नौकरी

IBPS PO and Clerk में अंतर क्या है सैलरी किसकी ज्यादा है

IBPS PO and Clerk में अंतर क्या है सैलरी किसकी ज्यादा है

IBPS (Institute of Banking Personnel Selection) ने बैंक  PO के 3562 vacancies के बारे में नोटिफिकेशन जारी किया हैऔर कुछ दिन में IBPS क्लर्क के लिए भी  नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है इसलिए जो भी उम्मीदवार बैंक में नौकरी करना चाहता है उसके लिए एक अच्छा मोका है लेकिन बैंक में नौकरी करना चाहते है उनको बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी क्योकि हर साल उम्मीदवारों की एक बड़ी संख्या IBPS PO और क्लर्क परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भरते है और इसलिए कंपटीशन बहुत ज्यादा है

और यह नौकरी करने के लिए तो बहुत ही मुश्किल टेस्ट क्लियर करने पड़ते हैं और  यह परीक्षा Online Mode में होने वाली है. इसलिए कोई भी उमीदवार यह एग्जाम देना चाहता है तो उसके लिए ऑनलाइन सबमिशन कर सकता है लेकिन यदि आपको बैंक में  नौकरी करना चाहते तो आपको पता होना चाहिए की बैंक PO और क्लर्क के क्या क्या काम होते है और इनके एग्जाम पैटर्न कैसे होते है और इनकी सैलरी कितनी कितनी होती है उसके हिसाब से आप आवेदन कर सकते है यदि आप अच्छी तयारी कर सकते है  तो आप PO के लिए आवेदन कर सकते है क्योकि इसका एग्जाम थोडा मुस्किल होता है और आपकी तैयारी थोड़ी कम है तो आप क्लर्क के लिए आवेदन कर सकते है क्योकि इसका एग्जाम थोडा सा आसान होता है तो आज हम आपको बताते है की IBPS PO और क्लर्क के क्या क्या काम है और इनमे क्या अंतर है 

IBPS PO और क्लर्क की जॉब प्रोफाइल और जिम्मेदारियां में अंतर

IBPS PO जॉब प्रोफाइल और जिम्मेदारियां 

बैंक PO (Probationary Officers) को Marketing, Finance, Loans, Accounting जैसे कई कई विभागों की जानकारी होनी चाहिए एक बैंक po को बैंक द्वारा दी जाने वाले  प्रोडक्ट या services के बारे में कस्टमर को जानकारी देना और चेक और एटीएम कार्ड और डिमांड ड्राफ्ट जारी करने के लिए भी बैंक  PO (Probationary Officers)  जिमेदार होता है और बैंक में काम कर रहे क्लर्कों के काम की निगरानी के लिए भी जिम्मेदार हैं

और बैंक PO (Probationary Officers) के पास और भी जिमेदारी होती है जैसे यदि कोई न्य बिज़नस या किसी काम से लोन ले रहा है तो उसके अन्दर बैंक po की बहुत जिमेदारी होती है की लोन लेने वाले के डॉक्यूमेंट चैक करना और जानकारी लेना और लोन पास के लिए हस्ताक्षर करना अदि जिमेदारी होती है

IBPS Clerk जॉब प्रोफाइल और जिम्मेदारियां 

IBPS  क्लर्कर्स के सीधा सम्बन्ध  ग्राहकों के साथ होता है वह सबसे पहले ग्राहकों के मार्गदर्शन और पूछताछ करते है इनका काम  ग्राहकों  के लिए  नकद निकालने और जमा करने, चेक प्राप्त करने, डिमांड ड्राफ्ट, पे ऑर्डर, डिविडेंड वारंट प्राप्त करने, दैनिक आधार पर शेष का रिकॉर्ड बनाए रखने, अन्य बैंक क्लर्कों और उप-कर्मचारी के काम की निगरानी, करना और  ESI टिकट जारी करने की  जिमेदारी होती  है

और नकद प्राप्तियां, सुरक्षित रखना औ बैंक की कीमती सामान, बैलेंस टैल, लेजर रखरखाव, डाटा एंट्री, चेक बुक जारी करने के लिए भी क्लर्कर्स ही  जिमेदार होते है

IBPS PO और क्लर्क की सैलरी में क्या अंतर

IBPS PO Salary

बैंक PO (Probationary Officer) की सैलरी  23,700 रुपये है लेकिन इनको सबकुछ मिला के 38,360 रुपये 40,700 दिए जाते है लेकिन  पोस्टिंग के  अनुसार सैलरी अलग अलग होती है और इनको नई पेंशन योजना के तहत विशेष भत्ता, महंगाई भत्ता, घर किराया भत्ता, यात्रा भत्ता, शहर प्रतिपूरक भत्ता, पट्टे पर आवास, चिकित्सा सहायता और लाभ दिए जाते है

IBPS Clerk Salary

IBPS Clerk  बैंक क्लर्क की बेसिक सैलरी  से 42,020 रुपये के बीच होता है, जबकि हाथ में आने वाला वेतन करीब 19,461 रुपये है। क्योकि इनको और बहुत से बेनिफिट मिलते है जैसे ;- में एक घर किराया भत्ता, महंगाई भत्ता, चिकित्सा भत्ता आदि  दिए जाते है

IBPS PO और क्लर्क चयन प्रक्रिया में अंतर

IBPS PO Selection Procedure

बैंक po( Probationary Officers) के लिए के लिए दो एग्जाम देने पड़ते हैं एक Prelims और दूसरा Mains का एग्जाम और जो उम्मीदवार Prelims एग्जाम कलियर करता है वही मेंस का एग्जाम दे सकता है Mains का एग्जाम क्लियर करने के बाद इंटरव्यू होता है और उसके बाद ही जॉइनिंग होती है  Prelims एग्जाम के अंदर 100 प्रशन पूछे जाते हैं और यह 1 घंटे का होता है इसमें इंग्लिश, रिजनिंग ,मैथ के प्रशन पूछे जाते हैं और  Mains के एग्जाम के अंदर 200 प्रश्न पूछे जाते हैं और यह 3 घंटे के लिए होता है और इसके लिए उसके अंदर रिजनिंग ,कंप्यूटर , जर्नल अवेरनेस ,इंग्लिश,मैथ के प्रशन शामिल होते हैं,

IBPS Clerk Selection Procedure

IBPS क्लर्क के लिए भी उम्मीदवार को 2 एग्जाम देने पड़ते हैं इसके अंदर भी Prelims और Mains  एग्जाम होते हैं और जो उम्मीदवार Prelims एग्जाम क्लियर करता है उसके बाद Mains एग्जाम होता है और उसके बाद जो उम्मीदवार Mains का एग्जाम क्लियर करता है उसका इंटरव्यू लिया जाता है और जो इंटरव्यू में पास होता है और उसके बाद ही जॉइनिंग होती है Prelims एग्जाम के अंदर 100 प्रशन पूछे जाते हैं और यह 1 घंटे का होता है इसमें इंग्लिश, रिजनिंग ,मैथ के प्रशन पूछे जाते हैं और  Mains के एग्जाम के अंदर 200 प्रश्न पूछे जाते हैं और यह 135 मिनट के लिए होता है और इसके लिए उसके अंदर रिजनिंग ,कंप्यूटर , जर्नल अवेरनेस ,इंग्लिश,मैथ के प्रशन शामिल होते हैं,

महत्वपूर्ण तिथियां(Important Dates)

Events IBPS PO 2017 IBPS Clerk 2017
Prelims Exam Date 7th, 8th, 14th, 15th October 2017 2nd, 3rd, 9th, 10th December 2017
Mains Exam Date 26th November 2017 21st January 2018

 

IBPS PO and Clerk परीक्षा पैटर्न

विषय प्रश्नों की संख्या Marks समय अवधि
English Language 30 30 1 घंटा
Quantitative Aptitude 35 35
Reasoning Ability 35 35
Total 100 100

IBPS PO 2017 Mains Exam Pattern

परीक्षा का नाम प्रश्नों की संख्या Max. Marks Language of Exam समय अवधि
Reasoning & Computer Aptitude 45 60 English & Hindi 60 मिनट
General/ Economy/ Banking Awareness 40 40 English & Hindi 35 मिनट
English Language 35 40 English 40 मिनट
Data Analysis & Interpretation 35 60 English & Hindi 45 मिनट
Total 155 200 English & Hindi 3 घंटे
English Language (Letter Writing & Essay) 2 25 English 30 मिनट

IBPS Clerk 2017 Prelims Exam Pattern

विषय प्रश्नों की संख्या Marks समय अवधि
English Language 30 30 1 घंटा
Numerical Ability 35 35
Reasoning Ability 35 35
Total 100 100

IBPS Clerk 2017 Mains Exam Pattern

परीक्षा का नाम प्रश्नों की संख्या Marks Exam Language समय अवधि
Reasoning 40 50 English & Hindi 30 मिनट
English Language 40 40 English only 30 मिनट
Quantitative Aptitude 40 50 English & Hindi 30 मिनट
General Awareness (with special reference to Banking) 40 40 English & Hindi 25 मिनट
Computer Knowledge 40 20 English & Hindi 20 मिनट
Total 200 200 135 मिनट

 

यहां, हमने IBPS PO और क्लर्क के बीच अंतर का बताया है यदि कोई उमीदवार इनके लिए आवेदन करता है तो उसके लिए बहुत ही उपयोगी जानकारी है

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *