Mock Test

HSSC CET Free Online Test Series In Hindi

HSSC CET Free Online Test Series In Hindi

एचएसएससी सीईटी ऑनलाइन टेस्ट सीरीज हिंदी में – लाखों उम्मीदवार ने HSSC CET की परीक्षा के लिए आवेदन किया हैं और बहुत से उम्मीदवार इसकी परीक्षा तैयारी कर हैं लेकिन हर उम्मीदवार इस परीक्षा को पास नहीं कर पाते है क्योंकि वह सही समय पर सही तैयारी नहीं कर पाते है तो जो उम्मीदवार HSSC CET की तैयारी कर रहें है. उसके लिए हमारी वेबसाइट पर काफी टेस्ट दिए गए हैं जिन्हें हल करके वह अपनी तैयारी कर सकते है आज की इस पोस्ट में भी आपको HSSC CET Free Online Test Series Mock Test ,Haryana CET की परीक्षा में पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर Test Series के रूप में दिए गए हैं जिसे हल करके आप अपनी तैयारी बेहतर बना सकते हैं

श्रीकृष्ण के बड़े भाई बलराम की पत्नी का क्या नाम था?
(A) रेवा
(B) रुक्मिणी
(C) मंदोदरी
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
मंदोदरी
निम्न में से कौन-सा एकपोषीय परजीवी है?
(A) एस्केरिस
(B) केंचुआ
(C) हाइड्रा
(D) फैसिओला
Answer
हाइड्रा
प्रतिरक्षण निष्क्रिय………का प्रयोग करके प्रतिरक्षिणों को बनाने की एक परिधला है।
(A) रसायनों
(B) रुधिर
(C) प्रतिजनों
(D) प्रतिरक्षियों
Answer
प्रतिरक्षियों
निम्न में से कौन-सा नवीकरणीय संसाधन है?
(A) प्राकृतिक गैस
(B) वन
(C) कोयला
(D) खनिज तेल
Answer
वन
भारतीय प्रायद्वीपीय ब्लॉक की केन्द्रीय उच्च भूमियाँ बनी हैं
(A) आग्नेय और कायान्तरित शैलों से
(B) अवसादी शैलों से
(C) अवसादी और कायान्तरिक शैलों से
(D) आग्नेय और अवसादी शैलों से
Answer
आग्नेय और कायान्तरित शैलों से
सकल घरेलू उत्पाद (GDP) और सकल राष्ट्रीय उत्पाद (GNP) के बीच मुख्य अन्तर है
(A) पूँजी उपभोग छूट
(B) पूँजीगत लाभ
(C) अन्तरण भुगतान
(D) विदेशों से शुद्ध विदेशी आय
Answer
विदेशों से शुद्ध विदेशी आय
पानीपत का तीसरा युद्ध 1761 में किनके बीच हुआ था?
(A) जनरल बैरम खां तथा मोहम्मद आदिल शाह के बीच
(B) मुगल शासक अकबर तथा फिरोज तुगलक के बीच क्टिस सेट-11
(C) अहमदशाह अब्दाली तथा मराठा शासकों के बीच
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
अहमदशाह अब्दाली तथा मराठा शासकों के बीच
निम्न में से किस अम्ल का संश्लेषण मानव आमाशय में होता हैं?
(A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(B) फॉस्फोरिक अम्ल
(C) सल्फ्यूरिक अम्ल
(D) नाइट्रिक अम्ल
Answer
हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
फाइलेरिया का संचार किसके द्वारा किया जाता है?
(A) क्यूलेक्स मच्छर
(B) स्वैम्प मच्छर
(C) एडीज मच्छर
(D) ऐनॉफिलीज मच्छर
Answer
ऐनॉफिलीज मच्छर
पानीपत की तीसरी लड़ाई किनके बीच लड़ी गई थी?
(A) मुगल और अफगान
(B) मराठा और राजपूत
(C) मराठा और अफगान
(D) मराठा और मुगल
Answer
मराठा और अफगान
क्रिप्स के प्रस्तावों को ‘किसी ध्वस्त होते बैंक में उत्तर दिनांकित चैक’ किसने कहा था?
(A) पटेल
(B) गाँधीजी
(C) अम्बेडकर
(D) ऐनी बेसेण्ट
Answer
गाँधीजी
महात्मा गाँधी ने अपनी दाण्डी यात्रा कहाँ से शुरू की थी?
(A) अहमदाबाद
(B) साबरमती आश्रम
(C) दाण्डी
(D) पोरबन्दर
Answer
साबरमती आश्रम
हास्य गैस है
(A) नाइट्रोजन ट्राइऑक्साइड
(B) नाइट्रोजन पेण्टाऑक्साइड
(C) नाइट्रिक ऑक्साइड
(D) नाइट्रस ऑक्साइड
Answer
नाइट्रस ऑक्साइड
पॉलिएस्टर के बने कपड़े धोने के बाद जल्दी सूख जाते हैं, क्योंकि
(A) वह जलसह सामग्री है
(B) वह ऊष्मा को जल्दी अवशोषित कर लेता है
(C) जल बहुत जल्दी वाष्पित हो जाता है
(D) पॉलिएस्टर बहुत कम जल का अवशोषण करता है
Answer
पॉलिएस्टर बहुत कम जल का अवशोषण करता है
किस त्योहार को लौकिक भाषा में जांटी कहां जाता है?
(A) जन्माष्टमी
(B) निर्जला ग्यास
(C) लोहणी
(D) भड़लिया नवमी
Answer
भड़लिया नवमी
निम्न में से कौन-से युग्म का मिलान सही है?
(A) पाइरोमीटर-द्रव का घनत्व मापना
(B) पाइरिलियोमीटर-उच्च ताप को मापना
(C) सीस्मोग्राफ-भूकम्प के झटके की तीव्रता को रिकार्ड करना
(D) पिकनोमीटर-सौर विकिरण को मापना
Answer
सीस्मोग्राफ-भूकम्प के झटके की तीव्रता को रिकार्ड करना
किसी गैस को दबाने (सम्पीड़ित करने) पर
(A) दाब तथा तापमान दोनों बढ़ते हैं
(B) दाब बढ़ता है और तापमान घटता है
(C) केवल दाब बढ़ता है
(D) केवल तापमान बढ़ता है
Answer
दाब तथा तापमान दोनों बढ़ते हैं
वायुमण्डल के ऊपरी भाग में ओजोन । परत किसके प्रति सुरक्षा कवच का काम करती है?
(A) वायु में co2
(B) वायु में so2
(C) हानिकारक सौर पराबैंगनी विकिरण
(D) हानिकारक सौर अवरक्त विकिरण
Answer
हानिकारक सौर पराबैंगनी विकिरण
सबसे सामान्य स्तनधारी है
(A) मानव (होमो सेपिएन्स)
(B) तेन्दुआ
(C) हाथी
(D) शेर
Answer
मानव (होमो सेपिएन्स)
निम्न एक प्रवर्धक उपकरण है
(A) डायोड
(B) प्रतिरोधक
(C) परिणमित्र (ट्रांसफॉर्मर)
(D) ट्रांजिस्टर
Answer
ट्रांजिस्टर
वायु गरम होती है
(A) विकिरण द्वारा
(B) विसरण द्वारा
(C) चालन द्वारा
(D) संवहन द्वारा
Answer
संवहन द्वारा
सॉफ्टवेयर बग/डिफेक्ट रिमूव करने के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है, जिसे सॉफ्टवेयर प्रोवाइड की ओर से निःशुल्क उपलब्ध कराया जाता है?
(A) पैच
(B) की
(C) अपडेट
(D) हेल्प
Answer
पैच
एक ठोस घन 27 छोटे घनों को मिलकर बना है। कितने छोटे घनों के दो फलक दिखाई दे रहे हैं ?
(A) 18
(B) 14
(C) 12
(D) 15
Answer
12
एक व्यक्ति दक्षिण की ओर चलना आरम्भ करता है। 5 किमी तक जाने के बाद वह दो बार बाईं ओर समकोणीय घूमता है। अन्त में वह किस दिशा की ओर चल रहा है?
(A) उत्तर
(B) दक्षिण
(C) पूर्व
(D) पश्चिम
Answer
उत्तर
नीचे दिए गए उत्तरों में से लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए।
(A) 35
(B) 37
(C) 45
(D) 47
Answer
37

1 2 3 4Next page

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *