Samanya Gyan

Indian Geography GK Question in Hindi For MPSC

Indian Geography GK Question in Hindi For MPSC

MPSC के लिए भारतीय भूगोल GK प्रश्न – MPSC में किसी न किसी विभाग में नौकरी निकलती रहती है. जिसमें सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जाते है . और Indian Geography सामान्य ज्ञान का एक महत्वपूर्ण विषय है .भारत का भूगोल से रिलेरिड बहुत से प्रश्न बनते है. इसलिए हमने इस पोस्ट प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले भारत का भूगोल (Indian Geography in Hindi Quiz | Geography of India in Hindi for MPSC) से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है जो MPSC परीक्षा आते रहते है .इन्हें आप अच्छे से याद करे ,और अपनी परीक्षा की तैयारी करे .

1. भारत में कौन-सी खाद्य फसल अक्टूबर-नवम्बर में बोई जाती है तथा अप्रैल में काटी जाती है?
(a) नारियल
(b) कॉफी
(c) चावल
(d) गेहूँ

Answer
गेहूँ
2. भारत में प्राकृतिक रबर का प्रमुख उत्पादन निम्नलिखित में से किस राज्य में होता है?
(a) आंध्र प्रदेश में
(b) केरल में
(c) कर्नाटक में
(d) तमिलनाडु में

Answer
केरल में
3. सोपान कृषि कहाँ की जाती है?
(a) पहाड़ों के ढलान पर
(b) शुष्क क्षेत्रों में
(c) छतों पर
(d) पहाड़ों की चोटी पर

Answer
पहाड़ों के ढलान पर
4………………………… के बाद की अवधि के दौरान खाद्यान्नों, विशेषत: गेहूँ के उत्पादन में बहुत वृद्धि हुई थी।
(a) 1954
(b) 1964
(c) 1965
(d) 1966

Answer
1966
5.भारतीय चावल अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है ?
(a) कोलकाता
(b) बर्द्धमान
(c) त्रिवेन्द्रम
(d) कटक

Answer
कटक
6.फसल-चक्र के अपनाने से
(a) भूमि की उत्पादन क्षमता बढ़ जाती है
(b) फसल का उत्पादन बढ़ जाता है
(c) भूमि में जल की मात्रा बढ़ जाती है
(d) फसलों में कीड़ों द्वारा हानि को रोकने की क्षमता बढ़ती है

Answer
भूमि की उत्पादन क्षमता बढ़ जाती है
7. निम्नलिखित में से किस राज्य में लैटेराइट मिट्टी पाई जाती है ?
(a) हरियाणा और पंजाब
(b) गुजरात और राजस्थान
(c) जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश
(D) कर्नाटक और तमिलनाडु

Answer
कर्नाटक और तमिलनाडु
8. भारत में सबसे व्यापक रूप से पाई जाने वाली मृदा (मिट्टी) है
(a) मरु मृदा
(b) लैटेराइट मृदा
(c) जलोढ़ मृदा
(d) काली मृदा

Answer
जलोढ़ मृदा
9. ‘मिली जुली खेती’ से क्या तात्पर्य है?
(a) नकदी और खाद्य दोनों फसलों को बोना
(b) एक ही खेत में दो अथवा अधिक फसलों को बोना
(c) एक वर्ष छोड़कर दो अथवा अधिक पौधों को बोना
(d) पशुपालन और कृषि करना

Answer
पशुपालन और कृषि करना
10. चाय की पैदावार होती है
(a) पर्वत पर
(b) पठार पर
(c) पर्वतीय घाटी पर
(d) पहाड़ी ढाल पर

Answer
पहाड़ी ढाल पर
11. भारत में गेहूँ की निम्नलिखित जातियों में से किसकी खेती की जा रही है ?
(a) क्लब गेहूँ
(b) डुरुम गेहूँ
(c) इम्मेर गेहूँ
(d) ब्रेड गेहूँ

Answer
डुरुम गेहूँ
12. भारत वर्ष में खरीफ की फसल की कटाई वर्ष के किन महीनों में की जाती
(a) जनवरी-मार्च
(b) फरवरी-अप्रैल
(c) सितम्बर-अक्टूबर
(d) नवम्बर-जनवरी

Answer
सितम्बर-अक्टूबर
13. भारत भूमि पर सबसे अधिक व्यापक रूप में कौन-सी मिट्टी फैली हुई है ?
(a) लेटेराइट मिट्टी
(b) काली मिट्टी
(c) कछारी (जलोढ़) मिट्टी
(d) कच्छी (दलदली) मिट्टी

Answer
कछारी (जलोढ़) मिट्टी
14. भारत में जूट का अधिकतम क्षेत्र कहाँ पर है?
(a) असम
(b) बिहार
(c) ओड़िसा
(d) पश्चिम बंगाल

Answer
पश्चिम बंगाल
15. मध्य प्रदेश विशालतम उत्पादक है
(a) कपास का
(b) तिलहन का
(c) दालों का
(d) मक्का का

Answer
दालों का
16. भारत में किस राज्य को धान का कटोरा’ कहते हैं?
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) आंध्र प्रदेश
(d) तमिलनाडु

Answer
आंध्र प्रदेश
17. भारत में सर्वाधिक उपभोग में आनेवाला प्रधान सामान्य अन्न कौन-सा है ?
(a) चावल
(b) गेहूँ
(c) बाजरा
(d) मकई

Answer
चावल
18. ‘हरित क्रान्ति’ का मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित में से किसका उत्पादन बढ़ाना था?
(a) नकदी फसलों का
(b) दालों का
(c) खाद्यान्नों का
(d) ज्वार-बाजरा आदि का

Answer
खाद्यान्नों का
19. जिस संवेष्टन प्रौद्योगिकी के कारण हरित क्रान्ति आई, उसके मुख्य अंग थे
(a) जन शक्ति, यांत्रिक कृषि उपकरण और विद्युत
(b) फसल प्रतिमान में परिवर्तन, औद्योगीकरण और रासायनिक उर्वरक
(c) सिंचाई, जैव-रासायनिक उर्वरक और अधिक उत्पादन करने वाले बीजों की किस्में
(d) विद्युत, सिंचाई और शुष्क खेती का चलन

Answer
सिंचाई, जैव-रासायनिक उर्वरक और अधिक उत्पादन करने वाले बीजों की किस्में
20. उस खाद्य फसल का नाम बताइए जो भारत में सबसे अधिक उपज देती
(a) गेहूँ
(b) जवार
(c) मक्का
(d) चावल

Answer
चावल
21. भारत के उत्तरी मैदानों की मृदा सामान्यत: कैसे बनी है ?
(a) तलावचन द्वारा
(b) तलोच्चन द्वारा
(c) स्वस्थाने अपक्षयण द्वारा
(d) अपरदन द्वारा

Answer
तलोच्चन द्वारा
22. दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून के तत्काल बाद बोई गई फसल को क्या कहते
(a) रबी
(b) खरीफ
(c) वर्षापुष्ट
(d) शुष्क खेती

Answer
खरीफ
23. निम्नलिखित में से किसे ‘ब्राउन पेपर’ कहा जाता है ?
(a) जूट
(b) कपास
(c) रबड़
(d) चाय

Answer
जूट
24. भारत के किस राज्य को ‘चावल का कटोरा’ (राइस बाउल) कहा जाता है?
(a) आंध्रप्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) केरल
(d) कर्नाटक

Answer
तमिलनाडु
25. अंतवर्ती (जायद) फसल हैं
(a) वे फसलों जो हरी-हरी काटकर पशुओं को खिलाई जाती हैं
(b) प्रतिस्थापित फसलें जो तब रोपित की जाती हैं जब नियमित फसलें उगने में असफल हो जाएँ
(c) वे फसलें जो नष्ट किए जाने वाले कुछ कीट नाशकजीवों को आकर्षित करने के लिए रोपित की जाती हैं
(d) वे फसलें जो कुछ ऐसे कीटों को आकर्षित करने के लिए रोपित की जाती हैं जो नाशकजीवों के जैविक नियंत्रण के लिए प्रयुक्त किए जाते हैं

Answer
वे फसलों जो हरी-हरी काटकर पशुओं को खिलाई जाती हैं
26. भारत की प्रमुख वाणिज्य फसलें हैं :
(a) कपास, दालें, जूट और तिलहन
(b) कपास, तिलहन, जूट और गन्ना
(c) चाय, रबड़, तम्बाक और जट
(d) आलू, चाय, तम्बाकू और कपास

Answer
कपास, तिलहन, जूट और गन्ना
27. जूट-उत्पादन में सबसे प्रचुर प्रदेश कौन सा है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) तमिलनाडु
(c) केरल
(d) ओडिसा

Answer
पश्चिम बंगाल
28. निम्नलिखित में से कौन सा भारतीय कृषि में निम्न उत्पादकता का कारण नहीं है
(a) सहकारी खेती
(b) अपर्याप्त निवेश की उपलब्धता
(c) जोत उपविभाजन और विखंडन
(d) वित और विपणन की अल्प सुविधाएं

Answer
सहकारी खेती
29. भारत में अधिकतम कृषि योग्य क्षेत्र घेरने वाली फसल है :
(a) चावल
(b) गेहूँ
(c) चना
(d) अलसी

Answer
चावल
30. रेशे वाली फसलें कौन-सी हैं ?
(a) पटसन, गन्ना, अलसी और चावल
(b) कपास, मकई, तम्बाकू और केला
(c) कपास, सनई, पटसन और सेस्टा
(d) सनई, कपास, मकई और केसर

Answer
कपास, सनई, पटसन और सेस्टा
31. भारत के उत्तरी मैदानों की मृदा सामान्यत: कैसे बनी है?
(a) तलावचन द्वारा
(b) तलोच्चन द्वारा
(c) स्वस्थाने अपक्षयण द्वारा
(d) अपरदन द्वारा

Answer
तलोच्चन द्वारा
32. झूम कृषि कहां पर की जाती है?
(a) उत्तर-पूर्व भारत
(b) दक्षिण-पश्चिम भारत
(c) दक्षिण-पूर्व भारत
(d) उत्तर भारत

Answer
उत्तर-पूर्व भारत
33. भारत में सबसे बड़ा कृषि प्रायोगिक फार्म कहाँ स्थित है ?
(a) भोपाल
(b) अम्बाला
(c) सूरतगढ़
(d) जामनगर

Answer
अम्बाला
34. भारत में कृषि क्षेत्र में नियुक्त श्रमिक संख्या कुल कितना प्रतिशत है?
(a) लगभग 50%
(b) लगभग 56%
(c) लगभग 60%
(d) लगभग 64%

Answer
लगभग 64%
35. HYV कार्यक्रम को भारत में भी कहा जाता है।
(a) पारंपरिक कृषि उत्तर
(b) नव कृषि नीति
(c) श्वेत क्रांति
(d) नील क्रांति

Answer
नव कृषि नीति
36. भारत में तम्बाकू उत्पादन में प्रथम स्थान पर कौन-सा राज्य है ?
(a) तमिलनाडु
(b) पश्चिम बंगाल
(c) आन्ध्र प्रदेश
(d) महाराष्ट्र

Answer
आन्ध्र प्रदेश
37. भारत में गेहूँ का सबसे अधिक उत्पादन करने वाला राज्य है
(a) पंजाब
(b) उत्तर प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) हरियाणा

Answer
उत्तर प्रदेश
38.अधिक पैदावार वाले पौधे तैयार किए जा सकते हैं
(a) सस्यावर्तन द्वारा
(b) संकरण द्वारा
(c) अंतरा-सस्यन द्वारा
(d) मिश्र सस्यन द्वारा

Answer
संकरण द्वारा
39. जायद (Zaid) मौसम में उगाई जाने वाली फसल है
(a) तरबूज
(b) सोयाबीन
(c) मक्का
(d) पटसन

Answer
तरबूज
40. कृषि-उत्पादों की कोटि किस प्रकार निर्धारित की जाती है?
(a) आई.एस.आई
(b) पारिस्थितिक उत्पाद
(c) एग्मार्क
(d) हरित उत्पाद

Answer
एग्मार्क
41. बेमेल युग्म को पहचानिए :
(a) चाय – असम
(b) मंगफली – बिहार
(c) नारियल – केरल
(d) गन्ना – उत्तर प्रदेश

Answer
मंगफली – बिहार
42. हरित क्रांति किस वर्ष में आरंभ हुई थी?
(a) 1960
(b) 1970
(c) 1980
(d) 1990

Answer
1960
43. कपास की खेती के लिए भारत में सबसे उत्तम प्रदेश कौन-सा है?
(a) ब्रह्मपुत्र घाटी
(b) दक्कन का पठार
(c) सिन्धु-गंगा घाटी
(d) रन ऑफ कच्छ

Answer
दक्कन का पठार
44. भारत का मसालों का उर्वर क्षेत्र कौन-सा है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) केरल
(d) असम

Answer
केरल
45. भारत में किस क्षेत्र में अत्यधिक असिंचित खेती की जाती है?
(a) कनेरा के मैदान
(b) दक्कन के पठार
(c) कोरोमंडल मैदान
(d) गंगा के मैदान

Answer
दक्कन के पठार
46. “हरित क्रांति” पद का प्रयोग उच्च उत्पादन दर्शाने के लिए किया गया है
(a) घास-स्थलों का निर्माण करके
(b) अधिक वृक्षों का रोपण करके
(c) प्रति हेक्टर कषि उत्पादकता बढ़ाकर
(d) शहरी क्षेत्रों में उद्यान बनाकर

Answer
प्रति हेक्टर कषि उत्पादकता बढ़ाकर
47. सरसों के बीज का सबसे अधिक उत्पादन करने वाला राज्य है ?
(a) महाराष्ट्र
(b) राजस्थान
(c) उत्तर प्रदेश
(d) गुजरात

Answer
राजस्थान
48. भारत के निम्नोक्त राज्यों में से किसमें सबसे अधिक निवल क्षेत्र में बोवाई की जाती है?
(a) पंजाब
(b) उड़ीसा
(c) आंध्र प्रदेश
(d) मिजोरम

Answer
पंजाब
49. निम्नलिखित में से कौन-से राज्य में मसालों का उत्पादन सर्वाधिक मात्रा में होता है?
(a) केरल
(b) असम
(c) कर्नाटक
(d) जम्मू कश्मीर

Answer
कर्नाटक
50. वह मिट्टी, जो वर्षा के कारण गहन निक्षालन की ओर प्रवृत्त है, क्या कहलाती है?
(a) लैटेराइट
(b) काली
(c) जलोढ़
(d) लाल
Answer
लैटेराइट

इस पोस्ट में आपको indian geography quiz for competitive exams ,indian geography objective questions ,indian geography mcq for upsc,Indian Geography GK Questions with Answers for MPSC, भारतीय भूगोल क्विज ,भारत का भूगोल वस्तुनिष्ठ प्रश्न ,India Geography MCQs , geography gk questions in hindi भारतीय भूगोल सामान्य ज्ञान से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *