Mock Test

HSSC Gram Sachiv Study Material PDF In Hindi

HSSC Gram Sachiv Study Material PDF In Hindi

एचएसएससी ग्राम सचिव अध्ययन सामग्री इन हिंदी – जो उम्मीदवार HSSC Gram Sachiv की तैयारी कर रहे है ,उन्हें अपनी तैयारी में HSSC Gram Sachiv Study Material जरुर पड़ेगी जिससे की उनकी तैयारी अच्छे से हो जाए .और परीक्षा अच्छे अंक प्राप्त कर सके .इसलिए HSSC Gram Sachiv की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को इस पोस्ट में  HSSC Gram Sachiv Notes In Hindi PDF एचएसएससी ग्राम सचिव से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए है .यह प्रश्न पहले भी HSSC Gram Sachiv की परीक्षा में आ चुके और आगे भी आने की संभावना है .इसलिए HSSC Gram Sachiv की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों इन प्रश्नों को अच्छे से याद करे ,यह उनके लिए फायदेमंद होंगे

निम्न में से कौन-सा हड़प्पा सभ्यता स्थल हिसार, हरियाणा से खुदाई में मिला?
(A) बनावली
(B) लोथल
(C) धौलावीरा
(D) कालीबंगा

Answer
बनावली
कुरु की राजधानी (वर्तमान हरियाणा/ दिल्ली) 16 महाजनपदों में से एक था?
(A) इन्द्रप्रस्थ
(B) कौशाम्बी
(C) मथुरा
(D) वाराणसी

Answer
इन्द्रप्रस्थ
तोशाम के एक बड़े पहाड़ पर भारत की एक कंपनी बहुमूल्य खनिज की खोज का काम कर रही है उस कंपनी का नाम बताइए?
(A) हरियाणा मिनरल लि.
(B) एसोसिएटिड मिनरल
(C) हिन्दुस्तान जिंक लि.
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
हिन्दुस्तान जिंक लि.
तोशाम तहसील में अलग प्रकार का पत्थर मिलता है उसका नाम बताइए?
(A) ग्रेनाइट
(B) चूना
(C) सीमेंट
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
ग्रेनाइट
हरियाणा का एकमात्र जिला जिसमें ज्यादा वन हैं?
(A) यमुनानगर
(B) सोनीपत
(C) रोहतक
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
यमुनानगर
भारत की प्राचीनतम पर्वत श्रृंखलाएं हैं?
(A) हिमालय पर्वत
(B) अरावली पर्वत
(C) ये दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
अरावली पर्वत
कन्ट्रोल एक्ट कौन से सन् में लागू किया गया था?
(A) वर्ष 1997
(B) वर्ष 1999
(C) वर्ष 1998
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
वर्ष 1998
1857 की क्रांति के समय सांपला-आसौदा रियासत का नवाब कौन था?
(A) इलाही बक्श
(B) नाहर सिंह
(C) अजीत सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
इलाही बक्श
निम्न में से किसने ‘जमींदार लीग’ की स्थापना की?
(A) सर छोटूराम
(B) बालमुकन्द गुप्त
(C) भगवतदयाल शर्मा
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
सर छोटूराम
चांद मासिक पत्रिका में ‘दूले’ के नाम से हास्य-व्यंग्य कौन लिखा करते थे?
(A) विशम्भरनाथ कौशिक
(B) तुलसीदास शर्मा
(C) राजाराम शास्त्री
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
विशम्भरनाथ कौशिक
संघ लोक सेवा आयोग के सदस्यों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमन्त्री
(C) मुख्य न्यायाधीश
(D) विधि (कानून) मन्त्री

Answer
राष्ट्रपति
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का सर्वप्रथम मुस्लिम अध्यक्ष निम्न में से कौन था?
(A) बदरुद्दीन तैय्यबजी
(B) अबुल कलाम आजाद
(C) रफी अहमद किदवई
(D) एम.ए. अन्सारी

Answer
बदरुद्दीन तैय्यबजी
संविधान के किस अनुच्छेद में यह व्यवस्था की गई है कि प्रत्येक राज्य शिक्षा के प्राथमिक स्तर पर मातृभाषा में शिक्षा की पर्याप्त सुविधाओं की व्यवस्था करने का प्रयास करेगा?
(A) अनुच्छेद-349
(B) अनुच्छेद-350
(C) अनुच्छेद-350
(D) अनुच्छेद-351

Answer
अनुच्छेद-350
निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रह सबसे कम समय में सूर्य का चक्कर लगाता
(A) प्लूटो
(B) बुध
(C) पृथ्वी
(D) शनि

Answer
बुध
मैग्सेसे पुरस्कार विजेता पहले भारतीय कौन थे?
(A) इंदिरा गांधी
(B) टी.एन. शेषन
(C) किरन बेदी
(D) विनोबा भावे

Answer
विनोबा भावे
वर्ष 2011 की जनगणनानुसार सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि वाला राज्य कौन है?
(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) मिजोरम
(D) नागालैंड

Answer
बिहार
अन्तर्राष्ट्रीय दिनांक रेखा कहाँ से होकर गुजरती है?
(A) 0° ग्रीनविच
(B) 180° ग्रीनविच
(C) 90° ग्रीनविच
(D) 270° ग्रीनविच

Answer
180° ग्रीनविच
भारतीय संविधान का वह कौन-सा अनुच्छेद है जो राष्ट्रपति को लोक-सभा भंग करने की शक्ति प्रदान करती
(A) अनुच्छेद 82
(B) अनुच्छेद 84
(C) अनुच्छेद 85
(D) अनुच्छेद 90

Answer
अनुच्छेद 85
भारत में सर्वोच्च वीरता पुरस्कार कौन-सा है?
(A) अशोक चक्र
(B) परमवीर चक्र
(C) महावीर चक्र
(D) परम विशिष्ट चक्र

Answer
परमवीर चक्र
एक पदार्थ रेडियोएक्टिवता तभी दर्शाता है, जब उसके परमाणु में होता है
(A) अस्थायी इलेक्ट्रॉनिक विन्यास
(B) स्थायी इलेक्ट्रॉनिक विन्यास
(C) स्थायी नाभिक
(D) अस्थायी नाभिक

Answer
अस्थायी नाभिक
रेडियो-संचार में, प्रेषण ऐन्टेना द्वारा उत्सर्जित संकेत प्रतिबिंबित होते हैं
(A) समतापमंडल पर
(B) ओजोनमंडल पर
(C) आयनमंडल पर
(D) क्षोभमंडल पर
Answer
आयनमंडल पर

1 2 3Next page

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *