IB ACIO 2017 Question Paper with Answer Key In Hindi

IB ACIO 2017 Question Paper with Answer Key In Hindi

हमने इस से पहले पोस्ट में सहायक केंद्रीय खुफिया अधिकारी ग्रेड-द्वितीय / कार्यकारी एसीआईओ पद की भर्ती के बारे में बताया था की Affair MHA Intelligence Bureau (IB) ने नोटिफिकेशन जारी किया है. जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए इच्छुक है और वह शैक्षणिक योग्यता के अनुसार इस भर्ती के पात्र है तो वह इस भर्ती के लिए अपना आवेदन ऑनलाइन दे सकता है.यह परीक्षा 15 अक्टूबर 2017 को आयोजित हुई थी .

जिस भी उम्मीदवार ने 15 अक्टूबर 2017 को हुई IB ACIO की परीक्षा में भाग लिया था. उस उम्मीदवार के लिए यहां पर हम IB ACIO Answer Key 2017 और IB ACIO 2017 Question Paper दोनों ही हिंदी में दिए हैं. यह प्रश्न पत्र Intelligence Bureau Assistant Central Intelligence Officer (Grade-II/Executive) की परीक्षा में आया था .इन्हें देखकर उम्मीदवार को यह पता चलेगा कि उम्मीदवार ने कितने सवाल सही किए और कितने गलत .

इंटेलिजेंस ब्यूरो क्वेश्चन पेपर इन हिंदी Pdf

आईबी एसीआईओ 2017 प्रश्न पत्र हिंदी में जवाब कुंजी

यहां पर दी गई IB ACIO Answer Key 2017 में आपको अगर कोई भी गलती लगे तो नीचे कमेंट करके जरुर बताएं ताकि उसे हम सही कर सकें.

1. 80 मोबाइल फोन का औसत मूल्य रुपए 30000 है यदि अधिकतम और न्यूनतम मूल्य के मोबाइल फोन बेच दिए जाते हैं तो शेष 78 मोबाइल फोनों का औसत मूल्य रुपए 29500 हो जाता है अधिकतम मूल्य पर बिक्री होने वाले मोबाइल की कीमत रुपए 80000 है. न्यूनतम मूल्य पर बिक्री होने वाले मोबाइल फोन की कीमत क्या होगी.

( C ) Rs.19000

2. एक कंपनी में सभी कर्मचारियों की औसत आय प्रति महीना रु 20,000 है हाल ही में कंपनी ने रुपए 2000 प्रति महीना की वृद्धि सभी कर्मचारियों की आयु में करने की घोषणा की है सभी कर्मचारियों की नई औसत आय है.

Answer :- (22000)

3. प्रणव Bank 60 किमी/ घंटा की स्पीड पर गया था किंतु घर वापसी के समय उसने आधी दूरी 10 किमी/ घंटा की गति प्रत्यय की अचानक उसे लगा कि मैं लेट हो रहा है तो उसने अपनी स्पीड बढ़ाई और बाकी बची हुई दूरी वह 30 किमी/ घंटा की गति से तय करते हैं वह घर पहुंच गया पूरी यात्रा में वर्णों की औसत गति क्या थी.

(A) 24 किमी/ घंटा

4. शर्मा जी का जनवरी से जून तक का औसत खर्चा रुपए 4200 है और वह रुपए 1200 जनवरी में और 1500 जुलाई में व्यय करता है फरवरी से जुलाई तक के महीने का औसत खर्चा है

(C) Rs.4250

5. एक व्यापार सम्मेलन के अंत में उपस्थित सभी 10 व्यक्ति एक दूसरे से एक बार हाथ मिलाते हैं कुल मिलाकर वहां कितनी बार हाथ मिलाए जाते हैं.

(B) 45

6. सोमवार मंगलवार और बुधवार को कक्षा में विद्यार्थी की उपस्थिति का औसत 32 और बुधवार वीरवार शुक्रवार शनिवार को 30 होता है यदि सभी 6 दिन विद्यार्थियों की औसत संख्या 26 है तो बुधवार को कक्षा में उपस्थित होने वाले विद्यार्थियों की संख्या बताएं .

(C) 60

7.सुरेश अपनी यात्रा P से Q तक अपनी बाइक से 40 किमी प्रति घंटा की गति से शुरू करता है और p,Q के रास्ते 24 किमी प्रति घंटा की गति से वापसी करता है पूरी यात्रा की औसत गति है .

(D) 19.2 km/h

8.रमेश अपने घर से स्टेशन तक पहुंचने के लिए 6 किमी पैदल चलता है फिर वह एक रेल में चढ़ जाता है जिस की औसत गति 7 किमी प्रति घंटा है और वह अपनी गत व्यय स्थान तक पहुंच जाता है .इस प्रकार से है कुल 3 घंटे का समय लेता है यदि पूरी यात्रा की गति औसत गति 32 किमी प्रति घंटा थी तो पैदल चलने की औसत गति थी .

(D) 4km/h

9. बाला यात्रा की कुल दूरी का एक तिहाई 10 किमी प्रति घंटा की गति से और अगली एक तिहाई दूरी 20 किमी प्रति घंटा की गति से और आखरी एक तिहाई 60 किमी प्रति घंटा की गति से तय करता है बाला की औसत गति क्या है .

(A) 18 km/h

10. सुरेश के विद्यालय और घर के बीच की दूरी 80 किमी है एक दिन वह विद्यालय जाने के लिए घर छोड़ने के सामान्य समय से एक घंटा लेट था तो उसने अपनी गति 4 किमी प्रति घंटा की दर से बढ़ाई और इस तरह वह विद्यालय अपने सामान्य समय पर पहुंच गया सुरेश की बदली हुई गति क्या थी .

(C) 20km/h

11.अनीता कॉलेज 20 किमी प्रति घंटा की गति से जाकर 4:00 मिनट लेट पहुंचती है अगली बार वह 25 किमी प्रति घंटा की गति से जा कर निर्धारित समय से 2 मिनट पहले पहुंच सकती है उसके कॉलेज की दूरी क्या है .

(D) 10km

12. 2 स्थान R और S एक दूसरे से 800 किमी दूर है. दो व्यक्ति R से S की ओर जाने के लिए 2 घंटे के अंतराल में शुरू होते हैं जबकिA ,S, से पहले R के लिए निकलता है.A और B दोनों की गति क्रमशः 40 और 60 किमी प्रति घंटा है.B,M,A से आगे निकल जाता है जो कि R से S के रास्ते पर है.M पर मिलने के लिए A और B किस अनुपात में समय लेते हैं.

(D) 3:2

13. 2 स्थान R और S एक दूसरे से 800 किमी दूर है. दो व्यक्ति R से S की ओर जाने के लिए 2 घंटे के अंतराल में शुरू होते हैं जबकिA ,R के लिए S के B के लिए निकलने से पहले निकलता है. A और B दोनों की गति क्रमशः 40 और 60 किमी प्रति घंटा है.B,M पर A से आगे निकल जाता है जो कि R से S के रास्ते पर है. जहां पर B, A आगे निकलता है वह R से कितनी दूरी पर है.

(B) 235 km

14. अजय एक निश्चित दूरी अपनी गति से तय करता है पर जब वह अपनी गति से 10 किमी प्रति घंटा की कमी जाता है तो उसकी दूरी की समय अवधि 40 घंटे बढ़ जाती है जब कि यदि वह अपनी गति को अपनी सामान्य गति से 5 किमी प्रति घंटा बढ़ाता है तब वह अपनी मूल समय से 10 घंटे कमा लेता है उसके द्वारातय की गई दूरी बताएं.

(C) 1500 km

15.एक एंबुलेंस का चालक अपने आगे जा रही बस को 40 मीटर आगे देखता है 20 सेकंड के बाद बस उसके 60 मीटर पीछे होती है यदि एंबुलेंस की गति 30 किमी प्रति घंटा है तो बस की गति बताएं.

(B) 12km/h

16.दो खरगोश एक दूसरे की ओर दौड़ रहे हैं. एकA से B कि ओर और दूसरा B से A की ओर . वह दोनों एक दूसरे को 1 घंटे पश्चात पार करते हैं और पहला खरगोश B पर, दूसरे के A पर पहुंचने से ⅚ घंटे पहले पहुंचता है. यदि A और B के बीच की दूरी 50 किमी है तो धीमे भागने वाले खरगोश की गति क्या होगी.

(A) 20 km/h

17.प्रणव यात्रा के एक निश्चित भाग तक 5 किमी प्रति घंटा की गति से पैदल चलता है और फिर वह शेष यात्रा के लिए 25 किमी प्रति घंटा की गति से एक ऑटो रिक्शा लेता है. यदि वह पूरी यात्रा के लिए 10 घंटे लेता है तो यात्रा का कितना भाग उसने ऑटो रिक्शा से तय किया यदि पूर्ण यात्रा की औसत गति 17 किमी प्रति घंटा है.

(C) 150 km

18.5, 12, ? , 41,87, 214

(C) 22

19. 14,?, 13, 17.5, 21.75

(B) 12

20. 15,5,4.5,5.8,7.9, ?

(D) 10.74

21. प्रथम 30 प्राकृत संख्याओं का योग बताइए

(C) 465

22.Y का 56% 182 है तो Y क्या है.

(C) 325

23. दोनों अनुपातों 17:18 और 10:11 मे से कौन सा बड़ा है

(A) 17:18

24. एक स्थान पर केवल 75 व्यक्तियों के लिए 35 दिनों तक आपूर्ति उपलब्ध है उस स्थान पर छुट्टियां के लिए पहले दिन ही 15 अतिथि आ जाते हैं कितने दिनों के लिए है आपूर्ति उन सभी व्यक्तियों के लिए पर्याप्त रहेगी.

(D) 22.5 दिन

25. यदि 2 वर्षों के लिए एक निश्चित धनराशि पर 5% प्रतिवर्ष चक्रवृद्धि और साधारण ब्याज के बीच का अंतर रूपए 122 है तो धनराशि का पता लगाएं.

* Rs. 48800

26. 19 अगस्त 2017 का भारत-आसियान युवा सम्मेलन कहां आयोजित किया गया

(C) भोपाल

27. सितंबर 2017 में आरंभ नाविका सागर परिक्रमा के अंतर्गत नौसेना की महिला अधिकारियों की एक टीम ने विश्व के जलमार्ग की परिक्रमा किस भारत निर्मित जलयान से की.

(D) INSV तारिणी

28. 18 अगस्त 2017 को किस एशियाई देश में इंटरनेट संबंधी मामलों को समझाने के लिए पहला साइबर न्यायालय आरंभ किया

(B) चीन

29.18 अगस्त 2017 को पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ने किस अंतरराष्ट्रीय वित्त संस्थान से उनकी विभिन्न परियोजना के लिए 500 अरब डॉलर का ऋण मिलने की घोषणा की.

(A) एशियन डेवलपमेंट बैंक

30.18 अगस्त 2017 को दुबई में जारी नवीनतम आईसीसी एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में कौन सा क्रिकेट खिलाड़ी सर्वोच्च स्थान पर बना हुआ है.

(A) विराट कोहली

31. नॉट वेल स्विट्जरलैंड में हुई पहली विश्व पैरा एथलेटिक्स जूनियर चैंपियनशिप में निम्न में से किसने भाला फेंकने की प्रतियोगिता में रजत पदक जीता.

(D) रिंकू हुड्डा

32. लोकसभा में 18 जुलाई 2017 को अचल संपत्ति के अधिग्रहण श्वसन विधायक 2017 के द्वारा केंद्र सरकार के अचल संपत्ति के अधिकार के समय मुआवजे की रकम विनियमन संशोधन का प्रावधान दिया गया यह विधेयक अधिनियम में एक संशोधन है जो प्रभाव में आया था.

(A) 1952

33. जुलाई 18 2017 को लोकसभा में भारतीय पेट्रोलियम और ऊर्जा संसाधन_________ में स्थापित करने के लिए प्रस्तुत किया गया था.

(D) आंध्र प्रदेश

34. मानव हस्तक्षेप के कारण प्रजातियों के विलुप्त होने का सबसे बड़ा कारण

(B) डोडो

35.क्या सूर्य के प्रकाश को सीधे रूपायित करने में काम में आता है

(A) प्रकाश वोल्टीय सेल

36. इंटरनेट शब्दावली में WWWW , में चौथे W से क्या तात्पर्य है.

(B) Worm

37. IPv6 पत्तों का साइज है.

(B) 128

38. भारतीय संविधान मान्यता देता है

(C) धार्मिक और भाषिक अल्पसंख्यकों को

39. किस मुगल शासक के शासनकाल में शासक के प्रशासन द्वारा अधिकतम युवाओं को रोजगार दिया गया.

(B) अकबर

40. अकबर द्वारा शुरु की गई मनसबदारी प्रथा ली गई थी

(C) मंगोलिया

41. किसे दिल्ली के आठ सुल्तानों की सल्तनत का साक्षी कहा जाता है

(D) अमीर खुसरो

42. भारत के राष्ट्रीय पति ने अयोध्या विवाद को किस अनुच्छेद के अंतर्गत भारतीय सुप्रीम कोर्ट में भेजा था

(A) 143

43. गोपनीयता का अधिकार एक मौलिक अधिकार के रूप में अर्थ देता है

(B) जीवन और निजी स्वाधीनता का अधिकार

44. संसद के दो सत्रों के बीच का अंतराल इससे अधिक नहीं होना चाहिए

(B) 6 माह

45. भारत में मुद्रा स्फीति के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा कथन सही है

(C) घटता मुद्रा संचरण मुद्रास्फीति को नियंत्रित करता है

46. श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक लाता है

(C) आर्थिक मामलों का विभाग

47. स्वर्ण क्रांति संबंधित है

(D) बागवानी

48. एक देश को ऋण के जाल में फंसा कहा जाता है यदि

(B) वह बकाया ऋण का ब्याज चुकाने के लिए उधार लेगा

49.जीएसटी के संबंध में निम्न कथनों पर विचार करें

(D) मदिरा और पेट्रोल को जीएसटी में छूट प्राप्त है.

50. भारत के गया पात्र आयात और निर्यात के कुल मूल्य का अंतर में वर्तमान लेखा घाटे का मुख्य कारण है

(C) खाद्य अनाजों के आयात में वृद्धि

51.  दिए गए रेखाचित्र को बनाने के लिए न्यूनतम कितनी सीधी रेखाओं की आवश्यकता होगी

(B) 17

52. निमन चित्रों में से अपराधियों चोरों को नयाय देशों के बीच का संबंध कौन सा चित्र सर्वश्रेष्ठ चित्रित करता है .

(B) b

53.दिए गए रेखाचित्र में त्रिकोणों की संख्या बताइए.

(C) 24

54. निमन दो कथनों में से जो दोनों कथन सत्य नहीं हो सकते परंतु असत्य भी नहीं हो सकते यह दोनो कथन कौन से है.

(C) 1 & 3

55. 8 4 2 = 16 समीकरण को सही करने के लिए निम्न में से किस अंक गणितीय चिन्हों का अंकित किया जाएगा.

(A) +, x

56. यदि 84×13=8, 37×13=6,26×11=6, तो 56×22= ?

(C) 7

57. यदि + का अर्थ विभाजन ,x का अर्थ – , ÷ का अर्थ गुणा और – का अर्थ जोड़ना होतो 9+3+-8×2

(C) 18

58. 1,8,27,9 ……….इस क्रम विन्यास में आने वाली अगली संख्या का पता लगाएं

(C) 64

59. डेविड 78 को आधे से भाग कर के 11 जोड़ता है तो अंत में क्या अंक संख्या आएगी .

(C) 167

60.एक नॉकआउट फुटबॉल प्रतियोगिता में 23 टीमों ने भाग लिया इन टीमों को विजेता का निर्णय लेने के लिए कम से कम कितने मैच खेलने पड़ेंगे .

(C) 22

61.शाम को 5:30 बजे घड़ी के घंटे और मिनट के कांटे का बीच का छोटा कौन होता है

(C) 15

62.रिक्त स्थान भरिए :BA_BA_BAC_ ACB_CBAC

(C) CCBA

63.दी गई त्रिकोण को कोणों का अनुपात2:3: है दिया गया त्रिकोण किस प्रकार का त्रिकोण है.

(D) न्यून कोण

64. A और B के घर उत्तर दक्षिण की ओर जाती हुई एक सड़क पर एक दूसरे के आमने सामने स्थित हैं जिसमें A का घर पश्चिम की ओर है.A अपने घर से बाहर जाता है बाएं मुर्दा है,5 किमी की यात्रा करता है, दाएं मुड़ता है और D के घर के सामने 5 किमी की यात्रा करता है.B बिल्कुल वैसा ही करता है और C के घर के सामने पहुंच जाता है. इस संदर्भ में निम्न में से कौन सा कथन सही है.

(B) C का घर दक्षिणमुखी है.

65.BEH, DGJ, (?) ,EJO,GLQ,INS

(D) FIL

66.H,V,G,T,F,R,E,P, ?

(B) D,N

67. 4.3:10 : : 8 : ?

(C) 17

68.यदि TOUR को 1234 लिखा जाता है, Clear को 56784 लिखा जाता है और SPARE को 90847 लिखा जाता है तो CARE का कोड पता करें.

(D) 5847

69.सांकेतिक भाषा में CALANDER को CLANAEDR लिखा जाता है इसी नियमानुसार CIRCULAR को लिखा जाएगा.

(B) CRIUCALR

70. (a) या तो वह खुश है या वह गरीब है (b) वह खुश है (c)अनुमान : वह गरीब है

(B) अनुमान पूर्णता : असत्य है.

71.(a) जो ईमानदार होते हैं वह अच्छे शिक्षक होते हैं (b) मेहनती लोग इमानदार होते हैं (c) अनुमान : मेहनत एक अच्छे शिक्षक का आवश्यक गुण है.

(A) अनुमान पूर्णता : सत्य है.

72. निम्नलिखित कथनों पर एक आधार पर कौन सा सही निष्कर्ष निकल के आता है.

(B) कुछ अधिकारी गण सज्जन पुरुष नहीं है.

73.एक परिवार में पति, पत्नी, दो पुत्र और दो पुत्रियां है, सभी महिलाएं एक रात्रिभोज पर आमंत्रित थी दोनों पुत्र बाहर खेलने गए थे, पति कार्यालय से लौटा नहीं था. घर पर कौन था.

(D) घर पर कोई नहीं था.

74. यदि A, Q का पुत्र है . Q और Y बहने हैं. Y की मां Z है तो P, Z का पुत्र है. तो निम्न में से कौन सा कथन सही है

(A) P, A का मामा है.

75. एक मेज पर पांच पुस्तकें रखी गई है यदि A को E के नीचे रखा जाता है .C को D के ऊपर रखा जाता है.B को A के नीचे रखा जाता है. D को E के ऊपर रखा जाता है तो कौन सी पुस्तक मेज के तल को स्पर्श करती है.

( B) B

76. ‘To Decamp’ would mean

(D) To leave suddenly

77. Which pair is wrongly matched?

(D) Allude : Escape

78. Identify the correct pair: [ INCOMPLETE QUESTION]

(A) Elude : Dodge       (B) Allude : Escape                   (C) forbear           (D) Latter : Afterwards

79. A Devil’s Advocate would be

(B) A counter argument presenter

80. Satish heard it from the horse’s mouth means:

(A) From an authoritative source

81. Satish is seated —————–Sunita.

(B) Beside

82. Identify the incorrect pair:

 (C)  Regimen : Prescription 

83. ‘I haven’t studied a lot lately’. Here ‘lately’ is a/an

(A) Adverb

84. Which sentence of following is correct?

 (C)  Computers Save time. 

85. Identify the incorrect sentence:

(B) None of the  time was wasted

86. Among the two statements:

(i) Either Satish or Sejal takes out the garbage.

(ii) Each of these prescriptions have side effects.

(B) (i)  is correct, (ii)is incorrect

87. Choose the sentence that has incorrect form of words:

(A)  when will you bring you’re pictures to work?

88. I—————-  speak on Friday night about the advantage of organic gardening.

(D)  will hear

89. choose an incorrect/ incomplete sentence:

(A)  the children in the park, including all those on the swings.

90. What is not correct if ‘Nest is to bird’?

(D)  wine is to bees

91. The exact opposite of ‘Lascivious’ would mean:

(D)   manifest

92. ‘Repercussion’ would mean

(A)  reaction

93. ——— to go out to an Italian restaurant tonight?

(D)   would you like

94. Excuse me, ——–  time please?

(C)  have you got the

95. He likes reading, he was a—————– reader. ( fill in the best fitting word)

(C)   Voracious

96. I remember my sister taking me to the museum.

( choose the best fit among the alternatives)

(B)   I remember being taken to the museum by my sister.

97. ‘To make a clean breast of’ means:

(C)  to confess everything

98. ‘To be above board’ means:

(B)  to be honest

99. That which cannot be corrected means:

(D)  incorrigible

100. state in which the few govern the many is called:

(B)  oligarchy

Check IB ACIO 2017 Question Paper – Click Here 

IB ACIO Answer Key 2017- Tier-I Exam

Que. Ans. Que. Ans. Que. Ans. Que. Ans.
1 C 26 C 51 B 76 D
2 *(22000) 27 D 52 B 77 D
3 A 28 B 53 C 78 *
4 C 29 A 54 C 79 B
5 B 30 A 55 A 80 A
6 C 31 D 56 C 81 B
7 D 32 A 57 C 82 B
8 D 33 D 58 C 83 A
9 A 34 B 59 C 84 C
10 C 35 D 60 C 85 B
11 D 36 B 61 C 86 B
12 D 37 B 62 C 87 A
13 B 38 C 63 D 88 D
14 C 39 D 64 B 89 A
15 B 40 C 65 D 90 D
16 A 41 D 66 B 91 B
17 C 42 a 67 C 92 A
18 C 43 B 68 D 93 D
19 B 44 B 69 B 94 C
20 D 45 C 70 B 95 C
21 C 46 C 71 A 96 B
22 C 47 C 72 B 97 C
23 A 48 B 73 D 98 B
24 D 49 D 74 A 99 D
25 *(48800) 50 A 75 B 100 B

 

इस पोस्ट में आपको IB ACIO 2017 Question Paper with Answer Key In Hindi हिंदी में जवाब कुंजी के साथ आईबी एसीआईओ 2017 प्रश्न पत्र ib acio previous year question paper in hindi ib question paper 2017 pdf ib question paper download pdf 2017 ib question paper 2017 pdf in hindi के बारे में बताया गया है इसके अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछो.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!