Indian Post Office Online Test In Hindi

Indian Post Office Online Test In Hindi

भारतीय डाक विभाग हर साल नौकरी निकलता है और हर साल बहुत से उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करते है और इसकी परीक्षा की तैयारी करते है .जो उम्मीदवार इसकी परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उन्हें अपनी तैयारी प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि से करनी चाहिए .इससे उम्मीदवार की तैयारी अच्छे से हो जाती है .जो उम्मीदवार भारतीय डाक विभाग की परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उन सभी उम्मीदवारों को इस पोस्ट Post Office Exam Online Test In Hindi Post Office Online Exam Postal Assistant Online Mock Test Free डाकघर प्रश्न और उत्तर से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर एक टेस्ट के रूप में दिए गए है .इन्हें आप ध्यान से पढिए .यह आपके लिए बहुत फायदेमंद होंगे .

1. एक वृत्त की कितनी समानांतर स्पर्श रेखाएं हो सकती है?
⚪1
⚪2
⚪6
⚪इनमें से कोई नही
Answer
2

2. रेशम के कपड़े पर कांच की छड़ रगड़ने से प्राप्त आवेश कहलाता है?

⚪धन आवेश
⚪ऋण आवेश
⚪उदासीन आवेश
⚪इनमें से कोई नहीं
Answer
धन आवेश

3. एक कक्षा में ऊपर से मोहित का क्रमांक 18 है तथा नीचे से क्रमांक 13 है यदि कक्षा में 6 लड़कियां हैं तो कक्षा में कितने विद्यार्थी लड़के हैं?

⚪25
⚪24
⚪26
⚪ज्ञात नहीं कर सकते
Answer
24

4. यदि दक्षिण-पूरब,उत्तर हो जाए उत्तर-पूर्व,पश्चिम हो जाए तथा अन्य दिशाएं भी इसी प्रकार बदल जाए तो पश्चिम क्या हो जाएगा?

⚪दक्षिण
⚪दक्षिण पूर्व
⚪उत्तर पूर्व
⚪दक्षिण पश्चिम
Answer
दक्षिण पूर्व

5. निम्न में से कौन सी फसल मृदा को नाइट्रोजन से समृद्धि करेगी?

⚪सेब
⚪मटर
⚪धान
⚪आलू
Answer
मटर

6. एक संख्या को जब इसके व्युत्क्रम में जोड़ा जाता है तो यह संख्या का दुगुना हो जाता है तो वह संख्या है?

⚪1
⚪2
⚪3
⚪5
Answer
1

7. निम्न में से ससीम केंद्र जीव का उदाहरण नहीं है?

⚪बैक्टीरिया
⚪पौधे
⚪मनुष्य
⚪कवक
Answer
बैक्टीरिया

8. एक समानांतर चतुर्भुज की आसन्न भुजाओं के मध्य बिंदुओं को मिलाने से बनता है?

⚪आयत
⚪समानांतर चतुर्भुज
⚪वर्ग
⚪इनमें से कोई नही
Answer
समानांतर चतुर्भुज

9. एक स्त्री का परिचय देते हुए एक पुरुष ने कहा,इसका पिता मेरी माता का इकलौता पुत्र है बताइए कि वह स्त्री उस पुरुष से किस प्रकार संबंधित है?

⚪बहन
⚪पुत्री
⚪चाची
⚪माता
Answer
पुत्री

10. निम्न में से कौन ज्यादा पर्यावरण मंत्री है?

⚪कोयले का जलना
⚪लकड़ी का जलना
⚪पेट्रोल का जलना
⚪चारकोल का जलना
Answer
चारकोल का जलना

11. वृत्त की स्पर्श रेखाओं की संख्या जो उसकी एक छेदक रेखा के समांतर हो:

⚪1
⚪2
⚪8
⚪इनमें से कोई नही
Answer
1

12. 9,16,25,36,49,64,?

⚪92
⚪91
⚪81
⚪78
Answer
81

13. सिंधु सभ्यता का पतन नगर कौन सा था?

⚪कालीबंगन
⚪लोथल
⚪रोपड़
⚪मोहनजोदड़ो
Answer
लोथल

14. बस में एक लड़की की ओर इशारा करते हुए एक आदमी अपने मित्र से कहा,’वह मेरे पिता की पत्नी के इकलौते पुत्र की पुत्री है’ लड़की उस आदमी से किस प्रकार संबंधित है?

⚪चचेरा
⚪पुत्री
⚪माता
⚪बहन
Answer
पुत्री

15. ग्रहों की गति का नियम किसने प्रतिपादित किया?

⚪न्यूटन
⚪केप्लर
⚪कोपरनिकस
⚪गैलीलियो
Answer
केप्लर

16. एक व्यक्ति की ओर संकेत करते हुए एक पुरुष ने एक औरत से कहा, इसकी मां तुम्हारे पिताजी की इकलौती पुत्री है बताओ उस व्यक्ति से बताइए वह औरत किस प्रकार संबंधित है?

⚪बहन
⚪मां
⚪पत्नी
⚪पुत्री
Answer
मां

17. रेटियां में प्रकाश की तीव्रता के प्रति संवेदनशील कोशिकाएं हैं?

⚪शंकु कोशिकाएं
⚪स्तंभ कोशिकाएं
⚪पक्ष्माभी की कोशिकाएं
⚪इनमें से कोई नहीं
Answer
स्तंभ कोशिकाएं

18. 1857 के विद्रोह के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था?

⚪लॉर्ड डलहौजी
⚪लॉर्ड विलियम बैंटिक
⚪लार्ड कैनिग
⚪लॉर्ड लिटन
Answer
लार्ड कैनिग

19. 37:23::19:?

⚪9
⚪5
⚪6
⚪8
Answer
5

20. एक वस्तु को एक समतल दर्पण के सामने 20 से0मी0 की दूरी पर रखा जाता है दर्पण को वस्तु की और 2 से0मी0 खिसकाया जाता है प्रतिबिंब की मूल स्थिति तथा दर्पण में दिखने वाले प्रतिबिंब की अंतिम दूरी के बीच की दूरी है?

⚪2 से0मी0
⚪4 से0मी0
⚪10 से0मी0
⚪22 से0मी0
Answer
4 से0मी0

21. कैलेमाइन अयस्क को जिंक ऑक्साइड में किस प्रक्रिया द्वारा परिवर्तित करते हैं?

⚪भर्जन
⚪निस्तापन
⚪निर्जलीकरण
⚪ये सभी
Answer
निस्तापन

22. एक वर्गाकार गत्ते की भुजा 22 से.मी. है इसे मोड कर एक बेलन बनाया गया है बेलन का आयतन होगा?

⚪847 सेमी.3
⚪484 सेमी.3
⚪10648 सेमी.3
⚪इनमें से कोई नही
Answer
847 सेमी.3

23. 8,24,48,80,?168

⚪120
⚪108
⚪96
⚪72
Answer
120

24. यदि A = 26,SUN = 27,तो CAT = ?

⚪24
⚪57
⚪58
⚪27
Answer
57

25. घोड़ा: खुर::?

⚪मनुष्य : पैर
⚪कुत्ता: काला
⚪पैसे: रुपया
⚪पैन: पेंसिल
Answer
मनुष्य : पैर

26. निम्न में से किसे प्राय: आपातकालीन ग्रंथि कहा जाता है?

⚪थायराइड
⚪पीयूष
⚪एड्रेनल
⚪अग्नाशय
Answer
एड्रेनल

27. 1857 का विद्रोह कहां से प्रारंभ हुआ?

⚪दिल्ली
⚪झांसी
⚪मेरठ
⚪कानपुर
Answer
मेरठ

28. भारत के समुद्री मार्ग की खोज किसने की?

⚪कोलंबस
⚪वास्को डी गामा
⚪मैंगल्स
⚪उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
वास्को डी गामा

29. एक पार्क 10 मी०लंबा और 8 मी० चौड़ा है पार्क में रखे जा सकने योग्य अधिकतम लंबे पोल की लंबाई होगी –

⚪6 मी0
⚪12.8 मी0
⚪13.4 मी0
⚪18 मी0
Answer
12.8 मी0

30. एक औरत की तरफ इशारा करते हुए,एक आदमी ने कहा,यह मेरे पिता की पुत्री की पुत्री की मां है?

⚪पुत्र
⚪पिता
⚪भाई
⚪दादा
Answer
भाई

31. निम्नलिखित में से किस यूरोपीय ने भारत में सबसे पहले अपना व्यापार फैलाया और प्रभावित किया?

⚪ब्रिटिश
⚪फ्रेंच
⚪डच
⚪पुर्तगाली
Answer
पुर्तगाली

32. पेन्टेन का आणविक सूत्र C5H12 है इसमें है?

⚪16 C-C आबंध,4 C- H आबंध
⚪16 C-H आबंध,12 C – C आबंध
⚪12 C – H आबंध,4 C – C आबंध
⚪4 C – H आबंध,12C – C आबंध
Answer
12 C – H आबंध,4 C – C आबंध

33. एक समान चुंबकीय क्षेत्र किसमें प्राप्त होता है?

⚪एक दंड चुंबक
⚪घोड़े के नाल आकार का चुंबक
⚪एक वृत्ताकार धारावाही कुंडली
⚪एक बेलनाकार धारावाहि कुंडली
Answer
एक बेलनाकार धारावाहि कुंडली

34. पौधा घर प्रवाह किसके कारण होता है?

⚪O2 तथा N2
⚪CO2 तथा CH4
⚪SO2 तथा Cl
⚪CFC
Answer
CO2 तथा CH4

35. शुन्यकों – 2 तथा 5 वाले बहुपदों की संख्या है?

⚪1
⚪2
⚪3
⚪5
Answer
1

36. 5,8,12,20 का ल० स० किसका गुणज नहीं होगा?

⚪5
⚪3
⚪9
⚪2
Answer
9

37. यदि किसी घनाभ की भुजाएं दो गुणी कर दी जाए तो घनफल होगा?

⚪दो गुणा
⚪चार गुणा
⚪आठ गुना
⚪इनमें से कोई नही
Answer
आठ गुना

38. विभिन्न जैव प्रक्रमों को करने के लिए सजीवों द्वारा किस प्रकार की ऊर्जा उपयोग की जाती है?

⚪गतिज ऊर्जा
⚪रासायनिक उर्जा
⚪यांत्रिक ऊर्जा
⚪नाभिकीय ऊर्जा
Answer
रासायनिक उर्जा

39. एक विलियन कुचले हुए अंडों के खोल से क्रिया करके एक गैस उत्पन्न करता है जो चूने के पानी को दूधिया कर देता है विलियन में है?

⚪NaCI
⚪HCI
⚪LiCI
⚪KCI
Answer
HCI

40. रासायनिक समीकरण मे संकेत किसे प्रदर्शित करता है?

⚪ठोस
⚪गैस
⚪द्रव
⚪जलीय
Answer
जलीय

41. आयत की ल0 और चौ0 का अनुपात 5:4 है यदि चौड़ाई,लंबाई से 20 मी0 कम हो तो उसका परिमाप होगा-

⚪260 मी0
⚪280 मी0
⚪360 मी0
⚪कोई नहीं
Answer
360 मी0

42. यदि त्रिभुज की दो भुजाओं का योग तीसरी भुजा से छोटा हो तो त्रिभुजों की संख्या होगी:

⚪1
⚪2
⚪संभव नहीं
⚪इनमें से कोई नहीं
Answer
संभव नहीं

43. निम्न में से कौन सा प्राकृतिक संसाधन नहीं है?

⚪वायु
⚪सांप
⚪सेब का वृक्ष
⚪लकड़ी का घर
Answer
लकड़ी का घर

44. महेश ने एक बिंदु A से चलना शुरू किया और 10 किमी. पूर्व में बिंदु B तक गया फिर वह उत्तर की ओर घुमा और 3 किमी. चलकर बिंदु C पर पहुंचा फिर वह पश्चिम की ओर मुड़ा और 12 किमी. बिंदु D तक चल या फिर वह दक्षिण की और मुड़ा और बिंदु E तक 3 किमी. चला वह आरंभिक बिंदु से किस दिशा में है?

⚪पूर्व
⚪दक्षिण
⚪पश्चिम
⚪उत्तर
Answer
पश्चिम

45. रीटा की और बताते हुए निखिल ने कहा मैं उनकी माता के पुत्र का इकलौता पुत्र हूं रीटा का निखिल से क्या रिश्ता है?

⚪चाची/मामी
⚪भतीजी/भांजी
⚪माता
⚪चचेरी
Answer
भतीजी/भांजी

46. यदि मामा को डाकू, डाकू को पत्नी, पत्नी को व्यापारी,व्यापारी को संत,संत को धार्मिक,धार्मिक को पाखंडी कहे तो बताइए सारे बाजार में माल कौन भेचता है?

⚪पत्नी
⚪संत
⚪व्यापारी
⚪धार्मिक
Answer
संत

47. 2.5,0.5 तथा 0.175 का ल० स्० है?

⚪2.5
⚪5
⚪7.5
⚪1.75
Answer
1.75

48. एक व्यक्ति ने 15 मीटर पश्चिम की ओर चलना प्रारंभ किया वह दाहिने और मुडा तथा 10 मीटर चला पुन: वह दाहिने और मुडा तथा 5 मीटर चला तथा अंत में वह बायी ओर मुड़ा तथा 15 मीटर चला बताओ अब वह व्यक्ति किस दिशा की ओर है?

⚪उत्तर
⚪दक्षिण
⚪पूर्व
⚪पश्चिम
Answer
उत्तर

49. संविधान सभा के स्थाई अध्यक्ष कौन थे?

⚪बी आर अंबेडकर
⚪डॉ राजेंद्र प्रसाद
⚪सच्चिदानंद सिन्हा
⚪के.एम.मुंशी
Answer
सच्चिदानंद सिन्हा

50. भूगोल का जनक किसे कहा जाता है?

⚪हेरोडोटस
⚪एनेक्जीमेण्डर
⚪डिकैटियस
⚪उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
डिकैटियस

इस पोस्ट में आपको डाकघर से संबंधित प्रश्नों Postal Mts Mock Test Ia Online Test In Hindi Ap Postal Mock Test In Hindi Online Mock Test For Postman डाकघर प्रश्न और उत्तर डाकघर से संबंधित प्रश्नों जनरल नॉलेज प्रश्न उत्तर 2018 पहला डाक टिकट कब जारी हुआ से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है. यहां पर दिए गए महत्वपूर्ण Questions पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षाओं में भी इनमें से काफी प्रश्न पूछे जा सकते हैं. तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

2 thoughts on “Indian Post Office Online Test In Hindi”

    1. अगर आपको आंसर देखना है नीचे दिए गए चार ऑप्शन में से एक आंसर पर क्लिक करे नीचे आपको सही आंसर दिखा दिया जाएगा .

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top