपर H.S.S.
· सुपर H.S.S.
· अपर H.C.S.
· सुपर H.C.S.
उत्तर. सुपर H.S.S.
14. बड़े व्यास के ग्राइण्डिंग व्हील निम्न में से बॉण्ड बनाये जाते हैं :
· विट्रिफाइड बाँड
· रफ बाँड
· मशीन बाँड
· कच्चा बाँड
उत्तर. विट्रिफाइड बाँड
15. निम्न में से इंजिनियरिंग क्रियाएँ कौन सी है
· अनुसंधान
· विकास
· निर्माण
· उपरोक्त सभी
उत्तर. उपरोक्त सभी
16. टूटे हुए टैप को निकालने में निम्न में से उपकरण उपयोग होता है
· हथौड़ा
· पाइप रैच
· टैप एक्सट्रेक्टर
· स्पैनर्स
उत्तर. टैप एक्सट्रेक्टर
17. पाईप में बाहरी चूड़ियाँ काटने के लिए निम्न में से कौन-सा टूल प्रयोग किया जाता है:
· पाईप डाई
· पाईप टेप
· प्लग कॉक
· उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. पाईप डाई
18. फेराइट के साथ निम्न में से संरचना बनती है :
· सतरीय
· पतरीय
· उतरीय
· मतरीय
उत्तर. पतरीय
19. पाइपों का टेम्परेरी जोड़ बनाने में किस युक्ति का प्रयोग किया जाता है?
· यूनियन
· सॉकेट
· एल्बो
· इनमें से कोई नहीं
उत्तर. यूनियन
20. निम्नलिखित में से दस्ती रीमर प्रायः धातु का बना होता है :
· हाई स्पीड स्टील
· हाई कार्बन इस्पात
· क और ख दोनों
· कास्ट आयरन
उत्तर. क और ख दोनों
21. सफेदी निम्न में से तरीकों से की जाती है :
· पानी के साथ मिलाकर
· मिथाइल स्प्रिट के साथ मिलाकर
· तारपीन के तेल में
· उपरोक्त सभी
उत्तर. उपरोक्त सभी
22. “एक युक्ति का प्रयोग पंच द्वारा बनाए गए छेद को समतल व सही आकार प्रदान करने के लिए किया जाता है। उपरोक्त प्रक्रिया में किस युक्ति का प्रयोग किया जाता है?
· ड्रिफ्ट
· लैग वाइस
· फ्लेटर
· फुलर
उत्तर. ड्रिफ्ट
23. ब्रिटिश एसोसिएशन ब्रैड के नम्बर हैं।
· 0 से 25
· 0 से 20
· 0 से 23
· 0 से 50
उत्तर. 0 से 23
24. मार्किंग टेबल निम्न में से धातु की बनी होती है :
· ढलवा लोहा
· ग्रेनाइट
· अ और ब दोनों
· हाई कार्बन स्टील
उत्तर. अ और ब दोनों
25. ”V”Block का अंत: कोण निम्न में से होता है :
· 450
· 90°
· 60°
· 120°
उत्तर. 60°
26. केन्द्र पंच का प्रयोग निम्न में से किया जाता है :
· मार्किंग को पक्का करने हेतु
· पतली चादरों में पंचिंग हेतु
· ड्रिल करने हेतु पंचिंग हेतु
· उपरोक्त सभी
उत्तर. उपरोक्त सभी
27. ब्लास्ट फरनेस में चार्ज में निम्न में से पदार्थों को निश्चित अनुपात में डाला जाता है :
· आयरन ओर
· चूने का पत्थर
· कोक
· उपरोक्त सभी
उत्तर. उपरोक्त सभी
28. निम्न में से वह तापमान है जिसपर आस्टेनाइट बनना पूर्ण हो जाता है :
· 723°C
· 735°C
· 645°C
· 767°C
उत्तर. 723°C
29. पाईप वाईस के जबड़े के बीच का कोण निम्न में से डिग्री का होता
· 60°
· 90°
· 45°
· 30°
उत्तर. 90°
30. ब्रोंज मिश्रधातु मिश्रण है।
· जिंक एवं लैड का
· लैड एवं टिन का
· कॉपर एवं लैड का
· कॉपर एवं टिन का
उत्तर. कॉपर एवं टिन का
31. तेलीय आग को बुझाने के लिए निम्न में से फायर एक्सटिग्यूसर का प्रयोग किया जाता है:
· फोम – फायर एक्सटिग्यूसर
· सोडा एसिड एक्सटिग्यूसर
· सी. टी. सी. एक्सटिग्यूसर
· उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. फोम – फायर एक्सटिग्यूसर
32. मैंगनीज को स्टील में ………. मिलाते हैं।
· घिसावरोधकता के लिए
· चीमड़पन बढ़ाने के लिए
· आघातवर्थ्यता कम करने के लिए
· साफ करने तथा डी-ऑक्सीकरण के लिए
उत्तर. साफ करने तथा डी-ऑक्सीकरण के लिए
33. पॉवर ट्रॉसमिशन में प्रयोग की जाने वाली क्लच का मुख्य उद्देश्य पॉवर श्रोत के निम्न में से भाग को अलग करना है :
· मैकेनिज्म
· ड्राइवर शॉफ्ट
· चाबी घाट
· ढीली पुल्ली
उत्तर. मैकेनिज्म
34. कृत्रिम श्वास देने के लिए सर्वप्रथम ::::::” को साफ करना चाहिए।
· माँसपेशियों
· जीभ
· मुँह
· श्वासनली
उत्तर. श्वासनली
35. काले होज पाइप का प्रयोग निम्न में से गैस के लिए किया जाता
· एसीटलीन गैस
· आक्सीजन
· नाइट्रोजन गैस
· कार्बन डाई आक्साइड गैस
उत्तर. आक्सीजन
36. बेसिक लाइफ स्पॉट में सम्मिलित प्रक्रिया निम्न में से कौन-सी है?
· वायुमार्ग साफ करना
· साँस पुन: चालू करना
· दिल में धड़कन पुनः चालू करना
· उपरोक्त सभी
उत्तर. उपरोक्त सभी
37. किस विश्लेषण के द्वारा उत्पादन इकाई की कुल उत्पादन क्षमता में वृद्धि सम्भव हो जाती है?
· गति विश्लेषण
· समय विश्लेषण
· (A) और (B) दोनों
· इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (A) और (B) दोनों
38. निम्न में से कौन-सा स्थायी जोड़ (Permanent Joint) नहीं है?
· सोल्डरन
· रिवेटन
· वैल्डन
· इनमें से कोई नहीं
उत्तर. सोल्डरन
39. एसेम्बली में जहाँ नट प्रयोग नहीं होता तथा एसेम्बली के तत्वों में स्कू को कसने के लिए श्रेडेड होता है वहाँ निमन में से स्कू का प्रयोग होता
· मशीन स्कू
· प्लायर
· बोल्ट
· पेचकस
उत्तर. मशीन स्कू
40. केडमियम को गलनांक निम्न में से होता है:
· 310°C
· 350°C
· 320°C
· इनमें से कोई नहीं
उत्तर. 320°C
41. पहले ऑपरेशन द्वारा छोड़े गए स्क्रैचों को किस विधि द्वारा दूर किया जाता है –
· पॉलिशिंग
· पेटिंग
· ऑक्सीडेशन
· ऐनामिलिंग
उत्तर. पॉलिशिंग
42. निम्न में से कार्बन इस्पात को ठंडा करने की दर होती है
· 100-150°C
· 100 से 125°C
· 150-200°C
· 150°C से 250°C
उत्तर. 100-150°C
43. वर्नियर गहराई गेज से निम्न में से न्यूनतम सुक्ष्मता में माप ले सकते है :
· 0.02 मि.मी.
· 0.06 मि.मी.
· 0.03 मि.मी.
· 0.04 मि.मी.
उत्तर. 0.02 मि.मी.
44. वर्नियर बैवल प्रोट्रेक्टर की लीस्ट काऊन्ट निम्न में से हैं :
· 1
· 5′
· 10′
· 27′
उत्तर. 5′
45. टेपर शैंक ड्रिल में निम्न प्रकार का टेपर होता है :
· मोर्स टेपर
· मानक टेपर
· स्टैंडर्ड टेपर
· उपरोक्त सभी
उत्तर. मोर्स टेपर
46. निम्न में से कौन सी धातु कम घनत्व (अर्थात् बहुत हल्की) वाली है?
· सीसा (Lead)
· सोना (Gold)
· एल्युमोनियम (AlururitiuT)
· उपरोक्त सभी
उत्तर. एल्युमोनियम (AlururitiuT)
47. लैपिंग एलाउन्स कितना होता है –
· 0.02 से 0.03 मि. मी.
· 0.02 से 2.5 मि. मी.
· 0.005 से 0.01 मि. मी.
· 0.001 से 0.01 मि. मी. 5
उत्तर. 0.005 से 0.01 मि. मी.
48. फ्लैट स्क्रैपर को हुक स्क्रैपर बनाने के लिए निम्न में से किस कोण पर मोड़ा (Bending) जाता है?
· 45°
· 60°
· 90°
· 120°
उत्तर. 90°
49. निम्नलिखित में से साधारण प्रकार की छैनियों के नाम है :
· सपाट व आरपार कट छैनी
· हीरा नोक छैनी।
· अर्द्ध गोलाकार नासिका छेनी
· सभी
उत्तर. सभी
50. एक समकोण निम्न में से ग्रेड के बराबर होता है :
· 90°
· 750
· 100°
· 459
उत्तर. 100
इस पोस्ट में आपको iti fitter question paper pdf download iti fitter questions and answers pdf fitter theory objective question answer in hindi iti fitter theory exam papers in hindi आई टी आई मॉडल पेपर 2024 आईटीआई फिटर ट्रेड थ्योरी इन हिंदी आईटीआई फिटर क्वेश्चन एंड आंसर इन हिंदी आईटीआई फिटर क्वेश्चन पेपर इन हिंदी fitter trade question paper hindi fitter question paper pdf fitter model question paper with answer के बारे में महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है ,तो इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.
Nice sir ji
Sir. Kya ye question 4th semester 2019 me aa skte he kya. ?
Answer me please sir
question no.- 6,25,26 ko proof karke dikhaia !
V. Good luck sr
Very nice sir ji