HSSC Group D टेस्ट सीरीज इन हिंदी 2018

HSSC Group D टेस्ट सीरीज इन हिंदी 2018

HSSC Group D Test Series in Hindi – अगर आप हरियाणा ग्रुप डी की परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो आपको HSSC Group D के सिलेबस को देख तैयारी करनी चाहिए .इससे उम्मीदवार को पता चल जाता है की कौन से विषय में कितने प्रश्न पूछे जाते है .और कितने नम्बर का एग्जाम आता है .इसलिए आपको नीचे HSSC Group D टेस्ट सीरीज में प्रश्न उत्तर सिलेबस के अनुसार दिए गए है .यह प्रश्न पहले भी HSSC Group D के एग्जाम में आ चुके है और आगे भी आएँगे . इन प्रश्नों को आप अच्छे से करे .यह आपके लिए फायदेमंद होंगे

1. ‘सत्यमेव जयते’ लिया गया है

(a) कठोपनिषद् से
(b) ऐतरेयोपनिषद् से
(c) माडूक्योपनिषद्
(d) मुण्डकोपनिषद् से
उत्तर. (d) मुण्डकोपनिषद् से

2. भारत में सोने के सिक्कों का प्रचलन सर्वप्रथम किसने किया?

(a) कुषाण
(b) शक
(c) पार्थियन
(d) यवन

उत्तर. (d) यवन

3. भारत में मुस्लिम लीग के संस्थापक कौन थे?

(a) सलीमुल्ला खाँ
(b) आगा खाँ
(c) वकार-उल-मुल्क
(d) महात्मा गाँधी

उत्तर. (a) सलीमुल्ला खाँ

4. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1929 ई. के ऐतिहासिक लाहौर अधिवेशन की अध्यक्षता की थी?

(a) सरदार पटेल ने
(b) मोतीलाल नेहरु ने
(c) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने
(d) जवाहर लाल नेहरु ने

उत्तर. (d) जवाहर लाल नेहरु ने

5. भारत में पहला मुक्त विश्वविद्यालय कहाँ स्थापित हुआ?

(a) कलकत्ता में
(b) मद्रास में
(c) नई दिल्ली में
(d) हैदराबाद में

उत्तर. (d) हैदराबाद में

6. ताँबे व पीतल के बर्तनों हेतु कौन-सा जिला प्रसिद्ध है?

(a) रेवाड़ी
(b) गुड़गाँव
(c) फरीदाबाद
(d) जीन्द

उत्तर. (a) रेवाड़ी

7. जब जनरल वान कोर्टलैण्ड सेना सहित हिसार-सिरसा की तरफ गया तो उसका रास्ते में मुकाबला किसने किया था?

(a) नूर मौहम्मद खा
(b) मंगल खाँ
(c) तुलाराम
(d) हुसैन खाँ

उत्तर. (a) नूर मौहम्मद खा

8. ‘प्राणसांकली’ के रचनाकार कौन हैं?

(a) चौरंगीनाथ
(b) मस्तनाथ
(c) श्रीधर
(d) मालदेव

उत्तर. (a) चौरंगीनाथ

9. हरियाणा का उदय, संविधान के किस संविधान संशोधन के तहत् हुआ था?

(a) पन्द्रहवें
(b) सत्रहवें
(c) अठारहवें
(d) चौदहवें

उत्तर. (b) सत्रहवें

10. निम्नलिखित भारतीय राज्यों में से किस राज्य की कोई समुद्री सीमा नहीं है?

(a) गुजरात
(b) गोवा
(c) राजस्थान
(d) महाराष्ट्र

उत्तर. (c) राजस्थान

11. घाना पक्षी विहार स्थित है?

(a) राजस्थान में
(b) उड़ीसा में
(c) उत्तर प्रदेश में
(d) मध्य प्रदेश में

उत्तर. (a) राजस्थान में

12. उच्चतम न्यायालय की प्रथम महिला न्यायाधीश कौन थी?

(a) कु. लीला सेठ
उत्तर. (b) फातिमा बीवी
(c) कु, अन्ना चाण्डी
(d) अन्ना जॉर्ज

उत्तर. (b) फातिमा बीवी

13. भारत में बैंकों का बैंक कौन-सा है?

(a) भारतीय रिजर्व बैंक
(b) भारतीय स्टेट बैंक
(c) बैंक ऑफ इण्डिया
(d) सेण्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया

उत्तर. (b) भारतीय स्टेट बैंक

14. भारत के राष्ट्र ध्वज में चौड़ाई और लम्बाई का अनुपात है?

(a) 1:2
(b) 1 : 4
(c) 2:5
(d) 2:3

उत्तर. (d) 2:3

15. जिला कुरुक्षेत्र की ‘शाहबाद सहकारी चीनी मिल’ की स्थापना कब की गई थी?

(a) वर्ष 1976-77 में
(b) वर्ष 1984-85 में
(c) वर्ष 1991-92 में
(d) वर्ष 1994-95 में

उत्तर. (b) वर्ष 1984-85 में

16. निम्न में से किसने गुड़गाँव से 1857 ई. की क्रान्ति के समय नेतृत्व नहीं किया था?

(a) तुलाराम ने
(b) नाहर सिंह ने
(c) अकबर अली ने
(d) मोहन सिंह ने

उत्तर. (d) मोहन सिंह ने

17. सर्वाधिक हरियाणवी फिल्मों के निर्देशक

(a) देवी शंकर प्रभाकर
(b) जगत जाखड़
(c) जयन्त प्रभाकर
(d) प्रभाकर वर्द्धन

उत्तर. (c) जयन्त प्रभाकर

18. लाडवा रियासत में निम्न में से किसके द्वारा विद्रोह किया गया था?

(a) राजा अजीत सिंह
(b) सरदार भागल सिंह
(c) राजा हरनाम सिंह
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर. (a) राजा अजीत सिंह

19. हरियाणा के किस शहर में रेलवे का वर्कशॉप है?

(a) जगाधरी
(b) सिरसा
(c) पंचकुला
(d) भिवानी

उत्तर. (a) जगाधरी

20. फेरड मात्रक है?

(a) स्व-प्रेरकत्व का
(b) धारिता का
(C) अन्योन्य प्रेरकत्व का
(d) वैद्युत-विश्लेष्य की चालकता का

उत्तर. (b) धारिता का

21. ओम के नियम का सम्बन्ध, निम्न राशियों के बीच सम्बन्ध से है?

(a) धारा व विभवान्तर
(b) धारिता व आवेश
(c) धारिता व विभव
(d) सभी सत्य हैं

उत्तर. (a) धारा व विभवान्तर

22. एक साबुन के बुलबुले को ऋण आवेश दिया गया है, तो उसकी त्रिज्या?

(a) कम हो जाएगी
(b) बढ़ जाएगी
(c) अपरिवर्तित रहेगी
(d) कुछ नहीं कहा जा सकता

उत्तर. (b) बढ़ जाएगी

23. प्राकृतिक रबर किसका बहुलक होता है?

(a) नियोप्रीन
(b) आइसोप्रीन
(c) नॉयलोन
(d) थाइकॉल

उत्तर. (b) आइसोप्रीन

25. एलपीजी में मुख्यतः होती है?

(a) द्रव, ब्यूटेन व आइसोब्यूटेन
(b) एसीटिलीन
(c) मेथेन व एथेन
(d) हाइड्रोजन व एसीटिलीन

उत्तर. (a) द्रव, ब्यूटेन व आइसोब्यूटेन

26. जगाधरी शहर निम्न में से किस लिए प्रसिद्ध है?

(a) हवाई अड्डा
(b) पशु रोग निदान संस्थान
(c) राष्ट्रीय दुग्ध अनुसन्धान संस्थान
(d) रेल कार्यशाला

उत्तर. (a) हवाई अड्डा

27. फरीदाबाद का प्रमुख उद्योग कौन-सा

(a) जूता उद्योग
(b) मारुति उद्योग
(c) ऊन उद्योग
(d) रबड़ उद्योग

उत्तर. (a) जूता उद्योग

28. हरियाणा में देश के राष्ट्रीय राजमार्गों को लगभग कितना प्रतिशत भाग पाया जाता है?

(a) 1%
(b) 2%
(c) 3%.
(d) 4%

उत्तर. (b) 2%

29. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार,हरियाणा राज्य का जनघनत्व है?

(a) 573 व्यक्ति/वर्ग किमी
(b) 483 व्यक्ति/वर्ग किमी
(c) 543 व्यक्ति/वर्ग किमी
(d) 443 व्यक्ति/वर्ग किमी

उत्तर. (a) 573 व्यक्ति/वर्ग किमी

30. निम्न में से किस स्थान पर चैतन्य महाप्रभु की कुटिया स्थित है?

(a) आपगा
(b) कुबेर
(c) देवसर
(d) तोशाम

उत्तर. (b) कुबेर

31. नर्सरी उगाने की “डैगोप विधि’ सम्बन्धित है?

(a) गोभी
(b) प्याज
(c) धान
(d) तम्बाकू

उत्तर. (c) धान

32. “ट्रिटिकेल’ क्रॉस है?

(a) गेहूँ और जौ का
(b) जौ और राई का
(c) गेहूँ और राई का
(d) गेहूँ और जई का

उत्तर. (c) गेहूँ और राई का

33. सलारजंग गेट स्थित है?

(a) पानीपत में
(b) रोहतक में
(c) फरीदाबाद में
(d) अम्बाला में

उत्तर. (a) पानीपत में

34. देश की किस संस्था ने पहली बार 5वी प्रयोगशाला गठित की है?

(a) आई आईटी-दिल्ली
(b) आईआईएससी-बेंगलुरु
(c) आईएआरआई-दिल्ली
(d) आईआईटी-खडनपुर

उत्तर. (d) आईआईटी-खडनपुर

35. आरएच 300 ध्वनि रॉकेट का परीक्षण इसको द्वारा कहाँ से किया गया है ?

(a) श्रीहरिकोटा
(b) महेन्द्र गिरि
(c) थुम्बा
(d) बालासोर

उत्तर. (a) श्रीहरिकोटा

36. ‘कैम्ब्रिज एनालिटिका विवाद के सन्दर्भ में अमेरिकी काँग्रेस में किसे अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया गया है?

(a) मार्क जुकरबर्ग
(b) सत्या नाडेला
(c) स्लेक्जेण्डर कोगैव
(d) इन्द्रा नूई

उत्तर. (a) मार्क जुकरबर्ग

37. कम्प्यूटर स्क्रीन पर निरूपित पिक्चर के सबसे छोटे नियन्त्रणीय एलीमेंट को आप क्या कहते हैं?

(a) बिट
(b) एलीमेंट
(c) प्वाइंट
(d) पिक्सेल

उत्तर. (d) पिक्सेल

38. निम्नलिखित में से कौन सिस्टम को हैकर्स से बचाता है?

(a) स्कैनर
(b) फायरबॉल
(c) हब
(d) स्नॉर्ट

उत्तर. (b) फायरबॉल

39. मानव रुधिर में कोलेस्ट्ररोल का सामान्य स्तर है?

(a) 80-120 mg%
(b) 120-140 mg%
(c) 140-180 mg%
(d) 180-200 mg%

उत्तर. (d) 180-200 mg%

40. मनुष्य में सामान्य निरन्न रुधिर शर्करा स्तर प्रति 100ml रुधिर होता है?

(a) 30-50 mg
(b) 50-70 mg
(c) 80-100 mg
(d) 120-140 mg

उत्तर. (c) 80-100 mg

41. यदि कोड में MIND को KGLB तथा ARGUE को YPESC लिखा जाता है, तब इस कोड में DIAGRAM के लिए क्या लिखा जाएगा?

(a) GLPEYKB
(b) BGYEPYK
(c) LKBGYPK
(d) BGYPYEK

उत्तर. (b) BGYEPYK

42. यदि GLARE को 67810 और MONSOON को 2395339 कोडित किया जाता है, तब RANSOM कैसे कोडित होगा?

(a) 183952
(b) 198532
(c) 189352
(d) 189532

उत्तर. (d) 189532

43. A, P, R,X, S और Z एक लाइन में बैठे हैं। S और Z बीच में हैं तथा A और P आखिरी छोरों पर हैं। A के बाईं ओर R बैठा है। तब P के दाईं ओर कौन है?

(a) A
(b) X
(c) s
(d) Z

उत्तर. (b) X

44. B की बहन E है। C के पिता A हैं। C का पुत्र B है। A का E से क्या सम्बन्ध है?

(a) दादा/नाना
(b) पोती/नातिन
(c) पिता
(d) परदादा/परनाना

उत्तर. (a) दादा/नाना

45. मीरा प्वाइण्ट T से चलना शुरू करती है तथा सीधे चलती हुई प्वाइण्ट U की तरफ जाती है, जोकि 4 फीट दूर है। वह बाईं ओर मुड़ती है और W की ओर चलती है, जोकि 4 फीट दूर है। फिर दाईं ओर मुड़कर 3 फीट चलती है जहाँ P है। फिर दाईं ओर मुड़कर 1 फीट चलती है। जहाँ Qहै, फिर बाईं ओर मुड़कर V की तरफ जाती है जो कि 1 फीट दूर है और एक बार फिर से दाईं ओर मुड़कर 0 की ओर जाती है, जोकि 3 फीट दूर है। T और 0 के बीच कितनी दूरी है?

(a) 4 फीट
(b) 5 फीट
(c) 7 फीट
(d) 8 फीट

उत्तर. (d) 8 फीट

46. मोहन प्वाइण्ट A से चलना शुरू करता है और दक्षिण की ओर 1 किमी. चलता है। वह बाईं ओर मुड़ता है और 1 किमी. चलता है। वह फिर बाईं ओर मुड़ता है। और फिर से 1 किमी. चलता है। अब उसका मुँह किस दिशा में है?

(a) पूर्व
(b) पश्चिम
(c) उत्तर
(d) दक्षिण-पश्चिम

उत्तर. (c) उत्तर

47. कुछ दोस्तों के समूह में दो लोगों की पत्नियाँ हैं, एक अविवाहित है तथा एक की पत्नी का स्वर्गवास हो चुका है, दो तलाकशुदा हैं। वह लोग अपने साथ चार बच्चे लेकर एक पिकनिक पर जाते हैं। कितने लोग पिकनिक पर जाते हैं?

(a) 12
(b) 10
(c) 14
(d) 13

उत्तर. (a) 12

48. यदि किसी आयत (जिसका परिमाप 20 सेमी है) की लम्बाई और चौड़ाई का अनुपात 3:2 है, तब आयत का क्षेत्र (सेमी-में) होगा

(a) 24
(b) 48.
(c) 72
(d) 96

उत्तर. (a) 24

49. अण्डों के दाम में 25% की कमी आने से ₹ 96 के अण्डे खरीदने पर 4 दर्जन अधिक अण्डे खरीदे जा सकते हैं। दाम कम होने से पहले अण्डों का भाव प्रति दर्जन क्या था?

(a) ₹ 9.00
(b) ₹ 4.50 .
(c) ₹ 8.00 .
(d) ₹ 6.00

उत्तर. (c) ₹ 8.00 .

50. कुछ 5% और 8% साधारण ब्याज की दर पर ₹ 3100 ब्याज पर निवेशित किए जाते हैं। तीन वर्षों के पश्चात् कुल ब्याज की प्राप्ति र 600 होती है। 5% और 8% पर निवेश की गई राशियों का अनुपात क्या होगा?

(a) 5: 8 .
(b) 8:5
(c) 31:6
(d) 16 : 15

उत्तर. (d) 16 : 15

51. यदि 40 का 15% किसी संख्या के 25% से 2 अधिक है; तब वह संख्या

(a) 12
(b) 16 .
(C) 24
(d) 32

उत्तर. (b) 16 .

52. एक व्यक्ति ₹ 5000, 4% वार्षिक दर से साधारण ब्याज पर दो वर्षों के लिए उधार लेता है। उसी समय वह यह राशि किसी दूसरे व्यक्ति को 6-% वार्षिक दर पर दो वर्षों के लिए उधार देता है, प्रति वर्ष उसको कितना लाभ होगा?

(a) ₹ 112.50
(b) ₹ 400.00
(c) ₹ 244.53
(d) ₹ 235.00

उत्तर. (c) ₹ 244.53

53. उधार दी गई कौन-सी राशि 55 वार्षिक दर से चक्रवृद्धि ब्याज पर 2 वर्षों में ₹ 41 हो जाएगी?

(a) ₹ 390
(b) ₹ 395
(c) ₹ 400
(d) ₹ 405

उत्तर. (c) ₹ 400

54. यदि किसी वृत्त को त्रिज्या 100% बढ़ा दी जाए, तो उसका क्षेत्रफल कितना बढ़ेगा?

(a) 200%
(b) 300%
(c) 400%
(d) 600%

उत्तर. (b) 300%

55. किसी परीक्षा के नम्बरों को आन्तरिक निर्धारण के लिए 50 से 10 में रूपान्तरित किया जाता है। परीक्षा में सबसे अधिक नम्बर 47 और सबसे कम नम्बर 14 थे। सबसे अधिक और सबसे कम आन्तरिक निर्धारण अंकों के बीच अन्तर है?

(a) 4.8
(b) 6.6
(c) 7.4
(d) 3.3

उत्तर. (b) 6.6

56. एक घड़ी 1 बजे एक बार घण्टा बजाती है। 2 बजे दो, 3 बजे तीन और इसी क्रम में बढ़ती रहती है। 24 घण्टों में यह कितने घण्टे बजाएगी ?

(a) 78
(b) 136
(c) 156
(d) 196

उत्तर. (a) 78

57. एक पिता और उसके दो पुत्रों की औसत आयु 27 वर्ष है। पाँच वर्ष पहले दोनों पुत्रों की औसत आयु 12 वर्ष थी। यदि दोनों पुत्रों के बीच 4 वर्ष की आयु का अन्तर हो, तो पिता की वर्तमान आयु है?

(a) 34 वर्ष
(b) 47 वर्ष
(c) 64 वर्ष
(d) 27 वर्ष

उत्तर. (b) 47 वर्ष

58. एक पति और एक पत्नी के पाँच विवाहित . पुत्र थे और उनमें से प्रत्येक के चार बच्चे थे। परिवार में कुल कितने सदस्य हैं?

(a) 32
(b) 36.
(c) 30
(d) 40

उत्तर. (a) 32

59. किसी कूट भाषा में DEMOCRACY को YCARCOMED लिखा जाता है, तो PRESIDENT को लिखा जाएगा

(a) EIETPRSDN
(b) NDSRPTEIE
(c) TNEDISERP
(d) RSDNPEIET

उत्तर. (c) TNEDISERP

60. निम्नलिखित विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके बनाया जा सकता ‘
Distribution

(a) tribute
(b) riot
(c) dust
(d) disturb

उत्तर. (a) tribute

61. पाँच व्यक्ति (R, S, T, U तथा V) आरक्षण काउंटर की ओर मुँह करके एक पंक्ति में हैं। S के ठीक पीछे U है। T, R और v के बीच खड़ा है। R और U के बीच कोई नहीं है, तो पंक्ति में S कहाँ खड़ा है?

(a) अंत से एक पहले
(b) पहला
(c) दूसरा
(d) अंत में

उत्तर. (b) पहला

62. हर्षा बैंक ऑफ इण्डिया में 3 वर्ष की अवधि के लिए रे 2000 का फिक्सड डिपॉजिट करता है। यदि अर्ध वार्षिक प्रभारित ब्याज की दर 13% SI प्रति वर्ष हो तो उसे 42 महीनों के बाद कितनी धनराशि मिलेगी?

(a) ₹ 27800
(b) ₹ 28100
(c) ₹ 29100
(d) ₹ 30000

उत्तर. (c) ₹ 29100

63. एक संस्था में 1240 कर्मचारी हैं जिनमें से 25% की पदोन्नति की जाती है। ऐसे कितने कर्मचारी हैं जिनकी पदोन्नति हुई

(a) 398
(b) 345 .
(c) 310
(d) 372

उत्तर. (c) 310

64. एक व्यक्ति एक रुपये में 6 टॉफी खरीदता है। उसे 50% लाभ अर्जित करने के लिए एक रुपए में कितनी टॉफियों का विक्रय करना चाहिए?

(a) 5
(b) 2
(c) 4
(d) 6

उत्तर. (c) 4

65. एक कार कस्बे A से B तक की दूरी 58 किमी/घंटे की दूरी से तय करती है तथा कस्बे B से कस्बे A तक की दूरी 52 किमी/घंटे की गति से तय करती है। कार की लगभग औसत गति क्या है?

(a) 55 किमी/घंटे
(b) 52 किमी/घंटे
(c) 48 किमी/घंटे
(d) 60 किमी/घंटे

उत्तर. (a) 55 किमी/घंटे

66. कौन-सा काव्य ग्रन्थ अयोध्या सिंह उपाध्याय द्वारा रचित नहीं है?

(a) प्रिय प्रवास
(b) कालजयी
(c) रस कलश
(d) वैदेही वनवास

उत्तर. (b) कालजयी

67. “इस समाधि में छिपी हुई है एक राख की ढेरी, जलकर जिसने स्वतन्त्रता की दिव्य आरती फेरी’ इस पंक्ति की रचयिता हैं?

(a) महादेवी वर्मा
(b) जयशंकर प्रसाद
(c) सुभद्रा कुमारी चौहान
(d) अयोध्या सिंह उपाध्याय

उत्तर. (c) सुभद्रा कुमारी चौहान

68. किस शब्द में उपसर्ग एवं प्रत्यय का एक साथ प्रयोग हुआ है?

(a) अपमानित
(b) अभाव
(c) सहपाठी,
(d) स्वयंवर

उत्तर. (a) अपमानित

69. किस शब्द में दो प्रत्ययों का एक साथ प्रयोग हुआ है?

(a) मौलिकता
(b) भिखारी
(c) कलाकार
(d) सुनार

उत्तर. (a) मौलिकता

70. कौन-सा शब्द (संस्कृत के शब्दों का).उपसर्ग की भाँति प्रयोग होता है?

(a) सर
(b) हम
(c) भर
(d) स्व

उत्तर. (d) स्व

71. कौन-सा वाक्य विश्लेषण की मूल अवस्था से सम्बन्धित नहीं है?

(a) रमेश अच्छा लड़का है।
(b) मोहन सुरीला गीत गाता है
(c) राम श्याम से कम बुद्धिमान है।
(d) मेरा कुत्ता सफेद रंग का है।

उत्तर. (c) राम श्याम से कम बुद्धिमान है।

72. कौन-सा शब्द भाववाचक संज्ञा नहीं है?

(a) शत्रुता
(b) देवत्व
(c) नर
(d) सज्जनता

उत्तर. (c) नर

73. जिसने कल दौड़ जीती थी उसे आज पुरस्कार दिया गया। इस वाक्य में सर्वनाम है?

(a) जिसने
(b) उसे
(c) (a) तथा (b) दोनों
(d) पुरस्कार

उत्तर. (c) (a) तथा (b) दोनों

74. जो व्यायाम करता है वह बीमार नहीं होता। इस वाक्य में किस प्रकार का सर्वनाम है?

(a) निजवाचक सर्वनाम
(b) पुरुषवाचक सर्वनाम
(c) सम्बन्धवाचक सर्वनाम
(d) निश्चयवाचक सर्वनाम

उत्तर. (c) सम्बन्धवाचक सर्वनाम

75. मतानुसार का सन्धि विच्छेद होगा

(a) मत + अनुसार
(b) मता + अनुसार
(c) मत + आनुसार
(d) मत + अनुसार

उत्तर. (a) मत + अनुसार

76. Synonym of the word.Cajole

(a) Coax
(b) Evince
(c) Congratulate
(d) Clarify

Answer. (a) Coax

77. Choose the appropriate answer.What is the bitter truth of school education in India ?

(a) High quality teaching and learning
(b) Emphasis on memorization and completing a pre-determined syllabus
(c) Government and private schools . are equally good
(d) Every child in school is paid attention for his growth

Answer. (c) Government and private schools . are equally good

78. How many words are wrongly spelt in the sentence below ? The nurse wraped a bandege round his head.

(a) 1
(b) 2
(c) 3 .
(d) None

Answer. (b) 2

79. Choose the most appropriate answer ‘You are probably sleepy, because you ……….

(a) are yawning a lot
(b) went out for lunch
(c) ate too much chocolates
(d) watched a movie

Answer. (a) are yawning a lot

80. Identify the correct reported form of the given sentence. My friend said, “You must accept this gift.”

(a) My friend asked that I must accept that gift
(b) My friend said that you must accept that gift
(c) My friend requested that I must accept this gift
(d) My friend insisted that I must accept that gift .

Answer. (d) My friend insisted that I must accept that gift .

81. Verb of Alternation

(a) Alternative
(b) Alteration
(c) Alternate
(d) Alternatively

Answer. (c) Alternate

82. Certain parts of the following sentences have been underlined and marked. Select the part containing an error.

(a) This is not
(b) the first time
(c) I am hearing of
(d) your insubordination

Answer. (c) I am hearing of

83. In the given two sentences, select from the answer choice the word which has the same meaning and can be used in the same context as the underlined part of both the sentences ?

(a) The organization was established at the begining of this century.
(b) The little girl could not twist the cap off the bottles.
(a) Crack
(b) Break
(c) Loosen
(d) Turn

Answer. (b) Break

84. Choose one word for the following expression ‘At sixes and sevens’

(a) Scattered
(b) Under control
(c) Foul or fair
(d) To apologise

Answer. (a) Scattered

85. Pick out the incorrectly spelt word.

(a) Microscope
(b) Opaque
(c) Mosaice
(d) Monarchy

Answer. (c) Mosaice

इस पोस्ट में आपको HSSC Group D Mock Test Series 2018 Haryana Group D Test Series 2018 Haryana Group D Free Practice Set Haryana SSC Group D 2018 Online Test Series हरियाणा एसएससी ग्रुप डी 2018 ऑनलाइन टेस्ट सीरीज़  से संबंधित प्रश्न उत्तर दिए है .इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़े अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top