Samanya Gyan

Indian Geography GK Question for RRB NTPC

Indian Geography GK Question for RRB NTPC

आरआरबी एनटीपीसी के लिए भारतीय भूगोल जीके प्रश्न – Railway RRB NTPC ने उम्मीदवारों की भर्ती के लिए 35000+ पदों की भर्ती के लिए नोटिस जारी किया .इसकी परीक्षा के लिए लाखो उम्मीदवार तैयारी करेंगे .अगर आप परीक्षा में बेहतर स्कोर करना चाहते है तो ,आपको इस पोस्ट में भारतीय भूगोल (Indian Geography ) के प्रश्न प्रदान करने जा रहे है .यह प्रश्न पिछले वर्ष के प्रश्नपत्रों में पूछे गए है . इसलिए नीचे दिए गए प्रश्नों को आप अच्छे से याद करे और अपनी परीक्षा की तैयारी को बहेतर बनाए .

1.भारत में सबसे बड़ा वन्यजीव अभयारण्य निम्न में से किस जानवर के लिए प्रसिद्ध है?
(a) भारतीय जंगली गधा
(b) गैंडा
(c) कपि (वानर)
(d) बाघ
Answer
भारतीय जंगली गधा
2. मध्य प्रदेश की शिवपुरी राष्ट्रीय पार्क किसलिए महत्वपूर्ण है?
(a) बाघ और हाथी
(b) जंगली भैंसा
(c) पक्षी
(d) तेंदुआ और चीतल
Answer
तेंदुआ और चीतल
3.अपने प्राकृतिक प्रतिवेश में वन्य जीवन के लिए कानूनी तौर पर आरक्षित क्षेत्र है:
(a) बायोस्फियर रिजर्व
(b) सैंक्चुअरी
(c) सामाजिक वन
(d) नेशनल पार्क (राष्ट्रीय उद्यान)
Answer
सैंक्चुअरी
4. निम्नलिखित में से कौन-से दो शहर उत्तर-दक्षिण कॉरीडोर से जुड़े हुए हैं ?
(a) श्रीनगर और कन्याकुमारी
(b) मुंबई और चेन्नई
(c) अमृतसर और कोलकाता
(d) हैदराबाद और भोपाल
Answer
श्रीनगर और कन्याकुमारी
5. गरमपानी अभयारण्य कहाँ स्थित है?
(a) दीफू, असम
(b) गैंगटॉक, सिक्किम
(c) कोहिमा, नगालैंड
(d) जूनागढ़, गुजरात
Answer
दीफू, असम
6. अप्पातोनी कहाँ का मुख्य जनजातीय समूह है?
(a) झारखंड
(b) नागालैंड
(c) सिक्किम
(d) अरुणाचल प्रदेश
Answer
अरुणाचल प्रदेश
7. भारत में अत्यधिक आबादी वाला शहर है :
(a) चेन्नई
(b) दिल्ली
(c) मुंबई
(d) कोलकाता
Answer
मुंबई
8. भारत के किस राज्य की क्षेत्रफल एवं जनसंख्या की दृष्टि से समान रैंकिंग स्थिति है?
(a) मणिपुर
(b) मेघालय
(c) नागालैंड
(d) गुजरात
Answer
मेघालय
9. किस राज्य में मानस टाईगर रिजर्व है?
(a) तेलंगाना
(b) मध्य प्रदेश
(c) असम
(d) केरल
Answer
असम
10. कंचनजंगा राष्ट्रीय पार्क स्थित है
(a) उत्तर प्रदेश में
(b) पश्चिम बंगाल में
(c) सिक्किम में
(d) जम्मू और कश्मीर में
Answer
सिक्किम में
11. भारत में निम्नलिखित में से कौन-सी जनजाति सर्वाधिक संख्या में पाई जाती है?
(a) टोड
(b) भील
(c) गारो
(d) गोंड
Answer
गोंड
12. निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य में अनुसूचित जनजातीय आबादी का संकेन्द्रण सबसे अधिक है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) असम
(c) बिहार
(d) उड़ीसा
Answer
मध्य प्रदेश
13. कान्हा नेशनल पार्क कहां स्थित है?
(a) बिहार
(b) मध्य प्रदेश
(c) आंध्र प्रदेश
(d) तमिलनाडु
Answer
मध्य प्रदेश
14. वर्ष 2011की जनगणना के आँकड़ों के अनुसार बालक/बालिका अनुपात 927से घट कर कितना हो गया है?
(a) 904
(b) 920
(c) 917
(d) 914
Answer
914
15.खासी और गारो किस राज्य की भाषाएँ हैं?
(a) मणिपुर
(b) मेघालय
(c) असम
(d) त्रिपुरा
Answer
मेघालय
16. लिंगानुपात का परिकलन कैसे किया जाता है?
(a) देश में प्रति 1,000 लोगों पर बच्चों की संख्या
(b) देश में प्रति 1,000 महिलाओं पर पुरुषों की संख्या
(c) देश में प्रति 1,000 पुरुष पर महिलाओं की संख्या
(d) देश में प्रति 1,000 बच्चों पर लोगों की संख्या
Answer
देश में प्रति 1,000 पुरुष पर महिलाओं की संख्या
17. पचमढ़ी जीव संरक्षण क्षेत्र कहाँ स्थित है ?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश
Answer
मध्य प्रदेश
18. कोलकाता और दिल्ली किसके द्वारा जुड़े हुए हैं?
(a) N.H. No. 1
(b) N.H. No. 2
(c) N.H. No.9
(d) N.H. No. 6
Answer
N.H. No. 2
19. निम्नलिखित में से कौन-सा एयरपोर्ट केवल घरेलू एयरपोर्ट है?
(a) डाबोलिन एयरपोर्ट, गोवा
(b) श्रीनगर एयरपोर्ट
(c) देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
इनमें से कोई नहीं
20. भारत में निम्नलिखित में से किस शहर में एक से अधिक रेलवे अंचलों के मुख्यालय हैं?
(a) मुम्बई
(b) न कोलकाता और न ही मुम्बई
(c) कोलकाता
(d) कोलकाता और मुम्बई दोनों
Answer
कोलकाता और मुम्बई दोनों
21. भारत में निम्नलिखित राज्यों में से किस राज्य में जन्म-दर न्यूनतम है ?
(a) केरल
(b) उत्तर प्रदेश
(c) बिहार
(d) पश्चिम बंगाल
Answer
केरल
22.टाइगर परियोजना कार्यक्रम किस वर्ष शुरू किया गया था?
(a) 1975
(b) 1973
(c) 1994
(d) 1971
Answer
1973
23. गिर का वन शेरों के लिए प्रसिद्ध है। यह किस राज्य में अवस्थित है ?
(a) झारखंड
(b) छत्तीसगढ़
(c) गुजरात
(d) असम
Answer
गुजरात
24. दिल्ली से कलकत्ता को जोड़नेवाले राष्ट्रीय मार्ग का क्रमांक है :
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 7
Answer
2
25.इनमें से कौन-सा राज्य उच्चतम साक्षरता दर वाला है?
(a) गोवा
(b) कर्नाटक
(c) मिजोरम
(d) हिमाचल प्रदेश
Answer
मिजोरम
26. कौन-सा राष्ट्रीय राजमार्ग दिल्ली और कलकत्ता को मथुरा और वाराणसी के रास्ते से जोड़ता है?
(a) NH4
(b) NH2
(c) NH10
(d) NH6
Answer
NH2
27.आबादी की वद्धि दर का तात्पर्य है
(a) स्त्रियों और पुरुषों के बीच वृद्धि का अंतर
(b) शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आबादी के बीच अंतर
(c) प्रति हजार लोगों में जन्मों की संख्या
(d) जन्म और मृत्यु दरों के बीच अंतर
Answer
जन्म और मृत्यु दरों के बीच अंतर
28. भारत में सबसे बड़ा बाघ अभयारण्य (टाइगर रिजव) कौन सा है?
(a) पेंच
(b) मानस
(c) नागार्जुन
(d) कॉर्बेट
Answer
नागार्जुन
29. जनसंख्या का घनत्व दर्शाता है :
(a) भूमि पूँजी अनुपात
(b) भूमि उत्पादन अनुपात
(c) भूमि श्रमिक अनुपात
(d) जनता भूमि अनुपात
Answer
जनता भूमि अनुपात
30. सबसे साफ भारतीय रेलवे स्टेशन कौन-सा है?
(a) मुंबई
(b) चेन्नई
(c) बेंगलुरु
(d) सूरत
Answer
सूरत
31. एक से पाँच मिलियन जनसंख्या वाले शहर को कहते हैं
(a) Conurbation
(b) मिलियन सिटी
(c) मेट्रोपॉलिटन
(d) कॉस्मोपॉलिटन
Answer
मेट्रोपॉलिटन
32. निम्नलिखित में से कौन-सा देश जनसंख्या की दृष्टि से चीन और भारत के पश्चात् तीसरा सबसे बड़ा देश है?
(a) बांग्लादेश
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) इंडोनेशिया
(d) जापान
Answer
संयुक्त राज्य अमेरिका
33. वन्य जीव के कल्याण हेतु आरक्षित क्षेत्र को क्या कहते हैं ?
(a) अभयारण्य
(b) वन
(c) राष्ट्रीय उद्यान
(d) वनस्पति उद्यान
Answer
राष्ट्रीय उद्यान
34. हरियाणा में सुविख्यात पक्षी विहार कौन-सा है?
(a) सुल्तानपुर
(b) भरतपुर
(c) राजाजी
(d) सरिस्का
Answer
सुल्तानपुर
35. कौन-सा संघ राज्य क्षेत्र बालक/बालिका अनुपात के सबसे निचले हिस्से पर है?
(a) दादरा और नागर हवेली
(b) चंडीगढ़
(c) अन्डमान और निकोबार द्वीपसमूह
(d) दमन और दीव
Answer
चंडीगढ़
36. माल परिवहन के लिए सबसे व्यस्तम रेल मार्ग है
(a) दिल्ली-कोलकाता खंड
(b) कोलकाता-चेन्नई खंड
(c) दिल्ली -मुम्बई खंड
(d) मुम्बई-चेन्नई खंड
Answer
दिल्ली-कोलकाता खंड
37. ‘मानस पशुविहार’ किस राज्य में स्थित है?
(a) राजस्थान
(b) असम
(c) झारखंड
(d) छत्तीसगढ़
Answer
असम
38. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान कहाँ पर स्थित है?
(a) उड़ीसा
(b) गुजरात
(c) राजस्थान
(d) आसाम
Answer
आसाम
39. जनसंख्या के अध्ययन को क्या कहते हैं?
(a) मानचित्र कला
(b) मानव विज्ञान
(c) जनसांख्यिकी
(d) जीवनी
Answer
जनसांख्यिकी
40.कैबुल लामजाओ, जो विश्व का एक अकेला तैरता हुआ राष्ट्रीय उद्यान है, कहाँ पर है?
(a) मणिपुर
(b) मिजोरम
(c) असम
(d) मेघालय
Answer
मणिपुर
41. टोडा कहाँ पाए जाते हैं?
(a) तमिलनाडु में
(b) राजस्थान में
(c) अरुणाचल प्रदेश में
(d) मध्य प्रदेश में
Answer
तमिलनाडु में
42. किस राष्ट्रीय राजमार्ग को शेरशाह सूरी मार्ग कहते हैं?
(a) राष्ट्रीय राजमार्ग नं.3
(b) राष्ट्रीय राजमार्ग नं.8
(c) राष्ट्रीय राजमार्ग नं.7
(d) राष्ट्रीय राजमार्ग नं.1
Answer
राष्ट्रीय राजमार्ग नं.3
43. वर्ष 2011की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में से किस राज्य में बालक-बालिका अनुपात सबसे कम है?
(a) छत्तीसगढ़
(b) पंजाब
(c) केरल
(d) हरियाणा
Answer
हरियाणा
44. राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय विमान पत्तन कहाँ स्थित है?
(a) जम्मू और कश्मीर
(b) नई दिल्ली
(c) मंगलूर
(d) हैदराबाद
Answer
हैदराबाद
45. मुदुमलाई पशुविहार प्रसिद्ध है
(a) व्याघ्रों के लिए
(b) गवलों (वाइसनों) के लिए
(c) पक्षियों के लिए
(d) हाथियों के लिए
Answer
व्याघ्रों के लिए
46. भारत में जनसंख्या की त्वरित वृद्धि का प्रमुख कारक क्या है?
(a) निम्न जन्मदर और निम्न मृत्युदर
(b) उच्च जन्मदर और गिरती मृत्युदर
(c) बढ़ती जन्मदर और बढ़ती मृत्युदर
(d) उच्च जन्मदर और उच्च मृत्युदर
Answer
उच्च जन्मदर और गिरती मृत्युदर
47. निम्नलिखित रेलों में से कौन-सी रेल नई दिल्ली और बाघा के बीच चलती
(a) शताब्दी एक्सपेरस
(b) थार एक्सपेरस
(c) मैत्री एक्सप्रेस
(d) समझौता ऐक्सप्रेस
Answer
समझौता ऐक्सप्रेस
48. भारत का प्रथम राष्ट्रीय उद्यान कौन-सा था?
(a) डचिगम वन्य जीव अभयारण्य
(b) सिमलीपाल नेशनल पार्क
(c) कॉर्बेट नेशनल पार्क
(d) हजारीबाग नेशनल पार्क
Answer
कॉर्बेट नेशनल पार्क
49.2011 की जनगणना के अनुसार, किस राज्य की आबादी अधिकतम थी?
(a) महाराष्ट्र
(b) तमिलनाडु
(c) केरल
(d) उत्तर प्रदेश
Answer
उत्तर प्रदेश
50. भारत में 1936में स्थापित प्रथम राष्ट्रीय उद्यान का क्या नाम रखा गया था?
(a) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान
(b) भरतपुर राष्ट्रीय उद्यान
(c) हेली राष्ट्रीय उद्यान
(d) राजाजी राष्ट्रीय उद्यान
Answer
हेली राष्ट्रीय उद्यान

इस पोस्ट में आपको आरआरबी एनटीपीसी भूगोल जीके प्रश्न ,Geography Questions asked in RRB NTPC ,रेलवे NTPC परीक्षा में पूछे गए भूगोल विषय के प्रश्न ,rrb ntpc geography questions pdf ,ntpc geography questions in hindi ,ntpc geography pdf in hindi, rrb geography questions pdf, geography questions for rrb ntpc, से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *