सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण सवाल और जवाब

सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण सवाल और जवाब

किसी भी परीक्षा की तैयारी करते समय हमें उस परीक्षा से संबंधित बहुत ही महत्वपूर्ण प्रशन और उत्तर पढ़ने पड़ते हैं ताकि उसकी तैयारी अच्छे से कर सकें लेकिन शायद ही ऐसा कोई पेपर होगा जिसमें सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रशन ना पूछे जाएं. सभी नौकरियों की परीक्षाओं में हमेशा सामान्य ज्ञान से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं इसीलिए आज उन नौकरियों की परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए हम सामान्य ज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर एक लाइन में दे रहे हैं जिससे कि उम्मीदवार आसानी से इन्हें याद कर सके. इस पोस्ट में आपको gk in hindi quiz, gk in hindi 2017, gk in hindi question answer 2018, gk in hindi for ssc exam, gk in hindi question answer free download, most important general knowledge questions in hindi के बारे में बताया जायेगा .

SSC, UPSC, Railway की परीक्षाओं में काफी महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जाते हैं तो आज इस पोस्ट में हम आपको सामान्य ज्ञान के सवाल और जवाब , सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर सहित 2017 , सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर सहित 2016 , सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर हिन्दी प्रश्नोत्तरी के बारे में महत्वपूर्ण प्रशन उत्तर सिर्फ एक लाइन में बताने वाले हैं ताकि यह आपको ज्यादा अच्छे से याद हो सके.

सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण सवाल और जवाब

1.गगन नारंग का संबंध निशानेबाजी से है
2.आर्य समाज के शुरुआत दयानंद सरस्वती ने की थी
3.धारा 49 अक्षांश (Parallel) अमेरिका और कनाडा को पृथक करता है
4.बुल एंड बीयर का संबंध शेयर बाजार से है
5.प्रत्येक ग्रह सूर्य के साथ एक केंद्र में दीर्घवृत में चलता है यह केप्लर का नियम कहलाता है
6.सबसे बड़ा क्षात ऐस्टेराइड विस्टा माना जाता है
7.सुब्रोतो कप फुटबॉल खेल से संबंधित है
8.टाइम्स ऑफ इंडिया मडिया कंपनी की स्थापना बेनेट कोलमैन एंड कंपनी लि. ने की थी
9.स्वतंत्रता पूर्व भारत में व्यापारी के रूम में सबसे अंत में फ्रांसीसी आया था
10.ऑप्टिकल फाइबर पूर्ण आंतरिक परावर्तन के सिद्धांत पर कार्य करता है
11.बंगाल का शोक दामोदर नदी को कहा जाता है
12.श्रवणबेलागोला में गोमतेश्वर की प्रतिमा चामुण्डराय ने बनवाई थी
13.मोहम्मद गजनी का भारत पर आक्रमण करने का मुख्य उद्देश्य भारत की सम्पदा लूटना था
14.मुस्लिम लीग ने पृथक राज्य पाकिस्तान की घोषणा पहली बार 1940 ई. में की थी
15.रेलवे के झांसी और आगरा मंडल उत्तर मध्य रेलवे का भाग है.

16.अंतर्राष्ट्रीय युद्ध अधिकारण की स्थापना मोरे में नूरेमबर्ग में हुई थी
17.बिदेशिया बिहार का लोक नृत्य है
18.शांति का सागर (Sea of Tranguility) चांद पर स्थित है
19.गोलघर का निर्माण 1786 ई. में हुआ था
20.विंडो एक्सप्लोरर एक वेब ब्राऊजर है.
21.महान शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को जब फांसी दी गई उस समय भारत का वायसराय लार्ड इरविन था
22.1946 में जब जवाहर लाल नेहरु ने अंतरिम सरकार निर्माण किया था तब सरदार पटेल को गृह मंत्री बनाया गया था
23.अहमदाबाद कपड़ा श्रमिक संघ के संस्थापक महात्मा गांधी थे
24.भारत उत्तर और पूर्वी गोलार्ध में स्थित है
25.राज्यसभा के सदस्य विधानसभा के निर्वाचित सदस्यों द्वारा निर्वाचित होते हैं
26.हिंदू धर्म का पारंपरिक प्राचीन नाम सनातन धर्म को माना जाता है
27.संविधान सभा का प्रथम अधिवेशन 9 दिसंबर 1946 को हुआ था
28.भारत की विधान सभा के गठन का आधार कैबिनेट मिशन प्लान 1946
29.AC तथा DC का तात्पर्य है-Alternating Current and Direct Current
30.संश्लिष्ट तंत्र नाइलॉन कृत्रिम सिल्क के रूप में जाना जाता.

31.आनंदमठ का सबसे प्राचीन गीत वंदे मातरम है
32.एक व्यक्ति का भार लिफ्ट में अधिक होता जो स्थिर वेग से ऊपर जा रहा है
33.हमारे संविधान का भाग-II नागरिकता से संबंधित है
34.शिक्षा समवर्ती सूची में शामिल एक मद है
35.भारत में सिंधु घाटी सभ्यता का सबसे बड़ा स्थल धौलावीरा है
36.फिक्चर, ध्वनि और वीडियो से बनी निर्गत (Output) को मल्टीमीडिया कहते हैं
37.हमारे संविधान के अनुच्छेद 14 द्वारा भारत के नागरिकों को विधि के समक्ष समता दी गई थी
38.पंचायत के सदस्य चुने जाने का न्यूतम आयु 21 वर्ष है
39.इंडियन स्टैंडर्ड टाइम (IST) और GST में 5 घंटा 30 मिनट का अंतर है
40.माइकल ओ. डायर की हत्या 13 मार्च 1940 को उधम सिंह ने की थी.
41.दी पावटी एंड अन ब्रिटिश रूल इन इंडिया दादा भाई नौरोजी द्वारा लिखी गई
42.भारत में ब्रिटिश शासन काल का अंतिम गवर्नर लार्ड माउंटबेटन था
43.पीट कोयला सबसे निम्न ग्रेड का कोयला है
44.मोहनजोदड़ो पाकिस्तान के सिंध प्रदेश में है
45.राज्य चुनाव आयुक्त राज्यपाल द्वारा नियुक्त किया जाता है.

46.अंग्रेज के द्वारा भारत में निर्मित प्रथम किला सेंट जॉर्ज किला था
47.मूल संविधान में 395 अनुच्छेद थे
48.अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय द हेग में है
49.विधि के समक्ष समानता सविधान में अमेरिका और आयरिश सविधान से लिया गया है
50.दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन वर्ष (SAARC) 1985 में अस्तित्व में आया है
51.बेगम अख्तर शास्त्रीय गायिका थी
52.राष्ट्रीय अखबारी कागज और पेपर मिल्स नेपानगर में है
53.जब भारत को स्वतंत्रता की मंजूरी दी गई उस समय यू.के. में लेबर पार्टी सत्ता में थी
54.चित्रकूट बांध इंद्रावती नदी पर स्थित है
55.ऋग्वैदिक काल के सबसे महत्वपूर्ण देवता इंद्र थे
56.शिवाजी के शासन काल की अवधि 1674-80 थी
57.एलिस इन वंडर लैड लेविस कैरोल द्वारा लिखी गई है
58.प्रथम क्लोन जानवर डॉली भेड़ थी
60.एग्मार्क गुणवत्ता से संबंधित है.

61.बृहदेश्वर मंदिर ग्रेनाइट से निर्मित है
62.युगाडा की राजधानी कंपाला है
63.फारवर्ड ब्लाक के संस्थापक डॉक्टर सुभाष चंद्र बोस थे
64.कोरिया की मुद्रा वान है
65.ISI का विरासत रूप है- Indian Standard Institute
66.पोलो के खेल में चार खिलाड़ी होते है
67.भारत में विश्व विरासत स्थलो की संख्या 32 है
68.नेत्र गोलक में 6 मांसपेशिया होती है
69.खार्तूम शहर नील नदी के तट पर स्थित है
70.चीन का राष्ट्रीय खेल टेबल टेनिस है
71.स्वर्ण मंदिर रावी नदी के किनारे अवस्थित है
72.भारत सेवक समाज के संस्थापक गोपाल कृष्ण गोखले थे
73.उत्तर कोरिया की स्थापना 9 सितंबर 1918 को हुई थी
74.जीभ में 5 प्रकार की स्वाद कलिकाएं मौजूद होती है
75.सोर्स कोड को ऑब्जेक्ट कोड में कंपाइलर बदलता है
76.फूलों की घाटी उत्तराखंड में स्थित है
77.किडनी स्टोन का कारण कैल्सियम ऑक्जेलेट है
78.माले मालदीव देश की राजधानी है

इस पोस्ट में आपको  सबसे महत्वपूर्ण gs सवाल सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी  सामान्य ज्ञान-रोचक जानकारियां सामान्य ज्ञान की बातें सामान्य ज्ञान 2017-18 सामान्य ज्ञान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी पर्यावरण सामान्य ज्ञान 2018 सामान्य ज्ञान अध्ययन सामान्य ज्ञान अगस्त 2017 सामान्य ज्ञान अप्प्स सामान्य ज्ञान अर्थशास्त्र सामान्य ज्ञान अप्प इन हिंदी सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर सहित pdf , सामान्य ज्ञान के प्रश्न 2016 , हिन्दी सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी  में पूछे गए प्रश्न उत्तर के बारे में बताया गया है . इसके अलवा कोई भी सवाल या सुझाव होतो नीचे कमेंट करके पूछे .

10 thoughts on “सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण सवाल और जवाब”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top