ITI COPA Online Mock Test In Hindi

ITI COPA Online Mock Test In Hindi

आईटीआई कोपा ऑनलाइन मॉक टेस्ट इन हिंदी – ITI COPA की तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि की जरूरत पड़ेगी. जिससे कि वह अपनी परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से कर पाए. ITI COPA की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में ITI Copa Mock Test 2024 copa online test से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं. हमारी वेबसाइट पर आपको ITI COPA के टेस्ट और भी दिए गए हैं . जहाँ से आप अपनी परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सकते है .

ऑटो विन्डो द्वारा ……………….. के बारे में सूचना डिस्प्ले की जाती है।
(A) वेरियेबलस
(B) प्रोपर्टीज
(C) कॉनस्टॉन्ट
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
इनमें से कोई नहीं
एक्जिक्यूशन एरअर को ……………… एरअर भी कहते हैं।
(A) Semantic
(B) रनटाइम
(C) लॉजिक
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
रनटाइम
निम्नलिखित में से कौन-सा कम्प्यूटर आकार में ठोस तथा हल्के भार का होता है ?
(A) मेनफ्रेम कम्प्यूटर
(B) मिनी कम्प्यूटर
(C) वैयक्तिक कम्प्यूटर
(D) लैपटॉप कम्प्यूटर

Answer
लैपटॉप कम्प्यूटर
बस या स्टार आधारित तकनीक में बेस बैन्ड सिग्नलिंग और CSMA CD प्रोटोकॉल का इस्तेमाल करने वाले सिस्टम को …………. कहते हैं।
(A) इन्टरनेट
(B) टैलनेट
(C) ईथरनेट
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
ईथरनेट
लाइनक्स की न्यूनतम हार्ड ड्राइव डिस्क …………. होती है।
(A) 200 MB
(B) 500 MB
(C) 450 MB
(D) 300 MB

Answer
500 MB
प्रेजेन्टेशन के समय कौन-सा मास्टर स्लाइड की बनावट पर प्रभाव नहीं डालता?
(A) स्लाइड मास्टर
(B) टाइटल मास्टर
(C) हैन्डआऊट मास्टर
(D) स्पीकर नोट मास्टर

Answer
हैन्डआऊट मास्टर
…………… एक छोटी एप्लिकेशन है जो पावर प्वाइंट और दूसरे माइक्रोसॉफ्ट उत्पादों के साथ आती है।
(A) वर्ड आर्ट
(B) क्लिप आर्ट
(C) एनीमेशन प्रभाव
(D) ऑटो सैप

Answer
वर्ड आर्ट
पोर्टेबल कम्प्यूटर कौन-सा होता है ?
(A) पर्सनल कम्प्यूटर
(B) डेस्कटॉप कम्प्यूटर
(C) लेपटॉप कम्प्यूटर
(D) माइक्रो कम्प्यूटर

Answer
लेपटॉप कम्प्यूटर
वैब स्टोरफ्रॉट एक प्रकार का ……………….. है।
(A) वैब साइट
(B) कार्ट
(C) लिंक
(D) पेपाल

Answer
वैब साइट
मेमॅरि स्पेस RAM….. में बँटा होता है।
(A) बैंक्स
(B) सैक्टर्स
(C) सिलेन्डर
(D) पार्टिशन

Answer
बैंक्स
MS-Word नॉर्मल व्यू में नहीं दिखाता है ………
(A) स्टैन्डर्ड टूलबार
(B) बॉर्डर
(C) हैडर और फूटर
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
इनमें से कोई नहीं
SIMM सॉकिट्स उपलब्ध होते हैं …….पैकेज में।
(A) 28 पिन
(B) 32 पिन
(C) 72 पिन
(D) 80 पिन

Answer
72 पिन
सर्ड दस्तावेज अपनी विन्डोज को ………. भागों में बाँटती है।
(A) पाँच भाग
(B) चार भाग
(C) तीन भाग
(D) दो भाग

Answer
दो भाग
शॉपिंग कार्ट ………. है?
(A) वैब साइट
(B) सॉफ्टवेयर
(C) चैक पेज
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
सॉफ्टवेयर
वर्कशीट का नाम ………….. करेक्टर्स तक का हो सकता है।
(A) 31
(B) 32
(C) 30
(D) 28

Answer
31
LAN/WANS में कौन-सा सिस्टम प्रयोग होता है?
(A) पासर्वड सिस्टम
(B) इंफ्रारेड लाइट सिस्टम
(C) सर्वर सिस्टम
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
पासर्वड सिस्टम
निम्न में कौन सा ऑपन सोर्स CMS नहीं हैं।
(A) कोम्पोजर
(B) वर्डप्रेस
(C) जूमला
(D) ड्रपल

Answer
कोम्पोजर
वैब पेज का इन्डैक्स …………. होता है।
(A) acronym
(B) emotion
(C) सर्च इन्जिन
(D) ई-मेल

Answer
सर्च इन्जिन
SMTP is :
(A) सिम्पल ट्रांसफर प्रोटोकॉल
(B) सिम्पल टॉस प्रोटोकॉल
(C) सिम्पल ट्रांसफर मेल प्रोटोकॉल
(D) सिम्पल मेल ट्रांसफर प्रोटोकॉल

Answer
सिम्पल मेल ट्रांसफर प्रोटोकॉल
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में कौन-सी बार टाइटल बार के नीचे होती है?
(A) स्टैन्डर्ड बार
(B) मैन्यु बार
(C) फॉर्मूला बार
(D) स्टेट्स बार

Answer
मैन्यु बार
एक्सेल में अधिकतम ………. वर्कशीट उपलब्ध होती है।
(A) 233
(B) 254
(C) 255
(D) 223

Answer
255
VGA मॉनिटर की …………. रेजुलेशन होते हैं।
(A) 800 x 600
(B) 400 x 200
(C) 600 x 800
(D) 500 x 400

Answer
800 x 600
निम्न में से कौन से कंट्रोल में लिखे टैक्स्ट को एडिट (Edit) नहीं किया जा सकता है। A
(A) Label
(B) Textbox
(C) IS
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
Label
निम्न में यूजर फॉर्म कंट्रोल कौन सा है?
(A) स्लैक्ट आब्जेक्ट
(B) फॉर्म
(C) Re-edit
(D) ये सभी

Answer
ये सभी
डेस्कटॉप थीम में क्या होते हैं ?
(A) बैक ग्राऊंड
(B) साऊंड
(C) आइकॉन
(D) ये सभी

Answer
ये सभी सही उत्तर चुनिए
विन्डोज XP के मॉनिटर की साइज कितनी होनी चाहिए।
(A) 21 इन्च
(B) 11 इन्च
(C) 17 इन्च
(D) 24 इन्च

Answer
17 इन्च
हाइपर टैक्स्ट दस्तावेज है जिसमें …….. जो दूसरे दस्तावेज को जोड़ते है।
(A) Grophic
(B) वर्डस
(C) लिंक
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
वर्डस
…………. जावा स्क्रिप्ट को क्लाइंट-साइड जावा स्क्रिप्ट भी कहा जाता है?
(A) माइक्रोसॉफ्ट
(B) Nature
(C) Navigator
(D) Livewire

Answer
Navigator
लाइनक्स एक …………. कम्प्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम है।
(A) मल्टीयूजर
(B) मल्टीटास्किंग
(C) यूनिक्स कॉलोन
(D) ये सभी

Answer
ये सभी
इंटरप्राइज के extending के लिए कौन सा टूल होता है?
(A) उपभोक्ता रिलेशनशीप मैनेजमेंट (Customer Relationship Management (CRM)] (B) सप्लाई चेन मैनेजमेंट [Supply Chain Management (SCM)] (C) इंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग [Enterprise Resource Planning (ERP)] (D) ये सभी

Answer
ये सभी
SCSI एडॉप्टर में लग सकते हैं।
(A) केवल एक SCSI डिवाइस
(B) 8 से 16 SCSI डिवाइस
(C) 2 से 4 SCSI डिवाइस
(D) जितने चाहे डिवाइस लग सकते हैं।

Answer
8 से 16 SCSI डिवाइस
विन्डोज मेल के लिए डिफाल्ट विस्तार ………………… है।
(A) .eml
(B) .ema
(C) .emx
(D) .msg

Answer
.eml
यूजर इच्छित कलर पर क्लिक करके अपनी इच्छा का रंग ……….. से चुन सकता है।
(A) ड्रॉप डाउन लिस्ट
(B) पॉप-अप
(C) एडिट
(D) पैटर्न

Answer
ड्रॉप डाउन लिस्ट
एप्लिकेशन का क्रियान्वयन रोकने के लिए ………………… कमांड काम में आती है।
(A) Step over
(B) Step out
(C) Show next
(D) Break all

Answer
Break all
भाषा ट्रांसलेटर जो लो लेवल भाषा को मशीन लैंग्वेज में बदलता है। उसको क्या कहते हैं ?
(A) कम्पाइलर
(B) असेम्बलर
(C) इन्टरप्रेटर
(D) उपरोक्त सभी

Answer
असेम्बलर
टैली में बैलेंस शीट में नया कॉलम जोड़ने के लिए दबाते है?
(A) Ctrl + C
(B) Alt + C
(C) Alt + Ctrl+C
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
Alt + C
………… टाइप एरिया अधिकतम दिखाता है।
(A) आऊट लाइन व्यू
(B) फुल स्क्रीन व्यू
(C) नार्मल व्यू
(D) पेज ले-आऊट व्यू

Answer
फुल स्क्रीन व्यू
RMDIR कमांड का प्रयोग …………. के लिए किया जाता है।
(A) डायरेक्ट्री को तलाश करना
(B) डायरेक्ट्री का हटाना
(C) टेक्स्ट को हटाना
(D) फाइल को डिलीट करना

Answer
डायरेक्ट्री का हटाना
दस्तावेज प्रिन्ट करने के शॉर्टकट की क्या होती है ?
(A) CTRL+P
(B) CTRL+V
(C) CTRL + C
(D) CTRL + O

Answer
CTRL+P
वैब पेज में मल्टीमीडिया तत्व को सक्रिय करने के लिए ………………. सॉफ्टवेयर प्रयोग किया जाता है?
(A) Collabra
(B) Messenger
(C) Plugins
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
Plugins

इस पोस्ट में आपको iti copa online test in hindi 2024 COPA Mock Test आईटीआई कोपा ट्रेड MCQ ITI COPA Free Online Test Series iti copa mock test in hindi copa mock test 2022 आईटीआई कोपा ऑनलाइन टेस्ट COPA Mock Test Quiz copa online test 2024 कोपा ट्रेड ऑनलाइन टेस्ट से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top