Solved Paper

HSSC CET की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न

HSSC CET की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न

Questions asked in HSSC CET exam – जो उम्मीदवार HSSC CET के एग्जाम की तैयारी कर रहा है ,उसे आज इस पोस्ट में HSSC CET के सिलेबस के अनुसार महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए है .जो Haryana CET की परीक्षा में पहले भी आ चुके है .इन प्रश्नों से उम्मीदवार को पता चल जाएगा की Haryana CET के पेपर में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते है .और इनसे उनकी तैयारी भी अच्छे से हो जाती है .इसलिए इस पोस्ट में Haryana CET Previous Paper दिया गया है .इन्हें आप ध्यान से पढ़े,यह आपकी परीक्षाओं के लिए फायदेमंद रहेंगे .

2 अप्रैल, 2016 को ग्रामोदय से ‘भारतोदय अभियान’ का शुभारंभ हरियाणा में कहाँ से किया गया?
(A) हिसार
(B) जींद
(C) जगाधरी
(D) करनाल
Answer
हिसार
हरियाणा में अनुसूचित जाति का प्रतिशत कितना है?
(A) 10.2%
(B) 20.2%
(C) 15.2%
(D) 25.2%
Answer
20.2%
2016 में किस हरियाणवी फिल्म को बेस्ट हरियाणवी फिल्म का नेशनल अवार्ड मिला है?
(A) पगड़ी
(B) सतरंगी
(C) चंद्रावल
(D) लाडो
Answer
सतरंगी
हरियाणा में किस वर्ष को ऊर्जा वर्ष के रूप में मनाया गया?
(A) वर्ष 2006
(B) वर्ष 2010
(C) वर्ष 2011
(D) वर्ष 2016
Answer
वर्ष 2010
हरियाणा में किस वर्ष को किसान-मजदूर वर्ष के रूप में मनाया गया?
(A) वर्ष 2009
(B) वर्ष 2004
(C) वर्ष 2016
(D) वर्ष 2008
Answer
वर्ष 2009
‘लाडली योजना’ की शुरुआत हरियाणा में कब की थी?
(A) वर्ष 2014
(B) वर्ष 2012
(C) वर्ष 2005
(D) वर्ष 2006
Answer
वर्ष 2005
हरियाणा में नई औद्योगिक नीति कब लागू हो गई थी?
(A) 1 जनवरी, 2011
(B) 6 जनवरी, 2011
(C) 5 जनवरी, 2011
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
1 जनवरी, 2011
बीर बारा वन अभयारण्य किस जिले में है?
(A) जींद
(B) कैथल
(C) भिवानी
(D) रोहतक
Answer
जींद
हरियाणा में किस वर्ष डॉ. अम्बेडकर मेधावी छात्र योजना आरंभ की गई?
(A) वर्ष 2003-04 में
(B) वर्ष 2004-05 में
(C) वर्ष 2005-06 में
(D) वर्ष 2008-09 में
Answer
वर्ष 2005-06 में
हरियाणा में के.ए.पी. परियोजना की शुरुआत किस वर्ष की गई थी?
(A) 24 अप्रैल, 2014
(B) 24 अप्रैल, 2015
(C) 24 अप्रैल, 2016
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
24 अप्रैल, 2015
भारतीय महिला क्रिकेटर शेफाली वर्मा हरियाणा के किस जिले से संबंध रखती
(A) पानीपत
(B) सोनीपत
(C) करनाल
(D) रोहतक
Answer
रोहतक
करनाल के पूर्व सांसद स्व. अश्विनी चोपड़ा भारत के किस प्रमुख हिन्दी दैनिक के निदेशक एवं संपादक थे?
(A) आर्यावर्त
(B) पंजाब केसरी
(C) हिन्दुस्तान
(D) दैनिक भास्कर
Answer
पंजाब केसरी
हरियाणा विधानसभा के 14वीं विधानसभा का स्पीकर किन्हें चुना गया है?
(A) नैना चौटाला
(B) ज्ञानचंद गुप्ता
(C) डॉ. बनवारी लाल
(D) मनीष ग्रोवर
Answer
ज्ञानचंद गुप्ता
हरियाणा में कितनी डीम्ड यूनिवर्सिटी
(A) 2
(B) 5
(C) 7
(D) 10
Answer
7
आलू प्रौद्योगिकी केंद्र तथा हरियाणा राज्य बागवानी विज्ञान विश्वविद्यालय की स्थापना कहाँ की गई है?
(A) नीलोखेड़ी, करनाल
(B) जगाधरी
(C) सोनीपत
(D) अग्रोहा
Answer
नीलोखेड़ी, करनाल
हरियाणा के किस नेता को ‘यूथ आइकॉन ऑफ द ईयर 2019’ से सम्मानित किया गया है?
(A) दुष्यंत चौटाला
(B) दीपेंद्र हुड्डा
(C) अभय चौटाला
(D) देवेंद्र बबली
Answer
दुष्यंत चौटाला
किवदन्ती के अनुसार, पाण्डवों ने हरियाणा राज्य के किस स्थान पर जैनती देवी के सम्मान में मंदिर का निर्माण करवाया?
(A) करनाल
(B) रोहतक
(C) जींद
(D) कुरुक्षेत्र
Answer
जींद
गाँधी जयंजी 2 अक्टूबर, 2020 के अवसर पर लांच की गई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘स्वामित्व योजना’ के तहत हरियाणा सरकार ने कितने गाँवों को लाल डोरा मुक्त घोषित किया है?
(A) 242 गाँव तथा 3 शहर
(B) 200 गाँव तथा 3 शहर
(C) 101 गाँव तथा 12 शहर
(D) 51 गाँव तथा 2 शहर
Answer
242 गाँव तथा 3 शहर
के.एम.पी. योजना किस विभाग द्वारा शुरू की गई है?
(A) एच.एस.आई.आई.डी.
(B) एच.ए.एफ.ई.डी.
(C) एच.पी.जी.सी.आई.एल.
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
एच.एस.आई.आई.डी.
हरियाणा के रामकृष्ण गोपाल वीरसेनानी मेरठ क्रांति के समय किस शहर के नायब कोतवाल थे?
(A) मेरठ
(B) मुजफ्फरनगर
(C) दिल्ली
(D) गाजियाबाद
Answer
मेरठ
हरियाणा प्रदेश में अपना विजय अभियान किस भारतवंशी शासक ने शुरू किया था?
(A) दुर्योधन
(B) सुदास
(C) करण
(D) लक्ष्मण
Answer
सुदास
किस सन् में हरियाणा मराठों के अधिकार क्षेत्र में रहा?
(A) वर्ष 1757-58
(B) वर्ष 1857-58
(C) वर्ष 1756-57
(D) वर्ष 1867-68
Answer
वर्ष 1756-57
समुद्रगुप्त कालीन सिक्के किस स्थान पर पाए गए?
(A) बरवाला
(B) अग्रोहा
(C) मिताथल
(D) जगाधरी
Answer
मिताथल
कुरुक्षेत्र-पेहवा मार्ग पर स्थित बिरला मंदिर को श्री जगल किशोर बिरला द्वारा कब बनवाया गया था?
(A) 1950 में
(B) 1955 में
(C) 1965 में
(D) 1978 में
Answer
1955 में
स्लेट पत्थर का विशाल भण्डार रेवाड़ी में किस स्थान पर मिलता है?
(A) गुरुग्राम
(B) कुण्ड
(C) महेंद्रगढ़
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
कुण्ड
किस सुल्तान के काल में खालसा की सीमाएँ अत्याधिक विकसित हुई?
(A) गयासुद्दीन बलबन
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) मुहम्मद बिन तुगलक
(D) फिराज शाह तुगलक
Answer
अलाउद्दीन खिलजी
भारत में 1612 ई में अंग्रेजों ने अपनी पहली फैक्ट्री कहाँ स्थापित की थी?
(A) गोवा
(B) हुगली
(C) आरकोट
(D) सूरत
Answer
सूरत
निम्नलिखित में कौन-सा नगर वार्षिक रथयात्रा के लिए सारे विश्व में प्रसिद्ध है?
(A) पुरी
(B) कटक
(C) भुवनेश्वर
(D) मथुरा
Answer
पुरी
पिन कोड की प्रथम संख्या 4 वाला स्थान किस प्रदेश में होगा?
(A) कर्नाटक
(B) गुजरात
(C) महाराष्ट्र
(D) उत्तर प्रदेश
Answer
महाराष्ट्र
निम्नलिखित में कौन-सा विषय संघीय सूची में शामिल नहीं हैं?
(A) आणविक ऊर्जा
(B) राष्ट्रीय सुरक्षा
(C) सार्वजनिक स्वास्थ्य एवं सफाई
(D) डाक एवं तार सेवाएँ
Answer
सार्वजनिक स्वास्थ्य एवं सफाई
भारत में राष्ट्रीय आय से संबद्ध आँकड़े तैयार करने वाली संस्था
(A) योजना आयोग
(B) केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन
(C) वित्त मंत्रालय
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन
निम्नलिखित द्रवों में से कौन-से द्रव का वाष्पन अधिक तीव्रता से होता है?
(A) मिट्टी का तेल
(B) जल
(C) एल्कोहॉल
(D) पेट्रोल
Answer
एल्कोहॉल
प्रोटॉन की समान संख्या किंतु न्यूट्रॉन की भिन्न-भिन्न संख्या वाले परमाणुओं को क्या कहते हैं?
(A) धनायन
(B) ऋणायन
(C) समस्थानिक
(D) हिग्स-बोसान
Answer
समस्थानिक
समान परमाणु संख्या वाले न्यूक्लिएड को क्या कहते हैं?
(A) समपरासारी
(B) समस्थानिक
(C) समावयव
(D) समदाब/समभार
Answer
समस्थानिक
उस यौगिक को चिन्हित कीजिए, जिसमें आयनी, सहसंयोजक तथा उपसहसंयोजक आबंध हैं?
(A) NH4CI
(B) SO3
(C) SO2
(D) H2O
Answer
NH4CI
एक तार में 2 मिली. सेकण्ड में 400 माइक्रोकूलॉम का आवेश गुजरता है। धारा का औसत मान होगा
(A) 2 ऐम्पियर
(B) 0.2 ऐम्पियर
(C) 4 ऐम्पियर
(D) 20 ऐम्पियर
Answer
0.2 ऐम्पियर
4 वोल्ट की बैट्री से 1 ओम तथा 3 ओम के प्रतिरोध श्रेणीक्रम में जुड़े हैं। बैट्री से होकर प्रवाहित धारा होगी
(A) 1 ऐम्पियर
(B) 3 ऐम्पियर
(C) 4 ऐम्पियर
(D) 4.75 ऐम्पियर
Answer
1 ऐम्पियर
एक लीटर पात्र में अभिक्रिया 2H,S (g) → 2H,(g) + S,(g) का साम्य मिश्रण 0.5 मोल H,S, 0.10 मोल H, तथा 0.4 मोल s, था। तब साम्य स्थिरांक Kका मान मोल/ली-1 में होगा
(A) 0.008
(B) 0.004
(C) 0.160
(D) 0.016
Answer
0.016
अभिक्रिया CaCO2(s) → Cao(s) + CO2(g), चूने की भट्टी में पूर्णता की ओर अग्रसर होती है, इसका कारण है
(A) CaCO3 की अपेक्षा Ca0 अधिक स्थायी है
(B) इसका उच्च ताप
(C) Cao विघटित नहीं होता है
(D) Co2 लगातार निकलती रहती है
Answer
Co2 लगातार निकलती रहती है
पृथ्वी पर विशालतम जीवित पक्षी कौन-सा है?
(A) ईमू
(B) शुतुरमुर्ग
(C) एल्बैट्रॉस
(D) साइबेरियाई सारस
Answer
शुतुरमुर्ग
सबसे छोटा पक्षी निम्न में से कौन-सा
(A) कबूतर
(B) तोता
(C) गुंजन पक्षी
(D) घरेलू गौरैया
Answer
गुंजन पक्षी
तिरुपति मंदिर अवस्थित है
(A) कर्नाटक में
(B) आंध्र प्रदेश में
(C) तमिलनाडु में
(D) केरल में
Answer
आंध्र प्रदेश में
निम्नलिखित में से कौन एक कैबिनेट मिशन का सदस्य नहीं था?
(A) पैथिक लॉरेन्स
(B) जॉन साइमन
(C) स्टैफोर्ड क्रिप्स
(D) ए.वी. अलेक्जेण्डर
Answer
जॉन साइमन
भारतीय वस्त्र उद्योगों में, इनमें से किसका प्रचुर मात्रा में इस्तेमाल किया जाता है?
(A) सूत
(B) ऊन
(C) कृत्रिम रेशे
(D) पटसन
Answer
सूत
एशिया की सबसे लम्बी नदी है
(A) सिंधु
(B) ब्रह्मपुत्र
(C) यांग्टसी
(D) हुआंग हो
Answer
यांग्टसी
पनामा नहर का निर्माण किस वर्ष में हुआ था?
(A) 1869 ई.
(B) 1980 ई.
(C) 1905 ई.
(D) 1914 ई.
Answer
1914 ई.
अंकोरवाट कहां स्थित है?
(A) वियतनाम
(B) तिब्बत
(C) इंडोनेशिया
(D) कंबोडिया
Answer
कंबोडिया
निम्नलिखित में से कौन एक कैबिनेट मिशन का सदस्य नहीं था?
(A) पैथिक लॉरेन्स
(B) जॉन साइमन
(C) स्टैफोर्ड क्रिप्स
(D) ए.वी. अलेक्जेण्डर
Answer
जॉन साइमन
भारत संसार का कौन-सा बड़ा देश है?
(A) 10वाँ
(B) 7वाँ
(C) 8वाँ
(D) 9वाँ
Answer
7वाँ
गुप्त वंश का वह शासन जिसने हूणों को पराजित किया था?
(A) समुद्रगुप्त
(B) चन्द्रगुप्त II
(C) कुमारगुप्त
(D) स्कंदगुप्त
Answer
स्कंदगुप्त

इस पोस्ट में आपको CET Haryana question Paper 2020 CET Haryana Previous Year Question Paper HSSC CET Previous Year Question Paper with Solution HSSC CET Practice set PDF hssc cet mock test 2021 hssc cet mock test free cet haryana question paper 2022 हरियाणा सीईटी इन हिंदी पीडीएफ Haryana CET Question Paper pdf हरियाणा सीईटी से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *